मौत की एम्बुलेंस या भ्रष्टाचार का बूचडख़ाना 108 सेवा में मर्डर की साजिश और वसूली का खुला-खेल मरीजों को तड़पाया 4 घंटे, कर्मचारी को दी मर्डर की धमक उमरिया// जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था अब मरीजों को जीवन देने वाली संजीवनी नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार के दीमकों और खूंखार माफियाओं का कंसंट्रेशन कैंप बन चुकी है। जय अम्बे इमरजेंसी सर्विस 108 के जिला प्रभारी की सरपरस्ती में उमरिया में जो खेल चल रहा है, वह किसी फिल्म की पटकथा से कम खौफनाक नहीं है। यहां एक तरफ मरीज एम्बुलेंस के इंतजार में दम तोड़ रहे हैं, तो दूसरी तरफ विभाग के अंदर मर्डर प्लान और वसूली तंत्र का ऐसा सिंडिकेट सक्रिय है जिसे कानून का रत्ती भर भी खौफ नहीं है। 4 घंटे तक स्ट्रेचर पर तड़पा मरीज इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना जिला अस्पताल उमरिया की है। महरोई निवासी 48 वर्षीय राम प्रकाश गंभीर हालत में रेफर किए गए। शाम 4 बजे से परिजन और डॉक्टर 108 को कॉल करते रहे, लेकिन जीवन रक्षक सेवा के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। मुख्यालय उमरिया, चंदिया और निगहरी की एम्बुलेंस आखिर 4 घंटे तक कहाँ गुलछर्रे उड़ा रही थीं। अंत में 35 किलोमीटर दूर नौरोजाबाद से वह एम्बुलेंस भेजी गई, जिसमें पहले से ही एक मरीज शहडोल के लिए लदा हुआ था। जिला प्रभारी सत्येंद्र कुमार वर्मा जमीनी हकीकत सुधारने के बजाय अधिकारियों के साथ फोटो खिंचवाकर हेड ऑफिस में ऑल इज वेल की फर्जी रिपोर्ट भेजने में मशगूल हैं। पायलट का सनसनीखेज खुलासा भ्रष्टाचार की हद तो तब पार हो गई जब पाली लोकेशन पर तैनात एक स्वाभिमानी पायलट रोहणी कुशवाहा ने विभाग के अंदर चल रहे कमीशन खोरी के गंदे खेल का पर्दाफाश कर दिया। आरोप है कि साथी कर्मचारी हिफाजत खान ने जिला प्रबंधक के नाम पर 5,000 रुपये की घूस मांगी। जब रोहणी ने पैसे देने से इनकार किया, तो उसे सरेआम धमकी दी गई, तेरा मर्डर होगा, साहब बहुत गुस्से में हैं। 14 अगस्त को साजिश के तहत वाहन का कांच तोडक़र दोष पीडि़त पर मढ़ दिया गया। जब उसने न्याय मांगा, तो उसे गालियां दी गईं जिसे सभ्य समाज सुन नहीं सकता। अधिकारियों का संरक्षण हैरानी की बात यह है कि जब पीडि़त ने अपनी जान बचाने की गुहार जिला प्रभारी और जोनल मैनेजर से लगाई, तो उन्होंने समाधान करने के बजाय उसे नौकरी से निकालने का फरमान सुना दिया। क्या जिला प्रबंधक सत्येंद्र कुमार वर्मा और हिफाजत खान का यह गठबंधन जिले में सुपारी किलिंग का अड्डा चला रहा है, क्यों एक ईमानदार कर्मचारी के ऑडियो सबूतों और रिकॉर्डिंग्स को दबाया जा रहा है। पीडि़त रोहणी कुशवाहा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सौंपे शिकायती पत्र में स्पष्ट चेतावनी दी है कि उमरिया में उसकी जान को खतरा है। अगर उसे या उसके परिवार को कुछ भी होता है, तो इसके सीधे जिम्मेदार जिला प्रभारी और उनके गुर्गे होंगे।
मौत की एम्बुलेंस या भ्रष्टाचार का बूचडख़ाना 108 सेवा में मर्डर की साजिश और वसूली का खुला-खेल मरीजों को तड़पाया 4 घंटे, कर्मचारी को दी मर्डर की धमक उमरिया// जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था अब मरीजों को जीवन देने वाली संजीवनी नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार के दीमकों और खूंखार माफियाओं का कंसंट्रेशन कैंप बन चुकी है। जय अम्बे इमरजेंसी सर्विस 108 के जिला प्रभारी की सरपरस्ती में उमरिया में जो खेल चल रहा है, वह किसी फिल्म की पटकथा से कम खौफनाक नहीं है। यहां एक तरफ मरीज एम्बुलेंस के इंतजार में दम तोड़ रहे हैं, तो दूसरी तरफ विभाग के अंदर मर्डर प्लान और वसूली तंत्र का ऐसा सिंडिकेट सक्रिय है जिसे कानून का रत्ती भर भी खौफ नहीं है। 4 घंटे तक स्ट्रेचर पर तड़पा मरीज इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना जिला अस्पताल उमरिया की है। महरोई निवासी 48 वर्षीय राम प्रकाश गंभीर हालत में रेफर किए गए। शाम 4 बजे से परिजन और डॉक्टर 108 को कॉल करते रहे, लेकिन जीवन रक्षक सेवा के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। मुख्यालय उमरिया, चंदिया और निगहरी की एम्बुलेंस आखिर 4 घंटे तक कहाँ गुलछर्रे उड़ा रही थीं। अंत में 35 किलोमीटर दूर नौरोजाबाद से वह एम्बुलेंस भेजी गई, जिसमें पहले से ही एक मरीज शहडोल के लिए लदा हुआ था। जिला प्रभारी सत्येंद्र कुमार वर्मा जमीनी हकीकत सुधारने के बजाय अधिकारियों के साथ फोटो खिंचवाकर हेड ऑफिस में ऑल इज वेल की
फर्जी रिपोर्ट भेजने में मशगूल हैं। पायलट का सनसनीखेज खुलासा भ्रष्टाचार की हद तो तब पार हो गई जब पाली लोकेशन पर तैनात एक स्वाभिमानी पायलट रोहणी कुशवाहा ने विभाग के अंदर चल रहे कमीशन खोरी के गंदे खेल का पर्दाफाश कर दिया। आरोप है कि साथी कर्मचारी हिफाजत खान ने जिला प्रबंधक के नाम पर 5,000 रुपये की घूस मांगी। जब रोहणी ने पैसे देने से इनकार किया, तो उसे सरेआम धमकी दी गई, तेरा मर्डर होगा, साहब बहुत गुस्से में हैं। 14 अगस्त को साजिश के तहत वाहन का कांच तोडक़र दोष पीडि़त पर मढ़ दिया गया। जब उसने न्याय मांगा, तो उसे गालियां दी गईं जिसे सभ्य समाज सुन नहीं सकता। अधिकारियों का संरक्षण हैरानी की बात यह है कि जब पीडि़त ने अपनी जान बचाने की गुहार जिला प्रभारी और जोनल मैनेजर से लगाई, तो उन्होंने समाधान करने के बजाय उसे नौकरी से निकालने का फरमान सुना दिया। क्या जिला प्रबंधक सत्येंद्र कुमार वर्मा और हिफाजत खान का यह गठबंधन जिले में सुपारी किलिंग का अड्डा चला रहा है, क्यों एक ईमानदार कर्मचारी के ऑडियो सबूतों और रिकॉर्डिंग्स को दबाया जा रहा है। पीडि़त रोहणी कुशवाहा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सौंपे शिकायती पत्र में स्पष्ट चेतावनी दी है कि उमरिया में उसकी जान को खतरा है। अगर उसे या उसके परिवार को कुछ भी होता है, तो इसके सीधे जिम्मेदार जिला प्रभारी और उनके गुर्गे होंगे।
- शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता जिला मुख्यालय शहडोल के महात्मा गांधी स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले परेड का फाइनल रिहर्सल किया गया एवं कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने परेड की सलामी ली। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री रामजी श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक दिवान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती अमृता गर्ग, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री विवेक पांडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। #शहडोल #shahdol2
- हमारा निरंतर प्रयास है कि युवाशक्ति के लिए देश-दुनिया में नए-नए अवसर बनें। आज एनिमेशन और डिजिटल मीडिया जैसे अनेक क्षेत्रों में भी भारत ग्लोबल हब बनता जा रहा है, जहां हमारे युवा साथियों को नित-नए मौके मिल रहे हैं।1
- डिंडोरी न्यूज़. वार्ड नंबर 13 लाखों की लागत से बनाया गया सीसी रोड आज अस्तित्व खो रहा है निर्माण कराया गया था केवल 3 साल हुए हैं नगर परिषद की लापरवाही द्वारा आज भी कचरा उठाने वाला कोई नहीं है क्या जिला प्रशासन यह कचरा उठेगा कि नहीं....1
- बालिका छात्रावास उचेहरा में बालिका की हालत बिगड़ी, बेहोशी की हालत में लाई गई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उचेहरा ,जहां पर स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर जिला अस्पताल सतना किया गया रेफर। महिला वॉर्डन ने दिखाई दरिया दिली और खुद पहुंची सतना1
- परिवार की मर्जी की शादी से नाराज युवती ने सुसाइड करने का किया प्रयास1
- आरोपी जितेंद्र धाकड़ की तस्वीरें उपमुख्यमंत्री जी ओर भी बीजेपी नेताओं के साथ वायरल हो रहे हे !1
- नेताजी की जयंती पर, उनकी बेटी अनीता ने जापान के मंदिर में रखे पिता के पार्थिव अवशेषों को भारत लाकर 'अंतिम और उचित संस्कार' करने की अपील की है।1
- राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी जी का फर्जी प्रतिनिधि के फोटो उपमुख्यमंत्री जी के साथ वायरल हो रहे4
- कलेक्ट्रेट में रखी गई बात—मंदिर सरकार के अधीन हो। #LocalNews #GavinaathDham #MandirMudda1