Shuru
Apke Nagar Ki App…
शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता जिला मुख्यालय शहडोल के महात्मा गांधी स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले परेड का फाइनल रिहर्सल किया गया एवं कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने परेड की सलामी ली। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री रामजी श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक दिवान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती अमृता गर्ग, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री विवेक पांडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। #शहडोल #shahdol
Durgesh Kumar Gupta
शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता जिला मुख्यालय शहडोल के महात्मा गांधी स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले परेड का फाइनल रिहर्सल किया गया एवं कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने परेड की सलामी ली। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री रामजी श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक दिवान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती अमृता गर्ग, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री विवेक पांडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। #शहडोल #shahdol
More news from Shahdol and nearby areas
- शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता धान नहीं, घोटाले की बोरियां! गोदाम पहुंचते ही खुली पोल, धान के साथ निकले ईंट-पत्थर शहडोल में धान खरीदी का खेल अब हैरान करने वाले मोड़ पर पहुंच गया है। खरीफ सीजन खत्म होने के बाद भी नागरिक आपूर्ति निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ताजा मामला तब सामने आया, जब कुआं-अंकुरी स्थित अनुसुईया स्व सहायता समूह से खरीदी गई धान की बोरियां गोदाम पहुंचीं और जांच में धान की जगह ईंट-पत्थर निकलने लगे। इस सनसनीखेज खुलासे ने नान की निगरानी व्यवस्था और खरीदी केंद्रों की हकीकत उजागर कर दी है।घटना का बीडीओ भी सामने आया है। गोदाम में जमा करने से पहले सर्वेयर द्वारा की गई जांच में पाया गया कि बोरियों में भरी धान की गुणवत्ता बेहद खराब थी। काले रंग की धान के बीच बड़े-बड़े पत्थर और ईंट के टुकड़े मिले। इतना ही नहीं, धान में नमी की मात्रा 16.5 प्रतिशत तक पाई गई, जबकि खरीदी के समय अधिकतम 14 प्रतिशत नमी की ही अनुमति होती है। धान परिवहन का कार्य कर रही सानू ट्रांसपोर्ट के वाहनों से गुरुवार को दो ट्रक गोदाम पहुंचे थे, जिनमें एक में 700 और दूसरे में 900 बोरियां लदी थीं। इससे एक दिन पहले भी इसी केंद्र से आई 53 बोरियों की एक लॉट में ईंट-पत्थर और खराब धान पाए जाने पर गोदाम में रखने से इंकार कर दिया गया था। सूत्रों के अनुसार, खराब धान को लेकर आपत्ति के बावजूद नागरिक आपूर्ति विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बोरियां गोदाम में रखने का दबाव बनाया गया। आरोप है कि अधिकारियों ने यह कहते हुए गुणवत्ता जांच से पल्ला झाड़ लिया कि गोदाम का काम केवल तौल और भंडारण का है। इस पूरे मामले ने नान की निगरानी व्यवस्था और सर्वेयरों की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं एमएस उपाध्याय, प्रबंधक नान ने बताया कि सूचना मिलते ही पंचनामा तैयार कर लिया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी के नेतृत्व में शुक्रवार को जांच टीम भेजकर पूरे मामले की जांच कराई जाएगी।1
- 💥💫🤳नदी बचाओ आंदोलन के दूसरे दिन अनशनकारियों को मिला विद्यार्थियों का समर्थन स्कूल के बाद पहुंच कर धरने की आवाज को किया बुलंद। 👉(मानपुर/उमरिया) उमरिया जिले के मानपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पडवार में नदी बचाओ आंदोलन का अनिश्चित कालीन सामूहिक धरना कल 23जनवरी से अनवरत रूप से जारी है जिसके समर्थन में स्थानीय क्षेत्रीय जन सहित जनप्रतिनिधि यहां पर लगातार पहुंच रहे हैं इसी कड़ी में आज मानपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे तिलकराज सिंह पूर्व बीडीसी रामनरेश सिंह युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष पंकज गौतम भोला पटेल कुश सिंह परिहार विकास गौतम जिला पंचायत सदस्य सावित्री सिंह ओंकार सिंह बबलू आदि पहुंचे इसके अतिरिक्त यहां पर ऐसे समर्थकों ने पहुंचकर आंदोलन को अपना समर्थन दिया जो कि देश का भावी भविष्य है बता दें कि हायर सेकेंडरी स्कूल पडवार के छात्र-छात्राओं ने सैकड़ो की तादाद में पहुंचकर नदियों को बचाने की कवायद में जुटे अनशनकारियों को अपना पुरजोर समर्थन देते हुए उनकी आवाज को बुलंद किया इस दौरान बच्चों एवं उनके शिक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि मुड़गुड़ी-सलैया से होकर पडवार की ओर बहने वाली हल-फल नदी के घाट पर जहां की उक्त रेत सिंडिकेट के द्वारा बड़ी-बड़ी मशीनों के माध्यम से नदी की गहराई से रेत का उत्खनन किया जाता है जिससे नदी काफी गहरी हो चुकी है और पुल न होने से उस पार से इस पार तक पहुंचने में नदी की रेत खोदकर बनाए गए इन गढ्ढों से जान का जोख़िम भी है जिसे बंद किया जाना चाहिए और नदी के इस घाट पर अविलंब पुल का निर्माण होना चाहिए विदित हो कि शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पडवार पहुंचने का यह सबसे सरल और निकटतम मार्ग है इसके अलावा फिर 18-20 km घूम कर स्कूल पहुंचने में समय और परिवहन व्यय दोनों लगते हैं जो कि विद्यार्थियों के लिए काफी असहज है वहीं अनशन कर्ता युवा समाज सेवी व पत्रकार रवि सेन ने बताया कि आज अनशन के दौरान यहां पर नायब तहसीलदार भी पहुंचे थे जिनके द्वारा नदी के घाटों पर जाकर रेत माफिया बाबा महाकाल मिनरल्स द्वारा किए गए अवैध उत्खनन स्थलों का अवलोकन कर मौका मुआयना किया गया तथा अपनी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने की बात कही।आंदोलनकारी रवि सेन ने बताया कि रेत ठेका कंपनी बाबा महाकाल मिनरल्स के द्वारा यहां से किए गए संपूर्ण अवैध उत्खनन एवं परिवहन की जांच कर चोरी किए गए राजस्व की मय ब्याज वसूली कर दंडात्मक कार्यवाही किए जाने तथा क्षेत्रीय जन को सस्ती दर से रेत उपलब्ध कराए जाने की मांग पूरी होने तक उक्त अनिश्चितकालीन धरना के जारी रहेगा।3
- हमारा निरंतर प्रयास है कि युवाशक्ति के लिए देश-दुनिया में नए-नए अवसर बनें। आज एनिमेशन और डिजिटल मीडिया जैसे अनेक क्षेत्रों में भी भारत ग्लोबल हब बनता जा रहा है, जहां हमारे युवा साथियों को नित-नए मौके मिल रहे हैं।1
- परिवार की मर्जी की शादी से नाराज युवती ने सुसाइड करने का किया प्रयास1
- मौत की एम्बुलेंस या भ्रष्टाचार का बूचडख़ाना 108 सेवा में मर्डर की साजिश और वसूली का खुला-खेल मरीजों को तड़पाया 4 घंटे, कर्मचारी को दी मर्डर की धमक उमरिया// जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था अब मरीजों को जीवन देने वाली संजीवनी नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार के दीमकों और खूंखार माफियाओं का कंसंट्रेशन कैंप बन चुकी है। जय अम्बे इमरजेंसी सर्विस 108 के जिला प्रभारी की सरपरस्ती में उमरिया में जो खेल चल रहा है, वह किसी फिल्म की पटकथा से कम खौफनाक नहीं है। यहां एक तरफ मरीज एम्बुलेंस के इंतजार में दम तोड़ रहे हैं, तो दूसरी तरफ विभाग के अंदर मर्डर प्लान और वसूली तंत्र का ऐसा सिंडिकेट सक्रिय है जिसे कानून का रत्ती भर भी खौफ नहीं है। 4 घंटे तक स्ट्रेचर पर तड़पा मरीज इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना जिला अस्पताल उमरिया की है। महरोई निवासी 48 वर्षीय राम प्रकाश गंभीर हालत में रेफर किए गए। शाम 4 बजे से परिजन और डॉक्टर 108 को कॉल करते रहे, लेकिन जीवन रक्षक सेवा के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। मुख्यालय उमरिया, चंदिया और निगहरी की एम्बुलेंस आखिर 4 घंटे तक कहाँ गुलछर्रे उड़ा रही थीं। अंत में 35 किलोमीटर दूर नौरोजाबाद से वह एम्बुलेंस भेजी गई, जिसमें पहले से ही एक मरीज शहडोल के लिए लदा हुआ था। जिला प्रभारी सत्येंद्र कुमार वर्मा जमीनी हकीकत सुधारने के बजाय अधिकारियों के साथ फोटो खिंचवाकर हेड ऑफिस में ऑल इज वेल की फर्जी रिपोर्ट भेजने में मशगूल हैं। पायलट का सनसनीखेज खुलासा भ्रष्टाचार की हद तो तब पार हो गई जब पाली लोकेशन पर तैनात एक स्वाभिमानी पायलट रोहणी कुशवाहा ने विभाग के अंदर चल रहे कमीशन खोरी के गंदे खेल का पर्दाफाश कर दिया। आरोप है कि साथी कर्मचारी हिफाजत खान ने जिला प्रबंधक के नाम पर 5,000 रुपये की घूस मांगी। जब रोहणी ने पैसे देने से इनकार किया, तो उसे सरेआम धमकी दी गई, तेरा मर्डर होगा, साहब बहुत गुस्से में हैं। 14 अगस्त को साजिश के तहत वाहन का कांच तोडक़र दोष पीडि़त पर मढ़ दिया गया। जब उसने न्याय मांगा, तो उसे गालियां दी गईं जिसे सभ्य समाज सुन नहीं सकता। अधिकारियों का संरक्षण हैरानी की बात यह है कि जब पीडि़त ने अपनी जान बचाने की गुहार जिला प्रभारी और जोनल मैनेजर से लगाई, तो उन्होंने समाधान करने के बजाय उसे नौकरी से निकालने का फरमान सुना दिया। क्या जिला प्रबंधक सत्येंद्र कुमार वर्मा और हिफाजत खान का यह गठबंधन जिले में सुपारी किलिंग का अड्डा चला रहा है, क्यों एक ईमानदार कर्मचारी के ऑडियो सबूतों और रिकॉर्डिंग्स को दबाया जा रहा है। पीडि़त रोहणी कुशवाहा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सौंपे शिकायती पत्र में स्पष्ट चेतावनी दी है कि उमरिया में उसकी जान को खतरा है। अगर उसे या उसके परिवार को कुछ भी होता है, तो इसके सीधे जिम्मेदार जिला प्रभारी और उनके गुर्गे होंगे।2
- सीवर लाइन की खुदाई बनी जानलेवा मौत के साए में स्कूल जाते नौनिहाल गोला मठ–न्यू अरकंडी मार्ग एक सप्ताह से बंद -प्रभात मैहर - शहर में विकास कार्यों के नाम पर की जा रही सीवर लाइन की खुदाई अब आमजन के लिए परेशानी नहीं बल्कि स्कूली बच्चों के लिए जानलेवा खतरा बनती जा रही है। मैहर के गोला मठ से न्यू अरकंडी मार्ग पर पिछले एक सप्ताह से सड़क खोदकर रखी गई गई है, जिससे यह मुख्य मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। खुदाई के दौरान सड़क के बीचों-बीच गहरी खाइयां बना दी गई हैं, लेकिन निर्माण एजेंसी द्वारा न तो स्थाई सुरक्षा घेरा लगाया गया और न ही कोई वैकल्पिक मार्ग बनाया गया। परिणामस्वरूप क्षेत्र के छोटे-छोटे बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पा रहे डर के कारण बच्चों को स्कूल भेजना बंद है स्थानीय नागरिकों की शिकायत पर कांग्रेस नेता एड. प्रभात द्विवेदी (दद्दा) ने मौके की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन एवं संबंधित विभाग से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है स्कूली बच्चों के लिए सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की जाए। अधूरे निर्माण कार्य को युद्धस्तर पर तय समय-सीमा में पूरा किया जाए निर्माण एजेंसी की लापरवाही की जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई1
- बालिका छात्रावास उचेहरा में बालिका की हालत बिगड़ी, बेहोशी की हालत में लाई गई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उचेहरा ,जहां पर स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर जिला अस्पताल सतना किया गया रेफर। महिला वॉर्डन ने दिखाई दरिया दिली और खुद पहुंची सतना1
- शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता जिला मुख्यालय शहडोल के महात्मा गांधी स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले परेड का फाइनल रिहर्सल किया गया एवं कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने परेड की सलामी ली। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री रामजी श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक दिवान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती अमृता गर्ग, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री विवेक पांडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। #शहडोल #shahdol2