Shuru
Apke Nagar Ki App…
Shivnath bagheL
More news from छत्तीसगढ़ and nearby areas
- Post by Shivnath bagheL1
- **सरगुजा : दहेज प्रताड़ना व दूसरी शादी का गंभीर मामला, पीड़ित महिलाओं ने लगाई न्याय की गुहार** **सरगुजा (छत्तीसगढ़)** — जिला सरगुजा अंतर्गत थाना बतौली क्षेत्र से एक गंभीर सामाजिक व पारिवारिक अपराध का मामला सामने आया है, जिसमें दहेज प्रताड़ना, मारपीट और साजिशन पत्नी को घर से निकालने के आरोप लगे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता **राखी सिदार**, जिनके दो छोटे बच्चे हैं, अपने पति **भीम सिदार पिता धनी राम सिदार**, निवासी ग्राम **लपाई, कासाबेल** पर दहेज की मांग को लेकर लगातार मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उसके साथ कई बार मारपीट की गई और अंततः षड्यंत्रपूर्वक उसे उसके बच्चों सहित घर से बाहर निकाल दिया गया। मामला यहीं तक सीमित नहीं रहा। आरोप है कि भीम सिदार ने इसके बाद अपने ही गांव लपाई की निवासी **आरती सिदार**, जो कि **सन्देवा सिदार** की पत्नी है और पहले से दो बच्चों की मां को भी बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। इस घटना के बाद सन्देवा सिदार और उसके मासूम बच्चों को भी गंभीर सामाजिक व आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। दोनों पीड़ित परिवारों की स्थिति दिन-प्रतिदिन बदतर होती जा रही है। वहीं राखी सिदार ने शासन-प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो उसके बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। अब बड़ा सवाल यह है कि **शासन-प्रशासन पीड़ित महिलाओं और बच्चों को कब तक और किस तरह न्याय दिलाता है**। स्थानीय लोगों का भी मानना है कि इस तरह के मामलों में त्वरित और निष्पक्ष जांच कर कठोर कार्रवाई आवश्यक है, ताकि समाज में गलत संदेश न जाए। फिलहाल सभी की नजरें प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हुई हैं। **रिपोर्ट : देवेंद्र मरकाम** **MD NEWS ब्यूरो चीफ, सरगुजा (छत्तीसगढ़)** 📞 **मो. 78790095982
- *कोरबा ब्रेकिंग: एसआई पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज, तत्काल निलंबित* कोरबा के कटघोरा थाना में पदस्थ एसआई शिव प्रसाद कोसरिया पर एक महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत के बाद जिला पुलिस अधीक्षक ने एसआई को तत्काल निलंबित कर दिया है। महिला का आरोप है कि अवैध शराब मामले में उसके पति को जेल भेजने के बाद एसआई उसे परेशान कर रहा था और फोन पर अश्लील बातें करता था। रविवार को एसआई ने घर पहुंचकर जबरन छेड़छाड़ की, जिसके बाद पीड़िता ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।1
- जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय का सम्बोधन1
- बेटी की शादी के लिए लड़का देखने के नाम पर घर से निकला एक व्यक्ति जब वापस लौटा तो उसके साथ दुल्हन को देखकर स्वजन हैरान रह गए। बेटी के लिए वर की तलाश में निकले व्यक्ति ने खुद ही तीसरी शादी कर ली। इससे परिवार में तनाव और विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई।1
- ब्रेकिंग न्यूज़ | सिंगरौली (म.प्र.) रिपोर्टर से सऊदी पठान 9669136977 संकल्प से समाधान योजना में लापरवाही, रौहाल पंचायत पर सवाल। ग्रामीणों का आरोप—पंचायत सचिव सुमंत प्रसाद दुबे जिला CEO के आदेशों को दिखा रहे ठेंगा। सचिव व सरपंच की अनुपस्थिति से गरीब-बुजुर्ग योजनाओं से वंचित। ग्रामीणों में आक्रोश, उच्चस्तरीय जांच व सख्त कार्रवाई की मांग।1
- डंडई में गणतंत्र दिवस की तैयारी तेज, प्रखंड कार्यालय में ध्वजारोहण को लेकर अहम बैठक हेमंत कुमार की रिपोर्ट डंडई प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में मंगलवारको 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल करमाली एवं अंचल अधिकारी ने संयुक्त रूप से की। बैठक में प्रखंड प्रमुख सहित प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधि, अंचल कर्मी, ब्लॉक कर्मी एवं विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण को लेकर समय-सारणी निर्धारित की गई, ताकि कार्यक्रम गरिमापूर्ण और अनुशासित ढंग से संपन्न हो सके। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल करमाली ने कहा कि गणतंत्र दिवस हम सभी के लिए गर्व का पर्व है। सभी कार्यालय, विद्यालय एवं संस्थान समय पर ध्वजारोहण सुनिश्चित करें। कार्यक्रम शांतिपूर्ण, अनुशासित एवं मर्यादित वातावरण में आयोजित किया जाए। उन्होंने सभी कर्मियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचने का निर्देश दिया। बैठक में नरेश ठाकुर पंचायत सचिव, सोनेहारा, राजकुमार राम, सुनील कुमार, राजेंद्र कुमार दास, बिंदेश्वर कुमार, विनय कुमार चौबे, संजीव कुमार, लव कुमार चौधरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, अंचल कर्मी एवं ब्लॉक कर्मी उपस्थित थे।1
- kvk me hathiyon ka basera1