सूने मकान में घुसे चोर, 10 लाख की नकदी और जेवर लेकर हो गए फरार धौलपुर। जिले के निहालगंज थाना क्षेत्र के मानसरोवर कॉलोनी में रात एक सूनसान मकान और ब्यूटी पार्लर को चोरों ने निशाना बनाया. चोरों ने घर में रखी नगदी और जेवर लेकर फरार हो गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दो चोर चोरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।चोर पहले ताला तोड़ने की कोशिश करते है लेकिन ताला नहीं टूटता है।फिर बापिश चले जाते है द्वारा लोहे का सरिया लेकर आते है जिससे चोर ताला तोड़ देते है।जिसके बाद अंदर घुस जाते है।चोर अंदर जाकर अलमारी का ताला तोड़कर उसमें से पैसे निकाल लेते है। मकान मालिक श्वेता तिवारी ने निहालगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया कि 23 दिसंबर को अपने भाई के घर झांसी गई थी ।जिस कारण घर पर ताला लगा हुआ था । पड़ोसी सत्यवीर ने फोन करके बताया कि घर का ताला टूटा होने की सूचना दी । जब घर पहुंचा तो घर में सामान-अस्त-व्यस्त थे और घर की लॉकर में रखे नकदी और जेवर गायब थे.पीडित ने बताया उनके पति का निधन हो चुका है। वह अपने बच्चों के साथ रहकर और ब्यूटी पार्लर चलाकर परिवार का भरण-पोषण करती हैं। 24 दिसंबर को उनके ब्यूटी पार्लर के स्टाफ ने काम किया था, जिसके बाद 25 दिसंबर को पूरे स्टाफ को छुट्टी दे दी गई थी। इसी दौरान 25 और 26 दिसंबर की दरमियानी रात को चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।चोरों ने घर के ताले तोड़कर ऊपर के कमरे की अलमारी में रखे 10 लाख 50 हजार रुपए नकद और लगभग 40 लाख रुपए के गहने चुरा लिए।जिसमें 11अगूठी, 11 जोड़ी कानों के टाप्स व झूमके 1 चैन सहित मंगलसूत्र, दो पेडल ,5 लाकेट ,4 सोने की चैन,7 जोड़ी पायल, पैरो के बिछुआ, और एक ATM चोरी कर ले गये है । फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।और चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
सूने मकान में घुसे चोर, 10 लाख की नकदी और जेवर लेकर हो गए फरार धौलपुर। जिले के निहालगंज थाना क्षेत्र के मानसरोवर कॉलोनी में रात एक सूनसान मकान और ब्यूटी पार्लर को चोरों ने निशाना बनाया. चोरों ने घर में रखी नगदी और जेवर लेकर फरार हो गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दो चोर चोरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।चोर पहले ताला तोड़ने की कोशिश करते है लेकिन ताला नहीं टूटता है।फिर बापिश चले जाते है द्वारा लोहे का सरिया लेकर आते है जिससे चोर ताला तोड़ देते है।जिसके बाद अंदर घुस जाते है।चोर अंदर जाकर अलमारी का ताला तोड़कर उसमें से पैसे निकाल लेते है। मकान मालिक श्वेता तिवारी ने निहालगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया कि 23 दिसंबर को अपने भाई के घर झांसी गई थी ।जिस कारण घर पर ताला लगा हुआ था । पड़ोसी सत्यवीर ने फोन करके बताया कि घर का ताला टूटा होने की सूचना दी । जब घर पहुंचा तो घर में सामान-अस्त-व्यस्त थे और घर की लॉकर में रखे नकदी और जेवर गायब थे.पीडित ने बताया उनके पति का निधन हो चुका है। वह अपने बच्चों के साथ रहकर और ब्यूटी पार्लर चलाकर परिवार का भरण-पोषण करती हैं। 24 दिसंबर को उनके ब्यूटी पार्लर के स्टाफ ने काम किया था, जिसके बाद 25 दिसंबर को पूरे स्टाफ को छुट्टी दे दी गई थी। इसी दौरान 25 और 26 दिसंबर की दरमियानी रात को चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।चोरों ने घर के ताले तोड़कर ऊपर के कमरे की अलमारी में रखे 10 लाख 50 हजार रुपए नकद और लगभग 40 लाख रुपए के गहने चुरा लिए।जिसमें 11अगूठी, 11 जोड़ी कानों के टाप्स व झूमके 1 चैन सहित मंगलसूत्र, दो पेडल ,5 लाकेट ,4 सोने की चैन,7 जोड़ी पायल, पैरो के बिछुआ, और एक ATM चोरी कर ले गये है । फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।और चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
- धौलपुर। जिले के निहालगंज थाना क्षेत्र के मानसरोवर कॉलोनी में रात एक सूनसान मकान और ब्यूटी पार्लर को चोरों ने निशाना बनाया. चोरों ने घर में रखी नगदी और जेवर लेकर फरार हो गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दो चोर चोरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।चोर पहले ताला तोड़ने की कोशिश करते है लेकिन ताला नहीं टूटता है।फिर बापिश चले जाते है द्वारा लोहे का सरिया लेकर आते है जिससे चोर ताला तोड़ देते है।जिसके बाद अंदर घुस जाते है।चोर अंदर जाकर अलमारी का ताला तोड़कर उसमें से पैसे निकाल लेते है। मकान मालिक श्वेता तिवारी ने निहालगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया कि 23 दिसंबर को अपने भाई के घर झांसी गई थी ।जिस कारण घर पर ताला लगा हुआ था । पड़ोसी सत्यवीर ने फोन करके बताया कि घर का ताला टूटा होने की सूचना दी । जब घर पहुंचा तो घर में सामान-अस्त-व्यस्त थे और घर की लॉकर में रखे नकदी और जेवर गायब थे.पीडित ने बताया उनके पति का निधन हो चुका है। वह अपने बच्चों के साथ रहकर और ब्यूटी पार्लर चलाकर परिवार का भरण-पोषण करती हैं। 24 दिसंबर को उनके ब्यूटी पार्लर के स्टाफ ने काम किया था, जिसके बाद 25 दिसंबर को पूरे स्टाफ को छुट्टी दे दी गई थी। इसी दौरान 25 और 26 दिसंबर की दरमियानी रात को चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।चोरों ने घर के ताले तोड़कर ऊपर के कमरे की अलमारी में रखे 10 लाख 50 हजार रुपए नकद और लगभग 40 लाख रुपए के गहने चुरा लिए।जिसमें 11अगूठी, 11 जोड़ी कानों के टाप्स व झूमके 1 चैन सहित मंगलसूत्र, दो पेडल ,5 लाकेट ,4 सोने की चैन,7 जोड़ी पायल, पैरो के बिछुआ, और एक ATM चोरी कर ले गये है । फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।और चोरों की तलाश शुरू कर दी है।1
- Episode - VV-20 मस्त कॉमेडी & रोमांटिक रीव्स.....4
- बेटी के साथ हुए अन्याय को लेकर कल धौलपुर विधायक कार्यालय गरमा फैक्ट्रीपर होगा न मंथन सभी समाज बंधुओ को आना है1
- dhaulpur ki news1
- कुशवाहा एकता जिंदाबाद1
- नई साल का धमाका1
- Post by Sabir Ali2
- Episode- VV-19 हमारी निजी दोस्त सुंदरियाँ.....2