Shuru
Apke Nagar Ki App…
शिवपुरी। बैराड़ में विहिप–बजरंग दल का ज्ञापन प्रदर्शन | लाउडस्पीकर, बाहरी ठहराव व मीट दुकानों पर कार्रवाई की मांग *S shivpuri sanket news channel* *Shailendra dhakad Mo 8817841583* *शिवपुरी जिले की हर छोटी बड़ी खबर के लिए चैनल को फॉलो करना ना भूले*
Patarkar Shailendra dhakad
शिवपुरी। बैराड़ में विहिप–बजरंग दल का ज्ञापन प्रदर्शन | लाउडस्पीकर, बाहरी ठहराव व मीट दुकानों पर कार्रवाई की मांग *S shivpuri sanket news channel* *Shailendra dhakad Mo 8817841583* *शिवपुरी जिले की हर छोटी बड़ी खबर के लिए चैनल को फॉलो करना ना भूले*
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- शिवपुरी। बैराड़ में विहिप–बजरंग दल का ज्ञापन प्रदर्शन | लाउडस्पीकर, बाहरी ठहराव व मीट दुकानों पर कार्रवाई की मांग *S shivpuri sanket news channel* *Shailendra dhakad Mo 8817841583* *शिवपुरी जिले की हर छोटी बड़ी खबर के लिए चैनल को फॉलो करना ना भूले*1
- नरवर कस्बे में मंगलवार को दिनदहाड़े हुए महिला और दो बच्चों के अपहरण से इलाके में सनसनी मच गई थी। शुरुआती जांच में सामने आया कि यह अपहरण महिला के पति ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर किया। मामला सामने आते ही पुलिस हरकत में आई और महिला व दोनों बच्चों को सुरक्षित बरामद कर लिया। पुलिस ने पति और उसके एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि देवर और ड्राइवर की तलाश जारी है। जांच में सामने आया कि पति भरण-पोषण के मामले में न्यायालयी राजीनामा चाहता था। पति-पत्नी की शादी 2014 में हुई थी, दोनों पिछले 5 साल से अलग रह रहे थे और तलाक व भरण-पोषण का केस कोर्ट में चल रहा था। महिला के इनकार पर आरोपी ने अपहरण की साजिश रची। पुलिस ने बताया कि अपहरण के बाद महिला और बच्चों को रातभर गोपालपुर क्षेत्र में घुमाया गया, जिन्हें सुबह दबिश देकर सुरक्षित छुड़ा लिया गया। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।पुलिस आरोपियों को बुधबार को शाम 6 बजे नरवर थाने लेकर पहुंची आगे सुनिए क्या कहा थाना प्रभारी विनय यादव ने1
- नरवर अपहरण केस का 18 घंटे खुलासा: 3 थानों की पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा, महिला व मासूम बच्चों को कराया मुक्त शिवपुरी। जिले के नरवर थाना क्षेत्र में अपहरण के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महिला और उसके दो मासूम बच्चों को 18 घंटे के भीतर आरोपियों के कब्जे से सकुशल बरामद कर लिया। फरियादी नरेन्द्र जाटव निवासी मुवारिकपुर नरवर की रिपोर्ट पर थाना नरवर में धारा 137(2), 140(3), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। सोशल मीडिया पर महिला व बच्चों को जबरन गाड़ी में डालकर ले जाने का वीडियो वायरल होने के बाद थाना प्रभारी निरीक्षक विनय यादव के नेतृत्व में नरवर, गोपालपुर व बैराड़ थाना पुलिस की संयुक्त टीमें गठित की गईं। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया और सूचना पर ग्राम पाडरखेड़ा जंगीपुर के तालाब के पास घेराबंदी कर महिला व बच्चों को थाना गोपालपुर क्षेत्र से मुक्त कराया गया। पुलिस ने आरोपी जगतसिंह जाटव निवासी निजामपुर मगरोनी थाना नरवर एवं शिवकुमार गुर्जर निवासी भीकनपुर फतेहाबाद आगरा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। इस सराहनीय कार्रवाई में नरवर थाना से निरीक्षक विनय यादव, उप निरीक्षक प्रियंका शुक्ला, हरीकृष्ण यादव, सुनील भार्गव, भोले सिंह, प्रभजोत सिंह कंग, अजय गुर्जर, गौरव जाट, दीपक पुरोहित, रामवीर सिंह, पवन पुरी, परमाल सिंह, माधौ सिंह, अनिल चतुर्वेदी, अवधेश कुमार भारद्वाज, गजेन्द्र जाटव व चालक राजबहादुर सिंह चोकोटिया, गोपालपुर थाना से उप निरीक्षक विनोद यादव, चालक दिलीप ओझा, तरुण, बैराड़ थाना से उप निरीक्षक धर्मेन्द्र शिवहरे, अतर सिंह रावत, सुनील बंसल, अखिलेश धाकड़, दुर्गाचरण तथा अन्य सहायक उप निरीक्षक राधाकृष्ण बंजारा व सहायक उप निरीक्षक राकेश यादव की प्रमुख भूमिका रही।1
- थाना नरवर पुलिस द्वारा एक महिला व 02 बच्चों के अपहरण मामले मे कार्यवाही करते हुये अपह्रतों को आरोपीगण के कब्जे से 18 घण्टे के अन्दर दस्तयाब किया एवं दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। दिनांक 13.01.26 को फरियादी नरेन्द्र जाटव पुत्र भमराराम जाटव निवासी मुवारिकपुर नरवर थाना नरवर की रिपोर्ट पर अपहृता महिला उम्र 32 साल व उसके दो बच्चे उम्र 05, 07 साल को आरोपी जगतसिंह जाटव , पदम सिंह जाटव व एक अन्य व्यक्ति द्वारा अपहरण करने की रिपोर्ट पर थाना नरवर पर अपराध क्रमांक 07/26 धारा 137(2),140(3),3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना मे लिया गया । अपराध के संबंध में सोशल मीडिया पर अपहृता व उसके बच्चो को 03-04 व्यक्तियो द्वारा जबरन गाडी ने डालकर ले जाने वाली व्हीडियो वायरल हुआ था जिसमे पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले व एस.डी.ओ.पी. करैरा श्री आयुष जाखड़, एसडीओपी पिछोर श्री प्रशान्त शर्मा द्वारा उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये उक्त घटना की गंभीरता को देखते घटना स्थल के आसपास लगे कैमरों का अवलोकन किया मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तभी मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी जगतसिंह अपने साथियो के साथ अपहृता व उसके बच्चों को लेकर ग्राम पाडरखेड़ा जंगीपुर के तालाव के पास घेरकर बैठा हुआ है उक्त सूचना पर त्वरित पुलिस टीम को रवाना किया गया व थाना गोपालपुर थाना बैराड को भी अवगत कराकर संबंधित थाने से टीम तैयार की बाद तीनों टीमों के द्वारा मुखविर के बताये स्थान पर पहुंच कर घेराबंदी कर अपहृता व उसके बच्चों को ग्राम पाडरखेड़ा जंगीपुर के तालाव के पास थाना गोपालपुर क्षेत्र से आरोपीगणों के कब्जे से मुक्त कराकर विधिवत दस्तयाव किया गया आरोपी जगतसिंह जाटव पुत्र हरचरण जाटव निवासी निजामपुर मगरोनी थाना नरवर व आरोपी शिवकुमार गुर्जर पुत्र बचन सिंह गुर्जर निवासी ग्राम भीकनपुर फतेहाबाद आगरा को गिरफ्तार किया गया व अन्य आरोपियो की तलाश जारी है गिरफ्तार आरोपीगण को सक्षम न्यायालय पेश किया जावेगा2
- Post by Pooja Goth1
- 2 mahine se Hamare yahan per pump tuta Dala hua hai yahan per Koi sunvaee nahin ho rahi hai Hamare gaon mein ek Hi head pump Hai Chhota Sa gaon hai log pyasan Mar rahe hain pahle bade wale pura mein se Pani dhote Hain peene ke liye road per se paidal aate Hain Ghar Ke hamari Sarkar se nivedan hai kripya karke jald se jald hamara head pump sudhar hua Hai Jay Hind Jay Bharat dabra Chinar Road sunvaee Dawai1
- विजयपुर के ग्राम पंचायत पारा के ग्राम बेटे में एटम बम टूटा पड़ा है करीब 20 दिन से सरपंच और सचिव द्वार कोई भी ध्यान दे रहा है 181 प्रति कॉल भी करके देख लिया वहां से भी कोई जबब नहीं आ रहा है1
- Post by Deepak Journalist1