Shuru
Apke Nagar Ki App…
आज आपका नाम वोटर लिस्ट हटाया जा रहा है, कल राशन कार्ड से हटाया जाएगा फिर आपकी जमीन अडानी अंबानी को दे दी जाएगी - राहुल गांधी
MAKKI TV NEWS
आज आपका नाम वोटर लिस्ट हटाया जा रहा है, कल राशन कार्ड से हटाया जाएगा फिर आपकी जमीन अडानी अंबानी को दे दी जाएगी - राहुल गांधी
More news from Hapur and nearby areas
- थाना सराय अकिल अन्तर्गत हुई हत्या का सराय अकिल पुलिस ने किया 24 घण्टे के अन्दर खुलासा जीजा द्वारा बहन को प्रताड़ित किए जाने से क्षुब्ध साले ने जीजा को उतारा मौत के घाट ब्यूरो रिपोर्ट सुनील साहू/वैधयत ख़बर हिन्दी दैनिक कौशाम्बी .... रविवार को सुबह समय करीब 09.00 बजे ग्राम प्रधान मवई द्वारा थाना सराय अकिल को सूचना दी गई की कस्बा कनैली से होकर बारा ब्लॉक की ओर जाने वाली सूखी नहर में एक व्यक्ति का शव बोरे के अन्दर पड़ा हुआ है, सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर देखा गया तो पाया गया कि एक व्यक्ति का शव बोरे के अंदर पड़ा हुआ था तथा शव से करीब 200 मीटर आगे एक प्लैटिना मोटरसाइकिल भी नहर में खड़ी थी। साक्ष्य संकलन के क्रम में फील्ड यूनिट फोरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का निरिक्षण कर आवश्यक कार्यवाही की गयी तथा पुलिस द्वारा शव की तलाशी लेने पर जेब मे पड़े पर्स में उसकी आईडी प्राप्त हुयी, जिसमें आधार पर मृतक का नाम सुरेंद्र कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम ककरहाइ थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्बी उम्र करीब 34 वर्ष, प्रकाश में आया। तत्पश्चात शव के पंचायत नामा की कार्यवाही करते हुये पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी हाउस भेजा गया। घटना के सम्बन्ध में मृतक के पिता से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सराय अकिल पर मु0अ0सं0 345/25 धारा 103 (1) /115(2)/351(2)/352 बीएनएस बनाम गुड्डू पुत्र मौला तथा उसके अज्ञात साथियो के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत राजेश कुमार पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा स्थलीय निरीक्षण करते हुये घटना के शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे। घटना के अनावरण हेतु गठित टीमों द्वारा सर्विलांस, सीसीटीवी कैमरो के अवलोकन तथा साक्ष्य संकलन के क्रम में सभी सम्बन्धित से की गयी पूछताछ से जानकारी प्राप्त हुई कि कुछ दिन पूर्व मृतक सुरेन्द्र व उसके साले गुड्डू के मध्य बहन के साथ प्रताडना को लेकर झगड़ा हुआ था। आरोपी गुड्डू की तलाश करने पर पता चला कि वो घर से भागा हुआ है। संकलित साक्ष्य से आरोपों की प्रथम दृष्या पुष्टि होने पर गुड्डू को पकड़ने के लिए टीमें लगायी गयी। पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 15.12.2025 को मुखबिर की सूचना पर किलनहाई नदी पुल से अभियुक्तगण 1. गुड्डू पुत्र मौला 2. विजय उर्फ गोलू पुत्र मौला (गुड्डू का छोटा सगा भाई) व 3. महेश पुत्र सूरजदीन निवासीगण ग्राम बारा मढ़ी थाना व जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार किया गया। सभी अभियुक्तो द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया। विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया है।अभियुक्त गुड्डू ने कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि मेरा जीजा सुरेन्द्र मेरी बहन पर शक करता था, मारता पीटता था तथा बहन की अश्लील फोटो सबको भेज देता था कई बार समझाया पर वह नहीं माना। दिनांक 13.12.2025 को सुरेन्द्र मेरे गांव आया था जब मुझे पता चला तब मैने योजना बनाकर सुरेन्द्र को गांव के बाहर बगिया में मिलने के लिये बुलाया, वहा पर मेरा छोटा भाई गोलू और चचेरा भाई महेश भी मेरे बुलाने पर आ गये, और वही पर हम लोगों का पुरानी बात को लेकर सुरेन्द्र से झगड़ा हो गया तभी हम तीनों लोगों ने मिलकर सुरेन्द्र को डण्डो से उसके सर पर मारा जिससे सुरेन्द्र की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इसके बाद घर से दो बोरा लेकर गए, जिसमें शव को भरकर ग्राम मवई की नहर में फेंक दिये थे तथा सुरेन्द्र की मोटर साइकिल को भी थोड़ी दूरी पर नहर में ही फेंक दिये। सबूत छिपाने के लिये उसके फोन और डण्डो को वही केले के बाग के पास में फेंक दिया। अभियुक्तों की निशानदेही पर मृतक सुरेन्द्र का मोबाइल फोन तथा आला कत्ल 2 डण्डे बरामद किये गये।1
- Post by Koushal Current reporter1
- Natkhat boy Viyan sehgal of Faridabad /1
- एनडीए सरकार की नाकामयाबी की एक और तस्वीर सामने है बिहार के गया जी में अपराधियों ने सरेआम फायरिंग की और जनता डर के साये में जीने को मजबूर है। सम्राट चौधरी जी, क्या पुलिस-प्रशासन सोया हुआ है या अपराधियों के आगे सिस्टम ने घुटने टेक दिए हैं?1
- Post by Abdul Kuddus Abdul Kuddus1
- अपने नाम से गीत बनवाने के लिए संपर्क करें गायक गगनदीप सिंह 70076102691
- यूपी, गाजियाबाद में खौफनाक वारदात। फ्लैट का किराया मांगने गईं मालकिन दीपशिखा शर्मा की किराएदार दंपति ने हत्या कर दी। लाश लाल रंग के बैग में पैक की और वो बैग बेडबॉक्स के अंदर छुपा दिया। किराएदार अजय गुप्ता व पत्नी आकृति गुप्ता गिरफ्तार हैं। दोनों 6 महीने से किराया नहीं दे रहे थे, इसलिए ऑनर किराया मांगने फ्लैट पर पहुंची थीं।1
- ब्रेकिंग न्यूज बांदा- शादी से पहले गलत संबंध बनाने का आरोप। युवती ने पुलिस अधीक्षक से करी कार्यवाही,की मांग आरोपी पर 5 लाख रुपए की, मांग का आरोप। पैसा ना देने पर शादी कैंसिल करने की धमकी। *ANCHOR/VO ===============* बांदा में शादी से पहले दुष्कर्म करने के आरोप का एक मामला सामने आया है। जहां पीड़ित पक्ष के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर मामले की जानकारी दी गई है। मामला बांदा के तिंदवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत का बताया जा रहा है जहां पीड़िता ने अपनी मां के साथ पहुंचकर एसपी बाँदा से घटना की जानकारी दी है। गौरतलब है पीड़िता के द्वारा बताया गया की,जिस युवक के द्वारा दुष्कर्म किया गया है उस युवक से युवती की शादी होनी थी। युवती का आरोप है कि माह नवंबर में मां इलाज कराने के लिए लखनऊ गई थीं, तभी आरोपी युवक अपने एक मित्र के साथ सूने घर में पहुंचकर दुष्कर्म किया और मारा पीटा,और आरोपी के मित्र के द्वारा घर का दरवाजा बाहर से बंद कर लिया गया था जिसके कारण आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता का आरोप है कि घटना की जानकारी देने के बाद आरोपी के मां-बाप शादी कैंसिल करने की बात कह रहे हैं,और शादी करने के लिए पांच लाख रुपए की मांग कर रहे हैं रुपए न देने पर शादी न करने की बात कही। मामले का पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जांच के उपरांत कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है। *बाइट - पीड़िता*1
- Post by Koushal Current reporter1