Shuru
Apke Nagar Ki App…
लोकेशन : मथुरा, यूपी मोहम्मदी मस्जिद के सामने कुछ हिंदूवादी संगठनों के लोग पहुंचे और वहाँ जोर-जोर से जय श्री राम के नारे लगाए। स्थानीय लोगों का यह भी आरोप है कि उन्होंने मुस्लिम समुदाय को गालिया दी और हिंसा भड़काने का प्रयास किया ।
MAKKI TV NEWS
लोकेशन : मथुरा, यूपी मोहम्मदी मस्जिद के सामने कुछ हिंदूवादी संगठनों के लोग पहुंचे और वहाँ जोर-जोर से जय श्री राम के नारे लगाए। स्थानीय लोगों का यह भी आरोप है कि उन्होंने मुस्लिम समुदाय को गालिया दी और हिंसा भड़काने का प्रयास किया ।
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- लोकेशन : मथुरा, यूपी मोहम्मदी मस्जिद के सामने कुछ हिंदूवादी संगठनों के लोग पहुंचे और वहाँ जोर-जोर से जय श्री राम के नारे लगाए। स्थानीय लोगों का यह भी आरोप है कि उन्होंने मुस्लिम समुदाय को गालिया दी और हिंसा भड़काने का प्रयास किया ।1
- Post by Johnny Levar4
- #मथुरा जनपद के बरसाना के ग्राम डाहरोली हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा चार अभियुक्त गिरफ्तार1
- 🙀🫡🫡🇸🇦🕋1
- कभी सांप को पेड़ चढ़ते देखा है? 😨1
- Agra News : इमर्शन रॉड से करंट लगकर सिपाही की मौत, बाथरूम में इस हाल में मिली लाश क्राइम रिपोर्टर- सचिन सिंह Agra News : की बड़ी और दर्दनाक घटना सामने आई है। आगरा के थाना मलपुरा में तैनात सिपाही निखिल मोतला (29) की इमर्शन रॉड से करंट लगने से मौत हो गई। घटना गुरुवार सुबह की है, जब वह बमरौली रोड स्थित केसीआर कॉलोनी में अपने कमरे में नहाने की तैयारी कर रहे थे। Agra News: इमर्शन राॅड से करंट लगकर सिपाही की माैत…बाथरूम में इस हाल में मिली लाश, बाल-बाल बची साथी की जान आगरा के थाना मलपुरा में तैनात सिपाही निखिल मोतला (29) की बृहस्पतिवार सुबह पानी गर्म करने की राॅड से करंट लगने की वजह से माैत हो गई। वह नहाने के लिए बाथरूम में गए थे। उन्होंने बाल्टी में पानी भरकर इमर्शन राॅड का प्लग लगा दिया। 20 मिनट तक बाहर वो नहीं आए तो साथी सिपाही आशीष कुमार बाथरूम में देखने पहुंचे। निखिल बाथरूम में फर्श पर गिरे हुए मिले। उनका हाथ बाल्टी में था। सिपाही आशीष ने उठाने का प्रयास किया तो उन्हें भी करंट लग गया। बाद में तार पकड़कर राॅड हटाने पर सिपाही को बाहर निकाला। अस्पताल ले जाने पर उनको मृत घोषित कर दिया गया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस विभाग में भी शोक है। मेरठ के दादरी सकोती निवासी निखिल मोतला वर्ष 2021 बैच के सिपाही थे। मलपुरा से पहले उनकी तैनाती छत्ता में थी। वह 8 महीने पहले ही थाना मलपुरा में तैनात हुए थे। डीसीपी पश्चिमी जोन अतुल शर्मा ने बताया कि निखिल अपने साथी सिपाही आशीष के साथ बमरौली रोड स्थित केसीआर कॉलोनी में मकान में रहते थे। आशीष का परिवार कुछ दिन से गांव में रह रहा था। इस पर कुछ दिन से निखिल आशीष के साथ रहने लगे। वह बचपन के दोस्त थे। मेरठ में भी दोनों के गांव आसपास ही हैं। बृहस्पतिवार को निखिल ने नहाने के लिए बाथरूम में बाल्टी रखकर पानी गर्म करने के लिए लगाया था। इसके लिए इमर्शन राॅड का प्लग आन कर दिया था। इसके बाद बाथरूम में चले गए। आशीष अपने काम कर रहे थे। 20 मिनट बाद उन्होंने निखिल को आवाज लगाई। मगर कोई आवाज नहीं आई। इस पर सिपाही आशीष बाथरूम की तरफ गए। गेट खुला हुआ था। अंदर जाने देखा कि निखिल फर्श पर पड़े थे। बाल्टी के अंदर एक हाथ था। इसमें पानी गर्म करने की राॅड लगी हुई थी। उन्होंने निखिल को उठाने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें भी करंट लग गया। वह किसी तरह बच गए। बाद में उन्होंने राॅड को तार सहित बाल्टी से बाहर खींचा। प्लग बंद करने के बाद उसे अलग किया। निखिल को साथी सिपाहियों की मदद से अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना की जानकारी पर एसओ सहित पुलिस अधिकारी पहुंच गए। सिपाही का पोस्टमार्टम कराया गया। आशीष और निखिल में थी गहरी दोस्ती मेरठ के रहने वाले सिपाही आशीष और मृतक निखिल बचपन के दोस्त थे। उन्होंने साथ में पढ़ाई की थी। साथ में ही वर्ष 2021 में पुलिस विभाग में भर्ती हो गए। दोनों को पहली तैनाती के रूप में आगरा में मिली। हाल में एक ही थाने में तैनात थे। कुछ समय पहले आशीष का परिवार गांव चला गया। इस पर निखिल उनके साथ ही आकर रहने लगे। घटना के बाद आशीष काफी दुखी थे। जिस जगह पर उनका मकान है, वहां पर आसपास काफी पुलिसकर्मी रहते हैं। घटना की जानकारी पर सभी आ गए। आशीष रोये जा रहे थे। उन्हें किसी तरह अन्य पुलिसकर्मियों ने संभाला। हर किसी का दिल जीत लेते थे निखिल साथी पुलिसकर्मी ने बताया कि निखिल का स्वभाव काफी अच्छा था। वह सभी की मदद के लिए आगे रहते थे। थाने पर आने वाले पीड़ितों की शिकायत पर तत्पर रहते थे। वह अपनी बातों से सभी का दिल जीत लिया करते थे। उनकी माैत से हर कोई दुखी नजर आया। पोस्टमार्टम हाउस पर दी श्रद्धाजंलि सिपाही निखिल का पोस्टमार्टम कराया गया। प्रक्रिया पूरी होने में शाम हो गई। इस कारण श्रद्धांजलि के लिए सिपाही के पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन नहीं ले जाया जा सका। इस पर पोस्टमार्टम हाउस पर ही श्रद्धांजलि दी गई। इस दाैरान डीसीपी पश्चिमी जोन अतुल शर्मा और एसीपी डाॅ. सुकन्या शर्मा जी सहित अन्य पुलिसकर्मी पहुंच गए। सलामी देने के बाद पुष्प अर्पित किए गए। इसके बाद पार्थिव शरीर को मेरठ ले जाया गया। डीसीपी ने बताया कि मेरठ पुलिस से भी पत्राचार किया गया है, जिससे सिपाही को पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि दी जा सके। इमर्शन राॅड के इस्तेमाल में सावधानी जरूरी व्यापारी संजीव शर्मा ने बताया कि लोग अपने घरों में गीजर लगवाते हैं। इसके अलावा कई लोग वॉटर हीटर रॉड या इमर्शन राॅड का इस्तेमाल पानी को गर्म करने के लिए करते हैं। अगर आप भी घर में पानी को गर्म करने के लिए वॉटर हीटर रॉड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सावधानियां जरूर बरती जानी चाहिए। वरना कई तरह की दिक्कतें आ सकती हैं। पानी को गर्म करने के लिए प्लास्टिक की बाल्टी का ही प्रयोग करें। भूलकर भी इसका इस्तेमाल लोहे एवं स्टील की बाल्टी में नहीं करना चाहिए। रॉड का स्विच तभी ऑन करें जब आप इसको पानी में डाल दें। स्विच ऑन करने ये पैरों की जूते- चप्पल हो और हाथ गीले ना हो। स्विच ऑन करने के बाद बाल्टी को नहीं छूना चाहिए। बाल्टी में पानी कम है और हीटर भी चालू कर रखा है तो इस दौरान उसमें पानी नहीं डालना चाहिए। ऐसा करने से करंट लग सकता है। पानी के गर्म होने के बाद जब वॉटर हीटर रॉड को पहले स्विच से बंद कर दें। उसके 15 से 20 सेकेंड बाद प्लक को निकलाकर रॉड को पानी से बाहर निकाले। इमर्शन रॉड आईएसआई मार्क वाला ही खरीदें।1
- भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति का धरना प्रदर्शन गाँव रौनीजा पर यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को लेकर व जेवर एयरपोर्ट के किसानों की समस्याओं को लेकर लगातार जारी है। मास्टर श्यौराज1
- #मथुरा में निकली शौर्य यात्रा को लेकर प्रसिद्ध भागवत प्रवक्ता देवकीनंदन ने क्या कहा जरा सुने1