पिपराकलां (बलिया) - 15 अगस्त 2024, आज प्रातः 9 बजे, पिपराकलां स्थित अखिल भारतीय क्षत्रिय मंच के जिला इकाई कार्यालय के परिसर में स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर बाबू जवाहर लाल सिंह एवम् मोतीलाल सिंह एवं कैप्टन ठाकुर सोहन सिंह के कर-कमलों द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। तत्पश्चात उपस्थित सदस्यों एवम् ग्रामीणों द्वारा जन-गण- मन का गान किया गया। मंच के जिलाध्यक्ष, कैप्टन ठाकुर सोहन सिंह ने 15 अगस्त 1947 को स्मरण करते हुए कहा कि हमें भारतवर्ष की आजादी यूंही नहीं मिली है, इसकेलिए हमारे लाखों-लाख क्रांतिवीर पूर्वजों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। अतः इस राष्ट्रीय पर्व को बिना किसी भेदभाव के हर भारतीय को मनाना चाहिए। अखिल भारतीय क्षत्रिय मंच के मंडल प्रभारी, ब्रजेश सिंह बघेल ने कहा कि देश को स्वतंत्र कराने में जिन अमरशहीदों और जुझारू सेनानियों ने अपना योगदान दिया है, उनके इतिहास को जन- जन तक पहुंचाने के लिए क्षत्रिय मंच सदैव तत्पर रहा है। उक्त कार्यक्रम में वीरेंद्र सिंह, मनीष कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह, राजू गुप्ता, कमला राजभर आदि उपस्थित रहे।
पिपराकलां (बलिया) - 15 अगस्त 2024, आज प्रातः 9 बजे, पिपराकलां स्थित अखिल भारतीय क्षत्रिय मंच के जिला इकाई कार्यालय के परिसर में स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर बाबू जवाहर लाल सिंह एवम् मोतीलाल सिंह एवं कैप्टन ठाकुर सोहन सिंह के
कर-कमलों द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। तत्पश्चात उपस्थित सदस्यों एवम् ग्रामीणों द्वारा जन-गण- मन का गान किया गया। मंच के जिलाध्यक्ष, कैप्टन ठाकुर सोहन सिंह ने 15 अगस्त 1947 को स्मरण करते हुए कहा कि हमें भारतवर्ष की आजादी यूंही नहीं मिली है,
इसकेलिए हमारे लाखों-लाख क्रांतिवीर पूर्वजों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। अतः इस राष्ट्रीय पर्व को बिना किसी भेदभाव के हर भारतीय को मनाना चाहिए। अखिल भारतीय क्षत्रिय मंच के मंडल प्रभारी, ब्रजेश सिंह बघेल ने कहा कि देश को स्वतंत्र कराने
में जिन अमरशहीदों और जुझारू सेनानियों ने अपना योगदान दिया है, उनके इतिहास को जन- जन तक पहुंचाने के लिए क्षत्रिय मंच सदैव तत्पर रहा है। उक्त कार्यक्रम में वीरेंद्र सिंह, मनीष कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह, राजू गुप्ता, कमला राजभर आदि उपस्थित रहे।
- RYRavindra YadavBallia, Uttar Pradesh🙏on 16 August 2024
- RYRavindra YadavBallia, Uttar Pradesh👏on 16 August 2024
- RYRavindra YadavBallia, Uttar Pradesh🙏on 16 August 2024
- देवधारी श्री पैलेस में खुला केसर गार्डन रसोई रेस्टोरेंट।विधायक प्रतिनिधि ने किया भव्य उद्घाटन1
- 4 महीने से गायब बहू—घर के सेप्टिक टैंक में मिली लाश.. छत्तीसगढ़ के कवर्धा में 4 महीने से गायब बहू… और अचानक घर के सेप्टिक टैंक से मिली लाश। जिस घर में दुल्हन बनकर आई थी, उसी घर की मिट्टी में दफन मिली— जी हाँ कवर्धा में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। 4 महीने से लापता नवविवाहिता की लाश उसके ही घर के सेप्टिक टैंक से मिली। मृतका का नाम कामिनी निषाद है, जिसने 6 महीने पहले बांधाटोला निवासी भोजराज पटेल से लव मैरिज की थी। शादी के दो महीने बाद ही कामिनी अचानक गायब हो गई थी। पति ने तलाश की, लेकिन सुराग न मिलने पर नवंबर में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।1
- हम रुकने वाले नहीं हैं, 13 करोड़ बिहारियों के लिए 3 साल से जारी संघर्ष आगे भी जारी रहेगा…1
- आरा सदर प्रखंड के महुली पंचायत में उदय सिंह मुखिया द्वारा ग्रामीण स्वास्थ्य मित्र प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अपने पंचायत में सिविल लगाया गया तथा मुफ्त में पंचायत के लोगों की जांच किया गया जिसमें अनेकों डॉक्टर ने भाग लिए तथा ग्रामीणों को उचित जांच कर उचित सलाह दिए तथा इस कार्यक्रम में वार्ड पार्षद मनीष जी ने भाग लिए तथा डॉक्टर सहित मनीष वार्ड पार्षद ने अपनी बात रखी1
- Post by Tk singh Singh1
- लियोने मेसी ने की राहुल गांधी को अर्जेंटीना वाली टीशर्ट गिफ्ट, अमित शाह बोले हमने लाल आतंक खत्म किया, पंकज चौधरी होंगे उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री गोपी ने किया भाजपाई डांस और थल सी अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी ने लगाई डिप्स... देखिए 6 बड़ी खबरें राजपथ न्यूज़ पर....1
- गणित की दुनिया में 0 से अनंत तक की यात्रा कभी समाप्त नहीं होती। हर संख्या के बाद एक और बड़ी संख्या मौजूद होती है। यही कारण है कि गणित में “आख़िरी नंबर” जैसा कोई सिद्धांत नहीं है। संख्या रेखा सकारात्मक और नकारात्मक दोनों दिशाओं में अनंत तक फैली होती है। यह अवधारणा हमें सिखाती है कि संख्याएँ बिना किसी सीमा के बढ़ती और घटती रह सकती हैं। #Infinity #MindBlowingFacts #MathFacts #DidYouKnow #KnowledgeReels #ExploreMore1
- चाहे जितना समय लगे, बिहार को बदलने के लिए अपना सबकुछ झोंक दूंगा- प्रशांत किशोर1