Shuru
Apke Nagar Ki App…
शारदा सहायक नहर में गायों के कटे सिर मिलने से हड़कंप बरियापुर गांव के पास शारदा सहायक नहर में तीन गायों के कटे सिर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर डायल 112, सैदाबाद चौकी व हंडिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सिरों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और धड़ की तलाश जारी है। बुधवार लगभग 04 बजे घटना से जुड़ा वीडियो सामने आया।
Pramod yadav
शारदा सहायक नहर में गायों के कटे सिर मिलने से हड़कंप बरियापुर गांव के पास शारदा सहायक नहर में तीन गायों के कटे सिर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर डायल 112, सैदाबाद चौकी व हंडिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सिरों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और धड़ की तलाश जारी है। बुधवार लगभग 04 बजे घटना से जुड़ा वीडियो सामने आया।
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- प्रयागराज माघमेला सेक्टर 4 खाक चौक सतुआ बाबा व्यवस्था समिति के प्रधानमंत्री संतोष दास तिवारी उर्फ सतुआ बाबा ने गणतंत्र दिवस पर दी सभी देशवासियो को बधाई, बोले कानून के समक्ष सभी बराबर है कोई भी संविधान और कानून से बडा नही है। पवनदेव, लोकप्रिय, टीवी पत्रकार, प्रयागराज।1
- प्रयागराज के कीटगंज इलाके में फिर पकड़ा गया सेक्स रैकेट, 8 लोग गिरफ्तार प्रयागराज। कीटगंज इलाके में पुलिस ने एक बार फिर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस को मुखबिर से सटीक सूचना मिली थी कि गोरा कब्रिस्तान के पास एक गली में संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं और रोजाना वहां लड़के-लड़कियों का आना-जाना होता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने पहले गोपनीय जांच की, जिसमें सेक्स रैकेट संचालित होने की पुष्टि हुई। इसके बाद एसीपी राजीव यादव के निर्देश पर कीटगंज थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने टीम के साथ अचानक एक घर में छापेमारी की। पुलिस की रेड से मौके पर हड़कंप मच गया। वहां मौजूद लड़के और लड़कियां इधर-उधर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर किसी को भी भागने नहीं दिया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से 4 युवतियों और 4 पुरुषों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। #Prayagraj #KeetGanj #SexRacket #PoliceRaid #UPPolice # #ACP #Gaya Darpan #news #Hindi Dainik4
- ये गीत जन्ता को दे रही चेतावनी #viral video #trending songs1
- भदोही में सवर्ण समाज के युवाओं का गुस्सा उग्र हो गया! 😡 UGC कानून को “काला कानून” बताते हुए सैकड़ों युवाओं ने कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कानून को तुरंत वापस लेने की मांग की और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। देखिए पूरी खबर और जानिए क्यों भदोही के युवाओं ने अपनी आवाज़ बुलंद की। 🔥 सब्सक्राइब करें और बेल आइकन दबाएँ ताकि ऐसी ताज़ा खबरें आपको तुरंत मिलती रहें!#BhadohiNews #UGCProtest #SavarnaProtest #KalaKanoon #YouthProtest #EducationNews #IndiaNews #ProtestNews #BreakingNews #BhadohiUpdates1
- प्रेस विज्ञप्ति प्रयागराज | दिनांक: 28 जनवरी 2026 इलाहाबाद जनकल्याण समिति द्वारा आज सायं 04 बजे बलुआ घाट, यमुना तट पर देश के महान क्रांतिकारी, पंजाब केसरी, शेर-ए-हिन्द लाला लाजपत राय जी की 160वीं जयंती के अवसर पर भव्य श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लाला लाजपत राय जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का संचालन कृष्ण गोपाल कृष्णा ने किया। इस अवसर पर इलाहाबाद जनकल्याण समिति के अध्यक्ष हन्जला फारूकी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष हन्जला फारूकी ने कहा कि लाला लाजपत राय केवल एक स्वतंत्रता सेनानी नहीं, बल्कि अन्याय के विरुद्ध संघर्ष की जीवंत मिसाल थे। उन्होंने कहा कि साइमन कमीशन के विरोध में अंग्रेज़ी हुकूमत की लाठियाँ अपने सीने पर झेलते हुए भी पीछे न हटना, उनके अदम्य साहस और राष्ट्रप्रेम को दर्शाता है। हन्जला फारूकी ने ज़ोर देते हुए कहा— “लाला लाजपत राय ने देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। आज जब देश सामाजिक, आर्थिक और नैतिक चुनौतियों से जूझ रहा है, तब युवाओं को पंजाब केसरी के विचारों से प्रेरणा लेने की सबसे अधिक आवश्यकता है।” उन्होंने आगे कहा कि युवाओं को केवल इतिहास पढ़ने तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि देश, समाज और न्याय के लिए संघर्ष करने की भावना को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने “लाला लाजपत राय अमर रहें” और “भारत माता की जय” के गगनभेदी नारों के साथ महान क्रांतिकारी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मुख्य रूप से परशुराम चौहान, मौअज्जम अंसारी, मोहम्मद यूनुस रियाज़, सैफी अहमद, साहिल खान तथा वरिष्ठ पत्रकार अमीर मिर्ज़ा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।1
- सिंगापुर का मशहूर सर्कस इस सर्कस को देखने के लिए एक व्यक्ति का ₹13000 का टिकट है आप सभी दर्शक भाइयों को फ्री में दिख रही हूं1
- प्रयागराज माघमेला सेक्टर चार स्थित सतुआ बाबा खाक चौक व्यवस्था समिति के कोतवाल भैरव दास महाराज अपने परशुराम अखाडे में भगवान की फोटो के साथ लगाई है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर, वो बता रहे है कि सीएम योगी भगवान से कम नही जिनकी वजह से माघमेला में आए साधु संत महात्माओं को अच्छी सुविधाएं मिल रही है दान ध्यान की नगरी में स्वच्छता काफी ज्यादा है साफ सुथरी जगह पीने का शुद्ध पानी के साथ निशुल्क भण्डारा संतों को मिल रहा है जो नेक काम है मुख्यमंत्री स्वंय संत है इसलिए वह संतों की व्यथा जा पा रहे हैं। पवनदेव,लोकप्रिय,टीवी पत्रकार,प्रयागराज।1
- Post by शुरू शुरू पब्लिक न्यूज़2
- नंबर वन भविष्य बता रहे हैं बीजेपी को जीतने के लिए माला फूल अगरबत्ती चढ़ाया जा रहा है रिपोर्ट रंजन गौतम1