गायत्री शक्तिपीठ परिसर में योग एवं ध्यान से तनाव मुक्ति पर गोष्ठी एवं अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया योग एवं ध्यान से तनाव मुक्ति लायंस इंटरनेशनल - प्रांतीय सेवा सप्ताह के अंतर्गत लायंस क्लब राजगढ़ द्वारा गायत्री शक्तिपीठ परिसर में योग एवं ध्यान से तनाव मुक्ति पर गोष्ठी एवं अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक लायन खेम सिंह आर्य ने बताया कि इस कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में हार्टफुलनेस केंद्र राजगढ़ के श्री जगदीश प्रसाद द्वारा विभिन्न प्रकार के आसन एवं प्राणायाम द्वारा स्वस्थ्य एवं प्रसन्न रहने के टिप्स बताए गए एवं श्री हीरालाल द्वारा ध्यान के माध्यम से मन को केंद्रित करने के बारे में बताया ताकि किसी प्रकार के नकारात्मक विचारों का प्रवेश न हो। लायन एन एल वर्मा ने योग पर आधारित चित्तवृत्ति,चित्तभूमि एवं योगाभ्यास के आठ योगांगो के अभ्यास की विस्तृत जानकारी दी । इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन प्रदीप गुप्ता,सचिव लायन एडवोकेट भूपेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष रामनिवास मीणा, वीरेंद्र शर्मा, संजय राजस्थानी, रामावतार बंसल, अजय यादव, शारदा शर्मा, सुमन यादव, गायत्री शक्तिपीठ की मुख्य ट्रस्टी मीना खंडेलवाल, प्रीति विजय, रश्मि विजय, मीतू सिंह आर्य, पदमा गोयल,गिर्राज प्रजापत सहित सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे।क्लब अध्यक्ष लायन प्रदीप गुप्ता ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन लायन खेम सिंह आर्य ने किया।
गायत्री शक्तिपीठ परिसर में योग एवं ध्यान से तनाव मुक्ति पर गोष्ठी एवं अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया योग एवं ध्यान से तनाव मुक्ति लायंस इंटरनेशनल - प्रांतीय सेवा सप्ताह के अंतर्गत लायंस क्लब राजगढ़ द्वारा गायत्री शक्तिपीठ परिसर में योग एवं ध्यान से तनाव मुक्ति पर गोष्ठी एवं अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम
के संयोजक लायन खेम सिंह आर्य ने बताया कि इस कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में हार्टफुलनेस केंद्र राजगढ़ के श्री जगदीश प्रसाद द्वारा विभिन्न प्रकार के आसन एवं प्राणायाम द्वारा स्वस्थ्य एवं प्रसन्न रहने के टिप्स बताए गए एवं श्री हीरालाल द्वारा ध्यान के माध्यम से मन को केंद्रित करने के बारे
में बताया ताकि किसी प्रकार के नकारात्मक विचारों का प्रवेश न हो। लायन एन एल वर्मा ने योग पर आधारित चित्तवृत्ति,चित्तभूमि एवं योगाभ्यास के आठ योगांगो के अभ्यास की विस्तृत जानकारी दी । इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन प्रदीप गुप्ता,सचिव लायन एडवोकेट भूपेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष रामनिवास मीणा, वीरेंद्र शर्मा, संजय राजस्थानी,
रामावतार बंसल, अजय यादव, शारदा शर्मा, सुमन यादव, गायत्री शक्तिपीठ की मुख्य ट्रस्टी मीना खंडेलवाल, प्रीति विजय, रश्मि विजय, मीतू सिंह आर्य, पदमा गोयल,गिर्राज प्रजापत सहित सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे।क्लब अध्यक्ष लायन प्रदीप गुप्ता ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन लायन खेम सिंह आर्य ने किया।
- शाहपुरा विधायक मनीष यादव के जन्मदिन पर उमड़ा जनसैलाब#शाहपुरा#मनोहरपुर#जयपुर,#1
- Post by मंदिर हनुमान घड़ी पे हल1
- Post by शालिम खान1
- मेरी भांजी का प्यारा सा डांस करती हुई1
- *बीलवाड़ी बस स्टैंड पर पानी का निकास न होने से सड़कों पर जलभराव से ग्रामीणों में आक्रोश* विराटनगर रिपोर्टर/जयराम वर्मा विराटनगर जयपुर-अलवर सड़क मार्ग के बीलवाडी़ बस स्टैण्ड पर सड़क निर्माण कम्पनी की लापरवाही के कारण बस स्टैण्ड के सामने पानी भरने से ग्रामीणों में नाराजगी है। उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। गोपाल लाल सैन ने बताया कि अलवर तिराहे से थानागाजी तक बस स्टैण्ड पर लंबे समय सड़क अधूरी छोड़ दी थी, जिससे कई दुर्घटनाएं हुई। अब सडक निर्माण पूरा हो गया हैं, लेकिन पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बस स्टैण्ड पर पानी जमा हो जाता है। जलभराव से यात्री शेल्टर का उपयोग मुस्किल हो गया है। बारिश या प्याऊ से बहता पानी सड़क किनारे जमा होकर कीचड़ में तब्दील हो जाता है, जिससे बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे विशेष परेशानियों का सामना कर रहे हैं। कई बार फिसलने से लोग गिर भी चुके हैं, यात्रियों भारी दिक्कत, गंदगी, बदबू, मच्छरों का प्रकोप और बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, जिससे स्वास्थ्य और जीवनचर्या प्रभावित होती है,लेकिन संबंधित विभाग ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। लेकिन पानी निकासी न होने से हालात और खराब हो गए हैं। यात्रियों को बस का इतजार करते समय सड़क किनारे खड़े होना पड़ता है ,जिस दौरान नारायण सिंह शेखावत, भगवान सिंह ,लालाराम गुर्जर ,तेजपाल तंवर,रोशन गुर्जर ,रामकिशन, मुकेश ,नंदुशर्मा आदि लोग मौजूद थे1
- गंगापुर सिटी महिला जागृति संस्थान के तत्वाधान में राजस्थानी लोक नृत्य प्रतियोगिता सीजन 5 बड़े धूमधाम के साथ भगवती पैलेस में हुआ संपन्न1
- Post by Awana Cab1
- अरावली बचाओ संकल्प के साथ मनाया शाहपुरा विधायक का 39वां जन्मदिन अरावली बचाओ संकल्प के साथ मनाया । विधायक ने बताया कि केंद्र सरकार के पर्यावरण मंत्रालय की सिफारिश पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 20 नवंबर को दिए गए निर्णय में 100 मीटर से नीचे की पहाड़ियों को अरावली का हिस्सा न मानने का प्रावधान किया गया है। इससे अरावली क्षेत्र को गंभीर खतरा उत्पन्न होगा। अरावली पर्वतमाला को नुकसान पहुंचा तो इससे जनजीवन संकट में पड़ सकता है। इन्हीं आशंकाओं को देखते हुए विधायक मनीष यादव ने अपने जन्मदिन को अरावली संरक्षण के संकल्प के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर में हजारों युनिट रक्त एकत्र हुआ,मनोहरपुर स्थित शैरी रिसॉर्ट,वंडरलैंड वाटर पार्क के पास, टोल प्लाजा क्षेत्र में किया गया, जिसमें दो दर्जन से अधिक ब्लड बैंक भाग लिए। गौरतलब है कि विधायक मनीष यादव द्वारा पिछले 16 वर्षों से लगातार रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवधि में अब तक लगभग 17,689 यूनिट रक्त का संग्रहण किया जा चुका है, जिससे 21,000 से अधिक परिवारों को जीवनरक्षक सहायता मिली है। इसके अतिरिक्त, विधायक की सोशल मीडिया के माध्यम से की गई अपीलों के जरिए 8 हजार से अधिक लोगों को लाइव SDP (सिंगल डोनर प्लेटलेट्स) की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा चुकी है।1