*दिल्ली में आयोजित हुआ प्रेरणा राष्ट्रभाषा पत्रकार सम्मान समारोह* *जिला उमरिया के पत्रकार सतीश पांडेय हुए सम्मानित* *शहडोल/उमरिया* हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में "प्रेरणा हिंदी प्रचारणी सभा"के द्वारा देश की राजधानी दिल्ली में "प्रेरणा राष्ट्रभाषा पत्रकार सम्मान" समारोह का आयोजन किया गया जहां संस्था द्वारा जिला मुख्यालय उमरिया के पत्रकार सतीश पांडेय को सम्मानित किया गया। बताते चलें कि संस्था का राष्ट्रीय कार्यालय गणेशपुरा, श्रीनगर, दिल्ली 35 में संचालित जो "हिंदी सेवा राष्ट्र सेवा" के सिद्धांत को लेकर देश भर में काम करती है।संस्था द्वारा राष्ट्रभाषा हिंदी के प्रचार प्रसार एवं उसके संरक्षण व संवर्धन के लिए प्रयास करने वालों को राष्ट्रीय स्तर पर समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जाता है उसी के तहत यह समारोह लालकिला दिल्ली में आयोजित किया गया था जहां संस्था के प्रेरणा स्रोत डॉ धर्म प्रकाश बाजपेयी, संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी, राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप मिश्रा (अजनबी) के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है जिसमें कहा गया है कि आपका राष्ट्रभाषा हिंदी के सम्मान के प्रति समर्पण भाव अतुलनीय एवं प्रेरणादायक है। हिंदी दिवस पर आपको सम्मानित करते हुए गौरवान्वित अनुभव करते हैं। *शुभचिंतकों द्वारा दी जा रही बधाई* श्री पांडेय को सम्मानित किए जाने की खबर जैसे ही सोशल मीडिया में वायरल हुई तो उनके शुभचिंतकों, इष्ट मित्रों द्वारा लगातार शुभकामनाएं एवं बधाई दी जा रही है जहां मीडिया जगत के लोगों के साथ सामाजिक कार्यकर्ता, किसान मजदूर नेता,व्यापारी नेता एवं राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा भी बधाई दी जा रही है जिसमें कहा जा रहा है कि राष्ट्रीय स्तर पर ऐसा सम्मान प्राप्त करना पूरे उमरिया जिले एवं विंध्य क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।
*दिल्ली में आयोजित हुआ प्रेरणा राष्ट्रभाषा पत्रकार सम्मान समारोह* *जिला उमरिया के पत्रकार सतीश पांडेय हुए सम्मानित* *शहडोल/उमरिया* हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में "प्रेरणा हिंदी प्रचारणी सभा"के द्वारा देश की राजधानी दिल्ली में "प्रेरणा राष्ट्रभाषा पत्रकार सम्मान" समारोह का आयोजन किया गया जहां संस्था द्वारा जिला मुख्यालय उमरिया के पत्रकार सतीश पांडेय को सम्मानित किया गया। बताते चलें कि संस्था का राष्ट्रीय कार्यालय गणेशपुरा, श्रीनगर, दिल्ली 35 में संचालित जो "हिंदी सेवा राष्ट्र सेवा" के सिद्धांत को लेकर देश भर में काम करती है।संस्था द्वारा राष्ट्रभाषा हिंदी के प्रचार प्रसार एवं उसके संरक्षण व संवर्धन के लिए प्रयास करने वालों को राष्ट्रीय स्तर पर समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जाता है उसी के तहत यह समारोह लालकिला दिल्ली में आयोजित किया गया था जहां संस्था के प्रेरणा स्रोत डॉ धर्म प्रकाश बाजपेयी, संस्थापक कवि
संगम त्रिपाठी, राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप मिश्रा (अजनबी) के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है जिसमें कहा गया है कि आपका राष्ट्रभाषा हिंदी के सम्मान के प्रति समर्पण भाव अतुलनीय एवं प्रेरणादायक है। हिंदी दिवस पर आपको सम्मानित करते हुए गौरवान्वित अनुभव करते हैं। *शुभचिंतकों द्वारा दी जा रही बधाई* श्री पांडेय को सम्मानित किए जाने की खबर जैसे ही सोशल मीडिया में वायरल हुई तो उनके शुभचिंतकों, इष्ट मित्रों द्वारा लगातार शुभकामनाएं एवं बधाई दी जा रही है जहां मीडिया जगत के लोगों के साथ सामाजिक कार्यकर्ता, किसान मजदूर नेता,व्यापारी नेता एवं राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा भी बधाई दी जा रही है जिसमें कहा जा रहा है कि राष्ट्रीय स्तर पर ऐसा सम्मान प्राप्त करना पूरे उमरिया जिले एवं विंध्य क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।
- मंडला - रिहायशी इलाके में बाघ का मूवमेंट.. ग्रामीणों में दहशत का माहौल... वन विभाग ने की ग्रामीणों से सावधान और सतर्क रहने की अपील.1
- 🔥 बिरसिंहपुर फाइनल LIVE | Ward 1 vs Aejhi रविवार को मैदान बनेगा जंग का अखाड़ा 🏏 LIVE – प्रकाश पाठक YouTube #Birsinghpur #FinalMatch #Ward1vsAejhi #CricketNews1
- अंकुर त्रिवेदी के खिलाफ सड़कों पर विद्यालय की छात्र गुंडा जैसे नारे के साथ पन्ना जिले में रोड परABVP के कार्यकर्ताओं और वैष्णो माता महाविद्यालय के संचालक अंकुर त्रिवेदी नकल के नाम पर पैसा लेता न देने बालो पर मार -पीट करवाता1
- नगर पालिक निगम चिरमिरी से एनओसी लिए बग़ैर इतना बड़ा निर्माण कार्य कैसे कर सकता है सीजीएमएससी और स्वास्थ्य विभाग ?1
- Post by Bablu Namdev1
- “कुमारी जिला पंचायत में चुनावी तूफान 🌪️ — ‘साहिल लोधी जिंदाबाद’ के नारों से गूंजा पूरा क्षेत्र”1
- विदिशा में एक पिता ने अपनी जीवित बेटी का अंतिम संस्कार कर दिया....घर में युवती का पुतला बनाकर अर्थी तैयार की गई, परिजनों ने मातम मनाया....युवती की अंतिम यात्रा में रिश्तेदार और मोहल्ले वाले शामिल हुए...भाई ने जीवित बहन को मुखाग्नि दी और पूरे विधि विधान से अंतिम क्रिया कर्म किया गया.... विदिशा में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला जहां एक पिता ने अपनी जीवित बेटी को मृत मानकर अंतिम संस्कार कर दिया.... मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के चूना वाली गली का है.... 23 वर्षीय सविता कुशवाह ने बरईपुरा के रहने वाले संजू रजक से प्रेम विवाह किया तो परिवार के लोगों को ये रास नहीं आया.... दरअसल युवती का भाई सौरभ कुशवाहा और संजू रजक दोनों दोस्त थे.... 11 दिसंबर के दिन संजू सौरभ की बहन सविता को लेकर भाग गया जिसकी शिकायत उन्होंने कोतवाली थाने में 13 तारीख को दर्ज कराई..... सविता 18 तारीख को थाने पे पेश हुई और उसने पुलिस को बताया कि उसने संजू रजक से भोपाल के आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया है....लड़की के परिजनों ने युवती को कई बार समझाने का प्रयास किया उसे समाज और संबंधों की दुहाई दी लेकिन वह नहीं मानी तो परिजनों ने गुस्से में उसे मृत स्वीकार कर अंतिम संस्कार कर दिया..... परिजनों का कहना है कि अब वह अपनी जीवित युवती की तेरई कर गंगा जी जाकर पिंडदान करेंगे....एडिशनल एसपी प्रशांत के अनुसार मामले में गुम इंसान की कायमी की गई थी और बालिग युवती के कथन लेकर जरूरी कार्यवाही की गई है.... @highlight1
- “नारे बता रहे हैं चुनाव का मूड? कुमारी क्षेत्र में देवकीनंदन पटेल के समर्थन में ज़बरदस्त उत्साह”1
- किसान,मजदूरो की जन समस्याएं बिजली पानी खाद आदि गरीब लोगों.... मध्य प्रदेश जोड़ों अभियान में।1