नेफ्रोलॉजी किडनी ट्रांसप्लांट ओपीडी का आयोजन राजधानी स्थित ए के हॉस्पिटल टॉप टाउन के सामने मालवीय नगर न्यू मार्केट में,नेफ्रोलॉजी किडनी ट्रांसप्लांट ओपीडी का आयोजन किया गया, जिसमें विशेष रूप से मेदांता हॉस्पिटल नोएडा के सीनियर डायरेक्टर नेफ्रोलॉजी डॉक्टर देबब्रत मुखर्जी एवं सहायक डॉक्टर राजेश राहंगडाले उपस्थित हुए,वहीं उन्होंने बताया कि,आज किडनी फेलियर एवं डायलिसिस के मरीज़ बढ़ते जा रहे हैं,मरीजों की सुविधा के लिए महीने में एक दिन हम ए के हॉस्पिटल में ओपीडी रखते हैं,जिससे मरीजों को सफ़र न करना पड़े,वहीं उन्होंने बताया कि,किडनी ठीक से काम करना बंद कर देती है, तो रक्त में अपशिष्ट पदार्थ और अतिरिक्त तरल पदार्थ जमा होने लगते हैं,जिससे शरीर को नुकसान पहुँच सकता है,डायलिसिस इस स्थिति में जीवन-निर्वाह उपचार का काम करता है,और हानिकारक पदार्थों को रक्त से हटाता है, सावधानी के लिए उन्होंने कहा कि,किडनी खराब होने पर मुख्य रूप से किडनी फंक्शन टेस्ट,रक्त परीक्षण और मूत्र परीक्षण नियमित करना चाहिए
नेफ्रोलॉजी किडनी ट्रांसप्लांट ओपीडी का आयोजन राजधानी स्थित ए के हॉस्पिटल टॉप टाउन के सामने मालवीय नगर न्यू मार्केट में,नेफ्रोलॉजी किडनी ट्रांसप्लांट ओपीडी का आयोजन किया गया, जिसमें विशेष रूप से मेदांता हॉस्पिटल नोएडा के सीनियर डायरेक्टर नेफ्रोलॉजी डॉक्टर देबब्रत मुखर्जी एवं सहायक डॉक्टर राजेश राहंगडाले उपस्थित हुए,वहीं उन्होंने बताया कि,आज किडनी फेलियर एवं डायलिसिस के मरीज़ बढ़ते जा रहे हैं,मरीजों की सुविधा के लिए महीने में एक दिन हम ए के हॉस्पिटल में ओपीडी रखते हैं,जिससे मरीजों को सफ़र न करना पड़े,वहीं उन्होंने बताया कि,किडनी ठीक से काम करना बंद कर देती है, तो रक्त में अपशिष्ट पदार्थ और अतिरिक्त तरल पदार्थ जमा होने लगते हैं,जिससे शरीर को नुकसान पहुँच सकता है,डायलिसिस इस स्थिति में जीवन-निर्वाह उपचार का काम करता है,और हानिकारक पदार्थों को रक्त से हटाता है, सावधानी के लिए उन्होंने कहा कि,किडनी खराब होने पर मुख्य रूप से किडनी फंक्शन टेस्ट,रक्त परीक्षण और मूत्र परीक्षण नियमित करना चाहिए
- कन्नौद मे है मुक्ति धाम जहा मिलती है आध्यात्मिक शांति और जीवन से मुक्ति कन्नौद,मध्यप्रदेश के देवास जिले का कन्नौद नगर मैं चार इंसान के अंतिम विश्राम के स्थान है जहां नगर के नगरवासी अपने प्रियजनों के अंतिम विदाई देने आते हैं। इन चारों जीवन मुक्ति के स्थान में एक है भूतेश्वर मुक्ति धाम जहां इस आधुनिक युग में वह सब समुचित व्यवस्था मिलती है जो अंतिम विदाई के समय लगती है। अपने प्रियजन को कांधे पर रखकर लाने के लिए सीढ़ी , कपाल क्रिया से लेकर दाह संस्कार के लिए नाम मात्र के शुल्क पर लकड़ी उपलब्ध होती है। कोई पांच एकड़ भूमि में फैले यह धाम में गुलाव वाटिका,पितृ पर्वत,पक्की सिमेंट की सडक ,चारों तरफ हरियाली,शब रखने और श्रृद्धांजलि देने का बड़ा हाल , दो शिवालय , अस्थियां रखने का लाकर, चौबीस घंटे चौकीदार, गर्म और ठंडे पानी की मशीन,तीन जलस्त्रोत आमजन को गर्मी के समय गला तर करने की बड़ी पानी की टंकी,के साथ बहुत कुछ सुविधाएं आज यहा पर आप देख सकते हैं। सन 1976 तक उजाड़ पड़ा यह स्थान नगर की प्रगति का उपहास का केंद्र रहा पर उसके बाद नगर से ही तीन लोगों ने इसको संवारने के लिए मुक्ति धाम में अमावस की काली रात में सत्यकथा रखी और इस स्थान को संवारने का काम शुरू किया अनेक बाधा को पार करते हुए इस भूमि को चारों तरफ से तार फेंसिंग किया यह स्थान नगर से वाहर होने से इमारती लकड़ी चोरी से ले जाने का रास्ता रहा कारण इस भूमि के तीन ओर शासकीय सड़क मार्ग है। मुख्य गेट के सामने इन्दौर बेतूल मार्ग,एक तरफ पुराने स्टेट के समय हरदा से इन्दौर जाने का झुनझुना मार्ग तक जाने का मार्ग और पीछे ना झुनझुना मार्ग जो सीधे पानीगांव होते हुए कमलापुर जाता था इस मार्ग का उपयोग चोरी से माल परिवहन होता था इस कारण मुक्ति धाम उन लोगों की शरणार्थी रहा है उनको रोकना भी अनेक बार सीधे मौत से साक्षात्कार था किन्तु किसी नेक काम का हौसला हो तो मौत से भी लड़कर जीत हो सकती है और हुआ भी यही । इस भूमि को अपराधियों से मुक्त कराने में तत्कालीन पुलिस अधिकारीयो का सहयोग आज की शान बनी है।इस भूमि पर आज हरे भरे छायादार और फलदार वृक्ष लगे हुए हैं। इस भूमि के संरक्षण में तीन से दो हुए फिर भी अविरल यह कारवां चलता रहा और सन दो हज़ार में नगर के कुछ लोग इस पुनीत सेवा में आगे बढ़े जिसमें प्रमुख रूप से श्री जोरावरसिह फौजी जो तभी से आज तक समिति के अध्यक्ष हैं श्री रमेशचन्द्र डाबी,श्री नरसिंह धूत,श्री राधेश्याम खत्री वार्ड पार्षद,श्री शंकरलाल दलवी लेखा-जोखा अधिकारी,श्री रमेश डाबी मुख्य पर्यावरण,श्री रमेश राठौर , श्री मधुर अग्रवाल, बृजेश धूत ,श्री संतोष पंडा ,पंडित प्रमोद मेहता आज इस अभियान के लिए सतत प्रयत्नशील है। इस भूमि के देखरेख नगर पंचायत अधिकारी श्री अनिल जोशी का सदैव विशेष सहयोग बना हुआ है। इस तरह से एक समिति के सदस्य तन-मन-धन से कार्यरत हैं। इस समिति के कुछ सदस्य पूर्व में अपने जीवन काल तक जुड़े रहे उसमें श्रीरामचंद्र जी अग्रवाल,श्री ब्यकंटेश सिंगी का सहयोग आज उनकी स्मृति करा रहा है। इसी के साथ असंख्य उन दानवीर भामाशाह पुरुष जिन्होंने इस समिति पर भरोसा कर अपनी ओर से अनेक सुविधाएं संस्था के नाम की है। भूतेश्वर मुक्ति धाम की अलौकिक यात्रा की एक झलक इस समाचार के साथ सभी के समक्ष साझा की जा रही है।1
- हालात शोभापुर के ।।।। नायरा पेट्रोल पंप ।।।1
- राघौगढ़ : महाशिवरात्रि को लेकर महादेव संगठन की बैठक, नई कार्यकारिणी का गठन . . . . #Raghogarh #Mahashivratri #MahadevSangathan #MahadevBhakt #ShivaBhakti #Mahashivratri2025 #ReligiousMeeting #NewExecutive #OrganizationMeeting #SocialOrganization #LocalNews1
- बीना। नगर में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। साध्वी प्रभा भक्ति ज़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन1
- Post by User10231
- मुंगावली में चौरसिया कैंटीन के ताले तोड़कर हजारों का माल ओर नकदी ले उड़े अज्ञात चोर मुंगावली। नगर के स्टेशन रोड महावीर हाईस्कूल एवं पेट्रोल पंप के सामने चौरसिया केन्टीन पर बीते रात अज्ञात चोरों ने शटर के ताले तोड़कर हजारों रुपए के खाने पीने का सामान और नकदी रुपयों पर हाथ साफ कर दिया। दुकानदार राहुल चौरसिया ने बताया कि वह रात्रि 11.30 अपनी दुकान बंद करके अपने घर चला गया था। आज सुवह जव उनके पिता दुकान पर पहुँचे तो देखा कि दुकान के ताले टूटे व गायब मिले जव दुकान का शटर खोलकर देखा तो दुकान से हजारों का माल गायब था जिसमें मेगी के पेकेट, नमकीन के पेकेट, पानी पाउन के पैकेट, पहेली पाउच के पैकेट, भेल के छोटे वाले पैकेट, विस्कुंट एवं अन्य तामान व नगदी करीब 2000/- रूपये के नौट एवं करीब 3 हजार रूपये की चिल्लर जिसमें 10,5,2,1 रुपये के सिक्के मौके पर से गायब मिले। दुकानदार ने आस पास तलाश किया लेकिन कोई सही पानकारी नहीं मिली। इसके बाद दुकान संचालक राहुल चौरसिया थाने में शिकायत करने पहुंचे और वहां पर एक लिखित आवेदन पुलिस को देकर आए। अब सोचने वाली बात यह है कि नगर की 24 घंटे व्यस्त रहने वाली मेन स्टेशन रोड पर ही चोरी की वारदातें हो रही है तो लगता है कि कहीं ना कहीं चोरों में पुलिस और कानून का खोफ खत्म होता जा रहा है और इनके हौसले बुलंद दिख रहे हैं। अगर जल्द ही पुलिस प्रशासन ने नगर में हो रही इन चोरीयो को रोकने के लिए ओर चोरों के खिलाफ कोई कठोर कदम नहीं उठाया तो भविष्य में चोरों के हौसले और भी बुलंद हो सकते हैं ओर चोरियां भी बढ़ सकती हैं जिससे नगरवासियो को कई दिक्कत और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।4
- नगरपालिका बैठक में बड़े निर्णय कर बढ़ोतरी का प्रस्ताव खारिज, प्रतिमा बदलाव और पार्किंग जोन भी निरस्त1
- चारों ने माता रानी का श्रृंगार चुरा लिया1
- जामगढ़ जिला रायसेन को मध्य प्रदेश सरकार ध्यान से देखें,, पुरानी प्राचीन चीज टूट रहे आप दूसरी जगह पैसा लगा रहे,, ध्यान दें इधर मुख्यमंत्री जी मंत्री जी1