बदायूं की मैंथा फैक्ट्री में तीन गार्डो की मौत के संदर्भ में दो फरवरी तक दर्ज होंगे ब्यान और साक्ष्य बदायूं । अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वैभव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि परगना उझानी के ग्राम कुढ़ानरसिंहपुर स्थित मैंथा फैक्ट्री भारत मिन्ट एण्ड एप्लायड कैमिकल्स में रात्रि में श्री जोगेन्द्र पुत्र रामबहादुर ग्राम बसावनपुर तहसील बिल्सी, श्री विवेक पुत्र रजिस्टर ग्राम पसेई एवं श्री भानू पुत्र श्रीपाल निवासी ग्राम मुरसेना तहसील दातागंज जिला बदायूँ की अंगीठी जलाकर कमरे का दरवाजा व खिड़की बन्द करके सो जाने के कारण दम घुटने से मृत्यु होने सम्बन्धी प्रकरण में यदि कोई व्यक्ति जानकारी रखता हो एवं साक्ष्य देना चाहता हो तो वह 02 फरवरी तक उपजिलाधिकारी सदर बदायूँ के न्यायालय/कार्यालय के साथ-साथ अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) बदायूँ के कार्यालय में उपस्थित होकर किसी भी कार्य दिवस की अवधि में अपने सशपथ ब्यान अंकित करा सकता है।
बदायूं की मैंथा फैक्ट्री में तीन गार्डो की मौत के संदर्भ में दो फरवरी तक दर्ज होंगे ब्यान और साक्ष्य बदायूं । अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वैभव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि परगना उझानी के ग्राम कुढ़ानरसिंहपुर स्थित मैंथा फैक्ट्री भारत मिन्ट एण्ड एप्लायड कैमिकल्स में रात्रि में श्री जोगेन्द्र पुत्र रामबहादुर ग्राम बसावनपुर तहसील बिल्सी, श्री विवेक पुत्र रजिस्टर ग्राम पसेई एवं श्री भानू पुत्र श्रीपाल निवासी ग्राम मुरसेना तहसील दातागंज जिला बदायूँ की अंगीठी जलाकर कमरे का दरवाजा व खिड़की बन्द करके सो जाने के कारण दम घुटने से मृत्यु होने सम्बन्धी प्रकरण में यदि कोई व्यक्ति जानकारी रखता हो एवं साक्ष्य देना चाहता हो तो वह 02 फरवरी तक उपजिलाधिकारी सदर बदायूँ के न्यायालय/कार्यालय के साथ-साथ अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) बदायूँ के कार्यालय में उपस्थित होकर किसी भी कार्य दिवस की अवधि में अपने सशपथ ब्यान अंकित करा सकता है।
- 77वें गणतंत्र दिवस पर बिल्सी में तिरंगा यात्रा भारतीय किसान यूनियन चढूनी ने निकाली बिल्सी। बदायूँ गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) ने 26 जनवरी 2026 दिन सोमवार को भाकियू चढूनी के तहसील अध्यक्ष रामसिंह व ब्लॉक अध्यक्ष यादवेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में 26 जनवरी की तिरंगा यात्रा बिल्सी में निकाली गई। जिसे बिल्सी खैरी बस स्टैंड से ट्रैक्टर ट्रालियों के साथ भाकियू चढूनी ने मार्च निकाला जिसमें आसपास से भारी संख्या में लोगो की मौजूदगी रही और इस यात्रा को 77वा गणतंत्र दिवस के रूप में तिरंगा यात्रा बिल्सी में निकाली गई। जो अटल चौक से होते हुए अंबियापुर चौराहे पर तिरंगा झंडा लगाकर पुष्प अर्पित कर जिला अध्यक्ष सतीश साहू ने कहा देश को तरक्की और उन्नति की ओर बढ़ाने के लिए हमें भाईचारा अमन शांति से रहना होगा। और देश की तरक्की के लिए एक साथ काम करना होगा जो भी भेदभाव हैं देशभक्ति के लिए व अपने देश के लिए हमें भूलना होगा। अपने बच्चों को देश की उन्नति के लिए शिक्षित करना होगा जिससे तभी हमारा देश आगे बढ़ सकेगा। इस अवसर पर जिला महासचिव बीयीशु दास, नूरुद्दीन ठेकेदार, रजनेश उपाध्याय, ब्लॉक यादवेंद्र सिंह यादव, राम रहीस यादव, बब्बू खा किसान नेता, रईस मलिक,अजय सैनी, शहंशाह, प्रेम सिंह, शैलेश,हरपाल,वसीम, अनवीर आदि मौजूद रहे।1
- बदायूं की मैंथा फैक्ट्री में तीन गार्डो की मौत के संदर्भ में दो फरवरी तक दर्ज होंगे ब्यान और साक्ष्य बदायूं । अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वैभव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि परगना उझानी के ग्राम कुढ़ानरसिंहपुर स्थित मैंथा फैक्ट्री भारत मिन्ट एण्ड एप्लायड कैमिकल्स में रात्रि में श्री जोगेन्द्र पुत्र रामबहादुर ग्राम बसावनपुर तहसील बिल्सी, श्री विवेक पुत्र रजिस्टर ग्राम पसेई एवं श्री भानू पुत्र श्रीपाल निवासी ग्राम मुरसेना तहसील दातागंज जिला बदायूँ की अंगीठी जलाकर कमरे का दरवाजा व खिड़की बन्द करके सो जाने के कारण दम घुटने से मृत्यु होने सम्बन्धी प्रकरण में यदि कोई व्यक्ति जानकारी रखता हो एवं साक्ष्य देना चाहता हो तो वह 02 फरवरी तक उपजिलाधिकारी सदर बदायूँ के न्यायालय/कार्यालय के साथ-साथ अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) बदायूँ के कार्यालय में उपस्थित होकर किसी भी कार्य दिवस की अवधि में अपने सशपथ ब्यान अंकित करा सकता है।1
- Post by Pradeep Kumar1
- उझानी (बदायूं) — उझानी ब्लॉक के ग्राम रायपुर में मंगलवार को समाजसेवी दीपक तोमर द्वारा एक सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान गांव की महिलाओं एवं बुजुर्गों को कंबल वितरित किए गए। इसके साथ ही ग्रामीणों के लिए खिचड़ी भोज का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने सहभागिता की। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए समाजसेवी दीपक तोमर का आभार व्यक्त किया।2
- सिरौली पुलिस ने छह जुआरियों को किया गिरफ्तार: 52 ताश के पत्ते और 7366 रुपये नकद बरामद, कानूनी कार्रवाई जारी।1
- ग्राम पंचायत धोवर खेड़ा मैं गाटा संख्या 168 जो की भूमि अभिलेख में तालाब के नाम नाम दर्ज है जिस पर गांव के कुछ लोगों ने अवैध रूप से निर्माण कर लिया है उसे निर्माण को करवाने की कृपा करें1
- 😔🙏1
- बदायूं जिले के मुजरिया थाना क्षेत्र में बदायूं दिल्ली हाइवे के गांव बसावनपुर के समीप बरसात में मंगलवार की देर शाम बाइक फिसली, बाइक चालक हुआ घायल, छायल की पहचान सिविल लाइन क्षेत्र के गांव भगवतीपुर निवासी आयुष पटेल पुत्र जोगेन्द्र सिंह के रूप में हुई है। उसे इलाज के लिए मेडीकल कालेज भेजा गया है।1