Shuru
Apke Nagar Ki App…
ग्राम मडिया गुसाई, ढका में भारतीय एयरटेल लिमिटेड की इंटरनेट से कम नहीं कर रही ग्राम मडिया गुसाई, ढका ता0 उजेरा में इंटरनेट सेवा कम नहीं कर रही है कभी कभी सेवा दिन में कम करती है नहीं तो कम ही नहीं करती और रात में तो बल्क नहीं जल्द सही कीट जाए उपभोक्ता सिम पोर्ट कर रहे हैं अन्य कंपनी में
Rupendra
ग्राम मडिया गुसाई, ढका में भारतीय एयरटेल लिमिटेड की इंटरनेट से कम नहीं कर रही ग्राम मडिया गुसाई, ढका ता0 उजेरा में इंटरनेट सेवा कम नहीं कर रही है कभी कभी सेवा दिन में कम करती है नहीं तो कम ही नहीं करती और रात में तो बल्क नहीं जल्द सही कीट जाए उपभोक्ता सिम पोर्ट कर रहे हैं अन्य कंपनी में
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- *गलारपुर में दो पक्षों में भिड़ंत, लाठी-डंडों से मारपीट; 6 घायल* *अमृतपुर,फर्रुखाबाद* कस्बा गलारपुर में मंगलवार को बच्चों के विवाद ने देखते ही देखते उग्र रूप ले लिया। मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें दोनों पक्षों से कुल छह लोग घायल हो गए। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्रथम पक्ष से शिशुपाल पुत्र रूपलाल, नितिन पुत्र शिशुपाल, जूली पुत्री नितिन और दामिनी पुत्री शिशुपाल घायल हुए। वहीं दूसरे पक्ष से जितेंद्र पुत्र रामेश्वर और कांति देवी घायल बताए गए हैं। मारपीट की सूचना मिलते ही अमृतपुर थाना अध्यक्ष मोनू शाक्या पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया। खबर लिखे जाने तक दोनों पक्षों में से किसी ने भी थाने में लिखित तहरीर नहीं दी थी। थाना अध्यक्ष मोनू शाक्या ने बताया कि घायलों का मेडिकल करा दिया गया है। तहरीर मिलने पर मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निगरानी बनाए हुए है।3
- शाहजहांपुर के तिलहर स्थित ग्राम रटा में गर्रा नदी से जम कर हो रहा है #बालू_का_खनन! मानक बिना, नदी से बालू खनन कर नदी को छलनी किया जा रहा है! बताया जा रहा है, खनन माफियाओं के बालू खनन करने का परमिट तो नहीं है लेकिन उसके बाद भी ग्राम रटा, आजमाबाद, बिहारीपुर समेत कई ग्रामीण इलाकों से (जो नदी के करीब हैं) रात के अंधेरे में दर्जनों ट्रैक्टर-ट्रालियों के जरिए अवैध रूप से बालू का खनन कर प्रतिदिन परिवहन किया जा रहा है! रात के अंधेरे में बालू भरे वाहनों की आवाज से क्षेत्र में खलल पड़ने से आसपास के ग्रामीण ऐतराज करते शिकायत करते लेकिन खनन माफियाओं पर जहां इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता तो वहीं तमाम शिकायते एवं खबरों के छपने के बाद, प्रशासन भी मूक दर्शक बना बैठा है!ऐसे उपकृत मामलों में जिलाधिकारी महोदय काफी सख्त है लेकिन निचले स्तर पर, DM के निर्देशों का असर न होते देख खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है!1
- फर्रुखाबाद व्यूरो रिपोर्ट गंगा में स्नान करते श्रद्धालु जान जोखी में डालकर ले रहे सेल्फी1
- Post by Anoop Kumar/ media1
- कटरा विधायक डॉ वीर बिक्रम सिंह प्रिंस जी कटरा हनुमत धाम पर प्रसाद का आनंद लिया1
- Post by प्रशांत सनातनी1
- कलेक्ट्रेट कर्मी अनूप सक्सेना के निधन पर शोकसभा, दो मिनट का मौन शाहजहांपुर। कलेक्ट्रेट शाहजहांपुर में वर्ष 1992 से कार्यरत प्रधान सहायक अनूप कुमार सक्सेना (59) के असामयिक निधन से कलेक्ट्रेट परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। सोमवार देर रात्रि 12/13 जनवरी 2026 को उनके निधन की सूचना मिलते ही अधिकारियों व कर्मचारियों में शोक व्याप्त हो गया। मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह सहित कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि अनूप कुमार सक्सेना का निधन कलेक्ट्रेट परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि दिवंगत कर्मचारी अपने कर्तव्यनिष्ठ व्यवहार और सरल स्वभाव के लिए सदैव स्मरणीय रहेंगे। इस दुखद घड़ी में कलेक्ट्रेट परिवार पूरी मजबूती के साथ उनके परिजनों के साथ खड़ा है।1
- ग्राम मुड़िया चक कटरा में प्रधान प्रत्याशी सोमवीर कुशवाहा जी ने घर घर जाके नव वर्ष की शुभकामनाएं दी1