भरतपुर में सेना के हथियार डिपो पर ड्रोन उड़ने का मामला सामने आया है। आर्मी के जवानों ने करीब 1000 मीटर ऊपर 4 से 5 ड्रोन उड़ने की सूचना पुलिस को दी थी। इसके बाद एडिशनल एसपी धर्मेंद्र यादव और थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी। आर्मी के जवानों ने ड्रोन का पीछा करने की कोशिश भी की, लेकिन अंधेरे का फायदा उठा कर ड्रोन गायब हो गए। मामला 25 जनवरी की रात का है। आर्मी की ओर से मंगलवार को इसकी शिकायत दी गई है। एडिशनल एसपी धर्मेंद्र यादव ने बताया- 25 जनवरी की रात करीब 10 बजे सूचना मिली थी कि सेना के हथियार के डिपो पर ड्रोन उड़ रहे हैं। इसके बाद मौके पर पहुंचे। आर्मी के जवानों से मामले की जानकारी ली 1000 मीटर ऊपर उड़ रहे थे ड्रोन आर्मी के जवानों ने बताया- आसमान में करीब 1000 मीटर ऊपर 4 से 5 ड्रोन उड़ रहे थे। देखते ही देखते अचानक ड्रोन गायब हो गए।आज आर्मी के अधिकारियों ने इसकी शिकायत भी दी है। जिसकी तकनीकी लेवल पर जांच की जा रही है। सीओ ग्रामीण कन्हैया लाल चौधरी मामले की जांच कर रहे हैं।
भरतपुर में सेना के हथियार डिपो पर ड्रोन उड़ने का मामला सामने आया है। आर्मी के जवानों ने करीब 1000 मीटर ऊपर 4 से 5 ड्रोन उड़ने की सूचना पुलिस को दी थी। इसके बाद एडिशनल एसपी धर्मेंद्र यादव और थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी। आर्मी के जवानों ने ड्रोन का पीछा करने की कोशिश भी की, लेकिन अंधेरे का फायदा उठा कर ड्रोन गायब हो गए। मामला 25 जनवरी की रात का है। आर्मी की ओर से मंगलवार को इसकी शिकायत दी गई है। एडिशनल एसपी धर्मेंद्र यादव ने बताया- 25 जनवरी की रात करीब 10 बजे सूचना मिली थी कि सेना के हथियार के डिपो पर ड्रोन उड़ रहे हैं। इसके बाद मौके पर पहुंचे। आर्मी के जवानों से मामले की जानकारी ली 1000 मीटर ऊपर उड़ रहे थे ड्रोन आर्मी के जवानों ने बताया- आसमान में करीब 1000 मीटर ऊपर 4 से 5 ड्रोन उड़ रहे थे। देखते ही देखते अचानक ड्रोन गायब हो गए।आज आर्मी के अधिकारियों ने इसकी शिकायत भी दी है। जिसकी तकनीकी लेवल पर जांच की जा रही है। सीओ ग्रामीण कन्हैया लाल चौधरी मामले की जांच कर रहे हैं।
- भरतपुर में सेना के हथियार डिपो पर ड्रोन उड़ने का मामला सामने आया है। आर्मी के जवानों ने करीब 1000 मीटर ऊपर 4 से 5 ड्रोन उड़ने की सूचना पुलिस को दी थी। इसके बाद एडिशनल एसपी धर्मेंद्र यादव और थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी। आर्मी के जवानों ने ड्रोन का पीछा करने की कोशिश भी की, लेकिन अंधेरे का फायदा उठा कर ड्रोन गायब हो गए। मामला 25 जनवरी की रात का है। आर्मी की ओर से मंगलवार को इसकी शिकायत दी गई है। एडिशनल एसपी धर्मेंद्र यादव ने बताया- 25 जनवरी की रात करीब 10 बजे सूचना मिली थी कि सेना के हथियार के डिपो पर ड्रोन उड़ रहे हैं। इसके बाद मौके पर पहुंचे। आर्मी के जवानों से मामले की जानकारी ली 1000 मीटर ऊपर उड़ रहे थे ड्रोन आर्मी के जवानों ने बताया- आसमान में करीब 1000 मीटर ऊपर 4 से 5 ड्रोन उड़ रहे थे। देखते ही देखते अचानक ड्रोन गायब हो गए।आज आर्मी के अधिकारियों ने इसकी शिकायत भी दी है। जिसकी तकनीकी लेवल पर जांच की जा रही है। सीओ ग्रामीण कन्हैया लाल चौधरी मामले की जांच कर रहे हैं।1
- मेरे गाँव है इसलिए 48 घंटे बिजली नहीं आ रही है ट्रांस farm ख़राब हो चुकी है महिलाओं को जानवरों को पानी की बहुत जरूरत होती है1
- सरकार बुरखे को बेन क्यों करना चाहती है देखिए इन हरकतों के कारण मुसलमान क्यों बदनाम होता है अपनी गलतियों की वजह से 👍🇳🇪🇳🇪😜😜😜💯💯🕺1
- पुनहाना जुम्मा कॉलोनी वार्ड नंबर 121
- Dekho yah HAL hua pada hai is raste ka Please Haryana Sarkar Se Meri nivedan Hai ki is raste pe Dhyan Diya jaaye aur taki is per kam kiya jaaye ismein bahut pareshani ho rahi hai chalne mein aane jaane mein छोटे-छोटे bacche ISi mein gire rahte Hain bade aadmiyon per bhi nikla nahin jata Badi mushkil se nikla jata hai1
- हरियाणा पलवल विलेज nangla अशनपुर सराय खतेला मेरे गाव की हालत ये है की हमारे गाव मे जो ये गंदगी ये साफ़ होनी चाहिए1
- ग्राम उटावड़ ब्लॉक hathin district Palwal Manak Adhikari mohalla mein Pani ki nikaasi ke liye koi rasta nahin Hai सरपंच और विभाग को शिकायत भी कर चुके हैं लेकिन अभी तक इसका कोई सॉल्यूशन नहीं हुआ1
- कामां के ढाणा गांव में दो पक्षों में झगड़ा पांच लोग घायल शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात1