Shuru
Apke Nagar Ki App…
Rahul Lakhera
More news from Jabalpur and nearby areas
- Post by Rahul Lakhera1
- 🐍 7 फीट के साँप को 25 मिनट तक CPR देकर बचाया—गुजरात में चमत्कारिक रेस्क्यू का वीडियो वायरल _ Sach Tak Patrika NEWS — संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा _ गुजरात के वलसाड जिले में एक ऐसी घटना हुई, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। वापी इंडस्ट्रियल एरिया के पास स्थित आमधा गांव में करंट लगने से एक 7 फीट लंबा धामिन साँप बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। लोग समझ ही नहीं पाए कि यह साँप बच पाएगा या नहीं। _ लेकिन इसी बीच मौके पर पहुंचे वन्यजीव रक्षक मुकेश बायड ने कुछ ऐसा किया, जिसे देख लोग दंग रह गए। --- 🔥 मुकेश ने 25 मिनट तक दिया CPR – मुंह से मुंह लगाकर साँसें दीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करंट लगने के बाद साँप पूरी तरह निष्क्रिय हो गया था। मुकेश बायड, जो वाइल्ड रेस्क्यू ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य हैं, तुरंत रेस्क्यू में जुट गए। मुकेश ने— साँप को सीने से उठाया उसका मुँह साफ किया मुंह-से-मुंह सांस दी (mouth-to-mouth respiration) लगातार 25 मिनट तक CPR (कार्डियोपल्मोनरी रेससिटेशन) करते रहे यह कार्य बेहद जोखिमपूर्ण था, क्योंकि सांप जैसे वन्यजीव को इतने नज़दीक से संभालना मुश्किल होता है। --- ⚡ फिर हुआ चमत्कार—साँप ने हिलना शुरू किया लगातार CPR के बाद लगभग 25वें मिनट में साँप ने हल्की हलचल की, फिर उसने धीरे-धीरे शरीर को मोड़ना शुरू किया। कुछ ही देर में साँप पूरी तरह होश में आ गया। मौके पर मौजूद लोग इस दृश्य को देखकर दंग रह गए। --- 🌐 वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों ने मुकेश बायड की तारीफ करते हुए कहा— “यह इंसानियत की मिसाल है” “जानवरों के लिए इतना बड़ा जोखिम कम ही लोग उठाते हैं” “मुकेश जैसे लोग समाज की असली शक्ति हैं” मुकेश बायड का कई वर्षों से वाइल्डलाइफ़ रेस्क्यू में महत्वपूर्ण योगदान रहा है और वे नियमित रूप से सांपों सहित कई वन्यजीवों को बचाते हैं। --- 📍 घटना कहाँ हुई? स्थान: आमधा गांव जिला: वलसाड, गुजरात एरिया: वापी इंडस्ट्रियल ज़ोन --- 🐍 धामिन साँप क्या होता है? (Short Info) धामिन (Rat Snake) भारत में पाया जाने वाला बड़ा, तेज़ और मनुष्य के लिए पूरी तरह निर्दोष और गैर-विषैला सांप है। यह चूहे खाकर खेतों की रक्षा करता है, इसलिए इसे "किसान का दोस्त" भी कहा जाता है। --- 🟢 लोग क्यों तारीफ कर रहे हैं? ✔ एक बेहोश वन्यजीव को 25 मिनट सांस देना साहस की बात है ✔ इंसानियत और जीवदया का दुर्लभ उदाहरण ✔ जोखिम के बावजूद पूरी प्रोसेशन और तकनीक से CPR किया ✔ वीडियो ने लाखों लोगों को प्रभावित किया --- 📝 Sach Tak Patrika NEWS का निष्कर्ष गुजरात की इस घटना ने दिखाया कि यदि हिम्मत और इंसानियत हो— तो जिंदगी किसी भी रूप में क्यों न हो, बचाई जा सकती है। वन्यजीवों के प्रति संवेदनशीलता और जागरूकता की यह घटना समाज के लिए प्रेरणा है।1
- कटनी। बरही में जमीन विवाद पर खूनी हमला! गुप्ता परिवार पर गेती–फावड़ा लेकर 10 लोगों ने किया प्राणघातक वार1
- Post by भगवत सिंह लोधी पत्रकार6
- *जीवन ज्योति अस्पताल के पास से एटीएम मशीन गायब, चोरों के हौसले बुलंद* कटनी – शहर में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। माधवनगर थाना क्षेत्र के जीवन ज्योति अस्पताल के पास लगे बंधन बैंक के एटीएम को ही चोरों ने उखाड़कर गायब कर दिया। घटना का खुलासा होने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूत्रों के अनुसार चोर देर रात एटीएम मशीन को उसके बेस से उखाड़कर अपने साथ ले गए। मशीन में रखी नगदी भी चोरों के हाथ लग गई है। लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं के बीच इस वारदात ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मामले की जानकारी मिलते ही माधवनगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। शहर में हुई इस चोरी के बाद स्थानीय लोगों में दहशत और नाराजगी का माहौल है।1
- https://youtu.be/o5MmZoX8_ng?si=S7LDStMTSTjhpRlg 👆👆👆👆👆👆👆👆 👉,, पीएम श्री वायु सेवा ने बचाई गर्भवती महिला की जान! मध्य प्रदेश शासन द्वारा संचालित पीएम श्री वायु सेवा एक बार फिर ज़िंदगी की संजीवनी साबित हुई। लुहार्रा, हटा विधानसभा निवासी सपना लोधी की डिलीवरी के दौरान अचानक स्थिति गंभीर हो गई। ब्लड प्रेशर तेज़ी से गिरने पर जिला अस्पताल दमोह में प्राथमिक उपचार दिया गया। स्थिति नाजुक होने पर तत्काल हेलीकॉप्टर से भोपाल AIIMS रेफर किया गया।,,,, 👍 लाईक करे सब्सक्राइब करें बैल आइकन अवश्य दबाए 👍 👇👇👇 🙏 चैनल हेड 👉 भूपेंद्र राय 👉 विज्ञापन एवं खबरों के लिए संपर्क करें 👉 9981 76 2213,,,1
- 6 दिसंबर 1956 की सुबह ने भारत को झकझोर दिया था.....डॉ.भीमराव आंबेडकर साहब जी,भारतीय संविधान निर्माता,विश्वरत्न,सामाजिक क्रांति के प्रतीक और करोड़ों वंचितों की आशा,अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के जनक ने इसी दिन संसार को अलविदा कहा। बाबा साहब के ‘महापरिनिर्वाण दिवस’ पर ओबीसी महासभा परिवार की ओर से कोटि-कोटि नमन,विनम्र श्रद्धांजलि। 💐💐💐🙏🙏🙏 Jay Jawan Jay Kisan jay Samvidhan1
- 📰 मेहगांव कॉलेज में बड़ा नकल कांड! जीजिवि यूनिवर्सिटी की परीक्षा में 29 स्टूडेंट्स पर UMC, स्टाफ की भूमिका संदिग्ध ' •मध्य प्रदेश के भिंड जिले के मेहगांव स्थित राजकीय महाविद्यालय में जीजिवि (Jiwaji University) द्वारा आयोजित B.Sc/B.Ed परीक्षा के दौरान भारी नकल कांड सामने आया है। उड़नदस्ते (Flying Squad) की दबिश में 29 छात्रों को UMC (Unfair Means Case) में पकड़ा गया। सबसे चौंकाने वाली बात—केंद्र के स्टाफ की संलिप्तता भी सामने आई है, जिसके बाद जांच तेज हो गई है। CCTV फुटेज में इस पूरे सामूहिक नकल का खुलासा हो गया है। --- 📌 क्या हुआ परीक्षा केंद्र पर? ➡️ परीक्षा के दौरान कई छात्र खुलेआम नकल सामग्री का इस्तेमाल कर रहे थे। ➡️ कमरे में बैठे छात्रों को लिखने में स्टाफ की मदद के संकेत मिले। ➡️ कुछ छात्रों को बाहर से उत्तर बताने का संदेह। ➡️ पूरे हालात CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुए। उड़नदस्ते ने मौके पर पहुँचकर पूरी स्थिति की जाँच की और तुरंत कड़ी कार्रवाई की। --- ⚠️ 29 छात्रों पर UMC दर्ज उड़नदस्ता टीम ने नियमों के तहत सीधे 29 परीक्षार्थियों पर UMC बनाया है। इन सभी पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है, जिसमें— ✔ उत्तरपुस्तिका रद्द ✔ वर्ष व परीक्षा निरस्त ✔ भविष्य की परीक्षाओं से निलंबन जैसी सजा शामिल हो सकती है। --- 🏫 स्टाफ की संलिप्तता—सबसे बड़ा खुलासा CCTV और现场 जांच में पाया गया कि 👉 परीक्षा केंद्र का कुछ स्टाफ नकल करवाने में शामिल था 👉 नकल सामग्री को रोकने की कोशिश भी नहीं की गई 👉 छात्रों की मदद की गई या आँखें बंद रखी गईं जीजिवि यूनिवर्सिटी ने संबंधित स्टाफ पर भी कार्रवाई के संकेत दिए हैं। --- 🎥 CCTV फुटेज में सामूहिक नकल कैद इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यह मामला तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखाई देता है कि— ➡️ छात्र खुले में नकल कर रहे हैं ➡️ कोई रोक-टोक नहीं है ➡️ स्टाफ नकल पर ध्यान नहीं दे रहा यह फुटेज अब जांच का मुख्य आधार बना हुआ है। --- 📢 अधिकारियों की प्रतिक्रिया स्थानीय प्रशासन और विश्वविद्यालय अधिकारियों ने कहा— > “नकल में शामिल छात्रों और स्टाफ—दोनों पर सख्त कार्रवाई होगी। किसी भी कीमत पर परीक्षा की पारदर्शिता से समझौता नहीं किया जाएगा।” --- 🔍 आगे की कार्रवाई ✔ जीजिवि यूनिवर्सिटी ने रिपोर्ट मांगी ✔ परीक्षा केंद्र पर निगरानी बढ़ाई जाएगी ✔ स्टाफ का निलंबन संभव ✔ छात्रों पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई --- 🗣 जनता की राय – सोशल मीडिया पर हंगामा इस मामले के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के तीखे कमेंट आ रहे हैं— • “ये शिक्षा व्यवस्था को बदनाम करता है।” • “ऐसे केंद्रों को तुरंत बदलना चाहिए।” • “नकल करवाने वाले स्टाफ पर क्रिमिनल केस होना चाहिए।” --- 📍 Location: मेहगांव, भिंड (मध्य प्रदेश) 📰 Channel: Sach Tak Patrika News 🎙 Reporter: Deepak Vishwakarma 》 Sach Tak Patrika NEWS के साथ — हर खबर तक, सच के साथ। 》 "नमस्कार, मैं हूँ दीपक विश्वकर्मा। अगर आपको हमारा यह वीडियो और हमारी रिपोर्टिंग पसंद आई, तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। देश और दुनिया की कोई भी बड़ी खबर आपसे छूट न जाए, इसके लिए अभी हमारे चैनल 'सच तक पत्रिका न्यूज़' deepak_vishwakarma_89 को सब्सक्राइब और फॉलो कर लें। जुड़े रहिए हमारे साथ और देखते रहिए... सच तक पत्रिका न्यूज़।"1