एथलेटिक्स में श्रावस्ती के खिलाड़ियों ने लहराया परचम, हासिल किया स्वर्ण पदक जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों को मेडल देकर किया सम्मानित श्रावस्ती,10वीं यूपी स्टेट पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का आयोजन बरेली में 19 से 20 दिसम्बर, 2025 को किया गया था। जिसमें जनपद श्रावस्ती के खिलाड़ी धर्मेन्द्र कुमार ने टी-44 कैटेगरी में स्वर्ण पदक हासिल किया है। वहीं एथलेटिक्स खिलाड़ी पवन कुमार ने टी-46 कैटेगरी में व कृष्ण गोपाल ने टी-12 कैटेगरी में रजत पदक हासिल किया था। इसके अलावा सीएम कप में श्रावस्ती की खो-खो टीम ने खो-खो प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। जिस पर आज जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने जिलाधिकारी कक्ष में खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य हेतु कामना भी की।जिलाधिकारी ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह जनपद के लिए हर्ष की बात है। उन्होने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास और आशा है कि आगे भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जल्द ही अपनी पहचान बनाएंगे और जनपद श्रावस्ती के खेल जगत को प्रदेश और देश में एक नई पहचान देंगे। उन्होने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलायी जा रही है। जिससे श्रावस्ती के खिलाड़ी जिले स्तर से लेकर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा सकें। इस अवसर पर जिला क्रीडाधिकारी शिवकुमार यादव, एथलेटिक्स कोच विवेक कुमार, खो-खो कोच जगेसर सैनी, विकास गिरी सहित अन्य अधिकारी व खिलाड़ी मौजूद रहे।
एथलेटिक्स में श्रावस्ती के खिलाड़ियों ने लहराया परचम, हासिल किया स्वर्ण पदक जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों को मेडल देकर किया सम्मानित श्रावस्ती,10वीं यूपी स्टेट पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का आयोजन बरेली में 19 से 20 दिसम्बर, 2025 को किया गया था। जिसमें जनपद श्रावस्ती के खिलाड़ी धर्मेन्द्र कुमार ने टी-44 कैटेगरी में स्वर्ण पदक हासिल किया है। वहीं एथलेटिक्स खिलाड़ी पवन कुमार ने टी-46 कैटेगरी में व कृष्ण गोपाल ने टी-12 कैटेगरी में रजत पदक हासिल किया था। इसके अलावा सीएम कप में श्रावस्ती की खो-खो टीम ने खो-खो प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। जिस पर आज जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने जिलाधिकारी कक्ष में खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य हेतु कामना भी की।जिलाधिकारी ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह जनपद के लिए हर्ष की बात है। उन्होने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास और आशा है कि आगे भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जल्द ही अपनी पहचान बनाएंगे और जनपद श्रावस्ती के खेल जगत को प्रदेश और देश में एक नई पहचान देंगे। उन्होने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलायी जा रही है। जिससे श्रावस्ती के खिलाड़ी जिले स्तर से लेकर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा सकें। इस अवसर पर जिला क्रीडाधिकारी शिवकुमार यादव, एथलेटिक्स कोच विवेक कुमार, खो-खो कोच जगेसर सैनी, विकास गिरी सहित अन्य अधिकारी व खिलाड़ी मौजूद रहे।
- बलरामपुर नगर में अस्पताल रोड के पास सड़क पर बने स्थायी बाबा के चबूतरे को बुलडोजर से किया गया ध्वस्त। बलरामपुर। जिलाधिकारी के स्पष्ट निर्देशों के अनुपालन में आदर्श नगरपालिका परिषद द्वारा नगर क्षेत्र में अतिक्रमण के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सड़क पर किए गए स्थायी निर्माण को हटाते हुए बाबा के चबूतरे को ध्वस्त किया गया। प्रशासन का स्पष्ट निर्देश है कि नगर की किसी भी सड़क पर किसी प्रकार का स्थायी निर्माण अथवा आवागमन में बाधा उत्पन्न करने वाला अवरोध नहीं रहेगा।नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष डॉ.धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के निर्देश पर अधिशासी अधिकारी लाल चंद्र मौर्य के नेतृत्व में नगरपालिका की टीम ने अम्बेडकर तिराहे से मेजर चौराहे तक अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। इस दौरान सड़क पर बने स्थायी बाबा के चबूतरे को चिन्हित कर उसे ध्वस्त किया । कार्रवाई के समय नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।अधिशासी अधिकारी लाल चंद्र मौर्य ने बताया कि सड़क पर अवैध रूप से किए गए निर्माण यातायात में बाधा उत्पन्न करते हैं,जिससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे निर्माणों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि स्वयं आगे आकर सड़क एवं सार्वजनिक स्थानों से अतिक्रमण हटाएं,अन्यथा नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।नगरपालिका अध्यक्ष डॉ.धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने कहा कि नगर को सुचारू,स्वच्छ और सुरक्षित बनाए रखने के लिए अतिक्रमण मुक्त करना आवश्यक है। यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा ताकि आम जनमानस को बेहतर यातायात सुविधा और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जा सके। #बलरामपुर #उतरौला #पचपेड़वा #तुलसीपुर #गोण्डा1
- बहराइच में ट्रैक्टर पर टूटकर गिरा हाईटेंशन तार, ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत जंगल से सटे नौबना ग्राम पंचायत में एक व्यक्ति के यहां मिट्टी उतारते समय ट्रॉली ऊपर से गुजरी हाईटेंशन तार टूटकर गिर गई। जिसकी चपेट में आने से ट्रैक्टर चालक की जिंदा जलकर माैत हो गई। इसकी जानकारी मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मोतीपुर इलाके के ग्राम पंचायत उर्रा के कबेलपुर निवासी 30 वर्षीय अजय कुमार मंगलवार सुबह मिट्टी लेकर ट्रैक्टर ट्राली से कोतवाली मुर्तिहा के नौबना गांव गए थे। गांव निवासी बेचू के द्वार पर वह मिट्टी उतार रहे थे। बेचू के द्वार पर से ही हाईटेंशन तार गुजरी है। जिसमें बिजली आपूर्ति हो रही है। मिट्टी गिराने के दौरान ट्रैक्टर ऊंचा उठाया। इसी दौरान हाईटेंशन तार टूटकर ट्राली पर गिर गया और करंट फैल गया। करंट लगने से ट्रैक्टर चला रहे अजय की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। वह जिंदा जल गए। उनका हाथ जलकर चालक की सीट पर गिर गया, जबकि पैर भी पूरी तरह से जल गया। ट्रैक्टर का अगला हिस्सा भी जल गया। इसकी जानकारी मृतक के घर दी गई तो परिवारजन रोने लगे। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मृतक युवक की मां लीलावती ने कोतवाली में तहरीर दी है। गांव के लोगों का कहना है कि अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा है। बेचू की मांग पर अजय मिट्टी घर उतारने गया था। तभी हादसा हुआ है। इतना ही नहीं तार काफी नीचे होने के चलते हादसा हुआ है। तार ऊंचा होता तो हादसा रुक सकता था।1
- *सरकारी भूमि पर बने पक्के निर्माण को कराया ध्वस्त* *एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी की दबंग व निष्पक्ष कार्यशैली की क्षेत्र में सराहना* बहराइच। नानपारा तहसील क्षेत्रान्तर्गत आज ग्राम कगार स्थित गाटा संख्या 603 रकबा 0.0024है0 जोकि राजस्व अभिलेखों में खाद के गड्ढे के नाम दर्ज है पर उपरोक्त सरकारी भूमियो पर रात्रि में पक्का निर्माण करके अवैध कब्जा कर रखा था को उपजिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी के निर्देश पर संबंधित राजस्व निरीक्षक व क्षेत्रीय लेखपाल ने पक्के बने निर्माण को नियमों के अंतर्गत ध्वस्त करवा दिया। तहसील प्रशासन की सरकारी भूमि पर से कब्जे हटाए जाने की ताबड़तोड़ कार्रवाई से अवैध कब्जदारों में हड़कंप मच गया तहसील प्रशासन की सख्त कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश क्षेत्र में गया है कि सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसडीएम नानपारा द्वारा लगातार सरकारी भूमि पर से अवैध अतिक्रमण हटवाए जाने पर क्षेत्र में अवैध अतिक्रमणकारियो में भय का माहौल है वही यह भी स्पष्ट हो गया है कि अब प्रशासन अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण पर कड़ी कार्यवाही कर रहा है। क्षेत्रवासियों ने एसडीएम नानपारा की इस दबंग, निष्पक्ष और जनहितकारी कार्यशैली की खुले तौर पर प्रशंसा की है। आमजन में यह विश्वास और मजबूत हुआ है कि वर्तमान प्रशासन अवैध कब्जाधारियों के विरुद्ध पूरी दृढ़ता से कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सरकारी भूमि, तालाब, चकरोड एवं सार्वजनिक संपत्तियों पर किए गए सभी अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा। सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण किसी का भी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।1
- *नमो नमो क्रांति फाउंडेशन की कार्यकर्ता बैठक सम्पन्न, संगठन विस्तार पर हुआ मंथन* जनपद गोंडा के विकास खंड कर्नलगंज अंतर्गत धौरहरा चौराहा पर संचालित तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज परिसर में नमो नमो क्रांति फाउंडेशन की एक महत्वपूर्ण कार्यकर्ता बैठक आयोजित हुई। जिसमें संगठन के विस्तार, आगामी योजनाओं और समाजसेवा से जुड़े अभियानों पर विस्तार से चर्चा हुई। इस अवसर पर भारी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करना और अधिक से अधिक लोगों को सामाजिक, धार्मिक एवं राष्ट्रहित के कार्यों से जोड़ना रहा। *सदस्यता प्रमाण पत्र वितरित, नए सदस्यों का स्वागत* बैठक के दौरान संगठन में बड़ी संख्या में नए सदस्यों को शामिल किया गया। उन्हें विधिवत शपथ दिलाकर संगठन की विचारधारा से अवगत कराया गया। सैकड़ों कार्यकर्ताओं को नमो नमो क्रांति फाउंडेशन से जोड़ते हुए सदस्यता प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। पदाधिकारियों ने नए सदस्यों से संगठन के उद्देश्यों के अनुरूप कार्य करने और समाज सेवा में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। *अरविंद गिरी उर्फ पिंटू बाबा बने जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष* कार्यक्रम के दौरान एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए अरविंद गिरी उर्फ पिंटू बाबा को जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया। उनके नाम की घोषणा होते ही पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपते हुए भरोसा जताया कि उनके नेतृत्व में संगठन जिले में और अधिक सक्रिय, संगठित और प्रभावी भूमिका निभाएगा। साथ ही जिला अध्यक्ष की व्यस्तताओं को देखते हुए उन्हें कार्यवाहक जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी सौंपी गई। *संगठन नहीं, एक आंदोलन है नमो नमो क्रांति फाउंडेशन: दीपक तिवारी* बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष दीपक तिवारी ने कहा कि नमो नमो क्रांति फाउंडेशन केवल एक संगठन नहीं बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने वाला एक आंदोलन है। उन्होंने कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रसेवा, सामाजिक जागरूकता, स्वच्छता, सांस्कृतिक मूल्यों का संरक्षण और धार्मिक चेतना को जन-जन तक पहुंचाना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ संगठन की नीतियों को लागू करें। *वरिष्ठ पदाधिकारियों ने रखे विचार* बैठक में प्रदेश सलाहकार अनिल शुक्ला, अवध क्षेत्र अध्यक्ष संजय पांडेय, जिला अध्यक्ष महन्त सुनील पुरी महाराज, महिला जिला अध्यक्ष सविता मिश्रा, जिला प्रभारी विजय भारती, विधि सलाहकार मोहित मिश्रा जिला महा संगठन मंत्री रामानुज मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने संगठन की अब तक की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए भविष्य की कार्ययोजना साझा की। उन्होंने कहा कि संगठन समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चल रहा है और आगे भी सेवा और सहयोग की भावना के साथ कार्य करता रहेगा। *सतर्कता अभियान की घोषणा, ग्राम सभा स्तर पर मजबूती पर जोर* बैठक में नमो नमो क्रांति फाउंडेशन द्वारा सतर्कता अभियान शुरू किए जाने की भी घोषणा की गई। प्रदेश अध्यक्ष दीपक तिवारी और जिला अध्यक्ष सुनीलपुरी महाराज के नेतृत्व में ग्राम सभा स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए ग्राम सभा अध्यक्षों की नियुक्ति का कार्य प्रारंभ किया गया। इस अभियान के तहत संगठन को गांव-गांव तक पहुंचाने की रणनीति बनाई गई। *स्वच्छता और धार्मिक गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा* सतर्कता अभियान के अंतर्गत ग्राम सभा अध्यक्षों को कई अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इनमें प्रत्येक ग्राम में साफ-सफाई की स्थिति की जानकारी जिला एवं ब्लॉक अध्यक्षों तक पहुंचाना, ग्रामीणों को स्वच्छता और सामाजिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना तथा मंदिरों में नियमित रूप से हनुमान चालीसा और सुंदरकांड पाठ का आयोजन कराना शामिल है। संगठन का मानना है कि स्वच्छता, संस्कार और धार्मिक गतिविधियों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। *सेवाभाव और राष्ट्रहित के संकल्प के साथ समापन* बैठक के समापन पर फाउंडेशन ने स्पष्ट किया कि सतर्कता अभियान एक सतत प्रक्रिया है, जो आगे भी निरंतर जारी रहेगी। संगठन समाजहित में सेवाभाव के साथ कार्य करते हुए अपने दायरे का विस्तार करेगा और जनसमस्याओं के समाधान में सक्रिय भूमिका निभाएगा।1
- प्रतिष्ठान में गैंग बनाकर हुई मारपीट पुलिस ने नामजद सहित कई अज्ञात के खिलाफ मामला किया दर्ज1
- साइबर/स्वाट/सर्विलांस व थाना कोतवाली नगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 08 अन्तर्राज्यीय साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी व कब्जे से भारी मात्रा में मोबाइल, लैपटाप, टैबलेट व कूटरचित दस्तावेज आदि सामान की बरामदगी के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री अर्पित विजयवर्गीय की बाइट1
- प्रतिभा सम्मान समारोह। #BreakingNews #balrampurnews #BreakingNewsHindi1
- बहराइच जिले में भेड़ियों के हमले के मामले में DFO बहराइच राम सिंह यादव हटाए गए, एटा के DFO सुंदरेशा बने DFO बहराइच बहराइच के DFO राम सिंह यादव को भेडियों के हमले में बच्चों की मौत के मामले में लापरवाही बरतने के मामले में हटा दिया है। उनकी जगह एटा के DFO सुंदरेशा को बहराइच का नया DFO बनाया गया है। राम सिंह यादव को मुख्यालय से अटैच किया गया है। बहराइच में सितंबर से भेडियों के हमले में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। वन विभाग ने अब तक 8 भेडियों को मार गिराया है।1
- 11 हजार वोल्ट के बिजली तार की चपेट में आने से ट्रैक्टर चला रहे युवक की दर्दनाक मौत बहराइच जनपद कोतवाली मूर्तिहा के ग्राम पंचायत नौबना आज एक दर्दनाक हादसे में ट्रैक्टर चला रहे एक युवक की 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन बिजली तार की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब युवक ट्रैक्टर लेकर मिट्टी गिरा रहा था, तभी ऊपर से लटक रहा हाई वोल्टेज तार ट्रैक्टर के संपर्क में आ गया। करंट फैलते ही युवक गंभीर रूप से झुलस गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस व बिजली विभाग को जानकारी दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने और मामले की जांच शुरू कर रही है।1