logo
Shuru
Apke Nagar Ki App…
  • Latest News
  • News
  • Politics
  • Elections
  • Viral
  • Astrology
  • Horoscope in Hindi
  • Horoscope in English
  • Latest Political News
logo
Shuru
Apke Nagar Ki App…

*किरनापुर में वॉलीबॉल का महासंग्राम जबलपुर बना चैंपियन,सूर्योदय स्पोर्टिंग क्लब किरनापुर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 'ऑल इंडिया वॉलीबॉल टूर्नामेंट' का बीती रात हुआ भव्य समापन*

10 hrs ago
user_INDRAJEET SINGH DASHMER
INDRAJEET SINGH DASHMER
Journalist Balaghat, Madhya Pradesh•
10 hrs ago

*किरनापुर में वॉलीबॉल का महासंग्राम जबलपुर बना चैंपियन,सूर्योदय स्पोर्टिंग क्लब किरनापुर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 'ऑल इंडिया वॉलीबॉल टूर्नामेंट' का बीती रात हुआ भव्य समापन*

More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
  • लांजी- लांजी क्षेत्र जो कि वन संपदाओं भरा पुरा है इन्ही वनों में अनेको वन्य प्राणी भी विचरण करते है इन्ही वन्य प्राणियों में हिरण प्रजाती के चितलों भी क्षेत्र में भरमार है जो कि कभी पानी आदि तलाश में रिहायशी ईलाको में देखे जा सकते है। ऐसे ही एक चीतल जो कि शायद पानी आदि कि तलाश में या वन मार्ग में विचरण कर रहा होगा तो किसी अज्ञात वाहन ने चीतल को टक्कर मार कर फरार हो गया जिससे उसकी मौत होने की जानकारी प्राप्त हुई है। इस संबध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पश्चिम लांजी सामान्य अन्तर्गत काशीटोला बीट क्रमांक बीट की घटना बताई जा रही है जहां सतीटोला से बगदेही मुख्य मार्ग पर 19 जनवरी को दोपहर लगभग 2 बजे एक चीतल जो कि उक्त मार्ग पर भ्रमण कर रहा था या रास्ता पार कर वन क्षेत्र मे जा रहा था तभी एक अज्ञात वाहन के द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये चीतल को जोरदार टक्कर मार दी तथा घटना स्थल से फरार हो गये इसी दौरान उस मार्ग से पशु प्रेमी योगेश चंन्द्रवंशी अपने साथी के साथ लांजी से सती टोला लौट रहे जिनकी नजर मार्ग किनारे घायल अवस्था में पड़े चीतल पर पड़ी दोनो के द्वारा घायल चीतल को पानी पिलाया और शरीर पर हाथ फेरकर उसे सराहा तथा घटना की जानकारी तुरंत ही वन विभाग के अधिकारियों को दी । जिस पर वन विभाग पश्चिम वन परिक्षेत्र अधिकारी सपन ताम्रकार के द्वारा अपने वन अमले को भेजा जिसमें डिप्टी रेंजर पवन पटेल एवं अमरनाथ नंदा बीट प्रभारी तत्काल घटनास्थल पर पंहुचे लेकिन इसके पूर्व की चीतल अत्यधिक चोट लगने के कारण मृत हो चुका था। वन अमले के द्वारा आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर चीतल को निस्तार डीपो परिसर लाया गया जहां पशु चिकित्सक श्रेयांश वासनिक के द्वारा विधिवत पोस्टमार्टम आदि किया पोस्टमार्टम के दौरान वन विभाग से डिप्टी रेंजर पवन पटेल, बीट प्रभारी अमरनाथ नंदा, अधिवक्त आशीष नेवारे एवं अन्य मौजूद रहे जिनकी उपस्थिती में विधिवत चीतल का अंतिम संस्कार किया गया। इस संबध में वन परिक्षेत्र अधिकारी सपन ताम्रकार ने बताया कि घायल शावक चीतल के विषय में जानकारी प्राप्त हुई थी। सहायक परिक्षेत्र अधिकारी एवं बीट गार्ड ने काशीटोला मौका स्थल पर जाकर देखा। चीतल मृत अवस्था में था जिसे निस्तार डीपो लांजी लाकर पशु चिकित्सक से पीएम करवाकर मौका पंचनामा तैयार कर विधिवत अंतिम संस्कार किया गया इस दौरान पशु चिकित्सक लांजी, मोची, पश्चिम सामान्य लांजी बीट गार्ड, काशीटोला बीट गार्ड तथा अन्य गवाहान उपस्थित रहे।
    1
    लांजी- लांजी क्षेत्र जो कि वन संपदाओं भरा पुरा है इन्ही वनों में अनेको वन्य प्राणी भी विचरण करते है इन्ही वन्य प्राणियों में हिरण प्रजाती के चितलों भी क्षेत्र में भरमार है जो कि कभी पानी आदि तलाश में रिहायशी ईलाको में देखे जा सकते है। ऐसे ही एक चीतल जो कि शायद पानी आदि कि तलाश में या वन मार्ग में विचरण कर रहा होगा तो किसी अज्ञात वाहन ने चीतल को टक्कर मार कर फरार हो गया जिससे उसकी मौत होने की जानकारी प्राप्त हुई है। इस संबध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पश्चिम लांजी सामान्य अन्तर्गत काशीटोला बीट क्रमांक बीट की घटना बताई जा रही है जहां सतीटोला से बगदेही मुख्य मार्ग पर 19 जनवरी को दोपहर लगभग 2 बजे एक चीतल जो कि उक्त मार्ग पर भ्रमण कर रहा था या रास्ता पार कर वन क्षेत्र मे जा रहा था तभी एक अज्ञात वाहन के द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये चीतल को जोरदार टक्कर मार दी तथा घटना स्थल से फरार हो गये इसी दौरान उस मार्ग से पशु प्रेमी योगेश चंन्द्रवंशी अपने साथी के साथ लांजी से सती टोला लौट रहे जिनकी नजर मार्ग किनारे घायल अवस्था में पड़े चीतल पर पड़ी दोनो के द्वारा घायल चीतल को पानी पिलाया और शरीर पर हाथ फेरकर उसे सराहा तथा घटना की जानकारी तुरंत ही वन विभाग के अधिकारियों को दी । जिस पर वन विभाग पश्चिम वन परिक्षेत्र अधिकारी सपन ताम्रकार के द्वारा अपने वन अमले को भेजा जिसमें डिप्टी रेंजर पवन पटेल एवं अमरनाथ नंदा बीट प्रभारी तत्काल घटनास्थल पर पंहुचे लेकिन इसके पूर्व की चीतल अत्यधिक चोट लगने के कारण मृत हो चुका था। वन अमले के द्वारा आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर चीतल को निस्तार डीपो परिसर लाया गया जहां पशु चिकित्सक श्रेयांश वासनिक के द्वारा विधिवत पोस्टमार्टम आदि किया पोस्टमार्टम के दौरान वन विभाग से डिप्टी रेंजर पवन पटेल, बीट प्रभारी अमरनाथ नंदा, अधिवक्त आशीष नेवारे एवं अन्य मौजूद रहे जिनकी उपस्थिती में विधिवत चीतल का अंतिम संस्कार किया गया। इस संबध में वन परिक्षेत्र अधिकारी सपन ताम्रकार ने बताया कि घायल शावक चीतल के विषय में जानकारी प्राप्त हुई थी। सहायक परिक्षेत्र अधिकारी एवं बीट गार्ड ने काशीटोला मौका स्थल पर जाकर देखा। चीतल मृत अवस्था में था जिसे निस्तार डीपो लांजी लाकर पशु चिकित्सक से पीएम करवाकर मौका पंचनामा तैयार कर विधिवत अंतिम संस्कार किया गया इस दौरान पशु चिकित्सक लांजी, मोची, पश्चिम सामान्य लांजी बीट गार्ड, काशीटोला बीट गार्ड तथा अन्य गवाहान उपस्थित रहे।
    user_Ramanuj Tidke
    Ramanuj Tidke
    Reporter लांजी, बालाघाट, मध्य प्रदेश•
    14 min ago
  • जिला भाजपा कार्यालय मण्डला में सोमवार को शाम 4:30 बजे भारतीय जनता पार्टी की एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मध्य प्रदेश शासन की पीएचई मंत्री ने सहभागिता की। बैठक के दौरान संगठन की मजबूती, आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तथा जनसेवा से जुड़े विभिन्न विषयों पर सार्थक और विस्तृत चर्चा की गई। पीएचई मंत्री ने संगठनात्मक एकजुटता पर जोर देते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका और सुझाव संगठन को और अधिक सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। उन्होंने जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का आह्वान किया।सभी ने संगठन को मजबूत करने हेतु अपने-अपने सुझाव साझा किए, जो आगामी कार्ययोजना में सहायक सिद्ध होंगे। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री प्रफुल्ल मिश्रा जी सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
    1
    जिला भाजपा कार्यालय मण्डला में सोमवार को शाम 4:30 बजे भारतीय जनता पार्टी की एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मध्य प्रदेश शासन की पीएचई मंत्री ने सहभागिता की। बैठक के दौरान संगठन की मजबूती, आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तथा जनसेवा से जुड़े विभिन्न विषयों पर सार्थक और विस्तृत चर्चा की गई। पीएचई मंत्री ने संगठनात्मक एकजुटता पर जोर देते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका और सुझाव संगठन को और अधिक सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। उन्होंने जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का आह्वान किया।सभी ने संगठन को मजबूत करने हेतु अपने-अपने सुझाव साझा किए, जो आगामी कार्ययोजना में सहायक सिद्ध होंगे। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री प्रफुल्ल मिश्रा जी सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
    user_Vinay Namdeo Nainpur
    Vinay Namdeo Nainpur
    Reporter मंडला, मंडला, मध्य प्रदेश•
    2 hrs ago
  • NH30मंडला जबलपुर मार्ग 🛣️ बड़ा हादसा के होते हुआ चक्का जाम #viral #fbreelsfypシ゚viralfbreelsfypシ゚viral #treding #न्यूज़
    1
    NH30मंडला जबलपुर मार्ग 🛣️ बड़ा हादसा के होते हुआ चक्का जाम #viral #fbreelsfypシ゚viralfbreelsfypシ゚viral #treding #न्यूज़
    user_Yahova Blessing
    Yahova Blessing
    Voice of people Mandla, Madhya Pradesh•
    7 hrs ago
  • मंडला - शराब बंदी को लेकर रामबाग सकबाह की महिलाओ ने खोला मोर्चा पहुंची महराजपुर थाना... शराब विक्रेताओं पर कार्यवाही करने की उठाई मांग..
    1
    मंडला - शराब बंदी को लेकर रामबाग सकबाह की महिलाओ ने खोला मोर्चा पहुंची महराजपुर थाना... शराब विक्रेताओं पर कार्यवाही करने की उठाई मांग..
    user_Govardhan kushwaha
    Govardhan kushwaha
    Journalist Mandla, Madhya Pradesh•
    7 hrs ago
  • ठेलकाडीह थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री पर पुलिस की कार्रवाई, एक व्यक्ति गिरफ्तार, 19 जनवरी सोमवार को दोपहर 12 बजे मिली जानकारी अनुसार बता दें कि केसीजी जिले के थाना ठेलकाडीह क्षेत्र अंतर्गत देवार पारा में पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करते एक व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ा। मुखबिर की सूचना पर प्रधान आरक्षक नरेन्द्र कुमार ठाकुर ने टीम के साथ केके इलेक्ट्रॉनिक दुकान के पास रेड कार्रवाई की। आरोपी संदीप पुरी गोस्वामी (22 वर्ष) के कब्जे से 10 पौवा जम्मू स्पेशल व्हीस्की व बिक्री रकम 400 रुपये, कुल कीमत 16 सौ रुपये जप्त की गई। आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(ब) के तहत मामला दर्ज किया गया। मामला जमानती होने पर आरोपी को जमानत पर रिहा किया गया।
    1
    ठेलकाडीह  थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री पर पुलिस की कार्रवाई, एक व्यक्ति  गिरफ्तार,
19 जनवरी सोमवार को दोपहर 12 बजे मिली जानकारी अनुसार बता दें कि 
केसीजी जिले के थाना ठेलकाडीह क्षेत्र अंतर्गत देवार पारा में पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करते एक व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ा। मुखबिर की सूचना पर प्रधान आरक्षक नरेन्द्र कुमार ठाकुर ने टीम के साथ केके इलेक्ट्रॉनिक दुकान के पास रेड कार्रवाई की। आरोपी संदीप पुरी गोस्वामी (22 वर्ष) के कब्जे से 10 पौवा जम्मू स्पेशल व्हीस्की  व बिक्री रकम 400 रुपये, कुल कीमत 16 सौ रुपये जप्त की गई। आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(ब) के तहत मामला दर्ज किया गया। मामला जमानती होने पर आरोपी को जमानत पर रिहा किया गया।
    user_इशिका जी
    इशिका जी
    Journalist खैरागढ़, खैरगढ़ छुईखदान गंडई, छत्तीसगढ़•
    1 hr ago
  • कवर्धा में धान गबन पर बिग एक्शन, उपार्जन केंद्र प्रभारी अरेस्ट, पुलिस रडार पर धान के गुनहगार छत्तीसगढ़ में धान की गड़बड़ी को लेकर पुलिस प्रशासन की तरफ से सख्त कार्रवाई की जा रही है. कवर्धा: छत्तीसगढ़ में विपक्ष लगातार धान घोटाले का आरोप लगाकर साय सरकार पर हमला कर रहा है. चूहों के धान खाने वाला मुद्दा अभी थमा ही नहीं था कि कवर्धा पुलिस ने धान गबन केस में बड़ा एक्शन लिया है. कूकदूर धान उपार्जन केंद्र प्रभारी को कवर्धा में गिरफ्तार किया गया है. इस केस में अन्य दो लोगों से पूछताछ जारी है. कवर्धा के कूकदूर में कार्रवाई कवर्धा पुलिस ने कूकदूर धान उपार्जन केंद्र में घपले को लेकर यह कार्रवाई की है. धान गबन की जांच करते हुए पुलिस ने धान केंद्र प्रभारी को गिरफ्तार कर लिया है. कूकदूर पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 120 कट्टा धान जब्त किया है, जिसे उसने उपार्जन केंद्र के ही एक कमरे में छुपाकर रखा था. इस केस में दो लोगों के नाम सामने आए हैं. पुलिस इन दोनों लोगों से पूछताछ कर रही है. धान की जांच में पाई गई कमी छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी जारी है. साल 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए कूकदूर उपार्जन केंद्र में अमित बाजपेयी को प्रभारी नियुक्त किया गया था. धान खरीदी के दौरान जब अधिकारियों द्वारा सोसायटी में धान स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया गया, तो जांच में 15 लाख रुपए के 628 क्विंटल धान की कमी पाई गई. इस पर प्रभारी से जवाब तलब किया गया. खरीदी केंद्र प्रभारी इस केस में कोई जवाब नहीं दे सका. कवर्धा जिला प्रशासन पुलिस में की शिकायत धान गबन के इस मामले में कवर्धा कलेक्टर के निर्देश पर नोडल अधिकारी आलोक मिश्रा ने कूकदूर थाने में एफआईआर दर्ज कराई. कवर्धा पुलिस जांच की जांच में धान केंद्र प्रभारी अमित वाजपेयी को दोषी पाया गया. उसके बाद कवर्धा जिला प्रशासन ने बंद कमरे से गबन किए गए धान को भी बरामद किया. कवर्धा जिला प्रशासन ने कूकदूर थाने में एफआईआर दिया था. इस एफआईआर पर कूकदूर उपार्जन केंद्र प्रभारी अमित बाजपेयी को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में आरोपी ने धान को छुपाकर रखने की बात स्वीकार की है, जिसके बाद 120 कट्टा धान जब्त किया गया है. इस केस में आगे की जांच की जा रही है. आने वाले समय में और भी खुलासा हो सकता है- धर्मेंद्र सिंह, एसपी, कवर्धा कवर्धा पुलिस ने धान कबन के केस में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जांच के दौरान रोहित डड़सेना और महेश नाम के युवक से आगे की पूछताछ की जा रही है. पुलिस को इनकी भूमिका संदिग्ध लग रही है.
    1
    कवर्धा में धान गबन पर बिग एक्शन, उपार्जन केंद्र प्रभारी अरेस्ट, पुलिस रडार पर धान के गुनहगार
छत्तीसगढ़ में धान की गड़बड़ी को लेकर पुलिस प्रशासन की तरफ से सख्त कार्रवाई की जा रही है.
कवर्धा: छत्तीसगढ़ में विपक्ष लगातार धान घोटाले का आरोप लगाकर साय सरकार पर हमला कर रहा है. चूहों के धान खाने वाला मुद्दा अभी थमा ही नहीं था कि कवर्धा पुलिस ने धान गबन केस में बड़ा एक्शन लिया है. कूकदूर धान उपार्जन केंद्र प्रभारी को कवर्धा में गिरफ्तार किया गया है. इस केस में अन्य दो लोगों से पूछताछ जारी है.
कवर्धा के कूकदूर में कार्रवाई
कवर्धा पुलिस ने कूकदूर धान उपार्जन केंद्र में घपले को लेकर यह कार्रवाई की है. धान गबन की जांच करते हुए पुलिस ने धान केंद्र प्रभारी को गिरफ्तार कर लिया है. कूकदूर पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 120 कट्टा धान जब्त किया है, जिसे उसने उपार्जन केंद्र के ही एक कमरे में छुपाकर रखा था. इस केस में दो लोगों के नाम सामने आए हैं. पुलिस इन दोनों लोगों से पूछताछ कर रही है.
धान की जांच में पाई गई कमी
छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी जारी है. साल 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए कूकदूर उपार्जन केंद्र में अमित बाजपेयी को प्रभारी नियुक्त किया गया था. धान खरीदी के दौरान जब अधिकारियों द्वारा सोसायटी में धान स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया गया, तो जांच में 15 लाख रुपए के 628 क्विंटल धान की कमी पाई गई. इस पर प्रभारी से जवाब तलब किया गया. खरीदी केंद्र प्रभारी इस केस में कोई जवाब नहीं दे सका.
कवर्धा जिला प्रशासन पुलिस में की शिकायत
धान गबन के इस मामले में कवर्धा कलेक्टर के निर्देश पर नोडल अधिकारी आलोक मिश्रा ने कूकदूर थाने में एफआईआर दर्ज कराई. कवर्धा पुलिस जांच की जांच में धान केंद्र प्रभारी अमित वाजपेयी को दोषी पाया गया. उसके बाद कवर्धा जिला प्रशासन ने बंद कमरे से गबन किए गए धान को भी बरामद किया.
कवर्धा जिला प्रशासन ने कूकदूर थाने में एफआईआर दिया था. इस एफआईआर पर कूकदूर उपार्जन केंद्र प्रभारी अमित बाजपेयी को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में आरोपी ने धान को छुपाकर रखने की बात स्वीकार की है, जिसके बाद 120 कट्टा धान जब्त किया गया है. इस केस में आगे की जांच की जा रही है. आने वाले समय में और भी खुलासा हो सकता है- धर्मेंद्र सिंह, एसपी, कवर्धा
कवर्धा पुलिस ने धान कबन के केस में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जांच के दौरान रोहित डड़सेना और महेश नाम के युवक से आगे की पूछताछ की जा रही है. पुलिस को इनकी भूमिका संदिग्ध लग रही है.
    user_Ramraj Chandrakar
    Ramraj Chandrakar
    Journalist Kawardha, Kabirdham•
    3 hrs ago
  • महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर करणी सेना ने किया माल्यार्पण, वीर शिरोमणि को किया नमन।
    1
    महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर करणी सेना ने किया माल्यार्पण, वीर शिरोमणि को किया नमन।
    user_Samarpit sahu
    Samarpit sahu
    Journalist बालाघाट, बालाघाट, मध्य प्रदेश•
    2 hrs ago
  • मंडला में यातायात पुलिस के द्वारा जन-जागरूकता कार्यक्रम किया गया आयोजित, लोगों को यातायात नियमों का पालन करने एवं हेलमेट लगाने के लिए किया गया जागरूक मंडला पुलिस द्वारा जिलेभर में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक मंडला के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला के मार्गदर्शन में रविवार दोपहर 3 बजे मंडला शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में यातायात पुलिस द्वारा जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अभियान के अंतर्गत यातायात पुलिस द्वारा आमजन को यातायात नियमों का पालन, हेलमेट के अनिवार्य उपयोग, नशा मुक्ति, साइबर अपराधों से बचाव तथा महिला अपराधों की रोकथाम को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई। पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने लोगों से सुरक्षित एवं जिम्मेदार नागरिक बनने की अपील करते हुए बताया कि छोटी-छोटी सावधानियां बड़े हादसों और अपराधों को रोक सकती हैं। इस अवसर पर यातायात पुलिस थाने का स्टाफ उपस्थित रहा।
    1
    मंडला में यातायात पुलिस के द्वारा जन-जागरूकता कार्यक्रम किया गया आयोजित, लोगों को यातायात नियमों का पालन करने एवं हेलमेट लगाने के लिए किया गया जागरूक
मंडला पुलिस द्वारा जिलेभर में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक मंडला के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला के मार्गदर्शन में रविवार दोपहर 3 बजे मंडला शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में यातायात पुलिस द्वारा जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अभियान के अंतर्गत यातायात पुलिस द्वारा आमजन को यातायात नियमों का पालन, हेलमेट के अनिवार्य उपयोग, नशा मुक्ति, साइबर अपराधों से बचाव तथा महिला अपराधों की रोकथाम को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई। पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने लोगों से सुरक्षित एवं जिम्मेदार नागरिक बनने की अपील करते हुए बताया कि छोटी-छोटी सावधानियां बड़े हादसों और अपराधों को रोक सकती हैं। इस अवसर पर यातायात पुलिस थाने का स्टाफ उपस्थित रहा।
    user_Vinay Namdeo Nainpur
    Vinay Namdeo Nainpur
    Reporter मंडला, मंडला, मध्य प्रदेश•
    22 hrs ago
  • खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने ग्राम मजगांव में ग्रामीणों से की भेंट, सुनी जनसमस्याएं, 19 जनवरी सोमवार को दोपहर 3 बजे मिली जानकारी अनुसार बता दें कि खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने आज 19 जनवरी को छुईखदान विकासखंड के ग्राम मजगांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से आत्मीय मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना और गांव की प्रमुख समस्याओं व विकास कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा की। भेंट मुलाकात के दौरान ग्रामीणों ने पेयजल, सड़क, बिजली, आवास, स्वास्थ्य और अन्य बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं विधायक के समक्ष रखीं। विधायक वर्मा ने ग्रामीणों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों से समन्वय कर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और जनसमस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण किया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विकास योजनाओं की प्रगति पर भी चर्चा की गई और भविष्य की कार्ययोजनाओं पर विचार किया गया।
    1
    खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने ग्राम मजगांव में ग्रामीणों से की भेंट, सुनी जनसमस्याएं, 
19 जनवरी  सोमवार को दोपहर 3 बजे मिली जानकारी अनुसार बता दें कि खैरागढ़ 
विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने आज 19 जनवरी को छुईखदान विकासखंड के ग्राम मजगांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से आत्मीय मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना और गांव की प्रमुख समस्याओं व विकास कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा की।
भेंट मुलाकात के दौरान ग्रामीणों ने पेयजल, सड़क, बिजली, आवास, स्वास्थ्य और अन्य बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं विधायक के समक्ष रखीं। विधायक वर्मा ने ग्रामीणों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों से समन्वय कर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और जनसमस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण किया जाएगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विकास योजनाओं की प्रगति पर भी चर्चा की गई और भविष्य की कार्ययोजनाओं पर विचार किया गया।
    user_इशिका जी
    इशिका जी
    Journalist खैरागढ़, खैरगढ़ छुईखदान गंडई, छत्तीसगढ़•
    1 hr ago
View latest news on Shuru App
Download_Android
  • Terms & Conditions
  • Career
  • Privacy Policy
  • Blogs
Shuru, a product of Close App Private Limited.