Shuru
Apke Nagar Ki App…
महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर करणी सेना ने किया माल्यार्पण, वीर शिरोमणि को किया नमन।
Samarpit sahu
महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर करणी सेना ने किया माल्यार्पण, वीर शिरोमणि को किया नमन।
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन का वार्षिक मिलन समारोह संपन्न, व्यापार की चुनौतियों और संगठन की मजबूती पर हुआ मंथन1
- *किरनापुर में वॉलीबॉल का महासंग्राम जबलपुर बना चैंपियन,सूर्योदय स्पोर्टिंग क्लब किरनापुर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 'ऑल इंडिया वॉलीबॉल टूर्नामेंट' का बीती रात हुआ भव्य समापन*1
- चौंदाटोला में भीषण आग 5 किसानों का लगभग 1500 बेट पैरा जलकर राख लांजी- लांजी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत टेमनी के ग्राम चौंदाटोला में लगभग 1500 बेट खेत में रखा पैरा जलने की सूचना प्राप्त हुई थी जहां फायर ब्रिगेड वाहन ने घटना स्थल पर पंहुचकर ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया गया। इस संबध में प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 जनवरी को दोपहर 2 बजे ग्राम के नक्टया पिता बुटया कावरे, चेतन पिता चेपट्या कावरे, गणपत पिता गोबा कावरे, राधेलाल पिता कारूलाल कावरे एवं छत्रपाल पिता हनसा बाहे सभी निवासी चौंदाटोला टेमनी इन पांचों किसानों का लगभग 1500 बेट पैरा नक्ट्या पिता बुटया कावरे के घर के पीछे खेत मे रखा हुआ था। नक्ट्या कावरे अपने परिवार के लोगो के साथ अपने खेत गया हुआ था जहां गन्ने की पिराई प्रारंभ थी। इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई घर के पीछे खेत में रखे पैरा से धुंआ निकल रहा। तभी स्थानीय लोग मौका स्थल पर पंहुचे इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता महेश मातरे के द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई जहां फायर मेन अशोक रामटेक्कर अपने साथी फायर मेन के साथ मौका स्थल पर पंहुचे तथा ग्रामीणो की सहायता से आग पर काबू पाया गया लेकिन इस दौरान जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक लगभग 1500 बेट पैरा जलकर राख हो चुका था। बतादे कि इस दौरान ग्राम बिजली भी नहीं थी जिस कारण घरो के मोटर पंप प्रारंभ नहीं कर पाये यह भी एक कारण रहा जिससे किसानों का पैरा नहीं बचाया जा सका। इस संबध में पटवारी तथा कोटवार को भी सूचना दी जा चुकी है। किसानो ने मांग की है कि उक्त नुकसानी का मुआवजा प्रदान किया जाना चाहिये।1
- *कुरई के कीड़ा खेल परिसर में संपन्न हुआ विशाल हिंदू सम्मेलन * कुरई मण्डल में विशाल हिन्दू सम्मेलन संपन्न, जिसमें 1500जन समूह विशाल प्रांगण में राष्ट्र गीत वन्दे मातरम के सम्मान में दृष्टव्य है, भारत माता की जय. 🙏🙏1
- Post by Laxman Meravi2
- *अज्ञात कारणों से कोल्ड ड्रिंक ठेले में लगी भीषण आग, डेढ़ लाख का, सामान जलकर खाक* लोकेशन -- छपारा / सिवनी संवाददाता: मोहित यादव जिला ब्यूरो चीफ, सिवनी *9584667143* *छपारा/सिवनी* — रविवार सुबह समय अफरा-तफरी मच गई जब मुख्य मार्ग किनारे स्थित ठाकुर नितिराज सिंह की वेफर्स एवं कोल्ड ड्रिंक की दुकान के ठेले में अचानक भीषण आग लग गई। यह घटना सुबह करीब 5 बजे की बताई जा रही है। आग इतनी तेजी से फैली कि ठेले में रखा पूरा सामान देखते ही देखते जलकर खाक हो गया।घटना 18 जनवरी की सुबह नगर के संदीपनी विद्यालय की दीवार से सटी कोल्ड ड्रिंक की दुकान पर हुई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग लगने का संभावित कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि आग के वास्तविक कारणों की पुष्टि अभी नहीं हो सकी है।आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस थाना को जानकारी दी। मौके पर 112 पुलिस वाहन, नगर परिषद की अग्निशमन टीम तथा स्थानीय नागरिकों ने आग बुझाने के भरसक प्रयास किए, परंतु आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जा सका।इस हादसे में ठेले में रखा लगभग डेढ़ लाख रुपये मूल्य का सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। गनीमत यह रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।1
- नाबालिग के साथ बलात्कार करने वाले मंडला निवासी आरोपी सुरेश कुमार को माननीय विशेष न्यायालय (पॉक्सो एक्ट) जिला मंडला ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा एवं ₹6500 का लगाया जुर्माना माननीय विशेष न्यायालय (पॉक्सो एक्ट) जिला मण्डला द्वारा सोमवार को शाम 5:30 आरोपी सुरेश कुमार पटैल पिता राजकुमार पटेल उम्म्र 59 वर्ष निवासी इन्द्राजी वार्ड मण्डला थाना मण्डला जिला मण्डला को धारा 366,376 (एबी), 506 भाग-2 एवं धारा 5एम सहपठित धारा 6 पॉक्सो एक्ट में दोषी पाते हुए आरोपी को आजीवन कारावास एवं 6500 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। विचारण के दौरान अभियोजन की ओर से प्रस्तुत साक्ष्य एवं तर्क से सहमत होते हुयें विचारण उपरांत मानूनीय विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) न्यायालय जिला मण्डला द्वारा उक्त आरोपी को दोषी पाते हुये उक्त दण्ड से दण्डित किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से अभियोजन संचालन वरिष्ठ सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्रीमति प्रतिभा तारन के द्वारा किया गया है।1
- जिला अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष की कार पर पथराव, अधिवक्ताओं में आक्रोश, आधा सैकड़ा अधिवक्ता पहुंचे कोतवाली।1