Shuru
Apke Nagar Ki App…
Laxman Meravi
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- Post by Laxman Meravi2
- अवैध रेत परिवहन मामले में पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्यवाही1
- जिले में अनुसूचित जनजाति वर्ग के संवैधानिक अधिकारों के दुरुपयोग का मामला आया है। ग्राम राजानवागांव, विकासखंड बोड़ला निवासी भुनेश्वर पिता पंचु केवट पर फर्जी अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र बनवाकर न केवल सरकारी नौकरी हासिल करने, बल्कि वर्षों से स्वयं और अपने परिवार को आरक्षित वर्ग की शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के आरोप लगे हैं। आरोप है कि भुनेश्वर केवट पिछले लगभग आठ वर्षों से जिला पंचायत कबीरधाम के आवास समन्वयक विभाग में पदस्थ हैं और उसकी नियुक्ति फर्जी एसटी प्रमाण पत्र के आधार पर की गई। मामले को लेकर आदिवासी समाज कबीरधाम ने प्रशासन के समक्ष सामूहिक ज्ञापन सौंपा है। समाज का कहना है कि यह मामला आरक्षण व्यवस्था की पवित्रता और वास्तविक पात्र आदिवासी वर्ग के अधिकारों पर सीधा आघात होता है। ज्ञापन में मांग की गई है कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष और समयबद्ध जांच कराई जाए। यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो भुनेश्वर के साथ-साथ प्रमाण पत्र जारी करने और नियुक्ति प्रक्रिया में संलिप्त अधिकारियों पर भी दंडात्मक कार्रवाई की जाए। आदिवासी समाज के अनुसार, पंचु केवट के बड़े भाई फागुराम के नाती दिनेश कुमार पिता होरीलाल केवट के संबंध में जारी अस्थायी जाति प्रमाण पत्र की जांच के दौरान पटवारी द्वारा 11 सितंबर 2014 को प्रस्तुत प्रतिवेदन में जाति के रूप में स्पष्ट रूप से केवट दर्ज की गई है। इसके अलावा, ग्राम पंचायत राजानवागांव की तत्कालीन सरपंच सरोज बाई द्वारा जारी वंशवृक्ष प्रमाण पत्र में भी दिनेश कुमार के पूर्वजों की जाति निषाद केवट अंकित बताई गई है। यही नहीं, उसी अवधि में सरपंच द्वारा दिनेश कुमार को जारी किए गए जाति प्रमाण पत्र में जाति के रूप में केवट और उपजाति के रूप में निषाद दर्शाई गई है। आदिवासी समाज का कहना है कि इन दस्तावेजों से यह स्पष्ट होता है कि संबंधित परिवार की जाति केवट निषाद है, जो अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल नहीं है। वही इस मामले भुनेश्वर केवट ग्राम राजानवागांव ने कहा की मैंने नौकरी प्राप्त करने के लिए जो भी दस्तावेज प्रस्तुत किए, वे उस समय सक्षम अधिकारियों द्वारा जारी किए गए थे और उसने किसी प्रकार की धोखाधड़ी नहीं की है। यदि प्रमाण पत्र में कोई भी त्रुटि है तो उसकी जिम्मेदारी प्रमाण पत्र जारी करने वाले अधिकारियों की है।1
- वर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष रामकिशोर नानो कावरे के भाई कुमार कावरे की फर्म सहित अन्य एक फर्म पर डेढ़ करोड़ रु टैक्स की चोरी हुई उजागर, 15 जनवरी को GST का पड़ा था छापा,फर्मो ने सरेंडर कि राशि*1
- मंडला में यातायात पुलिस के द्वारा जन-जागरूकता कार्यक्रम किया गया आयोजित, लोगों को यातायात नियमों का पालन करने एवं हेलमेट लगाने के लिए किया गया जागरूक मंडला पुलिस द्वारा जिलेभर में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक मंडला के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला के मार्गदर्शन में रविवार दोपहर 3 बजे मंडला शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में यातायात पुलिस द्वारा जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अभियान के अंतर्गत यातायात पुलिस द्वारा आमजन को यातायात नियमों का पालन, हेलमेट के अनिवार्य उपयोग, नशा मुक्ति, साइबर अपराधों से बचाव तथा महिला अपराधों की रोकथाम को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई। पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने लोगों से सुरक्षित एवं जिम्मेदार नागरिक बनने की अपील करते हुए बताया कि छोटी-छोटी सावधानियां बड़े हादसों और अपराधों को रोक सकती हैं। इस अवसर पर यातायात पुलिस थाने का स्टाफ उपस्थित रहा।1
- ट्रक के ऊपर ट्रक चड्ढा यह घटनाएं अंजनिया के पास का है1
- छुईखदान थाना क्षेत्र में मारपीट व जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज, 18 जनवरी रविवार को दोपहर 2 बजे मिली जानकारी अनुसार बता दें कि थाना छुईखदान क्षेत्र अंतर्गत ग्राम विचारपुर में शराब के नशे में गाली-गलौज, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम विचारपुर निवासी देव कुमार महार (52 वर्ष) ने थाना छुईखदान में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 17 जनवरी की शाम करीब 5:30 बजे, गांव का ही निवासी शांति लाल विश्वकर्मा (41 वर्ष) शराब के नशे में उनके घर के पीछे जैतखाम के पास गाली-गलौज कर रहा था। विरोध करने पर आरोपी ने मां-बहन की अश्लील गालियां देते हुए हाथ-मुक्कों से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। मारपीट में प्रार्थी के सिर में चोट आई, जिससे खून निकलने लगा। घटना के दौरान प्रार्थी के पुत्र सुमेन्द कुमार, पत्नी चितरेखा बाई महार तथा अन्य ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया। रात्रि होने के कारण अगले दिन 18 जनवरी को थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 115(2), 296, 351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच का जिम्मा प्रधान आरक्षक राधेश्याम चौरसिया को सौंपा है।1
- मंडला में खेलो एमपी यूथ गेम्स के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का हुआ शानदार आगाज एथलेटिक्स, टेबल टेनिस, हॉलीबॉल, कबड्डी, शतरंज, पिट्ठू क्रिकेट व रस्साकशी में दिखा युवाओं का जोश जिले में युवाओं की खेल प्रतिभा को मंच देने वाले खेलो एमपी यूथ गेम्स 2025-26 के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का प्रथम चरण उत्साह और उमंग के साथ प्रारंभ हुआ। जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग मंडला द्वारा आयोजित इस आयोजन में एथलेटिक्स, टेबल टेनिस, वालीबॉल, कबड्डी, शतरंज, पिट्ठू, क्रिकेट एवं रस्साकशी जैसी प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिताएं 17 से 18 जनवरी 2026 तक जिले के विभिन्न खेल मैदानों में आयोजित की जा रही हैं। प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन में जिला कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा के मार्गदर्शन में विभागीय तैयारियां सुनिश्चित की गईं। रविवार को दोपहर 2:30 बजे खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री विकास खड़ाकर ने जानकारी देते हुए बताया कि एथलेटिक्स, वॉलीबॉल एवं पिट्ठू क्रिकेट प्रतियोगिताएं महारानी लक्ष्मीबाई स्टेडियम में आयोजित की गईं।टेबल टेनिस, शतरंज एवं कबड्डी प्रतियोगिताएं दीनदयाल उपाध्याय इंडोर स्टेडियम में संपन्न हुईं।कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिवकुमार वर्मा ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों में अनुशासन, समर्पण और निरंतर अभ्यास सफलता की कुंजी है। साथ ही खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने एवं ट्रैफिक नियमों का पालन करने की प्रेरणा भी दी। प्रतियोगिताओ में जूनियर वर्ग के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिसमें मंडला जिले के विभिन्न विकासखंडों से बड़ी संख्या में प्रतिभागी शामिल हुए।1