मंडला में खेलो एमपी यूथ गेम्स के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का हुआ शानदार आगाज एथलेटिक्स, टेबल टेनिस, हॉलीबॉल, कबड्डी, शतरंज, पिट्ठू क्रिकेट व रस्साकशी में दिखा युवाओं का जोश जिले में युवाओं की खेल प्रतिभा को मंच देने वाले खेलो एमपी यूथ गेम्स 2025-26 के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का प्रथम चरण उत्साह और उमंग के साथ प्रारंभ हुआ। जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग मंडला द्वारा आयोजित इस आयोजन में एथलेटिक्स, टेबल टेनिस, वालीबॉल, कबड्डी, शतरंज, पिट्ठू, क्रिकेट एवं रस्साकशी जैसी प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिताएं 17 से 18 जनवरी 2026 तक जिले के विभिन्न खेल मैदानों में आयोजित की जा रही हैं। प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन में जिला कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा के मार्गदर्शन में विभागीय तैयारियां सुनिश्चित की गईं। रविवार को दोपहर 2:30 बजे खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री विकास खड़ाकर ने जानकारी देते हुए बताया कि एथलेटिक्स, वॉलीबॉल एवं पिट्ठू क्रिकेट प्रतियोगिताएं महारानी लक्ष्मीबाई स्टेडियम में आयोजित की गईं।टेबल टेनिस, शतरंज एवं कबड्डी प्रतियोगिताएं दीनदयाल उपाध्याय इंडोर स्टेडियम में संपन्न हुईं।कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिवकुमार वर्मा ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों में अनुशासन, समर्पण और निरंतर अभ्यास सफलता की कुंजी है। साथ ही खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने एवं ट्रैफिक नियमों का पालन करने की प्रेरणा भी दी। प्रतियोगिताओ में जूनियर वर्ग के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिसमें मंडला जिले के विभिन्न विकासखंडों से बड़ी संख्या में प्रतिभागी शामिल हुए।
मंडला में खेलो एमपी यूथ गेम्स के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का हुआ शानदार आगाज एथलेटिक्स, टेबल टेनिस, हॉलीबॉल, कबड्डी, शतरंज, पिट्ठू क्रिकेट व रस्साकशी में दिखा युवाओं का जोश जिले में युवाओं की खेल प्रतिभा को मंच देने वाले खेलो एमपी यूथ गेम्स 2025-26 के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का प्रथम चरण उत्साह और उमंग के साथ प्रारंभ हुआ। जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग मंडला द्वारा आयोजित इस आयोजन में एथलेटिक्स, टेबल टेनिस, वालीबॉल, कबड्डी, शतरंज, पिट्ठू, क्रिकेट एवं रस्साकशी जैसी प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिताएं 17 से 18 जनवरी 2026 तक जिले के विभिन्न खेल मैदानों में आयोजित की जा रही हैं। प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन में जिला कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा के मार्गदर्शन में विभागीय तैयारियां सुनिश्चित की गईं। रविवार को दोपहर 2:30 बजे खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री विकास खड़ाकर ने जानकारी देते हुए बताया कि एथलेटिक्स, वॉलीबॉल एवं पिट्ठू क्रिकेट प्रतियोगिताएं महारानी लक्ष्मीबाई स्टेडियम में आयोजित की गईं।टेबल टेनिस, शतरंज एवं कबड्डी प्रतियोगिताएं दीनदयाल उपाध्याय इंडोर स्टेडियम में संपन्न हुईं।कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिवकुमार वर्मा ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों में अनुशासन, समर्पण और निरंतर अभ्यास सफलता की कुंजी है। साथ ही खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने एवं ट्रैफिक नियमों का पालन करने की प्रेरणा भी दी। प्रतियोगिताओ में जूनियर वर्ग के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिसमें मंडला जिले के विभिन्न विकासखंडों से बड़ी संख्या में प्रतिभागी शामिल हुए।
- #डिंडोरी की मड़ियारास ग्राम पंचायत में ग़ज़ब का सरकारी कारनामा सामने आया है। यहां 51 महिला मज़दूरों को मनरेगा की वेबसाइट पर सीधे ट्रांसजेंडर बना दिया गया। लापरवाही उजागर होने के बाद कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्यवाही का भरोसा जताया है। #videocredits - #NDTV #Dindori #GroundReport1
- • 》एक ही स्कूल में पढ़ती थीं दोनों छात्राएं, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप • 》जबलपुर के बरेला थाना क्षेत्र से एक बेहद दुखद और चिंताजनक मामला सामने आया है। यहां एक ही स्कूल में पढ़ने वाली दो नाबालिग छात्राएं अपने-अपने घरों में फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिलीं, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। दोनों ही घटनाएं अलग-अलग परिस्थितियों में सामने आई हैं, लेकिन सवाल समाज और व्यवस्था पर गंभीर हैं। --- 》पहला मामला: छेड़छाड़ से परेशान छात्रा ने उठाया कदम • पहली घटना में 15 वर्षीय छात्रा ने आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि छात्रा को गाड़रखेड़ा गांव का रहने वाला युवक प्रिंस ठाकुर लगातार परेशान कर रहा था। • 》परिजनों के अनुसार— युवक छात्रा को स्कूल जाते समय रास्ते में रोकता था बाइक में बैठने का दबाव बनाता था फोन कर बार-बार मिलने के लिए कहता था • 》छात्रा ने इस बारे में अपने पिता को बताया था। पिता आरोपी युवक के घर भी शिकायत करने गए थे, जहां आरोपी के परिजनों ने दोबारा ऐसा न होने का आश्वासन दिया था। • 》शुक्रवार शाम स्कूल से लौटने के बाद छात्रा काफी गुमसुम थी। रात में खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में चली गई। देर रात जब मां ने दरवाजा खटखटाया और अंदर से कोई जवाब नहीं मिला, तो परिजनों और ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़ा। अंदर का दृश्य देख सभी स्तब्ध रह गए — छात्रा फांसी पर लटकी हुई थी। • 》घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने बरेला थाना का घेराव किया और आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की। --- 》दूसरा मामला: पिता की डांट के बाद छात्रा ने की आत्महत्या • दूसरी घटना भी बरेला क्षेत्र की ही है, जहां एक अन्य 15 वर्षीय छात्रा ने आत्महत्या कर ली। • 》परिजनों ने पुलिस को बताया कि— छात्रा ने मां के पास रखे 500 रुपये निकाल लिए थे जब यह बात पिता को पता चली, तो उन्होंने छात्रा को डांट लगाई पिता की डांट के बाद छात्रा चुपचाप अपने कमरे में चली गई • 》देर रात उसने फांसी लगाकर जान दे दी • यह घटना यह दर्शाती है कि छोटी-सी बात भी किशोरों के मानसिक दबाव को कितना बढ़ा सकती है। --- 》पुलिस कार्रवाई • घटना की सूचना मिलते ही बरेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों मामलों में— शवों का पंचनामा किया गया पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई • 》पुलिस का कहना है कि दोनों मामलों की हर पहलू से गंभीर जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। --- 》समाज के लिए चेतावनी • यह घटनाएं समाज के लिए एक गंभीर चेतावनी हैं— बच्चों की बातों को हल्के में न लें मानसिक तनाव को समय रहते पहचानें छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को नजरअंदाज न करें डर या दबाव में बच्चों को अकेला न छोड़ें समय रहते संवाद और सहयोग ही ऐसी घटनाओं को रोक सकता है। --- स्थान: बरेला थाना क्षेत्र, जबलपुर रिपोर्ट: दीपक विश्वकर्मा न्यूज़: Sach Tak Patrika News1
- जिले में अनुसूचित जनजाति वर्ग के संवैधानिक अधिकारों के दुरुपयोग का मामला आया है। ग्राम राजानवागांव, विकासखंड बोड़ला निवासी भुनेश्वर पिता पंचु केवट पर फर्जी अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र बनवाकर न केवल सरकारी नौकरी हासिल करने, बल्कि वर्षों से स्वयं और अपने परिवार को आरक्षित वर्ग की शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के आरोप लगे हैं। आरोप है कि भुनेश्वर केवट पिछले लगभग आठ वर्षों से जिला पंचायत कबीरधाम के आवास समन्वयक विभाग में पदस्थ हैं और उसकी नियुक्ति फर्जी एसटी प्रमाण पत्र के आधार पर की गई। मामले को लेकर आदिवासी समाज कबीरधाम ने प्रशासन के समक्ष सामूहिक ज्ञापन सौंपा है। समाज का कहना है कि यह मामला आरक्षण व्यवस्था की पवित्रता और वास्तविक पात्र आदिवासी वर्ग के अधिकारों पर सीधा आघात होता है। ज्ञापन में मांग की गई है कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष और समयबद्ध जांच कराई जाए। यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो भुनेश्वर के साथ-साथ प्रमाण पत्र जारी करने और नियुक्ति प्रक्रिया में संलिप्त अधिकारियों पर भी दंडात्मक कार्रवाई की जाए। आदिवासी समाज के अनुसार, पंचु केवट के बड़े भाई फागुराम के नाती दिनेश कुमार पिता होरीलाल केवट के संबंध में जारी अस्थायी जाति प्रमाण पत्र की जांच के दौरान पटवारी द्वारा 11 सितंबर 2014 को प्रस्तुत प्रतिवेदन में जाति के रूप में स्पष्ट रूप से केवट दर्ज की गई है। इसके अलावा, ग्राम पंचायत राजानवागांव की तत्कालीन सरपंच सरोज बाई द्वारा जारी वंशवृक्ष प्रमाण पत्र में भी दिनेश कुमार के पूर्वजों की जाति निषाद केवट अंकित बताई गई है। यही नहीं, उसी अवधि में सरपंच द्वारा दिनेश कुमार को जारी किए गए जाति प्रमाण पत्र में जाति के रूप में केवट और उपजाति के रूप में निषाद दर्शाई गई है। आदिवासी समाज का कहना है कि इन दस्तावेजों से यह स्पष्ट होता है कि संबंधित परिवार की जाति केवट निषाद है, जो अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल नहीं है। वही इस मामले भुनेश्वर केवट ग्राम राजानवागांव ने कहा की मैंने नौकरी प्राप्त करने के लिए जो भी दस्तावेज प्रस्तुत किए, वे उस समय सक्षम अधिकारियों द्वारा जारी किए गए थे और उसने किसी प्रकार की धोखाधड़ी नहीं की है। यदि प्रमाण पत्र में कोई भी त्रुटि है तो उसकी जिम्मेदारी प्रमाण पत्र जारी करने वाले अधिकारियों की है।1
- *कुरई के कीड़ा खेल परिसर में संपन्न हुआ विशाल हिंदू सम्मेलन * कुरई मण्डल में विशाल हिन्दू सम्मेलन संपन्न, जिसमें 1500जन समूह विशाल प्रांगण में राष्ट्र गीत वन्दे मातरम के सम्मान में दृष्टव्य है, भारत माता की जय. 🙏🙏1
- अवैध रेत परिवहन मामले में पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्यवाही1
- स्वदेशी हाट बाजार में उमड़ रही लोगों की भीड़, जिला पंचायत मैदान में महिला समूहों द्वारा लगाया गया स्वदेशी बाजार1
- बिहार के एक अस्पताल में सिगरेट पीते विधायक और बाहुबली अनंत सिंह नजर आए। वीडियो हुआ वायरल। #AnantSingh1
- मौनी अमावस्या पर मंडला में महिष्मति घाट सहित अन्य घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, श्रद्धालुओं ने नर्मदा नदी के तट पर किया पूजन अर्चन मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर मंडला में आस्था का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। रविवार को दोपहर 1:00 महिष्मति घाट सहित शहर एवं आसपास के अन्य घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं ने नर्मदा नदी में स्नान कर आस्था की डुबकी लगाई। प्रातःकाल से ही घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। स्नान के पश्चात श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा के तट पर विधिवत पूजन-अर्चन किया तथा दान-पुण्य के तहत वस्त्र दान, अन्न दान एवं अन्य दान किए। मौनी अमावस्या के अवसर पर घाटों पर धार्मिक वातावरण बना रहा, वहीं श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा से सुख-समृद्धि एवं परिवार की खुशहाली की कामना की।1
- इतवारा बाजार में पत्थर पटक कर युवक को किया घायल जमानत न लेने से नाराज था आरोपी1