Shuru
Apke Nagar Ki App…
इतवारा बाजार में पत्थर पटक कर युवक को किया घायल जमानत न लेने से नाराज था आरोपी
पंकज गुप्ता "पत्रकार"
इतवारा बाजार में पत्थर पटक कर युवक को किया घायल जमानत न लेने से नाराज था आरोपी
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- स्वदेशी हाट बाजार में उमड़ रही लोगों की भीड़, जिला पंचायत मैदान में महिला समूहों द्वारा लगाया गया स्वदेशी बाजार1
- करेली में चोरों के बुलंद हौसले: दुकानों में चोरी के बाद छोड़ा धमकी भरा खत, (करेली): नगर में बीती रात चोरों ने न केवल पुलिस की गश्त को चुनौती दी, बल्कि एक ऐसी वारदात को अंजाम दिया जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। चोरों ने तीन से चार दुकानों के ताले तोड़कर नकदी पार कर दी और जाते-जाते एक दुकान में सांप्रदायिक नफरत से भरा धमकी भरा पत्र छोड़ गए। जानकारी के अनुसार, चोरों ने योजनाबद्ध तरीके से बाजार की दुकानों को निशाना बनाया। चोरी की इस घटना में सबसे चौंकाने वाला पहलू तब सामने आया जब एक पीड़ित दुकानदार को दुकान के अंदर चोरों द्वारा हस्तलिखित एक पत्र मिला। इस पत्र में बेहद आपत्तिजनक और भड़काऊ शब्दों का इस्तेमाल किया गया था।1
- नरसिंहपुर - ट्रेन में बिक रहा फंगसयुक्त गंदा पानी,यात्री ने वीडियो बनाकर खोली रेलवे व्यवस्था की पोल..वीडियो वायरल1
- लगातार 30 वे सप्ताह जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगो से आम आदमी पार्टी से की जुड़ने की अपील सागर, म.प्र. — सत्ता नही व्यस्था परिवर्तन के लिए आम आदमी पार्टी जिला इकाई सागर द्वारा जिलापदाधिकारियों के नेतृत्व में आज लगातार 30 वें सप्ताह* भी सागर नगर निगम क्षेत्र के *श्रीराम वार्ड गोपालगंज में जन समस्याओं को लेकर हर घर जनसंपर्क अभियान* चलाया गया। एव सागर शहर के लोगो से आम आदमी पार्टी से जुड़ने की अपील की *आज आम आदमी पार्टी सागर द्वारा लगातार 8 वे महीने के लगातार 30 वें सप्ताह से चलाये जा रहे ‘हर घर जनसंपर्क अभियान’ के दौरान अरविंद केजरीवाल की नीतियों और आम आदमी पार्टी सागर के नेताओ की सक्रियता से प्रभावित होकर सागर शहर के विभिन्न वार्डों के लोग अब आम आदमी पार्टी के द्वारा दिए गए टोल फ्री नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्याएं बता रहे हैं,तदुपरांत आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी जिला इकाई के पदाधिकारियों के नेतृत्व में उनकी समस्याओं का निदान नगर निगम प्रशासन एवं अन्य विभागो के अधिकारियों से मिलकर हल कराने का प्रयास कर रही है जिससे लोगों की उम्मीदें दिन प्रतिदिन आम आदमी पार्टी* की तरफ बढ़ती जा रही हैं. *लगातार 8 वे माह चलाए जा रहे जनसंपर्क अभियान भी आम आदमी पार्टी सागर कार्यकर्ताओं का हौसला कम नहीं हुआ और उन्होंने पूर्ण उत्साह से आज एक नए तरीके से जनसंपर्क जारी रखा।* अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं ने *घर-घर जाकर नागरिकों से मुलाकात की, पंपलेट एवं स्टीकर वितरित किए, तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सागर शहर की समस्याओं को जनता के सामने रखकर उनको दूर करने के लिए आम आदमी पार्टी से जुड़ने की अपील की।* सागर वार्ड वासियों ने *स्थानीय समस्याओं — जैसे जल निकासी, सड़क, सफाई और बिजली आदि — से आम आदमी पार्टी सागर कार्यवाहक जिला उपाध्यक्ष ध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह और पार्टी नेताओं को अवगत कराया।* आप नेताओं ने आश्वासन दिया कि इन समस्याओं को प्रशासन तक पहुँचाने और समाधान हेतु धरना, ज्ञापन या आंदोलन के माध्यम से आवाज़ उठाई जाएगी। आज *जनसंपर्क अभियान के दौरान आम आदमी पार्टी जिला पदाधिकारियों ने मीडिया को बताया कि जल्द ही आम आदमी पार्टी सागर में भाजपा का विकल्प बनकर लोगों के साथ मिलकर लोगों की समस्याओं को हल करके अपना परचम लहराएगी..आज के हर घर जनसंपर्क अभियान में प्रमुख रूप से इंजी. डी.के.सिंह,श्री एस के खत्री पुष्पेन्द्र राजपूत,सुरेंद्र अहिरवार,प्रदीप जैन,आशुतोष कुर्मी,हृदेश पाटकर*लालू जैन एवं स्थानीय नागरिक शामिल रहे। सत्ता नहीं, व्यस्था परिवर्तन ही हमारा लक्ष्य है !* आइए, लगातार 30वे सप्ताह से सागर में चलाए जा रहे इस *हर घर जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम* में शामिल होकर व्यस्था परिवर्तन की इस लड़ाई में आम आदमी पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करें1
- बनखेड़ी के दो क्षेत्रों में जमकर हुई मारपीट चले लाठी डंडे शिकायत पर मामला दर्ज बनखेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत दो स्थानों से मारपीट के दो मामले थाने में दर्ज किए गए है जिसमें विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। थाना निरीक्षक विजय सनस ने रविवार शाम 6 बजे जानकारी देते हुए बताया कि बनखेड़ी के अंतर्गत आने वाले ग्राम चांदोंन के फरियादी मुन्ना लाल पिता पंचम सिंह कुशवाहा उम्र 55 वर्ष ने लाल जी कुशवाहा एवं अमित धोबी के खिलाफ शनिवार शाम 4:30 बजे पुरानी रंजिश को लेकर लाठी डंडे से मारपीट कर घायल करने की शिकायत दर्ज कराई है वहीं दूसरे मामले में आवास कालोनी निवासी पप्पू उर्फ भूरा यादव उम्र 40 वर्ष ने अजय उर्फ छोटू विश्वकर्मा एवं लखन विश्वकर्मा दोनों के पिता मनमोद विश्वकर्मा के खिलाफ पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है दिनों ही मामले में शिकायत दर्ज कर धारा 296 बी, 115,2, 118,1, 351,3 3,5 बी एन एस के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है।1
- • 📍उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से टोल प्लाजा पर विवाद का मामला सामने आया है। एक वकील की पिटाई के बाद टोल न देने की मांग को लेकर बवाल खड़ा हो गया। घटना के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। • 》क्या है पूरा मामला • जानकारी के अनुसार, बाराबंकी के एक टोल प्लाजा पर वकील और टोल कर्मियों के बीच विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि वकील के साथ मारपीट की गई, जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया। इसके विरोध में एक अन्य वकील ने टोल देने से इनकार कर दिया। • 》वायरल वीडियो में धमकी • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक वकील धमकाते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में वह कहते सुनाई दे रहे हैं— “काला कोट देखो… अगर टोल मांगा तो पूरा टोल प्लाजा फूंक देंगे।” • 》पुलिस-प्रशासन अलर्ट • वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस और प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया है। टोल प्लाजा पर अतिरिक्त सुरक्षा तैनात की गई है और पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। • 》कानून-व्यवस्था पर सवाल • इस घटना के बाद सवाल उठ रहे हैं कि टोल प्लाजा पर विवाद क्यों बढ़ा मारपीट की नौबत कैसे आई • 》पुलिस का कहना है कि वीडियो की जांच कर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। --- 📍 स्थान: बाराबंकी, उत्तर प्रदेश 📰 Sach Tak Patrika News सम्पादक दीपक विश्वकर्मा जबलपुर1
- • 📍जबलपुर के बरेला थाना क्षेत्र में एक ही स्कूल में पढ़ने वाली दो नाबालिग छात्राएं अपने-अपने घरों में फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिलीं, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। • पहले मामले में परिजनों ने आरोप लगाया है कि 15 वर्षीय छात्रा एक युवक की लगातार छेड़छाड़ और मानसिक प्रताड़ना से परेशान थी। शुक्रवार शाम स्कूल से लौटने के बाद वह गुमसुम रही और देर रात उसने आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिजनों ने थाने का घेराव कर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की। • दूसरे मामले में 15 वर्षीय छात्रा ने पिता की डांट के बाद आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार, छात्रा ने मां के पास रखे 500 रुपये निकाल लिए थे, जिस पर पिता ने उसे डांटा था। • सूचना मिलने पर बरेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों मामलों में मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि मामलों की गंभीरता से जांच की जा रही है। • स्थान: बरेला, जबलपुर रिपोर्ट: दीपक विश्वकर्मा Sach Tak Patrika News1
- इतवारा बाजार में पत्थर पटक कर युवक को किया घायल जमानत न लेने से नाराज था आरोपी1