लगातार 30 वे सप्ताह जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगो से आम आदमी पार्टी से की जुड़ने की अपील सागर, म.प्र. — सत्ता नही व्यस्था परिवर्तन के लिए आम आदमी पार्टी जिला इकाई सागर द्वारा जिलापदाधिकारियों के नेतृत्व में आज लगातार 30 वें सप्ताह* भी सागर नगर निगम क्षेत्र के *श्रीराम वार्ड गोपालगंज में जन समस्याओं को लेकर हर घर जनसंपर्क अभियान* चलाया गया। एव सागर शहर के लोगो से आम आदमी पार्टी से जुड़ने की अपील की *आज आम आदमी पार्टी सागर द्वारा लगातार 8 वे महीने के लगातार 30 वें सप्ताह से चलाये जा रहे ‘हर घर जनसंपर्क अभियान’ के दौरान अरविंद केजरीवाल की नीतियों और आम आदमी पार्टी सागर के नेताओ की सक्रियता से प्रभावित होकर सागर शहर के विभिन्न वार्डों के लोग अब आम आदमी पार्टी के द्वारा दिए गए टोल फ्री नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्याएं बता रहे हैं,तदुपरांत आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी जिला इकाई के पदाधिकारियों के नेतृत्व में उनकी समस्याओं का निदान नगर निगम प्रशासन एवं अन्य विभागो के अधिकारियों से मिलकर हल कराने का प्रयास कर रही है जिससे लोगों की उम्मीदें दिन प्रतिदिन आम आदमी पार्टी* की तरफ बढ़ती जा रही हैं. *लगातार 8 वे माह चलाए जा रहे जनसंपर्क अभियान भी आम आदमी पार्टी सागर कार्यकर्ताओं का हौसला कम नहीं हुआ और उन्होंने पूर्ण उत्साह से आज एक नए तरीके से जनसंपर्क जारी रखा।* अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं ने *घर-घर जाकर नागरिकों से मुलाकात की, पंपलेट एवं स्टीकर वितरित किए, तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सागर शहर की समस्याओं को जनता के सामने रखकर उनको दूर करने के लिए आम आदमी पार्टी से जुड़ने की अपील की।* सागर वार्ड वासियों ने *स्थानीय समस्याओं — जैसे जल निकासी, सड़क, सफाई और बिजली आदि — से आम आदमी पार्टी सागर कार्यवाहक जिला उपाध्यक्ष ध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह और पार्टी नेताओं को अवगत कराया।* आप नेताओं ने आश्वासन दिया कि इन समस्याओं को प्रशासन तक पहुँचाने और समाधान हेतु धरना, ज्ञापन या आंदोलन के माध्यम से आवाज़ उठाई जाएगी। आज *जनसंपर्क अभियान के दौरान आम आदमी पार्टी जिला पदाधिकारियों ने मीडिया को बताया कि जल्द ही आम आदमी पार्टी सागर में भाजपा का विकल्प बनकर लोगों के साथ मिलकर लोगों की समस्याओं को हल करके अपना परचम लहराएगी..आज के हर घर जनसंपर्क अभियान में प्रमुख रूप से इंजी. डी.के.सिंह,श्री एस के खत्री पुष्पेन्द्र राजपूत,सुरेंद्र अहिरवार,प्रदीप जैन,आशुतोष कुर्मी,हृदेश पाटकर*लालू जैन एवं स्थानीय नागरिक शामिल रहे। सत्ता नहीं, व्यस्था परिवर्तन ही हमारा लक्ष्य है !* आइए, लगातार 30वे सप्ताह से सागर में चलाए जा रहे इस *हर घर जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम* में शामिल होकर व्यस्था परिवर्तन की इस लड़ाई में आम आदमी पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करें
लगातार 30 वे सप्ताह जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगो से आम आदमी पार्टी से की जुड़ने की अपील सागर, म.प्र. — सत्ता नही व्यस्था परिवर्तन के लिए आम आदमी पार्टी जिला इकाई सागर द्वारा जिलापदाधिकारियों के नेतृत्व में आज लगातार 30 वें सप्ताह* भी सागर नगर निगम क्षेत्र के *श्रीराम वार्ड गोपालगंज में जन समस्याओं को लेकर हर घर जनसंपर्क अभियान* चलाया गया। एव सागर शहर के लोगो से आम आदमी पार्टी से जुड़ने की अपील की *आज आम आदमी पार्टी सागर द्वारा लगातार 8 वे महीने के लगातार 30 वें सप्ताह से चलाये जा रहे ‘हर घर जनसंपर्क अभियान’ के दौरान अरविंद केजरीवाल की नीतियों और आम आदमी पार्टी सागर के नेताओ की सक्रियता से प्रभावित होकर सागर शहर के विभिन्न वार्डों के लोग अब आम आदमी पार्टी के द्वारा दिए गए टोल फ्री नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्याएं बता रहे हैं,तदुपरांत आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी जिला इकाई के पदाधिकारियों के नेतृत्व में उनकी समस्याओं का निदान नगर निगम प्रशासन एवं अन्य विभागो के अधिकारियों से मिलकर हल कराने का प्रयास कर रही है जिससे लोगों की उम्मीदें दिन प्रतिदिन आम आदमी पार्टी* की तरफ बढ़ती जा रही हैं. *लगातार 8 वे माह चलाए जा रहे जनसंपर्क अभियान भी आम आदमी पार्टी सागर कार्यकर्ताओं का हौसला कम नहीं हुआ और उन्होंने पूर्ण उत्साह से आज एक नए तरीके से जनसंपर्क जारी रखा।* अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं ने *घर-घर जाकर नागरिकों से मुलाकात की, पंपलेट एवं स्टीकर वितरित किए, तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सागर शहर की समस्याओं को जनता के सामने रखकर उनको दूर करने के लिए आम आदमी पार्टी से जुड़ने की अपील की।* सागर वार्ड वासियों ने *स्थानीय समस्याओं — जैसे जल निकासी, सड़क, सफाई और बिजली आदि — से आम आदमी पार्टी सागर कार्यवाहक जिला उपाध्यक्ष ध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह और पार्टी नेताओं को अवगत कराया।* आप नेताओं ने आश्वासन दिया कि इन समस्याओं को प्रशासन तक पहुँचाने और समाधान हेतु धरना, ज्ञापन या आंदोलन के माध्यम से आवाज़ उठाई जाएगी। आज *जनसंपर्क अभियान के दौरान आम आदमी पार्टी जिला पदाधिकारियों ने मीडिया को बताया कि जल्द ही आम आदमी पार्टी सागर में भाजपा का विकल्प बनकर लोगों के साथ मिलकर लोगों की समस्याओं को हल करके अपना परचम लहराएगी..आज के हर घर जनसंपर्क अभियान में प्रमुख रूप से इंजी. डी.के.सिंह,श्री एस के खत्री पुष्पेन्द्र राजपूत,सुरेंद्र अहिरवार,प्रदीप जैन,आशुतोष कुर्मी,हृदेश पाटकर*लालू जैन एवं स्थानीय नागरिक शामिल रहे। सत्ता नहीं, व्यस्था परिवर्तन ही हमारा लक्ष्य है !* आइए, लगातार 30वे सप्ताह से सागर में चलाए जा रहे इस *हर घर जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम* में शामिल होकर व्यस्था परिवर्तन की इस लड़ाई में आम आदमी पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करें
- इतवारा बाजार में पत्थर पटक कर युवक को किया घायल जमानत न लेने से नाराज था आरोपी1
- नरसिंहपुर पुलिस का 'ऑपरेशन ईगल क्लॉ': 25 लाख का गांजा और 3.5 लाख की स्मैक जब्त, 3 तस्कर गिरफ्तार नरसिंहपुर: पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना के निर्देशन में चलाए जा रहे 'ऑपरेशन ईगल क्लॉ' के तहत पुलिस ने नशे के सौदागरों पर बड़ी स्ट्राइक की है। पुलिस ने अलग-अलग कार्यवाहियों में करीब 28.5 लाख रुपये के मादक पदार्थ जब्त किए हैं।1
- नरसिंहपुर - करेली की आटोपार्ट्स की दुकान में चोरी कर चोर ने छोड़ा आपत्तिजनक जनक शब्दो के साथ धमकी भरा पत्र1
- दमोह जनपद की बालाकोट पंचायत की गौ शाला में सरपंच प्रतिनिधि जो कि गौ शाला के संचालक भी हैं की लापरवाही के चलते अनगिनत गौ वंशों की मृत्यु शासन की राशि का की जा रहा गवन बार बार ग्रामीणों ने प्रशाशन को इसकी सूचना दी लेकिन दोषियों पर नहीं होती कारवाही2
- Post by Shubham Patel2
- बनखेड़ी के दो क्षेत्रों में जमकर हुई मारपीट चले लाठी डंडे शिकायत पर मामला दर्ज बनखेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत दो स्थानों से मारपीट के दो मामले थाने में दर्ज किए गए है जिसमें विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। थाना निरीक्षक विजय सनस ने रविवार शाम 6 बजे जानकारी देते हुए बताया कि बनखेड़ी के अंतर्गत आने वाले ग्राम चांदोंन के फरियादी मुन्ना लाल पिता पंचम सिंह कुशवाहा उम्र 55 वर्ष ने लाल जी कुशवाहा एवं अमित धोबी के खिलाफ शनिवार शाम 4:30 बजे पुरानी रंजिश को लेकर लाठी डंडे से मारपीट कर घायल करने की शिकायत दर्ज कराई है वहीं दूसरे मामले में आवास कालोनी निवासी पप्पू उर्फ भूरा यादव उम्र 40 वर्ष ने अजय उर्फ छोटू विश्वकर्मा एवं लखन विश्वकर्मा दोनों के पिता मनमोद विश्वकर्मा के खिलाफ पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है दिनों ही मामले में शिकायत दर्ज कर धारा 296 बी, 115,2, 118,1, 351,3 3,5 बी एन एस के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है।1
- सरकारी रास्ते से निकलने के विवाद पर महिला पर कुल्हाड़ी से हमला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में इंसाफ की मांग1
- नरसिंहपुर - वेंकटेश सिटी कॉलोनी में मशहूर कॉमेडियन एहसान कुरैशी के साथ जूनियर सलमान का हुआ आगमन1
- Post by Shubham Patel1