Shuru
Apke Nagar Ki App…
बीकानेर मित्र एकता सेवा समिति ने स्वामी विवेकानंद जी के आदर्श विचार को उनकी 163 वीं जयंती पर याद किया।
सैय्यद अख्तर (पत्रकार), बीकानेर
बीकानेर मित्र एकता सेवा समिति ने स्वामी विवेकानंद जी के आदर्श विचार को उनकी 163 वीं जयंती पर याद किया।
More news from Rajasthan and nearby areas
- बीकानेर मित्र एकता सेवा समिति ने स्वामी विवेकानंद जी के आदर्श विचार को उनकी 163 वीं जयंती पर याद किया।1
- बच्चों का खेल1
- कोलायत गजनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गजनेर में BCMO डॉ. सुनील कुमार द्वारा सेक्टर मीटिंग एवं निरीक्षण किया गया। बैठक में MOIC, चिकित्सा व नर्सिंग स्टाफ के साथ राजेश रंगा एवं STS लक्ष्मीकांत भी उपस्थित रहे। इस दौरान HPV वैक्सीन को लेकर स्टाफ को प्रशिक्षण दिया गया। सेक्टर मीटिंग में टीबी उन्मूलन कार्यक्रम, मातृ-शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, NCD कार्यक्रम ओरल, परिवार कल्याण, आयुष्मान भारत–HWC, लैब व दवा वितरण व्यवस्था की समीक्षा की गई। BCMO ने टीबी मरीजों की समय पर जांच, उपचार व फॉलो-अप सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान DOTS रूम में ट्रीटमेंट कार्ड अधूरे पाए गए, जिस पर सुधार के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के पश्चात CHC परिसर में सफाई व्यवस्था अत्यंत खराब पाई गई। 24 घंटे संचालित संस्थान में केवल एक ही सफाईकर्मी कार्यरत होना खेदजनक बताया गया। साथ ही पिछले 6 महीनों से सफाई ठेका प्रभावी नहीं पाए जाने पर संबंधित एजेंसी पर जुर्माना लगाने तथा सुधार नहीं होने पर ठेका निरस्त करने के निर्देश दिए गए। BCMO ने स्पष्ट किया कि स्वच्छता व मरीजों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और भविष्य में नियमित निरीक्षण व सख्त कार्रवाई की जाएगी।1
- श्री डूंगरगढ़ नशा बेचने के आरोपियों की जमानत याचिका फिर खारिज1
- जोधपुर: डाली बाई चौराहे के पास 9 वर्षीय बच्ची ने चलाई स्कूटी, CCTV में कैद हुई घटना1
- बोथियावास में जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह एवं विकास कार्यों का लोकार्पण छापर। नवगठित ग्राम पंचायत बोथियावास में रविवार सायं ग्राम पंचायत क्षेत्र में विधायक कोष से संपन्न विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं उद्घाटन व जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच रामप्यारी देवी खेरिया ने की। समारोह में सांसद राहुल कस्वा, रतनगढ़ विधायक पुसाराम गोदारा तथा सुजानगढ़ विधायक एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज मेघवाल ने ग्राम पंचायत क्षेत्र में लाखों रुपये की लागत से कराए गए विकास कार्यों का लोकार्पण किया एवं पंचायत के जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया। सांसद राहुल कस्वा ने केंद्र व राज्य की भाजपा सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने उद्योगपतियों के दबाव में मनरेगा जैसी जनहितकारी योजना को कमजोर किया है, जो गरीब व मजदूर वर्ग के लिए नुकसानदायक सिद्ध हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार द्वारा अब तक जनता के हित में कोई ठोस कार्य नहीं किया गया है। रतनगढ़ विधायक पुसाराम गोदारा ने कहा कि उनका लक्ष्य ग्राम विकास को प्राथमिकता देना है, ताकि ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं मिलें और जीवन स्तर में सुधार हो। उन्होंने बताया कि ग्राम बोथियावास में विधायक कोष से दो संस्थानों में भवन निर्माण, सामुदायिक भवन की चारदीवारी, विश्राम गृह का निर्माण, गोशाला में टीन शेड तथा बोथियावास से छापर तिराहे तक सड़क निर्माण जैसे महत्वपूर्ण कार्य कराए गए हैं, जिनसे ग्रामीणों को प्रत्यक्ष लाभ मिला है। सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल ने राज्य सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ग्रामीण विकास के प्रति उदासीन रवैया अपनाए हुए है। कार्यक्रम से पूर्व सरपंच प्रतिनिधि गिरधारी खेरिया के नेतृत्व में अतिथियों को बैंड-बाजों के साथ रथ में बैठाकर गांव में जुलूस निकाला गया। इस दौरान नवगठित ग्राम पंचायत बोथियावास के ग्रामीणों ने 51 किलो की माला पहनाकर अतिथियों का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर देहात कांग्रेस अध्यक्ष भानीराम मेघवाल, उपसरपंच चुन्नी देवी, ढढेरु सरपंच सुरेश खेरिया, आबसर जीएसएस अध्यक्ष कुंदनमल पूनियां, कालूराम मेघवाल, भगवान कालेर, पूसाराम ओजला, मनसुख गोदारा, अमराराम सिहाग, रावतराम पूनियां, पन्नालाल खेरिया, जेठाराम नायक, नोपाराम पूनियां, गुलाराम खेरिया, हड़मानाराम मेघवाल, तिलाराम सिंवर, बहादुर सिंह भाटी, पोकरराम मेघवाल, मोहनराम सिंवर, बुधाराम मेघवाल, श्रवण सिंह राजपुरोहित, भंवर सिंह राठौड़,पोकरराम मेघवाल,मंगेज सिंह भाटी,सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।संचालन निर्मल स्वामी व भागीरथ किलक ने किया। ..... “बजट कैथल में दे सकता हूं तो बोथियावास में भी दूंगा” — सांसद राहुल कस्वा बोथियावास में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जब सांसद राहुल कस्वा संबोधन के लिए मंच पर पहुंचे, तो ग्रामीणों ने सांसद निधि से राजकीय विद्यालय में पांच कक्षों के निर्माण की मांग रखी। इस पर सांसद कस्वा ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि जब वे अपना बजट कैथल में दे सकते हैं, तो बोथियावास में भी अवश्य देंगे। ग्रामीणों की मांग पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए सांसद राहुल कस्वा ने विद्यालय में एक कक्षा कक्ष के निर्माण की घोषणा की। उनकी घोषणा पर उपस्थित ग्रामीणों ने तालियों के साथ स्वागत किया।3
- Boss ❤️🔥 🔰 ✊️1
- बीकानेर के सिंगर्स 🎤 मेघराज नागल और हारून1