Shuru
Apke Nagar Ki App…
Neelesh kannoji
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- माल्थोन गौरव दिवस का भव्य आयोजन किया गया गऊधा धाम बनेगा बड़ा धार्मिक तीर्थ, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर, प्लेबेक सिंगर मानसी घोस ने गीतो से बांधा समां @हाइलाइट1
- कुछ जिंदगी 😱😱के बारे में पनीर खाने से क्या-क्या लाभ होता है साग सब्जी अपने पसंद की खाओ फायदे दर्शन सब्जी खाओ शुद्ध सब्जी खाओ1
- दिनांक 04/11/24 को फरियादी सुरेश चन्द्र पुत्र स्व० श्री पहलूराम जाटव उम्र 62 साल नि० वार्ड क्र0 12 पीएचई कार्यालय के पीछे झांसी रोड करैरा थाना करैरा ने उपस्थित आकर रिपोर्ट की, कि बबलू गुचैट बंगाली डाक्टर करीबन एक साल से टीला रोड पर नगरिया मेडीकल के मकान करैरा में क्लीनिक चला रहा था तथा किराये से अखिलेश जाटव पूर्व सरपंच दौनी के मकान में रह रहा था। मैं अपने बच्चों का इलाज कराने उसके क्लीनिक पर ले जाता था तब से हमारी डाक्टर बबलू गुचैट से जान पहचान हो गयी थी। डाक्टर ने मुझसे कहा कि आपकी जो कामाक्षा मंदिर के पास में दुकान है उसमें मुझे लैब खोलना है उसमें करीब 16 लाख रुपये का खर्चा आयेगा उसने मुझे पार्टनरसिप में लैब खोलने के लिये कहा तब मैं अपनी दुकान में लैब खुलवाने के लिये तैयार हो गया। उसके बाद दिनांक 26.02.2024 से दिनांक 27.10.2024 तक फोनपे स्कैनर से डाक्टर को 07 लाख रुपये दिये थे। दिनांक 31.10.2024 को डाक्टर अपने परिवार के साथ कही चला गया और मकान से अपना सामान भी ले गया है उनके मोबाइल भी बंद आ रहे है। डाक्टर द्वारा मेरे साथ धोखाधड़ी कर 07 लाख रुपये ऐंठ ले गया है। है रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 831/24 धारा 318(4) BNS का कायम कर विवेचना मे लिया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री श्री अमन सिंह राठौड जी के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, चोरी, अवैध शराव की धरपकड अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे श्रीमान अति० पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले जी के निर्देशन में एवं एसडीओपी करैरा ड़ॉ आयुष जाखड़ जी के कुशल मार्गदर्शन में थाना करैरा पुलिस द्वारा विश्वश्निय मुखबिर की सूचना पर सायबर शैल शिवपुरी की मदद से आरोपी बब्लू गुचैट पुत्र चितरंजन गुचैट उम्र 36 साल नि. बी 377 सी वैष्णवघाट पाटुली कलकत्ता बंगाल को मथुरा ब्रन्दावन आश्रम जिला मथुरा उ.प्र से गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो आरोपी ने उसने अपने ससुर के साथ मिलकर धोखाधड़ी करना बताया। जिसपर से बब्लू गुचैट के ससुर आरोपी राजू साह पुत्र चेथरू साह उम्र 55 साल नि वार्ड 03 अररिया आर.एस गुप्ता टोल अररिया बिहार को मथुरा व्रन्दावन आश्रम जिला मथुरा उ.प्र से गिरफ्तार किया। आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।2
- Post by Bherulal Choukidar1
- तीन बच्चों की मां ने की शादी1
- मकर संक्रांति पर नर्मदा स्नान को जा रहे लोग हुए हादसे का शिकार 5 की मौत-9 घायल कमल सेन भोपाल। बैरसिया थाना क्षेत्र इलाके में बीते बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जहां बैरसिया भोपाल रोड पर पिकअप वाहन और ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी पलट गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जानकारी के अनुसार, सभी पीड़ित सिरोंज के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो मकर संक्रांति पर्व के मौके पर नर्मदा स्नान के लिए सिरोंज से होशंगाबाद जा रहे थे. रास्ते में बैरसिया के पास यह दुर्घटना हो गई. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और सड़क पर मृतकों के शव पड़े रहे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और राहगीरों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया. घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. दुर्घटना के कारण सड़क पर लंबे जाम की स्थिति बन गई.. बैरसिया थाना प्रभारी वीरेन्द्र सेन ने बताया कि बैरसिया के पास भोपाल रोड पर पिकअप गाड़ी और ट्रैक्टर-ट्रॉली की भिड़ंत हुई है. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है और नौ लोग घायल हैं. सभी मृतक सिरोंज के बताए जा रहे हैं. पुलिस मौके पर मौजूद है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. प्रारंभिक तौर पर हादसे की वजह तेज रफ्तार मानी जा रही है.2
- कुछ 😱😱शरीर के लिए वरदान बातें जिसको आप डेली उसे करो तो अच्छा रहेगा शरीर के लिए1
- टीकमगढ़ में दुकानदार के साथ मारपीट की घटना, वीडियो वायरल टीकमगढ़ शहर के नये बस स्टैंड के पास मुखर्जी चौराहे पर आज 15 जनवरी को एक दुकानदार के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट करने कीघटना सामने आई है। मुहल्ले के कुछ लोगों ने दुकान पर जाकर दुकानदार के साथ मारपीट कर दी। मारपीट का वीडियो सौशल मीडिया पर हुआ वायरल1
- टीकमगढ़ में दुकानदार के साथ मारपीट की घटना, वीडियो वायरल टीकमगढ़ शहर के नये बस स्टैंड के पास मुखर्जी चौराहे पर आज 15 जनवरी को एक दुकानदार के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। मुहल्ले के कुछ लोगों ने दुकान पर जाकर दुकानदार के साथ मारपीट कर दी।2