Shuru
Apke Nagar Ki App…
शिवपुरी। शिवपुरी जनपद में बड़ा खुलासा: ग्राम पंचायत सिकरावदा में बिना अनुमति तोड़ी गई प्राथमिक विद्यालय की बिल्डिंग, शिकायतकर्ता बहादुर रावत ने की कलेक्टर से शिकायत *S shivpuri sanket news channel* *Shailendra dhakad Mo 8817841583* *शिवपुरी जिले की हर छोटी बड़ी खबर के लिए चैनल को फॉलो करना ना भूले*
Patarkar Shailendra dhakad
शिवपुरी। शिवपुरी जनपद में बड़ा खुलासा: ग्राम पंचायत सिकरावदा में बिना अनुमति तोड़ी गई प्राथमिक विद्यालय की बिल्डिंग, शिकायतकर्ता बहादुर रावत ने की कलेक्टर से शिकायत *S shivpuri sanket news channel* *Shailendra dhakad Mo 8817841583* *शिवपुरी जिले की हर छोटी बड़ी खबर के लिए चैनल को फॉलो करना ना भूले*
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- शिवपुरी। सिंधिया के नेतृत्व में शिवपुरी को मिली सड़क, बिजली और पंचायत की बड़ी सौगात *S shivpuri sanket news channel* *Shailendra dhakad Mo 8817841583* *शिवपुरी जिले की हर छोटी बड़ी खबर के लिए चैनल को फॉलो करना ना भूले*1
- गुरुवार शाम करीब 7 बजे ग्राम परागढ मे दो पक्षो मे विवाद हो गया, घटना मे दोनों पक्ष के लोग घायल हो गए,फिलहाल पुलिस ने एक पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज़ कर लिया हैं जानकारी के अनुसार ग्राम पारागड़ निवासी गजराजसिंह परिहार पुत्र लालाराम परिहार अपने घर के बाहर खड़ा हुआ था तभी एक इको गाड़ी आकर रुकी, ड्राइवर से जब गजराजसिंह ने रुकने का कारण पूछा तो उसने गैस ख़त्म होना बताया, इसके बाद दोनों कुछ मुहबाद हो गया,कुछ समय बाद दोनों पक्षो की तरफ से लाठिया चल गई,घटना मे दोनों पक्षो के लोगो को गंभीर चोटे आई हैं,सूचना मिलते हीं रात करीब 9 बजे डायल 112 मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल लेकर आई,फिलहाल पुलिस ने वाहन चालक की शिकायत पर मामला दर्ज़ कर लिया है, घटना मे गजराजसिंह परिहार को भी गंभीर चोट आई हैं इसके बाद भी गजराजसिंह के आवेदन पर कार्यबाही नहीं की गई,नरवर अस्पताल मे इलाजरत गजराजसिंह परिहार ने शुक्रवार को दोपहर 3 बजे बताया कि पुलिस ने उसके आवेदन पर कोई कार्यबाही नहीं कि आगे सुनिए क्या कहा गजराजसिंह परिहार ने1
- समाचार केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया स्पीड पोस्ट 24 और स्पीड पोस्ट 48 सेवाओं की बड़ी घोषणा अब स्पीड पोस्ट से मात्र 24 और 48 घंटे में होगी डिलीवरी- सिंधिया पिछोर में आधुनिक किया उप-डाकघर का लोकार्पण और ₹1.11 करोड़ की नई इमारत का शिलान्यास शिवपुरी, 10 जनवरी 2026/ केंद्रीय संचार एवं पूर्वाेत्तर क्षेत्र विकास मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज शिवपुरी जिले के पिछोर में इंडिया पोस्ट की दो नई सेवाओं स्पीड पोस्ट 24 और स्पीड पोस्ट 48 की घोषणा की जिनसे क्रमशः 24 और 48 घंटे में डिलीवरी सुनिश्चित की जाएगी। स्थानीय कार्यक्रम के माध्यम से की गई यह घोषणा डाक सेवाओं के आधुनिकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। इस अवसर पर सिंधिया ने कहा कि स्पीड पोस्ट 24 और स्पीड पोस्ट 48 समयबद्ध, भरोसेमंद और तेज़ डिलीवरी का नया मानक स्थापित करेंगी। दरअसल केन्द्रीय मंत्री ने ₹2 लाख की लागत से नवीनीकृत पिछोर उप-डाकघर का लोकार्पण किया और ₹1 करोड़ 11 लाख की लागत से प्रस्तावित नए उप-डाकघर भवन का शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया। इसी कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ये बड़ी घोषणाएं की। सिंधिया ने कहा कि लखपति दीदी बनाने में डाक विभाग का योगदान होगा। दीदियों को हम लैपटॉप देंगे कंप्यूटर देंगे घर-घर जाकर सेविंग बैंक का खाता खोल सकती हैं जिससे हर दीदी 15 हजार रुपए से 30 हजार रू प्रतिमाह कमा सकती है। अब हर समान डिलीवरी का काम मेरा डाकिया करेगा, मेरा संकल्प है कि अंतरराष्ट्रीय जगत के डाक विभागों से भी सर्वश्रेष्ठ मेरे भारत का डाक विभाग होगा। संसदीय क्षेत्र में जितने भी 51 डाकघर हैं, सबका आधुनिकीकरण 15 महीनों में किया गया है। इस मौके पर पिछोर विधायक प्रीतम लोधी, भाजपा जिला अध्यक्ष जसवंत जाटव, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, पूर्व मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा, नगर परिषद् पिछोर अध्यक्ष कविता पाठक, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल विनीत माथुर, निदेशक डाक सेवाएं मुख्यालय भोपाल पवन डालमिया, सहायक निदेशक मध्य प्रदेश परिमंडल एस.के.पांडेय, एसडीएम पिछोर ममता शाक्य, अधीक्षक डाकघर शिवपुरी एच.एस.भिलवार, अधीक्षक डाकघर गुना ओ.पी.चतुर्वेदी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस दौरान शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण भी किया गया। समाचार क्रमांक 47/2026 ---00---2
- वार्ड नंबर 4 छात्रावास वाली रोड के गड्डो के भराव के लिए दिया नगर परिषद सीएमओ को ज्ञापन -- ज्ञापन के बाद भी नही हुई कोई सुनवाई , छात्राओं को विद्यालय जाने में होती है परेशानी -- भितरवार -- नगर के वार्ड नं 4 में स्थित कृषि उपज मंडी के पीछे शासकीय विमुक्त जाति कन्या छात्रावास भितरवार के लिए जाने वाली सड़क की हालत बेहद खराब है उक्त सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए है जिसके चलते सड़क से निकलने वाले राहगीरों और छात्राओं को विद्यालय जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है उक्त सड़क के गड्डो के भराव के लिए छात्रावास प्रबंधन के द्वारा नगर परिषद सीएमओ को एक ज्ञापन पत्र दिया गया ।1
- युवक की गोली मारकर हत्या कोतवाली थाना क्षेत्र के पट्ठापुरा की घटना जिला अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत सुरेंद्र यादव नामक युवक की गोली मारकर हत्या मौके पर पहुंची एसडीओपी, कोतवाली और सिविल लाइन पुलिस।1
- ग्राम पंचायत रूहेरा तहसील सेवड़ा जिला दतिया में हुई बहुत दुःखद घटना1
- प्रदीप जैन बोले- महात्मा गांधी से नफरत करती है भाजपा1
- समाचार केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गोराटीला और शेरगढ़ में विद्युत सब स्टेशनों का किया उद्घाटन आदिवासी अंचल के विकास को मिली नई ऊर्जा, 8 गांवों को मिलेगा सीधा लाभ इससे पहले क्षेत्र को दी थी तीन नए 33/11 केवी उपकेंद्रों की सौगात शिवपुरी, 10 जनवरी 2026/ केन्द्रीय संचार एवं पूर्वाेत्तर क्षेत्र विकास मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज शनिवार को शिवपुरी जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को सशक्त करते हुए गोराटीला में ₹5 करोड़ की लागत से बने विद्युत सब स्टेशन तथा शेरगढ़ में ₹2.85 करोड़ की लागत से बने सब स्टेशन का लोकार्पण किया। इसके पहले उन्होंने एक दिन पूर्व, 9 जनवरी को कूड़ाराई में ₹2.4 करोड़, बसई में ₹2.5 करोड़ और टोंगरा में ₹2.34 करोड़ की लागत से प्रस्तावित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्रों का शिलान्यास भी किया। केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि गोराटीला का क्षेत्र प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है, चारों ओर जंगल हैं और यह इलाका वर्षों से विकास की प्रतीक्षा कर रहा था। उन्होंने कहा कि वे पिछले 25 वर्षों से इस क्षेत्र में आते रहे हैं और समय के साथ यहां आए बदलाव इस बात का प्रमाण हैं कि विकास जब ईमानदारी से होता है, तो जमीन पर दिखता है। उन्होंने कहा कि एक समय था जब गोराटीला में न पानी की टंकी थी, न बिजली और न ही सड़क। आज हालात यह हैं कि पाड़ोरा से गोराटीला का सफर, जो पहले ढाई घंटे का होता था, अब मात्र 15 मिनट में पूरा हो जाता है। 14 किलोमीटर की बनी सड़क इतनी सुदृढ़ है कि किसान का ट्रैक्टर चले तो एक दाना भी न गिरे। ऐसी सड़कें आज शहरों में भी दुर्लभ हैं। बिजली बनेगी विकास की धड़कन केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ₹5 करोड़ की लागत से बना गोराटीला सब स्टेशन 18 किलोमीटर लंबी लाइन से जुड़ा है और इससे केवल गोराटीला ही नहीं, बल्कि आसपास के 8 गांव सीधे लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि जब यह सब स्टेशन धड़कता है, तो बिजली रक्त की तरह पूरे क्षेत्र में प्रवाहित होगी और विकास को गति देगी। तेज प्रशासनिक कार्रवाई की सराहना कार्यक्रम के दौरान सिंधिया ने खेल के मैदान से अतिक्रमण हटाने की त्वरित कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन की सराहना की। उन्होंने बताया कि मात्र 40 मिनट के भीतर अतिक्रमण हटाकर मैदान को मुक्त कराया गया, जिसके लिए उन्होंने जिला कलेक्टर की प्रशंसा करते हुए जनता की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर विधायक शिवपुरी देवेन्द्र जैन, कोलारस विधायक महेंद्र यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष जसवंत जाटव, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, पूर्व मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा, कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस दौरान शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण भी किया गया। समाचार क्रमांक 45/2026 ---00---2