किराने की दुकान में शॉट सर्किट के कारण लगी भीषण आग: गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम,फायरबिग्रेड पहुंची देरी से नरवर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मगरौनी में आज शॉर्ट सर्किट के कारण किराने नाश्ते की दुकान में आग लग गई. आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड 2 घंटे लेट पहुंची तो स्थानीय लोगों ने चक्का जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार आज सुबह 9 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण कल्लू कुशवाह की किराना एवं नाश्ते की दुकान में आग लग गई. जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने मगरौनी फायर ब्रिगेड को कॉल किया. लेकिन मौके पर फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची. इसके बाद नरवर से फायर ब्रिगेड को कॉल किया गया तो 2 घंटे बाद फायर बिग्रेड नरवर से पहुंची. इसके बाद स्थानीय लोगों ने चक्का जाम कर दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि मगरौनी में फायर ब्रिगेड जब से आई है जब से किसी काम की नहीं है. आज की घटना को मिलाकर तीसरी घटना है लेकिन फायर ब्रिगेड नहीं होने के चलते आग की घटना पर काबू नहीं पाया जा सका. मौके पर मौजूद व्यक्ति ने बताया कि उसने खुद नाली से बाल्टी में पानी भरकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि उसका सामान जलकर खाक हो गया. स्थानीय लोगों ने नगर परिषद मगरौनी के अध्यक्ष पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.आगे सुनिए क्या कहा समाजसेवी सुरेन्द्र गुर्जर ने
किराने की दुकान में शॉट सर्किट के कारण लगी भीषण आग: गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम,फायरबिग्रेड पहुंची देरी से नरवर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मगरौनी में आज शॉर्ट सर्किट के कारण किराने नाश्ते की दुकान में आग लग गई. आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड 2 घंटे लेट पहुंची तो स्थानीय लोगों ने चक्का जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार आज सुबह 9 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण कल्लू कुशवाह की किराना एवं नाश्ते की दुकान में आग लग गई. जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने मगरौनी फायर ब्रिगेड को कॉल किया. लेकिन मौके पर फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची. इसके बाद नरवर से फायर ब्रिगेड को कॉल किया गया तो 2 घंटे बाद फायर बिग्रेड नरवर से पहुंची. इसके बाद स्थानीय लोगों ने चक्का जाम कर दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि मगरौनी में फायर ब्रिगेड जब से आई है जब से किसी काम की नहीं है. आज की घटना को मिलाकर तीसरी घटना है लेकिन फायर ब्रिगेड नहीं होने के चलते आग की घटना पर काबू नहीं पाया जा सका. मौके पर मौजूद व्यक्ति ने बताया कि उसने खुद नाली से बाल्टी में पानी भरकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि उसका सामान जलकर खाक हो गया. स्थानीय लोगों ने नगर परिषद मगरौनी के अध्यक्ष पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.आगे सुनिए क्या कहा समाजसेवी सुरेन्द्र गुर्जर ने
- Mehtab Khanकोटमा, अनूपपुर, मध्य प्रदेश👏1 day ago
- गुरुवार शाम करीब 7 बजे ग्राम परागढ मे दो पक्षो मे विवाद हो गया, घटना मे दोनों पक्ष के लोग घायल हो गए,फिलहाल पुलिस ने एक पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज़ कर लिया हैं जानकारी के अनुसार ग्राम पारागड़ निवासी गजराजसिंह परिहार पुत्र लालाराम परिहार अपने घर के बाहर खड़ा हुआ था तभी एक इको गाड़ी आकर रुकी, ड्राइवर से जब गजराजसिंह ने रुकने का कारण पूछा तो उसने गैस ख़त्म होना बताया, इसके बाद दोनों कुछ मुहबाद हो गया,कुछ समय बाद दोनों पक्षो की तरफ से लाठिया चल गई,घटना मे दोनों पक्षो के लोगो को गंभीर चोटे आई हैं,सूचना मिलते हीं रात करीब 9 बजे डायल 112 मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल लेकर आई,फिलहाल पुलिस ने वाहन चालक की शिकायत पर मामला दर्ज़ कर लिया है, घटना मे गजराजसिंह परिहार को भी गंभीर चोट आई हैं इसके बाद भी गजराजसिंह के आवेदन पर कार्यबाही नहीं की गई,नरवर अस्पताल मे इलाजरत गजराजसिंह परिहार ने शुक्रवार को दोपहर 3 बजे बताया कि पुलिस ने उसके आवेदन पर कोई कार्यबाही नहीं कि आगे सुनिए क्या कहा गजराजसिंह परिहार ने1
- वार्ड नंबर 4 छात्रावास वाली रोड के गड्डो के भराव के लिए दिया नगर परिषद सीएमओ को ज्ञापन -- ज्ञापन के बाद भी नही हुई कोई सुनवाई , छात्राओं को विद्यालय जाने में होती है परेशानी -- भितरवार -- नगर के वार्ड नं 4 में स्थित कृषि उपज मंडी के पीछे शासकीय विमुक्त जाति कन्या छात्रावास भितरवार के लिए जाने वाली सड़क की हालत बेहद खराब है उक्त सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए है जिसके चलते सड़क से निकलने वाले राहगीरों और छात्राओं को विद्यालय जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है उक्त सड़क के गड्डो के भराव के लिए छात्रावास प्रबंधन के द्वारा नगर परिषद सीएमओ को एक ज्ञापन पत्र दिया गया ।1
- तेंदुए से परेशान , करहिया के किसान । डर के साए में जी रहे हैं क्षेत्रीय निवासी, ग्वालियर जिले के करहिया गांव में जंगली जानवर का खौफ पसरा हुआ है। #digitalgwaliornews #Gwalior #ग्वालियर #NewsUpdate #news #new #MP #gwaliornewslive1
- करेरा विराट हिन्दू सम्मेलन1
- शिवपुरी। सिंधिया के नेतृत्व में शिवपुरी को मिली सड़क, बिजली और पंचायत की बड़ी सौगात *S shivpuri sanket news channel* *Shailendra dhakad Mo 8817841583* *शिवपुरी जिले की हर छोटी बड़ी खबर के लिए चैनल को फॉलो करना ना भूले*1
- दतिया। कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े ने नगर पालिका सीएमओ की लगाई फटकार।1
- ग्राम पंचायत रूहेरा तहसील सेवड़ा जिला दतिया में हुई बहुत दुःखद घटना1
- भितरवार ब्रेकिंग -- भितरवार नगर की बेहद दुखद तस्वीर , जब कागजों में नतीजा कुछ और हो और जमीनी हकीकत कुछ और तो मन मे बेचैनी उदासी छा ही जाती है बहुत दिनों से देख देख कर इस भीषण हाड़ कपकपाती सर्दी में सड़को पर घूम रहे बेसहारा गौवंस की तस्वीर ... पत्रकार के के शर्मा ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️ कड़ाके की ठंड में सड़कों पर घूम रहा बेसहारा गौवंश सरकार द्वारा चलाए जा रहे गौ संरक्षण अभियान की पोल खोल रहा है। सरकार व प्रशासन द्वारा सड़कों और मोहल्लों को बेसहारा पशु मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं, जिन पर लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इसके बावजूद शहर की सड़कों पर बेसहारा गौवंश का खुलेआम घूमना सरकारी दावों की पोल खोल रहा है। कई स्थानों पर अब भी गौवंश को कूड़े के ढेरों में मुंह मारते और रात के समय वहीं बैठकर ठंड काटते देखा जा सकता है। ।।। आखिर जिम्मेदारों को ये सब नही दिखता क्या या सिर्फ दो दिन फ़ोटो खिंचवाने के लिए ये सब नाटक किया जाता है .....1