Shuru
Apke Nagar Ki App…
UP, संभल हिंसा मामले में CO अनुज चौधरी और कई पुलिसकर्मियों पर FIR का आदेश देने वाले जज का सुल्तानपुर ट्रांसफर हुआ। ट्रांसफर के खिलाफ चंदौसी कोर्ट में वकीलों का प्रदर्शन देखने को मिला। वकीलों ने नारे लगाए– "योगी जब–जब डरता है, पुलिस को आगे करता है"
MAKKI TV NEWS
UP, संभल हिंसा मामले में CO अनुज चौधरी और कई पुलिसकर्मियों पर FIR का आदेश देने वाले जज का सुल्तानपुर ट्रांसफर हुआ। ट्रांसफर के खिलाफ चंदौसी कोर्ट में वकीलों का प्रदर्शन देखने को मिला। वकीलों ने नारे लगाए– "योगी जब–जब डरता है, पुलिस को आगे करता है"
More news from Sambhal and nearby areas
- UP, संभल हिंसा मामले में CO अनुज चौधरी और कई पुलिसकर्मियों पर FIR का आदेश देने वाले जज का सुल्तानपुर ट्रांसफर हुआ। ट्रांसफर के खिलाफ चंदौसी कोर्ट में वकीलों का प्रदर्शन देखने को मिला। वकीलों ने नारे लगाए– "योगी जब–जब डरता है, पुलिस को आगे करता है"1
- चंदौसी रेलवे प्लेटफार्म वाहन पार्किंग की मरम्मत का कार्य शुरू वाहन पार्किंग का हो रहा सौंदर्य करण साफ स्वच्छ रेलवे पार्किंग की होगी व्यवस्था मिलेगा अच्छा वातावरण चंदौसी रेलवे प्लेटफार्म के मुख्य द्वार पर वाहन पार्किंग मरम्मत कार्य में जुटे रेल विभाग के कर्मचारी आपको बता दें जनपद संभल के तहसील चंदौसी क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन चंदौसी के प्लेटफार्म के मुख्य द्वार पर स्थित रेलवे पार्किंग का मरम्मत कार्य आज बुधवार रात्रि 8:00 बजे के करीब शुरू हो गया जहां रेल विभाग की ओर से की जा रहे इस कार्य के होने के बाद अब रेलवे पार्किंग मे स्वच्छ और साफ सुथरी व्यवस्था रहेगी वही आवा गमन करने वाले यात्रियों को शुद्ध वातावरण का माहौल मिल सकेगा जबकि रात्रि में ही रेल विभाग के संबंधित लोग मरम्मत कार्य में कार्य करते हुए नजर आ रहे हैं जिससे रेलवे स्टेशन के पार्किंग की चाक चौबंद व्यवस्था रेलवे स्टेशन की सौंदर्य करण को बढ़ावा देगी ।2
- #moradabad #udisha दि पंछी #हेडलाइन्स #उदीषा चौपाला साहित्योत्सव 22-26 जनवरी 2026 मुरादाबाद में पहली बार आयोजित हो रहे 'उदीषा साहित्योत्सव' का उद्देश्य है लोगों को किताबों से जोड़ना और लोगों में पढ़ने की आदत विकसित करने का प्रयास करना। यहाँ किताबों के संसार के इर्द-गिर्द कला, संस्कृति और विरासत का ताना-बाना बुना जाएगा। 'उदीषा' का हिस्सा बनिए...अनंत आकाश पर उदित होती अंतहीन उदीषा...1
- एएनटीएफ यूनिट बरेली और थाना सिरौली की संयुक्त टीम ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 4 किलोग्राम अवैध अफीम, एक ब्रेजा कार, मोबाइल फोन और ₹1500 नकद बरामद किया गया। बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। अन्य संलिप्त आरोपियों की तलाश जारी है।1
- अपनी बेटियों की शादी के लिए आर्थिक सहायता मांगने वाली एक मुस्लिम महिला को कथित तौर पर बदले में एक प्रस्ताव दिया गया, जिसमें उससे कहा गया कि वह अपनी बेटियों की शादी हिंदू पुरुषों से करा दे। महिला ने स्पष्ट और दृढ़ता से इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया।1
- Moradabad:प्रेमी जोड़े की बेरहमी से हत्या करने वाले युवती के तीनों भाई कैसे हुए गिरफ्तार देखिए?1
- दो पत्नियों के विवाद पर पंचायत का अनोखा फैसला, पति का 'बंटवारा' किया गया। समझौते के तहत पति 3 दिन पहली और 3 दिन दूसरी पत्नी के साथ रहेगा; रविवार को साप्ताहिक अवकाश मिलेगा।1
- चंदौसी के शक्तिनगर में पोल लाइटों का किया गया उद्घाटन नगर पालिका परिषद चंदौसी की अध्यक्ष लता वार्ष्णेय ने चंदौसी को सुन्दर बनाए रखे जाने हेतु बहजोई रोड से शक्तिनगर तक डेकोरेटिव पोल लाइटों का उद्घाटन किया गया नगर पालिका परिषद चंदौसी की अध्यक्ष लता वार्ष्णेय द्वारा नगर क्षेत्र चंदौसी की प्रकाश व्यवस्था को सुन्दर बनाए रखे जाने हेतु बहजोई रोड से शक्तिनगर तक डेकोरेटिव पोल लाइटों का उद्घाटन किया गया। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि बहजोई रोड से शक्तिनगर तक का रोड पर प्रकाश व्यवस्था को बेहतर करने हेतु डेकोरेटिव पोल एवं लाइट लगाई गई है, जिससे रात्रि के समय राहगीरों एवं स्थानीय नागरिकों के लिए कठिनाइयों का सामना न करना पड़े एवं क्षेत्र की प्रकाश व्यवस्था को बेहतर किया जा सके। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी धर्मराज राम, सभासद गणों में रीना दिवाकर, नवकांत शर्मा, सचिन रस्तोगी, मोहित दिवाकर, अमित दिवाकर, किशन प्रजापति, शाबाज खान, उमेश सैनी, अंशुल कुमार, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक सुनील कुमार, लिपिक प्रभाकर गुप्ता, लिपिक चंद्रमोहन, ब्रजवाला वार्ष्णेय, मुकुल शर्मा, लवित वार्ष्णेय, क्षितिज गुप्ता, आकाश कुमार, मयंक वार्ष्णेय, कार्तिक वार्ष्णेय, मेहुल वार्ष्णेय, अनमोल गौड़, सुभाष, विकास आदि लोग उपस्थित रहे।4