*➡ पुलिस मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय 01 शातिर/ इनामिया अभियुक्त के पैर में लगी गोली एवं अन्य 02 अभियुक्त गिरफ्तार-* *➡ चोरी, डकैती, गृह-भेदन, हत्या का प्रयास, व आर्म्स एक्ट में वांछित एवं 25000/ रुपये का ईनामिया अन्तर्जनपदीय अपराधी थाना लालगंज पुलिस की गिरफ्त में-* *➡ अभियुक्त शशिकान्त विश्वकर्मा उर्फ शशिप्रकाश उपरोक्त पर चोरी, डकैती, गृह-भेदन, हत्या का प्रयास, व आर्म्स एक्ट जैसे संगीन अपराधों के लगभग 02 दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है ।* *➡ गंभीर रूप से घायल अभियुक्त को बेहतर उपचार हेतु तुरंत जिला अस्पताल प्रतापगढ़ भेजा गया-* *➡ अभियुक्तों के कब्जे से एक अदद लाइसेन्सी सिंगल बोर बैरल बन्दूक 12 बोर मय बीस अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक अद्द अवैध तमन्चा 12 बोर व दो अदद खोखा कारतूस 12 बोर व एक अदद मोटर साइकिल, नगद 60,000/- रुपये व विभिन्न चोरियों से सम्बन्धित सोने, चाँदी के जेवरात एवं बर्तन आदि बरामद-* *पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार* के निर्देशन में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही थी । इसी क्रम में दिनांक 18/19.12.2024 की रात्रि को *ASP(W) श्री संजय राय व CO लालगंज श्री रामसूरत सोनकर* के नेतृत्व मे *प्रभारी निरीक्षक लालगंज नीरज यादव मय हमराह व स्पेशल टीम प्रभारी निरीक्षक जयचन्द भारती* मय हमराह द्वारा केशव पुर चौराहे पर चेकिंग के दौरान पुरवारा की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति आते हुए दिखायी पड़े जिन्हे रुकने का इशारा करने पर वापस मुड़कर भागे जिनके हाथ मे बन्दूक या रायफल जैसी वस्तु थी, संदेह के आधार पर पीछा किया गया । उक्त बदमाश सराय राजू गाँव से भागते हुए लोनी नदी की तरफ पहुचे कि लोनी नदी से पहले भट्ठे के पास सामने की तरफ से आती हुयी सरकारी गाड़ी को देखकर मोटरसाइकिल को सड़क किनारे गिरा कर लोनी नदी के कछार व जंगलो की तरफ भागे जिनको पुलिस टीम के द्वारा घेरने का प्रयास किया गया तो उक्त लोग पुलिस टीम को गाली देते हुए व जान से मारने की धमकी देते हुए फायरिंग की गयी । आत्म सुरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जबाबी फायरिंग में हुई मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय 01 शातिर अभियुक्त शशिकान्त विश्वकर्मा उर्फ शशिप्रकाश (उम्र-28 वर्ष) पुत्र ओंकारनाथ विश्वकर्मा निवासी कालिकन धाम थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी के बायें पैर के घुटने के नीचे गोली लगी । अन्य 02 अभियुक्त बब्लू गौतम पुत्र शंकर गौतम निवासी शाहबरी थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ उम्र करीब 28 वर्ष व गुरुदीन वर्मा पुत्र विश्वनाथ वर्मा निवासी सगरापुर थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 33 वर्ष को मौके पर चोरी की बन्दूक व विभिन्न चोरियो से सम्बन्धित सोने, चाँदी के जेवरात व बर्तन एवं नगदी समेत गिरफ्तार किया गया । घायल को चिकित्सकीय ईलाज हेतु जिला अस्पताल प्रतापगढ़ भेजा गया । शातिर अपराधी शशिकान्त विश्वकर्मा उपरोक्त पर चोरी, डकैती, गृह-भेदन, हत्या का प्रयास, व आर्म्स एक्ट जैसे संगीन अपराधों के लगभग 02 दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है । गिरफ्तार अभियुक्तों के एक अदद लाइसेन्सी सिंगल बोर बैरल बन्दूक 12 बोर मय बीस अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक अद्द अवैध तमन्चा 12 बोर व दो अदद खोखा कारतूस 12 बोर व एक अदद मोटर साइकिल, नगद 60,000/- रुपये व विभिन्न चोरियों से सम्बन्धित सोने, चाँदी के जेवरात एवं बर्तन आदि बरामद किया गया है । अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना लालगंज में *मु0अ0सं0 523/2024 धारा 109,352,351(3), 317(2) बीएनएस व धारा 3/25 आयुध अधिनियम* का अभियोग पंजीकृत किया गया है । बरामद मोटर साइकिल को सीज किया गया है । *घायल/ गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-* 01. शशिप्रकाश उर्फ शशिकान्त विश्वकर्मा पुत्र ओमकारनाथ विश्वकर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी कालिकन धाम संग्रामपुर थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी । 02. बब्लू गौतम (उम्र-28 वर्ष) पुत्र शंकर गौतम निवासी शाहबरी थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ । 03. गुरुदीन वर्मा (उम्र-33 वर्ष) पुत्र विश्वनाथ वर्मा निवासी सगरापुर थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी । *अभियुक्त शशिकान्त विश्वकर्मा उर्फ शशिप्रकाश (उम्र-28 वर्ष) पुत्र ओंकारनाथ विश्वकर्मा निवासी कालिकन धाम थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी का आपराधिक इतिहास-* 01. मु0अ0सं0-171/24 धारा 305 बीएनएस थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ । 02. मु0अ0सं0-165/24 धारा 331(4), 305 बीएनएस थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ । 03. मु0अ0सं0-108/24 धारा 380, 457 भादवि0 थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़ । 04. मु0अ0सं0-197/24 धारा 331(4), 305 बीएनएस थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़ । 05. मु0अ0सं0-275/24 धारा 331(4), 305 बीएनएस थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ । 06. मु0अ0सं0-288/24 धारा 331(4), 305 बीएनएस थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ । 07. मु0अ0सं0-341/24 धारा 305 बीएनएस थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ । 08. मु0अ0सं0-342/24 धारा 305 बीएनएस थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ । 09. मु0अ0सं0-398/24 धारा 305 बीएनएस थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ । 10. मु0अ0सं0-400/24 धारा 305 बीएनएस थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ । 11. मु0अ0सं0-103/24 धारा 457, 380 भादवि थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ । 12. मु0अ0सं0-243/24 धारा 457, 380 भादवि थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ । 13. मु0अ0सं0-333/24 धारा 331(4), 305 बीएनएस थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ । 14. मु0अ0सं0-161/24 धारा 331(4), 305 बीएनएस थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ । 15. मु0अ0सं0-229/24 धारा 331(4), 305 बीएनएस थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ । 16. मु0अ0सं0-209/24 धारा 331(4), 305 बीएनएस थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़ । 17. मु0अ0सं0-187/24 धारा 331(4), 305 बीएनएस थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़ । 18. मु0अ0सं0-195/24 धारा 331(4), 305 बीएनएस थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़ । 19. मु0अ0सं0-146/24 धारा 331(4), 305 बीएनएस थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़ । 20. मु0अ0सं0-194/24 धारा 331(4), 305 बीएनएस थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़ । 21. मु0अ0सं0-259/24 धारा 317(2), 317(4), 317(5), 109 बीएनएस व 3/ 25 आयुध अधिनियम थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़ । 22. मु0अ0सं0-299/20 धारा 380, 411, 457 भादवि0 थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी । 23. मु0अ0सं0-300/20 धारा 380, 411, 457 भादवि0 थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी । 24. मु0अ0सं0-392/20 धारा 399, 402 भादवि0 थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी । 25. मु0अ0सं0 523/2024 धारा 109,352,351(3), 317(2) बीएनएस व धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना लालगंज प्रतापगढ़ । *बरामदगी-* एक अदद लाइसेन्सी सिंगल बोर बैरल बन्दूक 12 बोर मय बीस अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक अद्द अवैध तमन्चा 12 बोर व दो अदद खोखा कारतूस 12 बोर व एक अदद मोटर साइकिल, नगद 60,000/- रुपये व विभिन्न चोरियों से सम्बन्धित सोने, चाँदी के जेवरात एवं बर्तन आदि बरामद । *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-* थाना लालगंज पुलिस- प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार यादव मय हमराह आरक्षी ऋषिराज यादव, आरक्षी सचिन यादव व का0 चालक माधवेश राय व सेकण्ड मोबाइल- उ0नि0 दीपक कुमार यादव, उ0नि0 सुमित कुमार वर्मा, आरक्षी नीरज कुमार, आरक्षी छत्रपाल मय आरक्षी चालक विशाल यादव थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ । *स्पेशल टीम-* प्रभारी निरीक्षक जयचन्द भारती, आरक्षी बृजेश कुमार सिंह, आरक्षी राहुल यादव, आरक्षी सुनील कुमार यादव, आरक्षी अमोघ सिंह, आरक्षी विरेन्द्र यादव, आरक्षी सनोज कुमार, आरक्षी अनुज पाथरे, मुख्य आरक्षी पंकज दूबे, आरक्षी सर्विलांस संजय यादव मय आरक्षी चालक कुँवर मोहन सिंह । *बयानः-* अपराध में संलिप्त अपराधी कितना ही शातिर क्यों न हो पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने का कार्य करती है, प्रतापगढ़ पुलिस अपराध एवं अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्यवाही करने के लिए कटिबद्ध है ।
*➡ पुलिस मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय 01 शातिर/ इनामिया अभियुक्त के पैर में लगी गोली एवं अन्य 02 अभियुक्त गिरफ्तार-* *➡ चोरी, डकैती, गृह-भेदन, हत्या का प्रयास, व आर्म्स एक्ट में वांछित एवं 25000/ रुपये का ईनामिया अन्तर्जनपदीय अपराधी थाना लालगंज पुलिस की गिरफ्त में-* *➡ अभियुक्त शशिकान्त विश्वकर्मा उर्फ शशिप्रकाश उपरोक्त पर चोरी, डकैती, गृह-भेदन, हत्या का प्रयास, व आर्म्स एक्ट जैसे संगीन अपराधों के लगभग 02 दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है ।* *➡ गंभीर रूप से घायल अभियुक्त को बेहतर उपचार हेतु तुरंत जिला अस्पताल प्रतापगढ़ भेजा गया-* *➡ अभियुक्तों के कब्जे से एक अदद लाइसेन्सी सिंगल बोर बैरल बन्दूक 12 बोर मय बीस अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक अद्द अवैध तमन्चा 12 बोर व दो अदद खोखा कारतूस 12 बोर व एक अदद मोटर साइकिल, नगद 60,000/- रुपये व विभिन्न चोरियों से सम्बन्धित सोने, चाँदी के जेवरात एवं बर्तन आदि बरामद-* *पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार* के निर्देशन में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही थी । इसी क्रम में दिनांक 18/19.12.2024 की रात्रि को *ASP(W) श्री संजय राय व CO लालगंज श्री रामसूरत सोनकर* के नेतृत्व मे *प्रभारी निरीक्षक लालगंज नीरज यादव मय हमराह व स्पेशल टीम प्रभारी निरीक्षक जयचन्द भारती* मय हमराह द्वारा केशव पुर चौराहे पर चेकिंग के दौरान पुरवारा की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति आते हुए दिखायी पड़े जिन्हे रुकने का इशारा करने पर वापस मुड़कर भागे जिनके हाथ मे बन्दूक या रायफल जैसी वस्तु थी, संदेह के आधार पर पीछा किया गया । उक्त बदमाश सराय राजू गाँव से भागते हुए लोनी नदी की तरफ पहुचे कि लोनी नदी से पहले भट्ठे के पास सामने की तरफ से आती हुयी सरकारी गाड़ी को देखकर मोटरसाइकिल को सड़क किनारे गिरा कर लोनी नदी के कछार व जंगलो की तरफ भागे जिनको पुलिस टीम के द्वारा घेरने का प्रयास किया गया तो उक्त लोग पुलिस टीम को गाली देते हुए व जान से मारने की धमकी देते हुए फायरिंग की गयी । आत्म सुरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जबाबी फायरिंग में हुई मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय 01 शातिर अभियुक्त शशिकान्त विश्वकर्मा उर्फ शशिप्रकाश (उम्र-28 वर्ष) पुत्र ओंकारनाथ विश्वकर्मा निवासी कालिकन धाम थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी के बायें पैर के घुटने के नीचे गोली लगी । अन्य 02 अभियुक्त बब्लू गौतम पुत्र शंकर गौतम निवासी शाहबरी थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ उम्र करीब 28 वर्ष व गुरुदीन वर्मा पुत्र विश्वनाथ वर्मा निवासी सगरापुर थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 33 वर्ष को मौके पर चोरी की बन्दूक व विभिन्न चोरियो से सम्बन्धित सोने, चाँदी के जेवरात व बर्तन एवं नगदी समेत गिरफ्तार किया गया । घायल को चिकित्सकीय ईलाज हेतु जिला अस्पताल प्रतापगढ़ भेजा गया । शातिर अपराधी शशिकान्त विश्वकर्मा उपरोक्त पर चोरी, डकैती, गृह-भेदन, हत्या का प्रयास, व आर्म्स एक्ट जैसे संगीन अपराधों के लगभग 02 दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है । गिरफ्तार अभियुक्तों के एक अदद लाइसेन्सी सिंगल बोर बैरल बन्दूक 12 बोर मय बीस अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक अद्द अवैध तमन्चा 12 बोर व दो अदद खोखा कारतूस 12 बोर व एक अदद मोटर साइकिल, नगद 60,000/- रुपये व विभिन्न चोरियों से सम्बन्धित सोने, चाँदी के जेवरात एवं बर्तन आदि बरामद किया गया है । अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना लालगंज में *मु0अ0सं0 523/2024 धारा 109,352,351(3), 317(2) बीएनएस व धारा 3/25 आयुध अधिनियम* का अभियोग पंजीकृत किया गया है । बरामद मोटर साइकिल को सीज किया गया है । *घायल/ गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-* 01. शशिप्रकाश उर्फ शशिकान्त विश्वकर्मा पुत्र ओमकारनाथ विश्वकर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी कालिकन धाम संग्रामपुर थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी । 02. बब्लू गौतम (उम्र-28 वर्ष) पुत्र शंकर गौतम निवासी शाहबरी थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ । 03. गुरुदीन वर्मा (उम्र-33 वर्ष) पुत्र विश्वनाथ वर्मा निवासी सगरापुर थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी । *अभियुक्त शशिकान्त विश्वकर्मा उर्फ शशिप्रकाश (उम्र-28 वर्ष) पुत्र ओंकारनाथ विश्वकर्मा निवासी कालिकन धाम थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी का आपराधिक इतिहास-* 01. मु0अ0सं0-171/24 धारा 305 बीएनएस थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ । 02. मु0अ0सं0-165/24 धारा 331(4), 305 बीएनएस थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ । 03. मु0अ0सं0-108/24 धारा 380, 457 भादवि0 थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़ । 04. मु0अ0सं0-197/24 धारा 331(4), 305 बीएनएस थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़ । 05. मु0अ0सं0-275/24 धारा 331(4), 305 बीएनएस थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ । 06. मु0अ0सं0-288/24 धारा 331(4), 305 बीएनएस थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ । 07. मु0अ0सं0-341/24 धारा 305 बीएनएस थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ । 08. मु0अ0सं0-342/24 धारा 305 बीएनएस थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ । 09. मु0अ0सं0-398/24 धारा 305 बीएनएस थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ । 10. मु0अ0सं0-400/24 धारा 305 बीएनएस थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ । 11. मु0अ0सं0-103/24 धारा 457, 380 भादवि थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ । 12. मु0अ0सं0-243/24 धारा 457, 380 भादवि थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ । 13. मु0अ0सं0-333/24 धारा 331(4), 305 बीएनएस थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ । 14. मु0अ0सं0-161/24 धारा 331(4), 305 बीएनएस थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ । 15. मु0अ0सं0-229/24 धारा 331(4), 305 बीएनएस थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ । 16. मु0अ0सं0-209/24 धारा 331(4), 305 बीएनएस थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़ । 17. मु0अ0सं0-187/24 धारा 331(4), 305 बीएनएस थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़ । 18. मु0अ0सं0-195/24 धारा 331(4), 305 बीएनएस थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़ । 19. मु0अ0सं0-146/24 धारा 331(4), 305 बीएनएस थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़ । 20. मु0अ0सं0-194/24 धारा 331(4), 305 बीएनएस थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़ । 21. मु0अ0सं0-259/24 धारा 317(2), 317(4), 317(5), 109 बीएनएस व 3/ 25 आयुध अधिनियम थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़ । 22. मु0अ0सं0-299/20 धारा 380, 411, 457 भादवि0 थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी । 23. मु0अ0सं0-300/20 धारा 380, 411, 457 भादवि0 थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी । 24. मु0अ0सं0-392/20 धारा 399, 402 भादवि0 थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी । 25. मु0अ0सं0 523/2024 धारा 109,352,351(3), 317(2) बीएनएस व धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना लालगंज प्रतापगढ़ । *बरामदगी-* एक अदद लाइसेन्सी सिंगल बोर बैरल बन्दूक 12 बोर मय बीस अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक अद्द अवैध तमन्चा 12 बोर व दो अदद खोखा कारतूस 12 बोर व एक अदद मोटर साइकिल, नगद 60,000/- रुपये व विभिन्न चोरियों से सम्बन्धित सोने, चाँदी के जेवरात एवं बर्तन आदि बरामद । *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-* थाना लालगंज पुलिस- प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार यादव मय हमराह आरक्षी ऋषिराज यादव, आरक्षी सचिन यादव व का0 चालक माधवेश राय व सेकण्ड मोबाइल- उ0नि0 दीपक कुमार यादव, उ0नि0 सुमित कुमार वर्मा, आरक्षी नीरज कुमार, आरक्षी छत्रपाल मय आरक्षी चालक विशाल यादव थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ । *स्पेशल टीम-* प्रभारी निरीक्षक जयचन्द भारती, आरक्षी बृजेश कुमार सिंह, आरक्षी राहुल यादव, आरक्षी सुनील कुमार यादव, आरक्षी अमोघ सिंह, आरक्षी विरेन्द्र यादव, आरक्षी सनोज कुमार, आरक्षी अनुज पाथरे, मुख्य आरक्षी पंकज दूबे, आरक्षी सर्विलांस संजय यादव मय आरक्षी चालक कुँवर मोहन सिंह । *बयानः-* अपराध में संलिप्त अपराधी कितना ही शातिर क्यों न हो पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने का कार्य करती है, प्रतापगढ़ पुलिस अपराध एवं अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्यवाही करने के लिए कटिबद्ध है ।
- *➡ पुलिस मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय 01 शातिर/ इनामिया अभियुक्त के पैर में लगी गोली एवं अन्य 02 अभियुक्त गिरफ्तार-* *➡ चोरी, डकैती, गृह-भेदन, हत्या का प्रयास, व आर्म्स एक्ट में वांछित एवं 25000/ रुपये का ईनामिया अन्तर्जनपदीय अपराधी थाना लालगंज पुलिस की गिरफ्त में-* *➡ अभियुक्त शशिकान्त विश्वकर्मा उर्फ शशिप्रकाश उपरोक्त पर चोरी, डकैती, गृह-भेदन, हत्या का प्रयास, व आर्म्स एक्ट जैसे संगीन अपराधों के लगभग 02 दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है ।* *➡ गंभीर रूप से घायल अभियुक्त को बेहतर उपचार हेतु तुरंत जिला अस्पताल प्रतापगढ़ भेजा गया-* *➡ अभियुक्तों के कब्जे से एक अदद लाइसेन्सी सिंगल बोर बैरल बन्दूक 12 बोर मय बीस अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक अद्द अवैध तमन्चा 12 बोर व दो अदद खोखा कारतूस 12 बोर व एक अदद मोटर साइकिल, नगद 60,000/- रुपये व विभिन्न चोरियों से सम्बन्धित सोने, चाँदी के जेवरात एवं बर्तन आदि बरामद-* *पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार* के निर्देशन में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही थी । इसी क्रम में दिनांक 18/19.12.2024 की रात्रि को *ASP(W) श्री संजय राय व CO लालगंज श्री रामसूरत सोनकर* के नेतृत्व मे *प्रभारी निरीक्षक लालगंज नीरज यादव मय हमराह व स्पेशल टीम प्रभारी निरीक्षक जयचन्द भारती* मय हमराह द्वारा केशव पुर चौराहे पर चेकिंग के दौरान पुरवारा की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति आते हुए दिखायी पड़े जिन्हे रुकने का इशारा करने पर वापस मुड़कर भागे जिनके हाथ मे बन्दूक या रायफल जैसी वस्तु थी, संदेह के आधार पर पीछा किया गया । उक्त बदमाश सराय राजू गाँव से भागते हुए लोनी नदी की तरफ पहुचे कि लोनी नदी से पहले भट्ठे के पास सामने की तरफ से आती हुयी सरकारी गाड़ी को देखकर मोटरसाइकिल को सड़क किनारे गिरा कर लोनी नदी के कछार व जंगलो की तरफ भागे जिनको पुलिस टीम के द्वारा घेरने का प्रयास किया गया तो उक्त लोग पुलिस टीम को गाली देते हुए व जान से मारने की धमकी देते हुए फायरिंग की गयी । आत्म सुरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जबाबी फायरिंग में हुई मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय 01 शातिर अभियुक्त शशिकान्त विश्वकर्मा उर्फ शशिप्रकाश (उम्र-28 वर्ष) पुत्र ओंकारनाथ विश्वकर्मा निवासी कालिकन धाम थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी के बायें पैर के घुटने के नीचे गोली लगी । अन्य 02 अभियुक्त बब्लू गौतम पुत्र शंकर गौतम निवासी शाहबरी थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ उम्र करीब 28 वर्ष व गुरुदीन वर्मा पुत्र विश्वनाथ वर्मा निवासी सगरापुर थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 33 वर्ष को मौके पर चोरी की बन्दूक व विभिन्न चोरियो से सम्बन्धित सोने, चाँदी के जेवरात व बर्तन एवं नगदी समेत गिरफ्तार किया गया । घायल को चिकित्सकीय ईलाज हेतु जिला अस्पताल प्रतापगढ़ भेजा गया । शातिर अपराधी शशिकान्त विश्वकर्मा उपरोक्त पर चोरी, डकैती, गृह-भेदन, हत्या का प्रयास, व आर्म्स एक्ट जैसे संगीन अपराधों के लगभग 02 दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है । गिरफ्तार अभियुक्तों के एक अदद लाइसेन्सी सिंगल बोर बैरल बन्दूक 12 बोर मय बीस अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक अद्द अवैध तमन्चा 12 बोर व दो अदद खोखा कारतूस 12 बोर व एक अदद मोटर साइकिल, नगद 60,000/- रुपये व विभिन्न चोरियों से सम्बन्धित सोने, चाँदी के जेवरात एवं बर्तन आदि बरामद किया गया है । अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना लालगंज में *मु0अ0सं0 523/2024 धारा 109,352,351(3), 317(2) बीएनएस व धारा 3/25 आयुध अधिनियम* का अभियोग पंजीकृत किया गया है । बरामद मोटर साइकिल को सीज किया गया है । *घायल/ गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-* 01. शशिप्रकाश उर्फ शशिकान्त विश्वकर्मा पुत्र ओमकारनाथ विश्वकर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी कालिकन धाम संग्रामपुर थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी । 02. बब्लू गौतम (उम्र-28 वर्ष) पुत्र शंकर गौतम निवासी शाहबरी थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ । 03. गुरुदीन वर्मा (उम्र-33 वर्ष) पुत्र विश्वनाथ वर्मा निवासी सगरापुर थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी । *अभियुक्त शशिकान्त विश्वकर्मा उर्फ शशिप्रकाश (उम्र-28 वर्ष) पुत्र ओंकारनाथ विश्वकर्मा निवासी कालिकन धाम थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी का आपराधिक इतिहास-* 01. मु0अ0सं0-171/24 धारा 305 बीएनएस थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ । 02. मु0अ0सं0-165/24 धारा 331(4), 305 बीएनएस थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ । 03. मु0अ0सं0-108/24 धारा 380, 457 भादवि0 थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़ । 04. मु0अ0सं0-197/24 धारा 331(4), 305 बीएनएस थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़ । 05. मु0अ0सं0-275/24 धारा 331(4), 305 बीएनएस थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ । 06. मु0अ0सं0-288/24 धारा 331(4), 305 बीएनएस थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ । 07. मु0अ0सं0-341/24 धारा 305 बीएनएस थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ । 08. मु0अ0सं0-342/24 धारा 305 बीएनएस थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ । 09. मु0अ0सं0-398/24 धारा 305 बीएनएस थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ । 10. मु0अ0सं0-400/24 धारा 305 बीएनएस थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ । 11. मु0अ0सं0-103/24 धारा 457, 380 भादवि थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ । 12. मु0अ0सं0-243/24 धारा 457, 380 भादवि थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ । 13. मु0अ0सं0-333/24 धारा 331(4), 305 बीएनएस थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ । 14. मु0अ0सं0-161/24 धारा 331(4), 305 बीएनएस थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ । 15. मु0अ0सं0-229/24 धारा 331(4), 305 बीएनएस थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ । 16. मु0अ0सं0-209/24 धारा 331(4), 305 बीएनएस थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़ । 17. मु0अ0सं0-187/24 धारा 331(4), 305 बीएनएस थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़ । 18. मु0अ0सं0-195/24 धारा 331(4), 305 बीएनएस थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़ । 19. मु0अ0सं0-146/24 धारा 331(4), 305 बीएनएस थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़ । 20. मु0अ0सं0-194/24 धारा 331(4), 305 बीएनएस थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़ । 21. मु0अ0सं0-259/24 धारा 317(2), 317(4), 317(5), 109 बीएनएस व 3/ 25 आयुध अधिनियम थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़ । 22. मु0अ0सं0-299/20 धारा 380, 411, 457 भादवि0 थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी । 23. मु0अ0सं0-300/20 धारा 380, 411, 457 भादवि0 थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी । 24. मु0अ0सं0-392/20 धारा 399, 402 भादवि0 थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी । 25. मु0अ0सं0 523/2024 धारा 109,352,351(3), 317(2) बीएनएस व धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना लालगंज प्रतापगढ़ । *बरामदगी-* एक अदद लाइसेन्सी सिंगल बोर बैरल बन्दूक 12 बोर मय बीस अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक अद्द अवैध तमन्चा 12 बोर व दो अदद खोखा कारतूस 12 बोर व एक अदद मोटर साइकिल, नगद 60,000/- रुपये व विभिन्न चोरियों से सम्बन्धित सोने, चाँदी के जेवरात एवं बर्तन आदि बरामद । *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-* थाना लालगंज पुलिस- प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार यादव मय हमराह आरक्षी ऋषिराज यादव, आरक्षी सचिन यादव व का0 चालक माधवेश राय व सेकण्ड मोबाइल- उ0नि0 दीपक कुमार यादव, उ0नि0 सुमित कुमार वर्मा, आरक्षी नीरज कुमार, आरक्षी छत्रपाल मय आरक्षी चालक विशाल यादव थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ । *स्पेशल टीम-* प्रभारी निरीक्षक जयचन्द भारती, आरक्षी बृजेश कुमार सिंह, आरक्षी राहुल यादव, आरक्षी सुनील कुमार यादव, आरक्षी अमोघ सिंह, आरक्षी विरेन्द्र यादव, आरक्षी सनोज कुमार, आरक्षी अनुज पाथरे, मुख्य आरक्षी पंकज दूबे, आरक्षी सर्विलांस संजय यादव मय आरक्षी चालक कुँवर मोहन सिंह । *बयानः-* अपराध में संलिप्त अपराधी कितना ही शातिर क्यों न हो पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने का कार्य करती है, प्रतापगढ़ पुलिस अपराध एवं अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्यवाही करने के लिए कटिबद्ध है ।1
- विनोद बिट्स बदलापुर 🤙=83906618401
- BADLAPUR I मालिक को मारने के बाद बैल की मौत1
- Shilpi Raj || Badlapur mahotsav || में धमाकेदार एंट्री ||बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्रा जी1
- शिवधामेश्वर महादेव सेवा ट्रष्ट शिव धाम विस्वास नगर भंगवा प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश 🚩1
- *━❀꧁🕉️बाबा घुश्मेश्वरनाथ, घुइसरनाथ जी का लालगंज, प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश से आज का शयन आरती दर्शन🚩🚩❤🙏1
- जौनपुर बदलापुर क्षेत्र के फत्तूपुर का मामला1
- Ayodhya का बदलापुर बना मिल्कीपुर उपचुनाव , नाराज यादवों ने पलट दिया चुनाव , awdhesh prasad milkipur1