*अकादमी समाज में साहित्य और संवाद का नया वातावरण बनायेगी- डॉ. अनीश गर्ग* मनोज शर्मा,चंडीगढ़ :संवाद साहित्य मंच की ओर से आज सैक्टर 37 में शिरोमणि साहित्यकार प्रेम विज के निवास स्थान पर चंडीगढ़ साहित्य अकादमी के नव नियुक्त उपाध्यक्ष डा. अनीश गर्ग,वरिष्ठ कवि एवं कहानीकार के सम्मान में अभिनंदन गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर उन्हें अंग वस्त्र,पुष्पगुच्छ एवं मालाओं से सम्मानित किया गया। इसमें शहर की हिंदी व पंजाबी की आधा दर्जन से अधिक साहित्यिक संस्थाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर बोलते हुए डॉ.अनीश गर्ग ने कहा कि चंडीगढ़ साहित्य अकादमी के नवनियुक्त चेयरमैन डा.मनमोहन सिंह, रिटायर्ड आईपीएस के सानिध्य में पुरातन साहित्य धरोहर एवं नव सृजन साहित्य के संगम और सामंजस्य से समाज में साहित्यिक संवाद और सौहार्द का वातावरण बनाया जाएगा । हमारा भरसक प्रयास रहेगा कि नवोदित और वरिष्ठ रचनाकारों को समान अवसर एवं सशक्त अभिव्यक्ति का मंच प्रदान किया जाए। संवाद साहित्य मंच के अध्यक्ष प्रेम विज ने कहा कि डॉ अनीश गर्ग अच्छे साहित्यकार होने के साथ-साथ एक श्रेष्ठ सहृदय इंसान भी हैं। समाज सेवा में भी इनका अद्वितीय योगदान दिया है, जिसके चलते कोरोना काल में इनकी अथक सेवा को देखते हुए स्टेट अवार्ड दिया गया। आचार्य कुल संस्था चंडीगढ़ और खादी सेवा संघ के अध्यक्ष के के शारदा ने कहा कि डॉ. अनीश की रचनाओं में जीवन के गहरे और अनुभवी पुट देखने को मिलते हैं। मंच के उपाध्यक्ष डॉ विनोद शर्मा ने कहा कि लेखनी में इनकी संवेदनाओं एवं मार्मिक स्पर्शों अथाह सागर है। भंडारी अदबी ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक भंडारी नादिर ने कहा कि अनीश गर्ग साहित्य जगत के ऐसे दीपक हैं,जो अपनी रचनाओं एवं सामयिक दृष्टिकोण से समाज में जागरूकता फैला रहे हैं। विश्व पंजाबी प्रचार सभा के अध्यक्ष रिटायर्ड प्रिंसिपल बहादुर सिंह गौसल ने कहा कि डॉ गर्ग के आने से अकादमी और सक्रिय एवं गतिशील हो जाएगी । साहित्य विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष गुरदर्शन सिंह मावी ने विचार रखते हुए कहा कि चंडीगढ़ साहित्य अकादमी स्थानीय साहित्य के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। मंथन साहित्यिक संस्था के अध्यक्ष डॉ सुशील हसरत नरेलवी ने कहा कि साहित्य अकादमी साहित्यकारों का उत्साहवर्धन करने को लगातार संपर्क में रहती है ।संगीता साहित्य संगम की अध्यक्षा डॉ संगीता शर्मा कुंद्रा ने भी शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर डॉ प्रज्ञा शारदा,राज विज,डेज़ी बेदी,डॉ उर्मिल कौशिक सखी, विमला गुगलानी, नेहा अरोड़ा ने भी विचार रखें और शुभकामनाएं दीं।
*अकादमी समाज में साहित्य और संवाद का नया वातावरण बनायेगी- डॉ. अनीश गर्ग* मनोज शर्मा,चंडीगढ़ :संवाद साहित्य मंच की ओर से आज सैक्टर 37 में शिरोमणि साहित्यकार प्रेम विज के निवास स्थान पर चंडीगढ़ साहित्य अकादमी के नव नियुक्त उपाध्यक्ष डा. अनीश गर्ग,वरिष्ठ कवि एवं कहानीकार के सम्मान में अभिनंदन गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर उन्हें अंग वस्त्र,पुष्पगुच्छ एवं मालाओं से सम्मानित किया गया। इसमें शहर की हिंदी व पंजाबी की आधा दर्जन से अधिक साहित्यिक संस्थाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर बोलते हुए डॉ.अनीश गर्ग ने कहा कि चंडीगढ़ साहित्य अकादमी के नवनियुक्त चेयरमैन डा.मनमोहन सिंह, रिटायर्ड आईपीएस के सानिध्य में पुरातन साहित्य धरोहर एवं नव सृजन साहित्य के संगम और सामंजस्य से समाज में साहित्यिक संवाद और सौहार्द का वातावरण बनाया जाएगा । हमारा भरसक प्रयास रहेगा कि नवोदित और वरिष्ठ रचनाकारों को समान अवसर एवं सशक्त अभिव्यक्ति का मंच प्रदान किया जाए। संवाद साहित्य मंच के अध्यक्ष प्रेम विज ने कहा कि डॉ अनीश गर्ग अच्छे साहित्यकार होने के साथ-साथ एक श्रेष्ठ सहृदय इंसान भी हैं। समाज सेवा में भी इनका अद्वितीय योगदान दिया है, जिसके चलते कोरोना काल में इनकी अथक सेवा को देखते हुए स्टेट अवार्ड दिया
गया। आचार्य कुल संस्था चंडीगढ़ और खादी सेवा संघ के अध्यक्ष के के शारदा ने कहा कि डॉ. अनीश की रचनाओं में जीवन के गहरे और अनुभवी पुट देखने को मिलते हैं। मंच के उपाध्यक्ष डॉ विनोद शर्मा ने कहा कि लेखनी में इनकी संवेदनाओं एवं मार्मिक स्पर्शों अथाह सागर है। भंडारी अदबी ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक भंडारी नादिर ने कहा कि अनीश गर्ग साहित्य जगत के ऐसे दीपक हैं,जो अपनी रचनाओं एवं सामयिक दृष्टिकोण से समाज में जागरूकता फैला रहे हैं। विश्व पंजाबी प्रचार सभा के अध्यक्ष रिटायर्ड प्रिंसिपल बहादुर सिंह गौसल ने कहा कि डॉ गर्ग के आने से अकादमी और सक्रिय एवं गतिशील हो जाएगी । साहित्य विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष गुरदर्शन सिंह मावी ने विचार रखते हुए कहा कि चंडीगढ़ साहित्य अकादमी स्थानीय साहित्य के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। मंथन साहित्यिक संस्था के अध्यक्ष डॉ सुशील हसरत नरेलवी ने कहा कि साहित्य अकादमी साहित्यकारों का उत्साहवर्धन करने को लगातार संपर्क में रहती है ।संगीता साहित्य संगम की अध्यक्षा डॉ संगीता शर्मा कुंद्रा ने भी शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर डॉ प्रज्ञा शारदा,राज विज,डेज़ी बेदी,डॉ उर्मिल कौशिक सखी, विमला गुगलानी, नेहा अरोड़ा ने भी विचार रखें और शुभकामनाएं दीं।
- चीन में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान टेक्नोलॉजी ने नया इतिहास रच दिया। Unitree का G1 robot पहली बार स्टेज पर डांसर बना। Wang Leehom के चेंगदू कॉन्सर्ट में रोबोट्स ने उनके साथ परफॉर्म किया। जैसे ही गाना Open Fire शुरू हुआ, रोबोट्स ने इंसानों की तरह तालमेल में डांस कर दर्शकों को हैरान कर दिया। #AI #Robots #FutureTech #China #AIDance #LiveConcert #Automation #TechNews #FutureIsHere #ArtificialIntelligence1
- 7983263901 Full Video Link https://youtu.be/vuOhnzpmztg?si=ZJt1mC5wk_LaD66M1
- World Meditation Day :-Start your Meditation Journey with Sahaja Yoga,2
- रामपुर बुशहर उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत गानवीं स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गानवीं में आज वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ पंचायत प्रधान राजकुमारी द्रोहा द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, वहीं छात्रों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का दिल जीत लिया। इस मौके पर पंचायत प्रतिनिधि, विद्यालय प्रबंधन समिति, अभिभावक एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे। #Ganvi #RampurBushahr #SchoolAnnualFunction #PrizeDistribution #StudentTalent #HimachalEducation #HimachalNews #LocalNews #KulluTodayNews #HimachalKiAwaaz1
- Ram 98126 549951
- झांसी में एक महिला की लाश फंदे पर लटकी मिली। महिला के पति का आरोप है- 10 दिसंबर को पड़ोसी ने घर में घुसकर पत्नी से रेप किया था। जिसे मैंने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। पत्नी ने छेड़छाड़ एवं मारपीट का केस दर्ज कराया था। मगर आरोपी ने अफवाह उड़ा दी। उसने कहा कि 8 लाख रुपए लेकर केस में राजीनामा कर लिया। इसी से परेशान होकर मेरी पत्नी ने शुक्रवार दोपहर को सुसाइड कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है।1
- Post by Dinesh Kumar1
- चीन में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान टेक्नोलॉजी ने नया इतिहास रच दिया। Unitree का G1 robot पहली बार स्टेज पर डांसर बना। Wang Leehom के चेंगदू कॉन्सर्ट में रोबोट्स ने उनके साथ परफॉर्म किया। जैसे ही गाना Open Fire शुरू हुआ, रोबोट्स ने इंसानों की तरह तालमेल में डांस कर दर्शकों को हैरान कर दिया। #AI #Robots #FutureTech #China #AIDance #LiveConcert #Automation #TechNews #FutureIsHere #ArtificialIntelligence1