Shuru
Apke Nagar Ki App…
#I_am_an_Indian, #I_am_not_Chinese ये आख़िरी शब्द थे त्रिपुरा के छात्र #एंजेल_चकमा के जिसकी @sauravjbt #sauravjbt
Saurav Jbt
#I_am_an_Indian, #I_am_not_Chinese ये आख़िरी शब्द थे त्रिपुरा के छात्र #एंजेल_चकमा के जिसकी @sauravjbt #sauravjbt
More news from Bihar and nearby areas
- नया साल के फेरा में, भूल मत जाना, BHIMA कोरेगांव, युद्ध को,,BLCP,,BIHAR CALL सेंटर,, ASHOK SAMRAT1
- #I_am_an_Indian, #I_am_not_Chinese ये आख़िरी शब्द थे त्रिपुरा के छात्र #एंजेल_चकमा के जिसकी @sauravjbt #sauravjbt1
- चेवाड़ा नगर पंचायत अंतर्गत चिंतामण चक गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में चेवाड़ा थाना में दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस घटना में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।इस संबंध में जानकारी देते हुए चेवाड़ा थानाध्यक्ष देव कुमार ने बताया कि चिंतामण चक गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्षों के आवेदन पर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चिंतामण चक गांव निवासी डब्लू कुमार को गिरफ्तार किया, जिसे शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे अग्रिम कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।थानाध्यक्ष के अनुसार, एक पक्ष से रामदेव महतो द्वारा कुल आठ लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है, जिनमें अरुण कुमार, बाल्मीकि यादव, बलराम कुमार, कौशल कुमार, विजय यादव, डब्लू यादव, महेश यादव और हरेराम यादव शामिल हैं। वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से सावित्री देवी द्वारा दस लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस सूची में संतोष कुमार, कुंदन महतो, रामदेव महतो, निशा कुमारी, प्रमिला देवी, मनोज महतो, सरस्वतिया देवी, सत्यम कुमार, कपिल महतो और सिंटू कुमार के नाम शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क है।1
- बिहार में धन उगाही का सबसे बड़ा विभाग?1
- बिहार शरीफ : रीढ़ की नसों मे 2 छुपी हुई एक बेहद दुर्लभ बीमारी. जो लाखों में किसी एक को होता है, लेकिन Buddha Brain and Spine Hospital ने किया सटीक इलाज!1
- काश मेरा ♥️ भी कोई कागज 📝 का टुकड़ा होता 💔📰1
- बाढ़ अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी के द्वारा दाखिल खारिज में ऑनलाइन की गई जमीन को गलत बताकर किया ऑनलाइन फॉर्म को कैंसिल, जमीन वालों के द्वारा बताया गया कि1
- शुक्रवार को अस्थावां–बेलदरिया मार्ग पर लहना पंचायत स्थित कचरा भवन में अज्ञात लोगों द्वारा रखे गए कचरे में आग लगा दी गई। आग लगने से कचरा पूरी तरह जलकर राख में तब्दील हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई।ग्रामीणों द्वारा तुरंत करंडे थाना को इसकी सूचना दी गई। सूचना पाकर करंडे थानाध्यक्ष विनय कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की जांच-पड़ताल शुरू की। थाना अध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कचरा भवन में आग किसके द्वारा लगाई गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है।उन्होंने कहा कि जांच के दौरान आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है तथा आवश्यक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। दोषियों की पहचान होने के बाद उनके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि कचरा भवन की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। यह घटना शुक्रवार की शाम 6 बजे घटी।1