नर्मदा प्रकट उत्सव पर आस्था से खिलवाड़, महिष्मति घाट पर नाले का गंदा पानी नर्मदा में मिलते आया नजर, प्रशासन की घोर लापरवाही से श्रद्धालुओं की आस्था को पहुंची चोट, जहरीले पानी में स्नान को मजबूर श्रद्धालु नर्मदा प्रकट उत्सव के पावन अवसर पर जहां एक ओर मां नर्मदा की आराधना, पूजन-अर्चन और जयकारों से घाट गूंज रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मंडला के ऐतिहासिक महिष्मति घाट पर प्रशासन की गंभीर लापरवाही ने श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंचाई है। सामने आई तस्वीरें और हालात किसी भी जिम्मेदार सिस्टम के मुंह पर तमाचा साबित हो रहे हैं। महिष्मति घाट क्षेत्र में खुलेआम गंदा नाला पवित्र मां नर्मदा नदी में मिलते हुए दिखाई दे रहा है। हैरानी की बात यह है कि इसी दूषित और दुर्गंधयुक्त पानी में श्रद्धालु मजबूरी में स्नान, आचमन और धार्मिक अनुष्ठान करते नजर आए। रविवार को शाम 4:30 बजे स्थानीय नागरिक अरविंद सोनी ने दी जानकारी
नर्मदा प्रकट उत्सव पर आस्था से खिलवाड़, महिष्मति घाट पर नाले का गंदा पानी नर्मदा में मिलते आया नजर, प्रशासन की घोर लापरवाही से श्रद्धालुओं की आस्था को पहुंची चोट, जहरीले पानी में स्नान को मजबूर श्रद्धालु नर्मदा प्रकट उत्सव के पावन अवसर पर जहां एक ओर मां नर्मदा की आराधना, पूजन-अर्चन और जयकारों से घाट गूंज रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मंडला के ऐतिहासिक महिष्मति घाट पर प्रशासन की गंभीर लापरवाही ने श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंचाई है। सामने आई तस्वीरें और हालात किसी भी जिम्मेदार सिस्टम के मुंह पर तमाचा साबित हो रहे हैं। महिष्मति घाट क्षेत्र में खुलेआम गंदा नाला पवित्र मां नर्मदा नदी में मिलते हुए दिखाई दे रहा है। हैरानी की बात यह है कि इसी दूषित और दुर्गंधयुक्त पानी में श्रद्धालु मजबूरी में स्नान, आचमन और धार्मिक अनुष्ठान करते नजर आए। रविवार को शाम 4:30 बजे स्थानीय नागरिक अरविंद सोनी ने दी जानकारी
- नर्मदा प्रकट उत्सव पर आस्था से खिलवाड़, महिष्मति घाट पर नाले का गंदा पानी नर्मदा में मिलते आया नजर, प्रशासन की घोर लापरवाही से श्रद्धालुओं की आस्था को पहुंची चोट, जहरीले पानी में स्नान को मजबूर श्रद्धालु नर्मदा प्रकट उत्सव के पावन अवसर पर जहां एक ओर मां नर्मदा की आराधना, पूजन-अर्चन और जयकारों से घाट गूंज रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मंडला के ऐतिहासिक महिष्मति घाट पर प्रशासन की गंभीर लापरवाही ने श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंचाई है। सामने आई तस्वीरें और हालात किसी भी जिम्मेदार सिस्टम के मुंह पर तमाचा साबित हो रहे हैं। महिष्मति घाट क्षेत्र में खुलेआम गंदा नाला पवित्र मां नर्मदा नदी में मिलते हुए दिखाई दे रहा है। हैरानी की बात यह है कि इसी दूषित और दुर्गंधयुक्त पानी में श्रद्धालु मजबूरी में स्नान, आचमन और धार्मिक अनुष्ठान करते नजर आए। रविवार को शाम 4:30 बजे स्थानीय नागरिक अरविंद सोनी ने दी जानकारी1
- बैहर स्वास्थ्य सेवाओं का हाल-बेहाल, टिटनेस के इंजेक्शन नहीं उपलब्ध, घंटो करना पड़ता है डॉक्टर का इंतेज़ार1
- मोहगांव ब्लॉक रेगांव पंचायत ग्राम सलीवाड़ा 25/01/2026 सैला कार्यक्रम जो प्रतिवर्ष मनाया जाता है2
- 📍जबलपुर में मां नर्मदा प्राकट्योत्सव 2026 के अवसर पर गौरीघाट से उमाघाट तक भव्य रथयात्रा निकाली गई। ▪︎ इस धार्मिक आयोजन में ✔️ लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ✔️ संत-महात्मा ✔️ हजारों श्रद्धालु शामिल हुए ▪︎ रथयात्रा के दौरान पूजन, आरती, दीपदान किया गया और 351 फीट लंबी चुनरी मां नर्मदा को अर्पित की गई। ▪︎ इस अवसर पर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज की उपस्थिति से आयोजन की गरिमा और बढ़ गई। ▪︎ 📍 स्थान: गौरीघाट से उमाघाट, जबलपुर 🗣️ रिपोर्ट: दीपक विश्वकर्मा 📰 Sach Tak Patrika News • 🙏 Sach Tak Patrika News की ओर से सभी को नर्मदा जयंती 2026 की शुभकामनाएं1
- • ➡️ फर्श टूटी, बदबूदार पानी भरा, एक्सपायर्ड सामग्री मिली — खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई • 📍 जबलपुर में खाद्य विभाग ने लार्डगंज के मछरहाई रोड स्थित ‘इंदौर सेव भंडार’ का खाद्य लाइसेंस निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई प्रतिष्ठान में गंभीर गंदगी और अस्वच्छता पाए जाने के बाद की गई। • 🧪 निरीक्षण में सामने आईं गंभीर खामियां • ➡️ खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र दुबे ने बताया कि नगर निगम मजिस्ट्रेट के निर्देश पर प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया, जिसमें कई गंभीर अनियमितताएं पाई गईं — • ➡️ फर्श कई जगह से टूटी हुई मिली • ➡️ परिसर में बदबूदार पानी जमा पाया गया • ➡️ सेव बनाने वाली जगह की दीवारें काली और गंदी थीं • ➡️ एक्सपायर्ड फूड एडिटिव्स का इस्तेमाल किया जा रहा था • ➡️ साफ-सफाई के नियमों का खुला उल्लंघन पाया गया • ⚠️ जन स्वास्थ्य के लिए खतरा • ➡️ निरीक्षण रिपोर्ट और मौके पर बनाए गए वीडियो के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला गया कि प्रतिष्ठान खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के नियमों का उल्लंघन कर रहा था। अस्वास्थ्यकर हालात में खाद्य पदार्थों का निर्माण जन स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा माना गया। • 🚫 लाइसेंस निलंबित, कारोबार पर रोक • ➡️ इन गंभीर खामियों को देखते हुए जनहित में इंदौर सेव भंडार का खाद्य लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि के दौरान किसी भी प्रकार का खाद्य कारोबार प्रतिबंधित रहेगा। --- 📍 स्थान: लार्डगंज, जबलपुर 🗣️ रिपोर्ट: दीपक विश्वकर्मा 📰 Sach Tak Patrika News1
- जबलपुर में शिक्षा के नाम पर जालसाजी का एक ऐसा खेल सामने आया है जिसने विभाग में हड़कंप मचा दिया है। RTI (RTE) के तहत गरीब बच्चों के मुफ्त एडमिशन के नाम पर सरकारी फंड का बंदरबांट किया गया। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो यानी EOW की जांच में खुलासा हुआ है कि शहर के 6 स्कूलों ने मिलकर शासन को करीब 26 लाख रुपये से ज्यादा का चूना लगाया है.. जांच में यह चौंकाने वाली बात सामने आई कि इन स्कूलों ने कुल 628 छात्रों के फर्जी एडमिशन दिखाए। एक ही छात्र का नाम अलग-अलग सत्रों और अलग-अलग स्कूलों में कई बार दर्ज कर राशि हड़पी गई। इस पूरे खेल में सिर्फ स्कूल संचालक ही नहीं, बल्कि विभाग के नोडल अधिकारी भी शामिल थे, फिलहाल EOW ने मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही इस घोटाले में कुछ बड़ी गिरफ्तारियां भी संभव हैं।1
- नर्मदा जन्मोत्सव चिरी घाट #चिरी1
- मंडला बस स्टैंड का हुआ नामकरण, वीर नारायण सिंह के नाम से जाना जाएगा बस स्टैंड, सड़क सुरक्षा–जीवन रक्षा अभियान के तहत हेलमेट वितरण कार्यक्रम हुआ आयोजित नगर में सड़क सुरक्षा एवं जनजागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा–जीवन रक्षा अभियान के अंतर्गत हेलमेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रविवार को शाम 5:30 बजे पर मंडला बस स्टैंड का नामकरण कर उसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर नारायण सिंह के नाम पर समर्पित किया गया, जिसे अब वीर नारायण सिंह बस स्टैंड के नाम से जाना जाएगा। कार्यक्रम में कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने बस स्टैंड के नामकरण को ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायी बताते हुए कहा कि वीर नारायण सिंह का जीवन संघर्ष, साहस और देशभक्ति का प्रतीक है, जिससे आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिलेगी। सड़क सुरक्षा पर जोर देते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि हेलमेट का उपयोग केवल नियमों का पालन नहीं, बल्कि जीवन रक्षा का सशक्त माध्यम है। उन्होंने नागरिकों से दोपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने की अपील की। इस अवसर पर प्रदेश शासन की पीएचई मंत्री संपतिया उइके, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा, कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा विशेष रूप से मौजूद रहे।1