दौसा आज सैंथल उपखंड क्षेत्र के ग्राम बडौली में आईटीआई केंद्र पर सहेली समिति के तत्वाधान में नारायणी माता कलेक्टर की आम सभा का आयोजन कर मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें सहेली समिति ग्रुप की मुखिया सुनीता देवी ने कई प्रकार की जानकारियां दी जिसमें स्वयं सहायता समूह महिलाओं का स्वागत सम्मान किया गया इस क्लस्टर समूह की मुखियाओं के द्वारा आम सभा मीटिंग में 90 महिलाओं ने भाग लिया जिसमें कई समूह की महिला भी शामिल हुई सभी समूह महिलाओं ने अपने-अपने समूह में चल रही गतिविधियों की जानकारियां प्रदान की जिसमें सहेली समिति व कलक्टर महिलाओं के द्वारा मृत्यु भोज, दहेज प्रथा, बाल विवाह, सहित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,का आह्वान किया यह आयोजन सहेली समिति के द्वारा ग्राम बडोली में कलक्टर नारायणी माता समिति के द्वारा आयोजित किया गया जिसमें मैनेजर काजल सुनीता सहित स्टाफ महावीर प्रसाद ,कमलेश कुमार, संजय ,इब्तिदा संस्था से नरेश कुमार ने भाग लिया
दौसा आज सैंथल उपखंड क्षेत्र के ग्राम बडौली में आईटीआई केंद्र पर सहेली समिति के तत्वाधान में नारायणी माता कलेक्टर की आम सभा का आयोजन कर मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें सहेली समिति ग्रुप की मुखिया सुनीता देवी ने कई प्रकार की जानकारियां दी जिसमें स्वयं सहायता समूह महिलाओं का स्वागत सम्मान किया गया इस क्लस्टर समूह की मुखियाओं के द्वारा आम सभा मीटिंग में 90 महिलाओं ने भाग लिया जिसमें कई समूह की महिला
भी शामिल हुई सभी समूह महिलाओं ने अपने-अपने समूह में चल रही गतिविधियों की जानकारियां प्रदान की जिसमें सहेली समिति व कलक्टर महिलाओं के द्वारा मृत्यु भोज, दहेज प्रथा, बाल विवाह, सहित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,का आह्वान किया यह आयोजन सहेली समिति के द्वारा ग्राम बडोली में कलक्टर नारायणी माता समिति के द्वारा आयोजित किया गया जिसमें मैनेजर काजल सुनीता सहित स्टाफ महावीर प्रसाद ,कमलेश कुमार, संजय ,इब्तिदा संस्था से नरेश कुमार ने भाग लिया
- दौसा पुलिस ने करोड़ रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की दौसा पुलिस व एजीटीएफ पुलिस जयपुर ने बड़ी कार्यवाही करते हुए चावल के कट्टो की आड़ में अवैध शराब का परिवहन करते हुए करीबन एक करोड रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब की जप्त किया है जिसमें अवैध अंग्रेजी शराब की 1070 पेटिया पंजाब निर्मित शराब को जप्त किया है जिसमें पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब में प्रयुक्त वाहन को जप्त कर पुलिस ने एक आरोपी ट्रक ड्राईवर को गिरफ्तार किया है जिसमें पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 9 1 2026 को करीब 8:00 PM बजे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस पर संयुक्त टीम के साथ नाकाबंदी करवाई और हरियाणा की तरफ से आ रहे ट्रक को रोकने का इशारा किया जिसमें संयुक्त टीम के द्वारा RJ 09 GD 9244 ट्रक को चैक किया गया जिस ट्रक में विभिन्न प्रकार की आधा दर्जन अंग्रेजी ब्रांड की अवैध पंजाब निर्मित शराब मिली जिस पर पुलिस ने ड्राइवर से पूछताछ की और उसके कब्जे से अवैध शराब की 1070 पेटीया बरामद की इस मामले में पुलिस ने दिनेश पुत्र रामचंद्र भामबु जाति जाट उम्र 22 साल निवासी सिंधियों की ढाणी पुलिस थाना सदर जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया है इस आरोपी के खिलाफ पुलिस में अनुसंधान जारी है इस पुलिस टीम में जहीर अब्बास पुलिस निरीक्षक पुलिस थाना बांदीकुई पगड़ी राम संयुक्त निरीक्षक पुलिस थाना सदर दौसा, प्रदीप, करतार सिंह, लोकेश कुमार, राजेंद्र, घनश्याम, विसंबर दयाल,बालकेश, रघुवीर, मुकेश, राकेश, योगेश, अंकित, दीपक, देवेन्द्र, कैलाश, निरोत्तम आदि पुलिस टीम में शामिल रहे4
- लालसोट उपखंड कि रा.उ0मा0वि राजौली में कक्षा 9 में अध्ययनरत 37 बालिकाओं को राज्य सरकार की योजना के तहत निःशुल्क साईकिल वितरण की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत राजौली की सरपंच पिंकी मीना, अध्यक्ष राम निवास मीना प्रधानाचार्य राउमावि राजौली, विशिष्ठ अतिथि नोडल प्रधानाचार्य मदन पारीक श्री अशोक शर्मा राउमावि लालसोट, मोहन उपाध्याय उप प्राचार्य, उमाशंकर शर्मा प्रधानाचार्य राबाउमावि लालसोट, हनुमान प्रसाद शर्मा, अनुराग प्रिय शर्मा, गिर्राज प्रसाद मीना, अरविन्द मीना, विधायक प्रतिनिधि सीताराम शर्मा, समाज सेवी मीठा लाल मीना उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि सरपंच राजौली पिंकी मीणा ने कहा कि इससे बालिकाओं को दूर आतंरी क्षेत्र से आने में सुविधा जनक होगी व पढ़ाई करने का समय भी अधिक मिलेगा। इसके साथ ही दिनांक 10.01.2026 को स्थानीय विद्यालय में उप प्राचार्य के पद पर कार्यग्रहण करने वाले संजय कुमार तिवाड़ी के साथ ही समस्त स्टाफ मौजूद रहा। प्रधानाचार्य रामनिवास मीणा ने बालिकाओं से मन लगाकर पढ़ाई करने व सरकार की योजनाओं की जानकारी घर घर तक पहुंचाने की बात कही। जिससे छात्रों का ध्यान सरकारी विद्यालय पर आकर्षित व अधिक से अधिक प्रवेश हो सके।4
- योगेश कुमार गुप्ता1
- केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना का स्वरूप बदलकर नई योजना लागू किए जाने के विरोध में जयपुर जिला देहात (ईस्ट) कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल मीणा की अध्यक्षता में जमवारामगढ़ में एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मनरेगा की विशेषताओं, नई योजना की कमियों और इससे गरीब मजदूर वर्ग को होने वाले नुकसान को लेकर कांग्रेस नेताओं ने सरकार को घेरा1
- डीग के कुम्हेर कस्बे में 10 दिन से हड़ताल पर कर्मचारी,सड़कों पर लगे कूड़े के ढेर, नई कंपनी की नीतियों से नाराज सफाईकर्मी,नगर पालिका द्वारा नियुक्त नई कंपनी की नीतियों से नाराज सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। नतीजतन, कस्बे के प्रमुख बाजारों, गलियों और रिहायशी इलाकों में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। इन कचरे के ढेरों पर जानवरों के झुंड मंडराते नजर आ रहे हैं, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिना टेंडर प्रक्रिया कंपनी को सौंपा गया ठेका अस्थाई सफाई कर्मचारी विक्रम ने बताया कि पिछले करीब 10 वर्षों से सभी सफाई कर्मचारी ठेके के माध्यम से नगर पालिका कुम्हेर में सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने कहा - जिस फर्म के जरिए हम काम कर रहे थे, उसकी निविदा 31 दिसंबर को समाप्त हो गई। इसके बाद कोई नई टेंडर प्रक्रिया नहीं की गई और बिना निविदा निकाले ही सोन चिरैया नाम की कंपनी को सफाई का ठेका दे दिया गया। विक्रम के अनुसार, इस कंपनी को 40 सफाई कर्मचारी उपलब्ध कराने थे, लेकिन नियुक्ति प्रक्रिया और नियमों को लेकर कर्मचारियों में असंतोष है।1
- आर्मी परेड डे महल रोड जगतपुरा जयपुर1
- सत्य बोलना भी गुना है... क्यों तो देखो वीडियो...? 😍😍😍😍1
- दौसा पुलिस थाना महवा की बड़ी कार्यवाही महुआ पुलिस ने ई-रिक्शा से बैटरी चोरी करने के मामले में बैटरी सहित एक मुलाजिम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है थाना अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि 8/01 /2026 को प्रेम सिंह पुत्र धीर सिंह जाति राजपूत निवासी रौत ने पुलिस थाना महआ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी की दिनांक 24.12.2025 को शाम को मैंने ई-रिक्शा अपने गांव में अपने मकान के आगे खड़ा किया था सूबह दूसरे दिन चेक किया तब तब पता चला कि ई रिक्शा के अंदर लगी चार बैटरियां व स्पीकर चोरी हो गया है इस प्रकरण में धारा 303 के तहत मामला दर्ज कर एक टीम का गठन किया जिस टीम ने ई-रिक्शा से चोरी हुई बैटरी को जप्त कर मुलजिम मांगीलाल मीणा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गई चार बेटियों को से बरामद किया है जिसमें गिरफ्तार आरोपी मांगीलाल पुत्र राम प्रसाद मीणा उम्र 42 साल निवासी झलेरी कोठी थाना महवा को चार बेटियों सहित गिरफ्तार किया है2