Shuru
Apke Nagar Ki App…
बिंग ब्रेकिंग आंखों में धूल झोंक कर सचिव और सरपंच फर्जी बिल लगा कर आराम फरमा रहे
Mohit Yadav
बिंग ब्रेकिंग आंखों में धूल झोंक कर सचिव और सरपंच फर्जी बिल लगा कर आराम फरमा रहे
- User1254Barghat, Seoni😡on 28 August
- Harish Dasilaचौरा👏on 26 August
- Harish Dasilaचौरा👏on 26 August
More news from Chhindwara and nearby areas
- Post by Pratap Yadav1
- मण्डला कलेक्टर साहब, मैं जिंदा हूँ… लेकिन सरकारी रिकॉर्ड में मुझे मार दिया गया है! #मंडला जिले के #नैनपुर #विकासखंड से #प्रशासनिक #लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। ग्राम #पंचायत #हीरापुर #निवासी पीतम रजक को #समग्र #आईडी में मृत घोषित कर दिया गया, जबकि वे पूरी तरह जीवित हैं। कागजों में मौत के चलते पीतम रजक को पेंशन, राशन और अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा। #BreakingNews #MandlaNews #Nainpur #HeerapurPanchayat #AdministrativeNegligence #SamagraID #ZindaHoon #ViralVideo #BreakingNews #ViralNews #Mandla #Nainpur #MPNews #MadhyaPradesh #SamagraID #ZindaHoon #SystemFailure #SarkariLaparwahi #AdministrativeMistake #GroundReality #PublicIssue #CommonMan #JusticeForCitizen #TruthExposed #LocalNewsViral #ReelsIndia #FacebookReels #IndiaNews #NewsUpdate #SocialMediaViral #VoiceOfPeople #SystemFailure #SarkariLaparwahi #CommonManVoice #JusticeForPeetamRajak #MPLocalNews #MPNews #GroundReport #JitendraKumarBhalavi #MediaForTruth1
- जबलपुर। जबलपुर के आधारताल क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में 4 से 5 युवक एक युवक के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। आरोप है कि पीड़ित को निर्वस्त्र कर लात-जूतों से पीटा गया। - जानकारी के अनुसार, यह वीडियो Nikki Thakur81 नाम की इंस्टाग्राम आईडी से पोस्ट किया गया था, जिसे स्टोरी पर भी साझा किया गया। वीडियो के कमेंट सेक्शन में “लाला गैंग आधारताल” और “पीयूष लाला गैंग हाउसिंग बोर्ड” जैसे शब्द लिखे गए थे। - बताया गया है कि संबंधित इंस्टाग्राम प्रोफाइल प्राइवेट है, लेकिन उसके बायो और प्रोफाइल फोटो में आपत्तिजनक सामग्री दिखाई देती है। वीडियो सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म्स पर भी तेजी से शेयर किया गया। - 🛑 अब तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं - इस मामले में प्रवीण कुमार कमरे, थाना प्रभारी आधारताल ने बताया कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है। फिलहाल यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि वीडियो आधारताल थाना क्षेत्र का ही है या किसी अन्य क्षेत्र का। अभी तक कोई पीड़ित या शिकायतकर्ता सामने नहीं आया है। जांच जारी है। - 🔍 अन्य थानों में भी दर्ज हैं मामले - वहीं नितिन कमल, थाना प्रभारी गोरखपुर ने बताया कि जिस इंस्टाग्राम आईडी से वीडियो वायरल हुआ है, वह निक्की ठाकुर की बताई जा रही है। आरोपी कभी आधारताल तो कभी गोरखपुर क्षेत्र में रहता है। लगभग 10 दिन पहले ही उस पर चाकूबाजी के एक मामले में केस दर्ज किया गया था। आरोपी फिलहाल फरार है। - ⚖️ पहले से दर्ज हैं कई मामले - पुलिस जांच में सामने आया है कि निक्की ठाकुर के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। 26 दिसंबर 2025 को प्रदीप साहू नामक व्यक्ति ने आधारताल थाने में मारपीट, तोड़फोड़ और सूअरमार बम फेंकने की शिकायत दर्ज कराई थी। - शिकायतकर्ता के अनुसार, पैसे की वसूली को लेकर पहले मारपीट हुई, फिर वाहन में तोड़फोड़ और बाद में घर पर सूअरमार बम फेंका गया। इस मामले में भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। - 👶 नाबालिग से जुड़ा होने का दावा - प्रदीप साहू ने यह भी दावा किया है कि वायरल वीडियो में दिख रही मारपीट की घटना भी उसी गिरोह से जुड़ी है और पीड़ित नाबालिग हो सकता है। हालांकि, डर के कारण परिजन सामने नहीं आए हैं। पुलिस इस बिंदु की भी जांच कर रही है। - फिलहाल पुलिस वीडियो की सत्यता, स्थान और आरोपियों की पहचान की पुष्टि में जुटी है। - 📍 स्थान: जबलपुर (आधारताल क्षेत्र) 🗣️ संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा जबलपुर, 📰 SachTakPatrikaNews1
- Post by User33591
- 🚨 जबलपुर STF ने 152 KM पीछा कर ₹1.8 करोड़ का गांजा पकड़ा - 📍 जबलपुर | मध्यप्रदेश - 🚨 STF की बड़ी कार्रवाई ➡️ जबलपुर STF ने नशे की तस्करी पर बड़ा वार किया - 🚛 152 KM तक पीछा ➡️ उड़ीसा से MP आ रहे ट्रक का 152 किलोमीटर तक पीछा - 🛣️ MP–CG बॉर्डर पर ऑपरेशन ➡️ छत्तीसगढ़–मध्यप्रदेश सीमा पर बढ़ाई गई निगरानी - 🌲 अनूपपुर के जंगल में नाकाबंदी ➡️ जेसीबी लगाकर ट्रक को रोका गया - 🔍 गुप्त चैंबर का खुलासा ➡️ ट्रक के पीछे बने सीक्रेट चैंबर से गांजा बरामद - 🌿 599 KG गांजा जब्त ➡️ बाजार कीमत करीब ₹1.8 करोड़ - 👮 दो तस्कर गिरफ्तार ➡️ सपोर्ट कार मौके से फरार, तलाश जारी - 🎉 न्यू ईयर सप्लाई का प्लान ➡️ गांजा कई जिलों और राज्यों में खपाने की तैयारी थी - ⚖️ कानूनी कार्रवाई जारी ➡️ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज, नेटवर्क की जांच - 🗣️ संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा 📰 SachTakPatrikaNews1
- जबलपुर सांसद जी के पास समय नहीं खिलाड़ियों की समस्याओ को सुनने का आशीष दुबे जी खिलाड़ियों का भविस्य ख़त्म करने की धमकी दी जा रही है आप इन बच्चो की समस्या का समाधान करें1
- दादा विक्रम पब्लिक स्कूल समसवाड़ा में प्रथम रंगोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन1
- बलात्कार जैसे जघन्य अपराध के आरोपी कुलदीप सेंगर को जमानत दिए जाने के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रचंड विरोध ✊ युवा कांग्रेस मंडला जिला अध्यक्ष संजू अहिरवार जी के नेतृत्व में महाराजपुर रेलवे स्टेशन चौराहे पर आरोपी का पुतला दहन कर न्याय की आवाज बुलंद की गई। यह लड़ाई सिर्फ एक आरोपी के खिलाफ नहीं, बल्कि महिलाओं के सम्मान और न्याय के हक की है। बलात्कारियों को संरक्षण देने वाली सोच के खिलाफ युवा कांग्रेस सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी। जमानत रद्द करो — दोषी को सख्त सजा दो! न्याय नहीं मिला तो आंदोलन और तेज होगा। @highlight #Mandla #Sanjuahirwar #Congress #UnnaoCase #KuldeepSinghSengar #YouthCongress #sanjuahirwar #india #rape #viral #JusticeForVictim #युवा_कांग्रेस #बलात्कार_के_खिलाफ #कुलदीप_सेंगर #मंडला #न्याय_की_लड़ाई #WomenSafety1
- 📍जबलपुर। न्यू ईयर से पहले अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने उड़ीसा से मध्यप्रदेश लाई जा रही गांजे की बड़ी खेप पकड़ी है। इस कार्रवाई में कुल 599 किलो गांजा बरामद किया गया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत करीब 1 करोड़ 80 लाख रुपये बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक सपोर्ट कार की तलाश जारी है। - ↪️ मुखबिर की सूचना से शुरू हुआ ऑपरेशन - बुधवार सुबह जबलपुर STF को सूचना मिली थी कि एक ट्रक में गांजा उड़ीसा से छत्तीसगढ़ होते हुए मध्यप्रदेश लाया जा रहा है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर STF की टीम गठित की गई और छत्तीसगढ़–मध्यप्रदेश बॉर्डर पर निगरानी बढ़ा दी गई। - ↪️ 152 किलोमीटर तक चला फिल्मी पीछा - सूचना के आधार पर जब ट्रक छत्तीसगढ़ के रास्ते मध्यप्रदेश की ओर बढ़ा, तो STF की टीम लगातार उसके पीछे लगी रही। तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए ट्रक को पीछे से खाली दिखाया था, जिससे यह मालवाहक खाली प्रतीत हो रहा था। हालांकि शक के आधार पर STF ने ट्रक का पीछा जारी रखा और करीब 152 किलोमीटर तक हाईवे और जंगल के रास्तों पर ट्रक को फॉलो किया। - ↪️ अनूपपुर में जेसीबी लगाकर रोका गया ट्रक - जैसे ही ट्रक मध्यप्रदेश में अनूपपुर जिले के घने जंगल क्षेत्र में पहुंचा, STF ने पहले से तैयार योजना के तहत सड़क पर जेसीबी लगाकर ट्रक को रोका। ट्रक में सवार दो व्यक्तियों से पूछताछ की गई, लेकिन उनके जवाब संदिग्ध पाए गए। - ↪️ गुप्त चैंबर से बरामद हुआ गांजा - तलाशी के दौरान ट्रक के पीछे बने गुप्त चैंबर को खोला गया, जहां भारी मात्रा में गांजा छुपाकर रखा गया था। जांच में कुल 599 किलो गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में सामने आया कि ट्रक को खासतौर पर तस्करी के लिए डिजाइन कराया गया था, ताकि बाहर से वह खाली नजर आए। - ↪️ दो तस्कर गिरफ्तार, सपोर्ट कार फरार - STF ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में यह भी सामने आया है कि ट्रक के पीछे एक सपोर्ट कार चल रही थी, जो पुलिस कार्रवाई के दौरान मौके से फरार हो गई। उसकी तलाश के लिए अलग से टीम गठित की गई है। - ↪️ न्यू ईयर पार्टी के लिए थी सप्लाई - STF अधिकारियों के अनुसार, बरामद किया गया गांजा न्यू ईयर पार्टी के दौरान मध्यप्रदेश के महाकौशल, बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र सहित अन्य राज्यों में सप्लाई किया जाना था। समय रहते कार्रवाई होने से तस्करों की बड़ी योजना नाकाम हो गई। - ↪️ जांच जारी, नेटवर्क खंगाल रही STF - फिलहाल STF तस्करी से जुड़े पूरे नेटवर्क, ट्रक मालिक और फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है और आगे और गिरफ्तारियां भी संभव बताई जा रही हैं। --- 📍 स्थान: जबलपुर / अनूपपुर, मध्यप्रदेश 🗣️ संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा जबलपुर, 📰 SachTakPatrikaNews1