Shuru
Apke Nagar Ki App…
आज का दिन आप सबका शुभ हो थाना असरगंज जिला मुंगेर गांव परसोत्तमपुर चोर गांव में सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है बजरंगबली का स्थान
Vikash Kumar HD
आज का दिन आप सबका शुभ हो थाना असरगंज जिला मुंगेर गांव परसोत्तमपुर चोर गांव में सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है बजरंगबली का स्थान
More news from बिहार and nearby areas
- 23 जनवरी शुक्रवार को महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129 वीं जयंती नगर के मध्य में अवस्थित सुभाष नगर में मनाई गई इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से भी माल्यार्पण किया गया सुभाष नगर नेताजी सुभाष चंद्र बोस क्लब की ओर से अध्यक्ष शिरीष कुमार वर्मा नहीं सुभाष चंद्र बोस के आदर्शों को युवाओं के बीच प्रस्तुत किया। मुकेश कुमार सिन्हा ने उनके तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा को दोहराया। उनके अतिरिक्त वार्ड आयुक्त राजेश ठाकुर गिरजा शंकर नलिन वार्ड आयुक्त राहुल कुमार गुप्ता विजय कुमार अधिवक्ता उपेंद्र वर्मा रंजीत कुमार सुनील मंडल आदि ने नेताजी के आदमकद मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी के अतिरिक्त जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी गण ने भी माल्यार्पण किया।1
- आज का दिन आप सबका शुभ हो थाना असरगंज जिला मुंगेर गांव परसोत्तमपुर चोर गांव में सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है बजरंगबली का स्थान1
- Post by किरण देव यादव1
- हौसले इस कदर उफान पे हैं, या तो चट्टान टूटेगी या लहरे ख़त्म हो जायेंगी..!1
- तारापुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को अलग-अलग स्थानों पर हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में एक वृद्ध सहित पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। पहली घटना फजेलीगंज के समीप हुई, जहां साइकिल से जा रहे खगड़िया जिले के परबत्ता गांव निवासी मोहम्मद कुड्डूस को पीछे से तेज रफ्तार बुलेट बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में उनके सिर और मुंह में गंभीर चोटें आईं। सामाजिक कार्यकर्ताओं की मदद से उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल तारापुर लाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने बुलेट बाइक जब्त कर जांच शुरू कर दी है। दूसरी घटना कसबा शीतला स्थान के पास हुई, जहां दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में प्यारपुर निवासी अजय सिंह और उनकी पत्नी सविता कुमारी घायल हो गए। दोनों को अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद खतरे से बाहर बताया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।1
- आप आम आदमी है तो अपनी सुरक्षा स्वयं करें। रोड बना झील संग्रामपुर गंगटा? ठाङा नौनाजी पंचायत #viralphotochallenge #sangrampur #samratchoudhary #BiharSarkar #PWDMinister #pwddepartment #dilipchoudharyrlp #dilipjaiswal #roadsafety #gaon #Panchayat #PanchayatChunav2026 #mukhiya_जी #खङगपुर #तारापुर Samrat Choudhary ji Dr. Ashok Choudhary ji Dilip Jaiswal ji1
- बेगूसराय शिक्षा पदाधिकारी ने चेरिया बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र सकरबासा के हैड मास्टर पर कार्रवाई की बात कही1
- मुंगेर शहर के लल्लू पोखर स्थित रामधनी सिंह छात्रावास भूमिहार बोर्डिंग में वहां पढ़ने वाले छात्रों के द्वारा भव्य तरीके से विद्या व ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा का आयोजन किया गया पुरोहित ने वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूजन संपन्न कराया पूजन संपन्न होने के बाद वहां उपस्थित लोगों में प्रसाद का वितरण भी किया गया। इस मौके पर रामधनी सिंह छात्रावास ट्रस्ट(भूमिहार बोर्डिंग) के अध्यक्ष प्रोफेसर सुधीर कुमार सचिव श्री बिमलेंदु राय, प्रोफेसर प्रकाश कुमार, वरिष्ठ शिक्षक नेता नवल किशोर प्रसाद ,छात्रावास के अधीक्षक त्रिपुरारी चौधरी, मुंगेर सिविल कोर्ट के अधिवक्ता संजय कुमार सिंह, ब्रह्मर्षि चेतना मंच के प्रवक्ता व युवा अधिवक्ता प्रणव कुमार सहित छात्र एवं समस्त ब्रह्मर्षि समाज के दर्जनो वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे।1