Shuru
Apke Nagar Ki App…
कलेक्टर जी वा विधायक महोदय देखें हजारों किसान मजदूर लोगों की मेहनत ....?
बसंत राय प्रदेश अध्यक्ष मजदूर संघ आप पार्टी मध्य प्रदेश
कलेक्टर जी वा विधायक महोदय देखें हजारों किसान मजदूर लोगों की मेहनत ....?
More news from Damoh and nearby areas
- इस प्रकार का विकास देने वाले चुल्लू भर पानी में डूब के मर जाओ ऐसा आप कहोगे देखकर1
- *गैसाबाद में सीमेंट प्लांट को लेकर किसानों का फूटा गुस्सा* *जमीन के दामों और नौकरी के वादे में भेदभाव का आरोप, कलेक्टर से शिकायत का फैसला* दमोह जिले के अंतर्गत आने वाले गैसाबाद गांव में प्रस्तावित सीमेंट प्लांट को लेकर किसानों में भारी आक्रोश देखने को मिला। कंपनी द्वारा खरीदी गई करीब 350 एकड़ कृषि भूमि के बदले मुआवजा और नौकरी देने के मामले में भेदभाव किए जाने का आरोप किसानों ने लगाया है।इसी मुद्दे को लेकर गैसाबाद सहकारिता समिति कार्यालय परिसर में बुधवार को किसानों की एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें करीब आधा सैकड़ा किसान शामिल हुए। बैठक में किसानों ने आरोप लगाया कि छोटे और सामान्य किसानों को जमीन के कम दाम दिए गए, जबकि राजनीतिक रसूख और रुतबा रखने वाले किसानों को ऊंचे दामों पर जमीन खरीदी गई, जो सरासर अन्याय है। *नौकरी का वादा, लेकिन एग्रीमेंट नदारद* किसानों ने बताया कि कंपनी ने जमीन खरीदते समय यह आश्वासन दिया था कि जिन किसानों की जमीन फैक्ट्री में जाएगी, उनके परिवार से योग्यता अनुसार एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी। साथ ही कहा गया था कि जमीन जाने के बाद इस संबंध में लिखित एग्रीमेंट दिया जाएगा, लेकिन आज तक किसी भी किसान को नौकरी या एग्रीमेंट नहीं मिला। *कलेक्टर के पास जाएंगे किसान* बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अब सभी प्रभावित किसान अपनी समस्याओं को लेकर दमोह कलेक्टर के पास सामूहिक रूप से उपस्थित होंगे और लिखित शिकायत सौंपेंगे। किसानों ने स्पष्ट कहा कि यदि न्याय नहीं मिला तो आंदोलन का रास्ता भी अपनाया जाएगा। *बैठक में प्रमुख किसान रहे मौजूद* इस बैठक में प्रमुख रूप से रामस्वरूप पटेल ,माया पटेल ,कडोरी विश्वकर्मा पंकज प्रताप सिंह ,धीरन पांडे ,बारेलाल साहू ,संजय कुमार जैन ,कन्नू गुडारे ,मुन्ना गुडारे ,भागीरथ पटेल ,हक्के साहू प्रेमलाल साहू ,चिरौंजी साहू सहित कई किसान मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कंपनी की नीतियों पर सवाल उठाते हुए न्याय और समान मुआवजे की मांग की। अब देखना यह होगा कि किसानों की इस एकजुट आवाज़ पर प्रशासन और कंपनी क्या रुख अपनाती है, या फिर गैसाबाद का यह मामला और बड़ा आंदोलन बनकर उभरेगा।1
- गरीबों के घर पर बुलडोजर चलाना निंदनीय: संजय यादव जबलपुर: जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के अध्यक्ष और पूर्व विधायक संजय यादव ने मंझौली क्षेत्र में एक गरीब परिवार के घर को तोड़े जाने पर कड़ा रोष व्यक्त किया है। पनागर विधानसभा के एक गांव में श्रीवास परिवार की दुकान और मकान तोड़े जाने की घटना को उन्होंने 'भाजपा का अन्याय' करार दिया। संजय यादव ने कहा, "एक तरफ सरकार लाडली बहना के नारे लगाती है, दूसरी तरफ उन्हीं बहनों के सिर से छत छीनी जा रही है।" उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि जबलपुर प्रवास के दौरान वे इस मामले का संज्ञान लें और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाएं।1
- उपकाशी के चारों ओर धार्मिक स्थलों व झरनों की वादियो में परिवार सहित लोगों ने पंहुंचकर न्यू ईयर मनाया रिपोर्ट - पुष्पेंद्र रैकवार1
- देवरी विधानसभा के विधायक श्री पटेरिया के ग्रह ग्राम में पंचायत स्तरीय टूर्नामेंट शुरू1
- देवरी विधानसभा क्षेत्र में धान खरीदी केंद्रों पर अमानक धान खरीदी हो रही है केंद्रों पर किसानों से पल्लेदारी तोल आदि के नाम पर 100,200,300 रुपए प्रति क्विंटल लिए जा रहे हे1
- जिला कटनी खेत में मवेशी चराने से मना करने पर महिला की बेरहमी से पिटाई, इलाज के दौरान मौत; ग्रामीणों में भारी रोष1
- कटनी। बड़वारा पुलिस की कार्रवाई, सरकारी धान चोरी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार1