Shuru
Apke Nagar Ki App…
*प्रियंका चौधरी विधानसभा में करेगी करौली जिले का नेतृत्व* हमारे समाज क्षेत्र के लिये बडे हर्ष का विषय है की मंडल अध्यक्ष गीता देवी जाट और भाई जगदीश जाट की लाडली बिटिया प्रियंका चौधरी निवासी_खेड़ा (जमालपुर) जो वहीं गाँव के राजकीय विधालय में अध्यनरत है, उसने हमें गौरांवित किया है लाडली बेटी का चयन उस प्रबल कार्यक्रम में हुआ जिसमें पूरे राजस्थान से मात्र 30 विधार्थी भाग लेंगे!बिटिया आने वाले 15 दिसम्बर को विधानसभा में मंत्री की कुर्सी पर बैठकर 21 वीं सदी आज का युवा कौशल पर संवाद करेंगी यह हम सबके लिये गौरव का विषय है बधाइयाँ प्रियंका बेटी यह एक शुरुआत है जब शुरुआत ऐसी है तो अंजाम क्षेत्र गाँव समाज का नाम रोशन करेगा साथ ही साथ अमित शर्मा को बहुत धन्यवाद जिनके मार्गदर्शन से यह सब संभव है एक अच्छे माता पिता और गुरु मिल जाना भी सौभाग्य है।
मनोज तिवाड़ी
*प्रियंका चौधरी विधानसभा में करेगी करौली जिले का नेतृत्व* हमारे समाज क्षेत्र के लिये बडे हर्ष का विषय है की मंडल अध्यक्ष गीता देवी जाट और भाई जगदीश जाट की लाडली बिटिया प्रियंका चौधरी निवासी_खेड़ा (जमालपुर) जो वहीं गाँव के राजकीय विधालय में अध्यनरत है, उसने हमें गौरांवित किया है लाडली बेटी का चयन उस प्रबल कार्यक्रम में हुआ जिसमें पूरे राजस्थान से मात्र 30 विधार्थी भाग लेंगे!बिटिया आने वाले 15 दिसम्बर को विधानसभा में मंत्री की कुर्सी पर बैठकर 21 वीं सदी आज का युवा कौशल पर संवाद करेंगी यह हम सबके लिये गौरव का विषय है बधाइयाँ प्रियंका बेटी यह एक शुरुआत है जब शुरुआत ऐसी है तो अंजाम क्षेत्र गाँव समाज का नाम रोशन करेगा साथ ही साथ अमित शर्मा को बहुत धन्यवाद जिनके मार्गदर्शन से यह सब संभव है एक अच्छे माता पिता और गुरु मिल जाना भी सौभाग्य है।
More news from Rajasthan and nearby areas
- *प्रियंका चौधरी विधानसभा में करेगी करौली जिले का नेतृत्व* हमारे समाज क्षेत्र के लिये बडे हर्ष का विषय है की मंडल अध्यक्ष गीता देवी जाट और भाई जगदीश जाट की लाडली बिटिया प्रियंका चौधरी निवासी_खेड़ा (जमालपुर) जो वहीं गाँव के राजकीय विधालय में अध्यनरत है, उसने हमें गौरांवित किया है लाडली बेटी का चयन उस प्रबल कार्यक्रम में हुआ जिसमें पूरे राजस्थान से मात्र 30 विधार्थी भाग लेंगे!बिटिया आने वाले 15 दिसम्बर को विधानसभा में मंत्री की कुर्सी पर बैठकर 21 वीं सदी आज का युवा कौशल पर संवाद करेंगी यह हम सबके लिये गौरव का विषय है बधाइयाँ प्रियंका बेटी यह एक शुरुआत है जब शुरुआत ऐसी है तो अंजाम क्षेत्र गाँव समाज का नाम रोशन करेगा साथ ही साथ अमित शर्मा को बहुत धन्यवाद जिनके मार्गदर्शन से यह सब संभव है एक अच्छे माता पिता और गुरु मिल जाना भी सौभाग्य है।2
- गंगापुर सिटी से सूरजकुंड में चौथे गुर्जर महोत्सव में गुर्जर समाज का एक प्रतिनिधिमंडल ने गुर्जर मेले में की शिरकत में जताई भागीदारी गुर्जर मेला कला संस्कृति सभ्यता का प्रतीक1
- जौरा शहर में एमएस रोड पर तिकोनिया पार्क के पास अज्ञात चोरों ने दो दुकानों को बनाया निशाना हजारों रुपए का मन किया पार। जौरा शहर में एमएस रोड पर तिकोनिया पार्क के पास नगर पालिका के सामने और रावत मेडिकल स्टोर एवं श्री मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर की दुकान से रखे हुए माल एवं नगदी को अज्ञात चोर चुरा ले गए सुबह दुकानदार मौके पर पहुंचे तो पता लगा की दुकान की शटर फोड़ कर अज्ञात चोरों के द्वारा दुकान में रखा हुआ हजारों रुपए का माल एवं नगदी सहित सामान चुरा लिया है वहीं पर स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि जहां पर चोरी हुई है अक्सर पुलिस का ग्रस्त भी वही लगता है फिर भी चोरीयां कैसे हो रही हैं जौरा में चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि उनको पुलिस का कोई भय नहीं है कुछ लोगों का तो उसमें यह भी कहना था कि पुलिस की मिली भगत के साथ ही जौरा में चोरीयां हो रही है इसी तरह जौरा शहर के न्यू बस स्टैंड के पास राकेश गुप्ता एवं एक अन्य दुकान की शटर तोड़कर वहां से भी हजारों रुपए का माल आज रात में ही चोरी हुआ है सार्वजनिक जगह न्यू बस स्टैंड जहां पर सारी रात रोड चालू रहती है बावजूद इसके भी दे रहे हैं चोरी की घटनाओं को अंजाम पुलिस के ग्रस्त पर हो रहे हैं सवालिया निशान खड़े Pramod Kumar Amar M.L. Amar #Morena #MPNews #morena2025 #indian #journal1
- बीड, महाराष्ट्र: मंजरसुम्बा घाट में डीज़ल टैंकर में विस्फोट। पूरे क्षेत्र में उठ रही हैं तेज़ लपटें। यह विस्फोट कुछ समय पहले हुआ जिससे धुले–सोलापुर हाईवे पर दहशत का माहौल फैल गया। यह घटना पाली घाट के कोलवाड़ी फाटा में हुई, जो बीड के मंजरसुम्बा की सीमा से सटा क्षेत्र है।टैंकर के पलटने के बाद आग लगी और आसपास की घासभूमि भी आग की चपेट में आ गई है।1
- सड़क सुरक्षा अभियान के तहत बाइक रैली एवं जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन आज सवाई माधोपुर, 13 दिसम्बर।राजस्थान सरकार द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, आमजन में यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं सुरक्षित सड़क व्यवहार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दिनांक 11 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक प्रदेशव्यापी सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला प्रशासन, परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आज 13 दिसम्बर 2025 को जिले में विभिन्न जन-जागरण गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। जिला परिवहन अधिकारी हनुमान मीणा ने बताया कि अभियान के तहत 13 दिसम्बर को प्रातः 8.30 बजे पुलिस लाइन ग्राउंड से सड़क सुरक्षा संदेश के साथ बाइक रैली का आयोजन किया । रैली का उद्देश्य युवाओं, वाहन चालकों और आम नागरिकों तक सुरक्षित ड्राइविंग, हेलमेट एवं सीट बेल्ट उपयोग, निर्धारित गति सीमा तथा यातायात नियमों के पालन का संदेश व्यापक रूप से पहुँचाना है।1
- महाराष्ट्र के सातारा में कुत्ते के कटने के कारण यह हालत हुई2
- आज अम्बाह नगर में भाजपा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मिठाई खिलाकर एवं माला पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया1
- Post by Rajesh singh Kushwaha Mirgpura1