Shuru
Apke Nagar Ki App…
झांसी के बबीना में रामलला मंदिर उद्घाटन की दूसरी वर्षगांठ पर बबीना में दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान बबीना। श्री रामलला मंदिर, अयोध्याधाम के उद्घाटन की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर बबीना स्थित श्री रामजानकी मंदिर में 21 व 22 जनवरी 2026 को दो दिवसीय सनातनी धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा। 21 जनवरी को प्रात: 9 बजे गणेश मंदिर से श्री रामजानकी मंदिर तक शोभायात्रा निकलेगी, जिसके पश्चात 11 बजे से झांसी म्यूजिकल पार्टी द्वारा संगीतमय अखंड श्रीरामचरितमानस पाठ होगा तथा चांदी के कपाट व पोशाक श्रृंगार अर्पित किए जाएंगे। 22 जनवरी को सायं 4 से 8 बजे तक भंडारा प्रसादी व भजन संध्या आयोजित होगी। आयोजन श्रीमती सुमन साहू (राम चमेली) एवं स्व. हरदयाल साहू पचोभैया द्वारा किया जा रहा है। रिपोर्ट प्रदीप यादव दादा पत्रकार बबीना झांसी
प्रदीप यादव दादा पत्रकार बबीना झांसी
झांसी के बबीना में रामलला मंदिर उद्घाटन की दूसरी वर्षगांठ पर बबीना में दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान बबीना। श्री रामलला मंदिर, अयोध्याधाम के उद्घाटन की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर बबीना स्थित श्री रामजानकी मंदिर में 21 व 22 जनवरी 2026 को दो दिवसीय सनातनी धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा। 21 जनवरी को प्रात: 9 बजे गणेश मंदिर से श्री रामजानकी मंदिर तक शोभायात्रा निकलेगी, जिसके पश्चात 11 बजे से झांसी म्यूजिकल पार्टी द्वारा संगीतमय अखंड श्रीरामचरितमानस पाठ होगा तथा चांदी के कपाट व पोशाक श्रृंगार अर्पित किए जाएंगे। 22 जनवरी को सायं 4 से 8 बजे तक भंडारा प्रसादी व भजन संध्या आयोजित होगी। आयोजन श्रीमती सुमन साहू (राम चमेली) एवं स्व. हरदयाल साहू पचोभैया द्वारा किया जा रहा है। रिपोर्ट प्रदीप यादव दादा पत्रकार बबीना झांसी
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- लक्ष्मण लाल के पास रिंग रोड रिछरा फाटक मार्ग नगर पालिका क्षेत्र में राजस्व की हानि किसके आदेश से बड़ी बड़ी चट्टानों को तोड़कर बोल्डर बनाए जा रहे एवं बेचे जा रहे है पूछती है जनता..........???1
- झांसी से टीकमगढ़ जा रहे थे सलमान बस में उसमें मेरा बैग रखा था कुछ कागज मेरी कीमती थी 28500 थे ए बैग चोरी किया है पृथ्वीपुर के बरोरा के बीच में इस वीडियो में दिख रहा ना उठाते समय यही लोग हैं पहचानते हो इस नंबर पर कॉल करें 99360065591
- Post by Gajendra Raiawar1
- कोलारस में सुनार की दुकान चोरी की गई 1करोड़ 53 लाख की 46 किलो चांदी के साथ दो आरोपी अमन रावत और अभिषेक रावत को किया गिरफ्तार1
- asvindr rajpoot ❤️❤️1
- शिवपुरी : करैरा से बेजुवान की बफादारी का वीडियो हुआ वायरल1
- करैरा :लगेज के किराए को लेकर महिला के साथ बदसुलूकी कर मारपीट करने वाला कनेक्टर पंहुचा सलाखों के पीछे! सुंनारी चौकी क्षेत्र में किराए को लेकर महिला के साथ मारपीट करने वाले कंडक्टर को चौकी प्रभारी ने पकड़ा प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर भेजा जेल!1
- *थाना करैरा पुलिस द्वारा अवैध हथियारों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 315 बोर का देशी कट्टा मय जिन्दा कारतूस के साथ आरोपी गौरव यौगी को गिरफ्तार किया ।* पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा अवैध हथियार से अपराध करने की नियत से घूमने वालो के विरुध्द कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियो को निर्देश दिये गये है जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी करैरा आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी करैरा निरीक्षक विनोद सिहं छावई एवं उनकी टीम के द्वारा लगातार मुखबिर मामूर कर दविश देकर कार्यवाही की जा रही है। अभियान के क्रम मे दिनांक आज 18.01.2026 को थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि केन्द्रीय विद्यालय आईटीबीपी के पास भितरबार रोड पर एक व्यक्ति अबैध कट्टा लिये अपराध करने की नियत से खडा है। उक्त सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान केन्द्रीय विध्यालय आईटीबीपी के पास भितरबार रोड पर पहुचे तो एक व्यक्ति मुखबिर के बताये हुलिया का खङा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराही बल की मदद से घेर कर पकङा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम गौरव यौगी पुत्र किशोरी लाल योगी उम्र 22 साल नि0 ग्राम चरखा थाना भितरवार ग्वालियर का होना बताया, जिसकी तलाशी लेने पर अपनी कमर मे दाहिने तरफ पेंट में एक देशी 315 बोर की (कट्टा) रखे हुये पाया गया तथा एक जिन्दा कारतूस मिला, कट्टा एवं कारतूस रखने का बैध लायसेंस चाहा तो नही होना बताया यह कृत्य अपराध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से कट्टा एवं कारतूस को जप्त कर आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 39/26 धार 25/27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। सराहनीय भूमिका-थाना प्रभारी करैरा निरी० विनोद छावई, उनि राधेश्याम शिवहरे, आर. 900 विकाश भराद्वाज, आर. 338 हरेन्द्र गुर्जर, आर0 1165 मत्स्येन्द्र सिहं थाना करैरा की मुख्य भूमिका रही।1
- कृपया यह बताएं यह कहां का मामला है - आप सभी इस वीडियो को आप देख रहे हैं,11 साल के भाई ने 9 साल के बहन को किया प्रेग्नेंट जो इस बच्ची को आप इस वीडियो के माध्यम1