Shuru
Apke Nagar Ki App…
*✰किसान संत गरीब दास गरिमा सम्मान समारोह✰* अवश्य देखिए 11 जनवरी 2026 को सुबह 10:00 बजे से *SA NEWS* YouTube Channel पर
Shobhit Rajpoot
*✰किसान संत गरीब दास गरिमा सम्मान समारोह✰* अवश्य देखिए 11 जनवरी 2026 को सुबह 10:00 बजे से *SA NEWS* YouTube Channel पर
More news from Kaushambi and nearby areas
- संदीपन घाट पुलिस ने शहीद कैप्टन विजय प्रताप सिंह कॉलेज में चलाया मिशन शक्ति अभियान छात्राओं को वितरित किये गये पम्पलेट व विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों से कराया गया अवगत गुड-टच, बैड-टच तथा विभिन्न हेल्पलाइन- वूमेन पॉवर लाइन-1090, आपातकालीन सेवा- यूपी-112 आदि नंबरों की जानकारी दी ब्यूरो रिपोर्ट सुनील साहू/वैधयत ख़बर हिन्दी दैनिक चायल/कौशाम्बी....संदीपन घाट पुलिस ने शहीद कैप्टन विजय प्रताप सिंह कॉलेज कोईलहा पुरामुफ्ती में शुक्रवार 9 जनवरी को चौपाल लगाकर मिशन शक्ति अभियान चलाया है।थाना संदीपनघाट पुलिस,एंटी रोमियो स्क्वाड व महिला पुलिस ने थाना क्षेत्र के शहीद कैप्टन विजय प्रताप सिंह कॉलेज में जाकर महिला जागरूकता अभियान चलाया और वहां की छात्राओं को पम्पलेट वितरित किए गए व उन्हें विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों से अवगत कराया गया। गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री, उ0प्र0 सरकार द्वारा नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु समर्पित अभियान “मिशन शक्ति-5.0” के क्रम में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देशन और थानाध्यक्ष संदीपनघाट शशिकांत मिश्रा के नेतृत्व में नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु चलाये जा रहे अभियान “मिशन शक्ति 5.0” के तहत थाना संदीपनघाट में गठित एंटीरोमियों स्क्वाड व महिला बीट अधिकारियों द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत आने वाले स्कूल, कालेजो, बस स्टाफ, ग्राम पंचायतो में जाकर और चौपाल लगाकर महिला सशक्तिकरण के सम्बन्ध में बालिकाओं/महिलाओं, छात्राओं को महिला सुरक्षा व महिला सशक्तिकरण के संबंध में जागरूक करते हुए गुड-टच, बैड-टच तथा विभिन्न हेल्पलाइन- वूमेन पॉवर लाइन-1090, आपातकालीन सेवा- यूपी-112, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076, स्वास्थ्य सेवा-102, एम्बुलेंस-108, साइबर क्राइम-1930 आदि के बारे में जानकारी दी जा रही है। साथ ही मिशन शक्ति केन्द्र, एण्टी-रोमियो स्क्वाड व आत्मरक्षा सम्बंधी टिप्स आदि के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी देकर जागरुक किया जा रहा है।1
- ₹943 करोड़ की Smart City या Satna का सबसे बड़ा घोटाला? सतना स्मार्ट सिटी का सच – सड़क, पैसा और संसद में उठी आवाज़। #SatnaSmartCity #SmartCityScam #SatnaNews #MPPolitics1
- इंदौर में अस्वच्छ जल पीने से आम नागरिकों के मौत एवं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के गैर जिम्मेदार बयानों के पश्चात प्रदेश भर में राजनीतिक माहौल गरमाया, चाकघाट में कांग्रेस नेता कमांडो अरुण गौतम ने विरोध स्वरूप मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के पुतले का शव यात्रा निकाल कर पुतला दहन किया1
- मामला रीवा जिले के जवा जनपद का है, जहां एक रसोइए की नियुक्त बीआरसी दफ्तर के लिए गले कि हड्डी बन गई है, देखिए पूरा मामला1
- Post by Bablu Namdev1
- कौशाम्बी पुलिस की बड़ी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी श्री राजेश कुमार के निर्देशन में जनपद पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। गरीब व जरूरतमंद लोगों को धोखा देकर उनके नाम से बैंक खाते खुलवाने, एटीएम कार्ड व सिम कार्ड अपने कब्जे में लेकर खातों के माध्यम से ऑनलाइन अवैध धन लेनदेन (साइबर फ्रॉड) करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। इस क्रम में पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से फ्रॉड में प्रयुक्त एटीएम कार्ड, सिम कार्ड व अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। अभियुक्तों द्वारा ठगी के माध्यम से साइबर अपराध को अंजाम दिया जा रहा था। कौशाम्बी पुलिस आमजन की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है तथा ऐसे अपराधों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। #कौशाम्बीपुलिस #UPPolice #CyberCrime #FraudAlert #CrimeControl #RajeshKumarIPS #PoliceAction #PublicSafety1
- *शहीद कैप्टन विजय प्रताप सिंह कॉलेज में आयोजित हुई ड्रोन की ऑनलाइन कार्यशाला, दिखा उत्साह* *ड्रोन तकनीकी क्षेत्र में छात्र अपना भविष्य बना सकते हैं,यह क्षेत्र बहुत ही उज्ज्वल है बच्चो के लिए*.... डॉ प्रभांशु कुमार *ड्रोन क्षेत्र में अपार संभावना को देखते हुए कॉलेज में लगाया गया ड्रोन कार्यशाला*... डॉ संगीता पटेल ब्यूरो रिपोर्ट सुनील साहू वैधयत ख़बर हिन्दी दैनिक PRIME 18 NEWS चायल/कौशाम्बी... शुक्रवार 9 जनवरी को शहीद कैप्टन विजय प्रताप सिंह स्मारक पीजी कॉलेज पुरामुफ्ती कोईलहा में छात्र छात्राओं को ड्रोन के बारे में जागरूक करने और ड्रोन के विस्तृत क्षेत्र के बारे जानकारी देने के लिए इसरो की ओर से ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन डॉ प्रभांशु कुमार इंडिया स्पेसिफिक नोडल सेन्टर इसरो प्रयागराज के स्टेट कॉर्डिनेटर के नेतृत्व में किया गया।इस ऑनलाइन कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को ड्रोन तकनीक की जानकारी दी गई जिसमें उनकी संरचना, सेंसर, नियंत्रण और उड़ान प्रक्रिया समझाई गई और साथ ही कृषि, सुरक्षा, शिक्षा और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में इसके व्यावहारिक उपयोग भी बताएं गए हैं। डॉ प्रभांशु कुमार ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि कई स्कूलों और कॉलेजों में अब ड्रोन क्लब और लैब स्थापित किए जा रहे हैं, जहाँ छात्र एआई, रोबोटिक्स के साथ ड्रोन बनाना और उड़ाना सीख रहे हैं, जिससे उनमें तकनीकी कौशल और वैज्ञानिक सोच विकसित हो रही है। उन्होंने बताया कि ड्रोन के क्षेत्र में बच्चे भविष्य कैसे आगे बढ़ सकते है।भविष्य में छात्रों के लिए ड्रोन कैसे उपयोगी हो सकता है। उन्होंने बताया कि इसरो और डीआरडीओ के वैज्ञानिक और इंजीनियर ड्रोन को और उपयोगी बनाने में लगे हुए है। छात्र सिर्फ सैद्धांतिक पढ़ाई नहीं कर रहे, बल्कि ड्रोन असेंबल करना, प्रोग्राम करना और उड़ाना सीख रहे हैं।उन्हें कृषि (फसल निगरानी), सर्वेक्षण, मीडिया, स्वास्थ्य सेवा और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में ड्रोन के उपयोग के बारे में बताया जा रहा है। डॉ प्रभांशु कुमार ने कहा कि छात्र खुद ड्रोन बनाकर नवाचार कर रहे हैं, जैसे कुछ छात्रों ने कबाड़ से ड्रोन बनाए हैं या मल्टी-फ्रीक्वेंसी ड्रोन विकसित किए हैं।उत्तर प्रदेश के अटल आवासीय विद्यालयों और दिल्ली के सरकारी स्कूलों में ड्रोन क्लब और इनोवेशन लैब स्थापित किए जा रहे हैं, जहाँ वंचित पृष्ठभूमि के छात्रों को भी यह शिक्षा मिल रही है। उन्होंने बताया कि ड्रोन तकनीक भविष्य के तकनीकी और औद्योगिक क्षेत्रों के लिए छात्रों को तैयार करती है।छात्र-छात्राओं को ड्रोन के माध्यम से भविष्य की तकनीकों से जोड़ा जा रहा है, जो उनके शैक्षणिक और व्यक्तिगत विकास के लिए महत्वपूर्ण है। प्रधानाचार्या डॉ संगीता पटेल ने कहा है आज ड्रोन लोगो की एक जरूरत बन गया है, ड्रोन से आने वाले समय मे एक वृहद क्षेत्र प्रभावित होगा। इसी के देखते हुए शहीद कैप्टन विजय प्रताप सिंह स्मारक पीजी कॉलेज में ड्रोन की कार्यशाला इसरो की ओर से आयोजित की गई है। बच्चों ने भी ड्रोन के बारे में जानकारी बहुत ही तटस्थता से ग्रहण किया। छात्रों ने कहा कि आज ड्रोन कार्यशाला में बहुत कुछ सीखने को मिला। हम आगे ड्रोन तकनीकी में अपना कैरियर बनाने की सोच सकते हैं। बच्चो में ड्रोन कार्यशाला को लेकर बहुत उत्साह दिखाई दिया। उन्होंने कहा कि हम आज हर कार्य में ड्रोन की भागीदारी देख सकते हैं। इस दौरान कार्यक्रम में कालेज के टीचर्स स्टॉफ सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।1
- त्यौंथर में भ्रष्टाचार का विकास तेजी से हो रहा लेकिन उस पर कार्यवाही चींटी चाल में भी नहीं हो रही1
- अमेरिका ने राष्ट्रपति को पकड़ा – असली वजह? इस वीडियो में पूरा मामला साफ। #DeshDuniya #VenezuelaUpdate #PoliticsNews1