Shuru
Apke Nagar Ki App…
बदायूँ आज हड़ताल के 41 वे दिन भी मालवीय आवास गृह में धरना जारी रहा धरने में आशा कर्मियों में भारी
भारत खबर लाइव सच्ची खबर का साहस
बदायूँ आज हड़ताल के 41 वे दिन भी मालवीय आवास गृह में धरना जारी रहा धरने में आशा कर्मियों में भारी
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- उप तहसील बोरदेही के ग्राम मालेगाव के प्राथमिक स्कूल के दो माह से हैंडपंप बंद होने के कारण बच्चों के पलकों में नारजगी ग्राम पंचायत के द्वारा जल संसाधन विभाग को सूचना देने के बाद भी कोई हेड पंप में सुधार नहीं किया गया जिससे बच्चे दुर से पानी लाने को मजबूर है4
- RSS प्रमुख मोहन भागवत ने जनजाति संवाद कार्यक्रम में कहा, "...आज हम जिसे हिन्दू धर्म कहते हैं वो शुरू कैसे हुआ? हिन्दू नाम बहुत बाद में आया, धर्म सनातन है। सनातन धर्म भी कैसे आया? उसका मूल जंगल और खेती में ही मिलता है। हमारे यहां जिनको आदिवासी कहा जाता है वो हमारे धर्म संस्कृति का मूल हैं... देखिए राजपथ न्यूज़ पर....1
- सारणी पुलिस ने 5 लाख की धोखाधड़ी कर सहारा कंपनी में डबल का लालच देकर 5लाख रूप हड़काने वाले पाथाखेड़ा अस्पताल कॉलोनी निवासी सर्व देव ओझा कों राजेगाव निवासी अमरलाल मवासे की शिकायत पर गिरफ्तार किया1
- सोहागपुर क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई नर्मदा जयंती, नर्मदा घाटों पर किया गया महाआरती का आयोजन नर्मदा जयंती के अवसर पर रविवार को सोहागपुर ब्लॉक के सभी नर्मदा घाटों पर विशेष पूजन अनुष्ठान एवं महा आरती का आयोजन किया गया। नगर के जमनी सरोवर स्थित मंदिर से रेवा बनखेड़ी नर्मदा घाट पर चुनरी यात्रा भी निकाली गई। हरी भवन खेड़ी घाट पर मां नर्मदा को चुनरी चढ़ाई गई। इसके अलावा सोहागपुर के अजेरा, माछा, रेवाबनखेड़ी, ईश्वरपुर, पामली, रामनगर, सांकला, भटगांव सहित अन्य सभी नर्मदा घाटों पर शाम 7:00 बजे महाआरती का आयोजन भी किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।1
- युवतियों पर कमेंट करने वाले दोनों मनचले गिरफ्तार, स्टेशन गंज पुलिस का बड़ा एक्शन_ नरसिंहपुर। शहर के नवीन बस स्टैंड क्षेत्र में युवतियों पर अभद्र टिप्पणी करने वाले दो मनचलों को पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने और खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को चिन्हित कर दबोच लिया। क्या था मामला? बीते दिनों नवीन बस स्टैंड का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दो युवक बस स्टैंड पर खड़ी युवतियों को देखकर अश्लील और अशोभनीय टिप्पणियां कर रहे थे।1
- नर्मदा जयंती पर ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा ज्ञानवर्धक प्रदर्शनी का आयोजन साईंखेड़ा। नर्मदा जयंती के पावन अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र, साईंखेड़ा की प्रभारी राजयोगिनी साधना बहन जी के मार्गदर्शन में बोराश घाट पर विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी के माध्यम से क्षेत्रवासियों को परमात्म ज्ञान के साथ-साथ मां नर्मदा के आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व से परिचित कराया गया।राजयोगिनी साधना बहन जी ने उपस्थित श्रद्धालुओं को नर्मदा जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मां नर्मदा केवल एक नदी नहीं, बल्कि जीवनदायिनी और भारतीय संस्कृति की आत्मा हैं। उन्होंने बताया कि नर्मदा जल शुद्धता, सेवा और सद्भाव का प्रतीक है तथा हमें उसके संरक्षण और सम्मान के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। प्रदर्शनी में ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आत्मिक शांति, राजयोग ध्यान, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवनशैली से संबंधित संदेशों को चित्रों एवं संदेश पटों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। प्रदर्शनी ने लोगों को आध्यात्मिक जागरूकता के साथ पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया।2
- ग्रामीण महिला सशक्तिकरण की दिशा में STR की एक नई पहल, छेड़का प्रशिक्षण केंद्र में 20 महिलाओं ने पाया प्रशिक्षण सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम की क्षेत्रसंचालक राखी नंदा, उपसंचालक ऋषिभा सिंह नेताम द्वारा ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में पहल करते हुए एक माह पूर्व वन परिक्षेत्र बागड़ा बफर में ईको विकास समितियों की ग्रामीण बालिकाओं एवं महिलाओं के कौशल उन्नयन रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण के अंतर्गत ग्राम छेड़का में ब्यूटी पार्लर कोर्स का शुभारंभ कराया गया था। प्रशिक्षण में ग्राम छेड़का, सियारखेडा, टेकापार, सेहरा एवं कामती की 20 महिलाओं द्वारा प्रशिक्षण सफलतापूर्वक प्राप्त किया। प्रशिक्षण पूर्ण होने पर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की ओर से रविवार शाम 4:00 के लगभग प्रत्येक प्रशिक्षित महिला को मेकअप किट एवं प्रमाणपत्र प्रदाय किया गया। इस अवसर पर सहायक संचालक आशीष खोब्रागडे, परिक्षेत्र अधिकारी विलास डोंगरे द्वारा ग्रामीण महिलाओं को संबोधित करते हुए इस कला के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने एवं अपने पैरों पर खडे होने के लिये प्रोत्साहित किया गया। ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण के संपन्न होने के अवसर पर कार्यक्रम में प्रशिक्षक चेतना कुशवाहा, परिक्षेत्र सहायक मुकेश बरकरे, दीपक राजपूत, दुष्यंत कुमार मीना एवं ग्रामीण महिलाएँ उपस्थित थे।1
- नरसिंहपुर - चरगंवा के पास सानेर नदी में पलटी कार एक की मौत 4 से 5 गंभीर रूप से घायल जबलपुर किया रेफर1
- मां नर्मदा प्रकटोत्सव – स्वच्छता का संकल्प आज मां नर्मदा जी के पावन प्रकट उत्सव के अवसर पर मुआर घाट में सभी सदस्यों के साथ सार्थक संवाद हुआ। हर सदस्य ने अपने-अपने विचार रखे और एक बात पर सभी एकमत रहे — मां नर्मदा को स्वच्छ रखना और निर्मल बनाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। आइए, इस पावन अवसर पर हम यह संकल्प लें कि 🚩 घाटों पर गंदगी नहीं करेंगे 🚩 प्लास्टिक व अपशिष्ट नर्मदा में नहीं डालेंगे 🚩 दूसरों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करेंगे स्वच्छ नर्मदा – निर्मल नर्मदा ही सच्ची श्रद्धांजलि है 🌊🙏 यदि आप भी इस अभियान से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क करें— कैलाश गुप्ता 📞 9329446506 — Narmada River (नर्मदा नदी) 👉 https://www.facebook.com/narmadariverindia/ 👉 https://www.facebook.com/groups/812057326903977/ � Facebook — NARMADA PARIKRAMA (नर्मदा परिक्रमा) Facebook #NarmadaParikrama1