Shuru
Apke Nagar Ki App…
झपकी आने से सिपाही कीकार अनियंत्रित हो पेड़ से टकराई सिपाही ड्यूटी पूरी कर शुक्रवार की भोर 4:00 बजे के आसपास कमरे पर जा रहे थे झपकी आ जाने से कार पेड़ से टकराई गड्ढे में गिरी पट्टी विकासखंड के तरदहा गांव पट्टी प्रतापगढ़ मार्ग पर शुक्रवार की भोर करीब 4:00 बजे आसपुर देवसरा थाने में तैनात सिपाही रवी चौधरी अपनी ड्यूटी पूरी करके चिलबिला स्थित कमरे पर जा रहे थे जैसे ही तरदहा गांव के पास पहुंचे थे इन्हें झपकी आ गई कार पेड़ से टकराई और गड्ढे में जाकर गिरी आवाज सुनकर अगल-बगल के लोग पहुंचे तो रवी को कार से निकला उनको चोटे आई थी एंबुलेंस बुलाकर सीएचसी पट्टी भारती कारया जहां उनका इलाज चल रहा है।
Amit Rekha News New
झपकी आने से सिपाही कीकार अनियंत्रित हो पेड़ से टकराई सिपाही ड्यूटी पूरी कर शुक्रवार की भोर 4:00 बजे के आसपास कमरे पर जा रहे थे झपकी आ जाने से कार पेड़ से टकराई गड्ढे में गिरी पट्टी विकासखंड के तरदहा गांव पट्टी प्रतापगढ़ मार्ग पर शुक्रवार की भोर करीब 4:00 बजे आसपुर देवसरा थाने में तैनात सिपाही रवी चौधरी अपनी ड्यूटी पूरी करके चिलबिला स्थित कमरे पर जा रहे थे जैसे ही तरदहा गांव के पास पहुंचे थे इन्हें झपकी आ गई कार पेड़ से टकराई और गड्ढे में जाकर गिरी आवाज सुनकर अगल-बगल के लोग पहुंचे तो रवी को कार से निकला उनको चोटे आई थी एंबुलेंस बुलाकर सीएचसी पट्टी भारती कारया जहां उनका इलाज चल रहा है।
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- सिपाही ड्यूटी पूरी कर शुक्रवार की भोर 4:00 बजे के आसपास कमरे पर जा रहे थे झपकी आ जाने से कार पेड़ से टकराई गड्ढे में गिरी पट्टी विकासखंड के तरदहा गांव पट्टी प्रतापगढ़ मार्ग पर शुक्रवार की भोर करीब 4:00 बजे आसपुर देवसरा थाने में तैनात सिपाही रवी चौधरी अपनी ड्यूटी पूरी करके चिलबिला स्थित कमरे पर जा रहे थे जैसे ही तरदहा गांव के पास पहुंचे थे इन्हें झपकी आ गई कार पेड़ से टकराई और गड्ढे में जाकर गिरी आवाज सुनकर अगल-बगल के लोग पहुंचे तो रवी को कार से निकला उनको चोटे आई थी एंबुलेंस बुलाकर सीएचसी पट्टी भारती कारया जहां उनका इलाज चल रहा है।1
- singramau road repair pincode 222175 raja harpal Singh Mahavidyalaya near by lalagunj road repair1
- बसंत पंचमी और मां सरस्वती पूजन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं1
- Post by Raju.u.p.441
- UP, संभल हिंसा मामले में CO अनुज चौधरी और कई पुलिसकर्मियों पर FIR का आदेश देने वाले जज का सुल्तानपुर ट्रांसफर हुआ। ट्रांसफर के खिलाफ चंदौसी कोर्ट में वकीलों का प्रदर्शन देखने को मिला। वकीलों ने नारे लगाए– "योगी जब–जब डरता है, पुलिस को आगे करता है"1
- प्रयागराज माघ मेला पहुचे बाबा रामदेव Anchor –धर्म और आस्था की नगरी प्रयागराज में बाबा रामदेव संगम नगरी पहुंचे और संगम नोज पर पहुंच कर मां गंगा का आचमन किए और विधिवत पूजन अर्चन की साथ ही गंगा मैया की आरती भी की जैसे ही संगम घाट पर बाबा रामदेव पहुंचे संगम पर उपस्थित श्रद्धालु झलक पाने के लिए बेताब दिखे बाबा रामदेव ने कहा कि त्रिवेणी में आना ही बहुत बड़ा सौभाग्य है यहां की जो व्यवस्थाएं हैं जो धार्मिक मान्यताएं हैं और जो अलौकिक दृश्य है सनातन का गौरव काल है और तीर्थों में भी कुछ लोग अलग अलग एजेंडा लेकर चलते है तीर्थ स्थल पर किसी को किसी प्रकार का अहंकार एजेंडा नहीं होना चाहिए यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि अपने ही संतो को महात्माओं को अभद्र टिप्पणी करना शंकराचार्य को ही नहीं बल्कि किसी संत को भी शोभा नहीं देता माघ मेला जपतप तक की जगह है जिसका अभिमान नहीं गया वह साधु कैसे हो सकता है। बाइट--- बाबा रामदेव1
- On January 18, 2026, a very sad incident took place in Noida, Sector 150. Yuvraj Mehta, a 27-year-old tech worker, died when his car fell into a deep ditch filled with water. The ditch was 70 feet deep, and the accident happened because of heavy fog.1
- भारतीय जन कल्याण सेवा ट्रस्ट। कंबल वितरण एवं सम्मान समारोह आज दिनांक 22 .1 .2026 दिन गुरुवार को शकील अहमद सलमानी की अध्यक्षता में और भारतीय जन कल्याण सेवा ट्रस्ट के बैनर तले प्रतापगढ़ जनपद के मुबारकपुर गांव में कंबल वितरण एवं सम्मान समारोह रखा गया था। इस मौके पर भारतीय जन कल्याण सेवा ट्रस्ट सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सहित पूर्व प्रधान मोहम्मद शमी व वर्तमान प्रधान समसूलहक हाजी कयामुद्दीन सलमानी क्षेत्र पंचायत सदस्य रईस अहमद व बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष एवं बच्चे मौजूद रहे। इस मौके पर ट्रस्ट के संस्थापक श्री शकील अहमद सलमानी में शिक्षा एवं बाल महिला स्वरोजगार पर जोर देने की बात कही इस मौके पर अनीश अहमद सलमानी महामंत्री आसिफ सलमानी उपाध्यक्ष पप्पू सलमान शेख सलमानी समेत सभी पदाधिकारी एवं मौलाना इरशाद व अन्य लोग मौजूद रहे।1