Shuru
Apke Nagar Ki App…
ज्वाला प्रसाद
More news from Prayagraj and nearby areas
- डा. आर.डी. सोनकर के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा यात्रा मेजा प्रयागराज। देखा जाए तो पूरे देश में जिस तरह से 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है वहीं कहीं ना कहीं देश के लिए कुर्बानियां देने वाले शहीदों को लेकर उनकी यादों को ताजा करने के लिए विभिन्न आयोजन भी किया गया। मेजा क्षेत्र के विकास खण्ड उरुवा अंतर्गत मिश्रपुर ग्राम सभा से डा आर डी सोनकर किया अगुवाई में तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें काफी संख्या में लोग मौजूद रहे यह तिरंगा यात्रा मिश्रपुर से डोरवा मोड रामनगर होते हुए अमिलहवा हुआ सिरसा डिग्री कॉलेज के पीछे समाप्त की गई। वही एक बैठक कर लोगों को प्रेरणा दी गई जिसमें उपस्थित सभी लोगों को देश के खातिर शहीदों को याद कर राष्ट्रगान के साथ उन्हें नमन किया गया उपस्थित लोगों में भोलानाथ सुनकर रंजीत सोनकर इंद्रेश यादव जयप्रकाश द्विवेदी विकास केसरी सतीश चंद्र उमेश चंद सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।2
- उत्तर प्रदेश सरकार बदलाव लाओ ब्राह्मण समाज के ऊपर शोषण हो रहा है और विभिन्न प्रकार का चौराहे पर और थाने पर मुकदमे पड़े हुए हैं इससे भी ध्यान दिया जाए हम किसी पार्टी से नहीं है हम एक किसान हैं2
- 🇮🇳 आत्मनिर्भर भारत की ओर एक मज़बूत कदम अब कारीगर हों या कस्टमर — दोनों के लिए शानदार समाधान है Labour Addaa 📲 🔧 प्लंबर ⚡ इलेक्ट्रीशियन 🪚 कारपेंटर 👷 राजमिस्त्री 📹 CCTV इंस्टॉलेशन ❄️ AC रिपेयर 📲 App डाउनलोड करें: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.labouraddaa 👉 सभी लोकल कारीगर एक ही जगह 👤 ग्राहकों के लिए फायदे: ✔️ अपने ही शहर के कारीगर ✔️ डायरेक्ट कॉल — कोई बिचौलिया नहीं 👷♂️ कारीगरों के लिए फायदे: ✅ FREE रजिस्ट्रेशन ✅ लाइफटाइम वैध ❌ कोई कमीशन नहीं ❌ कोई मासिक फीस नहीं 🏪 मान लीजिए आपकी अपनी दुकान हो जैसे दुकान पर कस्टमर आता है, वैसे ही यहाँ कस्टमर आपको डायरेक्ट कॉल करेगा — चाहे आप घर पर हों, दुकान पर हों या कहीं भी हों। 💬 काम का पैसा आप खुद तय करेंगे 🤝 आपका व्यवहार अच्छा होगा तो कस्टमर आपको दोबारा भी बुलाएगा 👉 इसमें किसी कंपनी का कोई दखल नहीं सब कुछ कारीगर और कस्टमर के बीच सीधे होता है। 📝 FREE रजिस्ट्रेशन करें: https://labouraddaa.com/registration.php ❄️☀️🌧️ अब काम की तलाश नहीं — 👉 काम खुद आपके पास आएगा। 🙏 इस मैसेज को कारीगर दोस्तों और ग्रुप्स में ज़रूर शेयर करें ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें।1
- सोशल मीडिया पर सामने आया यह चौंकाने वाला वीडियो सिर्फ एक हादसे की कहानी नहीं है, बल्कि हर उस व्यक्ति के लिए चेतावनी है जो जश्न के नाम पर लापरवाही को मज़ाक समझता है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि केक काटने के दौरान की गई एक छोटी-सी शरारत कैसे पलभर में गंभीर दुर्घटना में बदल गई। केक में लगी नुकीली सजावटी स्टिक अचानक व्यक्ति की आंखों में घुस गई, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना इतनी तेज़ी से घटी कि किसी को संभलने तक का मौका नहीं मिला और खुशी का माहौल डर व अफरा-तफरी में बदल गया।1
- मंदिर में मुसलमानों के विधि-विधान से पूजा-पाठ हो रहा है! हिन्दू मंदिर के अंदर कलिमा कैसे लिख दिया!” हनुमानगढ़, राजस्थान के गोगामेड़ी में 26 जनवरी को एक महिला हिंदूवादी समर्थक गोगाजी मंदिर गईं और झूठे आरोप करके सांप्रदायिक अशांति भड़काने की कोशिश की! जब मंदिर में मौजूद हिन्दू कर्मचारी और भक्तों ने उनका विरोध किया और उन्हें जाने के लिए कहा, तो उन्होंने झूठा दावा किया कि वह एक रिपोर्टर हैं और मंदिर में काम करने वालों को परेशान करने लगीं!1
- Post by Amar ji and sence company Harrai Karchhana prayagraj1
- यूजीसी संशोधन विधेयक के विरोध में पिंडरा तहसील के अधिवक्ताओं का प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन पिंडरा/वाराणसी – यूजीसी संशोधन विधेयक को लेकर चल रही बहस अब सार्वजनिक विरोध के रूप में सामने आने लगी है। बुधवार को पिंडरा तहसील के अधिवक्ताओं के एक समूह ने विधेयक के विरोध में तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विधेयक को वापस लेने की मांग की। अधिवक्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी पिंडरा प्रतिभा मिश्रा को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि प्रस्तावित संशोधन से शिक्षण संस्थानों में असंतुलन की स्थिति उत्पन्न हो सकती है और कुछ वर्गों के छात्रों के साथ अन्याय होने की आशंका है। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि यह विधेयक विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के शैक्षणिक वातावरण को प्रभावित कर सकता है तथा सामाजिक वैमनस्य को बढ़ावा दे सकता है। अधिवक्ताओं ने यह भी कहा कि यूजीसी संशोधन विधेयक पर सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया सामने नहीं आ रही है, जिससे असमंजस की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार इस विधेयक पर पुनर्विचार करे और सभी पक्षों से संवाद के बाद ही कोई निर्णय ले। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा। इस अवसर पर अंकित मिश्रा, आलोक पाण्डेय, राजन सिंह, अश्वनी सिंह, श्याम सिंह, विजय शर्मा, संतोष सिंह, राजेश सिंह, नवीन सिंह, सरोज राय, अविनाश चौबे, सतीश पाण्डेय, अवनीश पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।2
- 🇮🇳 आत्मनिर्भर भारत की ओर एक मज़बूत कदम अब कारीगर हों या कस्टमर — दोनों के लिए शानदार समाधान है Labour Addaa 📲 🔧 प्लंबर ⚡ इलेक्ट्रीशियन 🪚 कारपेंटर 👷 राजमिस्त्री 📹 CCTV इंस्टॉलेशन ❄️ AC रिपेयर 📲 App डाउनलोड करें: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.labouraddaa 👉 सभी लोकल कारीगर एक ही जगह 👤 ग्राहकों के लिए फायदे: ✔️ अपने ही शहर के कारीगर ✔️ डायरेक्ट कॉल — कोई बिचौलिया नहीं 👷♂️ कारीगरों के लिए फायदे: ✅ FREE रजिस्ट्रेशन ✅ लाइफटाइम वैध ❌ कोई कमीशन नहीं ❌ कोई मासिक फीस नहीं 🏪 मान लीजिए आपकी अपनी दुकान हो जैसे दुकान पर कस्टमर आता है, वैसे ही यहाँ कस्टमर आपको डायरेक्ट कॉल करेगा — चाहे आप घर पर हों, दुकान पर हों या कहीं भी हों। 💬 काम का पैसा आप खुद तय करेंगे 🤝 आपका व्यवहार अच्छा होगा तो कस्टमर आपको दोबारा भी बुलाएगा 👉 इसमें किसी कंपनी का कोई दखल नहीं सब कुछ कारीगर और कस्टमर के बीच सीधे होता है। 📝 FREE रजिस्ट्रेशन करें: https://labouraddaa.com/registration.php ❄️☀️🌧️ अब काम की तलाश नहीं — 👉 काम खुद आपके पास आएगा। 🙏 इस मैसेज को कारीगर दोस्तों और ग्रुप्स में ज़रूर शेयर करें ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें।1
- UGC पर चंद्रशेखर आजाद ने बोले1