Shuru
Apke Nagar Ki App…
Shivnarayan Maskole
More news from Betul and nearby areas
- केरपानी में हुआ हिन्दू सम्मेलन,जनजाति संस्कृति का दिखा स्वरूप भैसदेही/मनीष राठौर संघ शताब्दी वर्ष को लेकर रविवार भैंसदेही खंड के केरपानी प्रसिद्ध हनुमान मंदिर परिसर पर हिन्दू सम्मेलन आयोजित किया गया जिसका प्रारम्भ मुठवा देव से पूजा अर्चना एवं शोभा यात्रा के साथ हुआ। शोभा यात्रा में 51 कलश के साथ भगवा साफा पहने बड़ी संख्या में महिलाएं सम्मिलित रही। शोभा यात्रा का नेतृत्व क्षेत्रीय भगत-भुमका,पुजारी ने किया जिनके द्वारा यात्रा के माध्यम से सम्पूर्ण ग्राम के मंदिर में पूजा अर्चना कि गयी। आयोजन में केरपानी ग्राम पंचायत के ग्राम केरपानी ,दादूढाना,जामुढाना , ठेसका ग्राम पंचायत मच्छी से ग्राम मच्छी, खोदरी,चिचोलाढाना, महारपानी, एवं ग्राम पंचायत बोरगांव के ग्राम बोरगांव एवं लायवानी से भी 1 हजार से अधिक संख्या मे ग्रामीण महिला पुरुष सम्मिलित रहे। जनजाति पारंपरिक वाद्य यंत्र गडली,डंडार पर नृत्य करते हुए ग्राम भ्रमण के पश्चात शोभा यात्रा हनुमान मंदिर परिसर पहुची जहां कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गुरुमहाराज शास्वतानंद सरस्वती,पंडित सोनू शर्मा,भुमका दामासिंग उईके,निर्मला कवडे,अध्यक्ष मंदिर समिति शिवप्रसाद राठौर,जिला संपर्क प्रमुख ऋषिराजसिंह परिहार,आयोजन समिति अध्यक्ष भुतुसिंग उइके ,मुख्य वक्ता नवनीत मिश्रा एवं वक्ता सुनील जैशवाल, श्रीमती सोनम बधेल द्वारा भारत माता के छायाचित्र कि पूजा कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया मुख्य वक्ता द्वारा सम्मेलन को संबोधित करते हुए पंच परिवर्तन जिसमे पर्यावरण, कुटुंब प्रबोधन,सामाजिक समरसता,स्व का बोध एवं नागरिक कर्तव्य आदि पर अपनी बात रखी गयी। कार्यक्रम में भगत भुमका सम्मान के अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमे जनजाति,धार्मिक एवं देशभक्ति गीतों पर सुंदर नृत्यों का प्रस्तुतिकरण किया गया। कार्यक्रम का समापन भारतमाता आरती, आभार प्रदर्शन एवं सामूहिक समरसता भोज के साथ हुआ ।1
- कार से शराब तस्करी, बाइक से रैकी, 3 आरोपी गिरफ्तार: खंडवा में 18 पेटी ब्रांडेड शराब जब्त, पुलिस ने बाजार मूल्य डेढ़ लाख रूपए बताया1
- Road complaint Nahin Hua Hai aur toll tax chalu condition dekh sakte hain Road ka kya hal hai1
- "खासखबर प्रमोदजैन" (बड़ी बे आबरू हो निकले कूचे से तेरे हम???)1
- संघ के शताब्दी वर्षों के अंतर्गत रमा बस्ती का विशाल हिंदू सम्मेलन संपन्न। खंडवा। संघ शताब्दि वर्ष पर विशाल हिन्दु सम्मेलन रमा कालोनी लोकमान्य तिलक वार्ड के हिन्दु बंधु शामिल हुये। समाजसेवी गणेश भावसार ने बताया कि रमाबस्ती में आयोजित हिंदू सम्मेलन में भारत माता की जय, वंदे मातरम के उद्घोष के साथ सामाजिक समरसता के भाव को लेकर कुटुम्ब प्रबोधन आज की आवश्यकता पर्यावरणबचाओ, स्वदेशी , समरसता अपने विचार रखे। संघ के १०० वर्षो में संघ ने क्या किया सनातन,सशक्त भारत आदि विषय पर अपने विचार शानदार तरीके से प्रस्तुत किये।1
- नर्मदापुरम जिले के बच्चों के लिए आज एक बड़ी खुशखबरी है। जिले के करीब 28 हजार बच्चों को एजुकेशनल डेस्क युक्त इनोवेटिव स्कूल बैग वितरित किए जाएंगे।यह पहल न सिर्फ बच्चों की पढ़ाई को आसान बनाएगी बल्कि उनके स्वास्थ्य के लिए भी बेहद लाभकारी साबित होगी। वीओ :वाटिका रेस्टोरेंट में आयोजित प्रेस वार्ता में राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने बताया कि यह योजना भारत सरकार की गेल इंडिया लिमिटेड और अवंत फाउंडेशन के सहयोग से संचालित की जा रही है।आज एनएमबी कॉलेज नर्मदापुरम में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह बच्चों को इन बैगों का वितरण करेंगे। वीओ 02 इस योजना के तहत शासकीय प्राथमिक विद्यालयों के 27,778 बच्चों को आईआईटी कानपुर द्वारा विकसित एजुकेशनल डेस्क युक्त स्कूल बैग दिए जाएंगे।इन बैगों में बैठने की सही मुद्रा के लिए विशेष व्यवस्था है, जिससे बच्चों की रीढ़, आंखों और मस्तिष्क का स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।यह बैग स्कूल और घर दोनों जगह उपयोगी रहेगा और बच्चों के पढ़ने-लिखने के समय को बढ़ाने में मदद करेगा। वीओ 03 सही मुद्रा में बैठकर पढ़ाई की सुविधा रीढ़ और मांसपेशियों की समस्याओं से बचाव आंखों की थकान और तनाव में कमी सिर, गर्दन, कंधे और पीठ दर्द से राहत बच्चों की पढ़ाई और स्वास्थ्य दोनों में सुधार सांसद माया नारोलिया ने बताया कि यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और निपुण भारत कार्यक्रम 2023 के अंतर्गत संचालित हो रही है। वीओ 04 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के मार्गदर्शन में यह योजना नर्मदापुरम जिले तक पहुंच सकी है।इस तरह, नर्मदापुरम के बच्चों के लिए यह योजना न केवल शिक्षा में सुधार लाएगी, बल्कि उनके स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने में भी मदद करेगी।28 हजार बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में यह कदम निश्चित ही महत्वपूर्ण साबित होगा।1
- मुंदी नगर के वार्ड दो में स्थित राधा कृष्ण विहार कॉलोनी के रहवासियों की समस्याओं से नप उपाध्यक्ष ने सीएमओ को मौके पर बुलाकर कराया अवगत, कई महीनों से नल में नहीं आ रहा था पानी, उपाध्यक्ष ने 4 घंटे में करवाया ठीक1
- चिचोलीढ़ाना में कलश यात्रा के साथ धूमधाम से प्रारंभ हुआ सप्त दिवसीय हनुमान चालीसा पाठ अनुष्ठान भैंसदेही/मनीष राठौर 12 जनवरी 2026: स्थानीय परंपरा को जीवंत रखते हुए चिचोलीढ़ाना ग्राम के समस्त ग्रामवासियों ने आज प्राचीन बजरंग मंदिर में सप्त दिवसीय श्री हनुमान चालीसा पाठ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ किया। सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तिमय माहौल छा गया, जहां सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया।यह धार्मिक आयोजन 12 जनवरी 2026 से शुरू होकर 18 जनवरी 2026 को भव्य समापन एवं महाप्रसादी के साथ संपन्न होगा। आयोजकों के अनुसार, यह अनुष्ठान भगवान हनुमान की विशेष कृपा प्राप्त करने, ग्राम की समृद्धि और सभी की कुशलता के लिए किया जा रहा है। प्रतिदिन दोपहर और सांध्यकाल में चालीसा पाठ का आयोजन होगा, जिसमें भजन-कीर्तन और प्रवचन भी शामिल रहेंगे।शुभारंभ के अवसर पर निकाली गई कलश यात्रा ग्राम के प्रमुख मार्गों से गुजरी। महिलाओं ने कलशों को माथे पर धारण कर नाच-गान किया, जबकि पुरुषों ने ढोल-नगाड़ों के साथ भगवान हनुमान के जयकारे लगाए। मंदिर के पुजारी ने बताया कि पिछले कई वर्षों से यह आयोजन सफलतापूर्वक हो रहा है, जिससे ग्रामवासियों को अनेक लाभ प्राप्त हुए हैं।ग्राम प्रमुख ने संबोधित करते हुए कहा, "यह आयोजन हमारी सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा है। सभी ग्रामीणों से अपील है कि पूरे सप्ताह मंदिर पहुंचकर भाग लें।" समापन दिवस पर विशाल महाप्रसादी का आयोजन होगा, जिसमें हजारों भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाएगा।स्थानीय लोगों में इस आयोजन को लेकर उत्साह चरम पर है, और वे इसे ग्राम की एकता का प्रतीक मान रहे हैं।1
- पुनासा में करोड़ों की डकैती, मनरेगा में कटौती: कांग्रेस ने ओंकारेश्वर में दूषित नर्मदा को बताया शासन की विफलता1