Shuru
Apke Nagar Ki App…
दलीप नगर मढैयन तहसील चकर नगर इटावा उ प्र
Shuru User, satendra kevat
दलीप नगर मढैयन तहसील चकर नगर इटावा उ प्र
More news from Etawah and nearby areas
- दलीप नगर मढैयन तहसील चकर नगर इटावा उ प्र1
- इटावा :- हिस्ट्रीशीटर बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, हिस्ट्रीशीटर दोनों बदमाशों के पैर में लगी गोली, थाना चौबिया और थाना जसवन्तनगर पुलिस द्वारा की गई संयुक्त कारवाही, रिपोर्ट:- मनोज कुमार इटावा Fm news 88658001821
- लोकनिर्माण विभाग खण्ड एक द्वारा रंग लाल चौराहे से नीलकंठ मंदिर मार्ग ( अस्तल तिराहे ) तक बनायीं जा रही सी सी रोड का निर्माण कार्य कुछ कथित जैनियों द्वारा किए गए अतिक्रमण के कारण सिंह इन्टर प्राइजेच के ठेकेदार करण सिंह ने पुलिस प्रशासन का सहयोग न मिलने के कारण अधूरा छोड़कर भाग जाने से खुदी सड़क पर भारी गड्ढे होने से आने जाने वाले राहगीरों व दर्शनार्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। बताया गया है कि जिस दिन इस रोड़ का निर्माण कार्य हो रहा था तभी चूड़ी मार्केट में स्थित नाली पर अतिक्रमण किए जैन समाज के कथित मकान मालिक निरंजन जैन के लड़कों व तोताराम घी वालों के लड़कों ने प्रतिरोध करते हुए ठेकेदार के साथ मारपीट कर दी थी। इस कार्य में लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों व पुलिस प्रशासन ने सहयोग नहीं किया। इस मार्ग का मानक 8 इंच है जो मानक व गुणवत्ता के आधार पर नहीं बनायी गई है। जबकि यह कार्य 50 प्रतिशत हो चुका है जो एक हप्ताह से अधूरा है। अगर यह रोड़ नहीं बनी तो शिवरात्रि पर्व पर नीलकंठ मंदिर पर जाने वाले भक्तों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। क्षेत्रवासियों ने जिला प्रशासन से मांग की है इस मार्ग की नाली अतिक्रमण तुड़वा कर इस मार्ग को मानक के अनुसार बनवाया जायें। रजत यादव पत्रकार नव भारत संवाद इटावा3
- लोकनिर्माण विभाग खण्ड एक द्वारा रंग लाल चौराहे से नीलकंठ मंदिर मार्ग ( अस्तल तिराहे ) तक बनायीं जा रही सी सी रोड का निर्माण कार्य कुछ कथित जैनियों द्वारा किए गए अतिक्रमण के कारण सिंह इन्टर प्राइजेच के ठेकेदार करण सिंह ने पुलिस प्रशासन का सहयोग न मिलने के कारण अधूरा छोड़कर भाग जाने से खुदी सड़क पर भारी गड्ढे होने से आने जाने वाले राहगीरों व दर्शनार्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। बताया गया है कि जिस दिन इस रोड़ का निर्माण कार्य हो रहा था तभी चूड़ी मार्केट में स्थित नाली पर अतिक्रमण किए जैन समाज के कथित मकान मालिक निरंजन जैन के लड़कों व तोताराम घी वालों के लड़कों ने प्रतिरोध करते हुए ठेकेदार के साथ मारपीट कर दी थी। इस कार्य में लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों व पुलिस प्रशासन ने सहयोग नहीं किया। इस मार्ग का मानक 8 इंच है जो मानक व गुणवत्ता के आधार पर नहीं बनायी गई है। जबकि यह कार्य 50 प्रतिशत हो चुका है जो एक हप्ताह से अधूरा है। अगर यह रोड़ नहीं बनी तो शिवरात्रि पर्व पर नीलकंठ मंदिर पर जाने वाले भक्तों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। क्षेत्रवासियों ने जिला प्रशासन से मांग की है इस मार्ग की नाली अतिक्रमण तुड़वा कर इस मार्ग को मानक के अनुसार बनवाया जायें।1
- Post by Sumit Rajput1
- *🚨 ब्रेकिंग न्यूज़ भरथना से 🚨* ठेकेदार द्वारा ई रिक्सा चालकों से आटो शुल्क के नाम पर गुंडा टैक्स की अवैध वसूली शिकायत वेअसर। ****************************** *इटावा के भरथना में ऑटो शुल्क वसूली का बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर… 11 की जगह 20 रुपये वसूली, 8 महीने से गरीब चालकों की जेब पर डाका* नगर पालिका भरथना में ऑटो व ई-रिक्शा शुल्क वसूली के नाम पर बड़ा खेल सामने आया है। तय 11 रुपये प्रतिदिन शुल्क के बजाय ठेकेदारों द्वारा 20 रुपये की अवैध वसूली का आरोप है। सुविधा के नाम पर न स्टैंड मिला, न कोई व्यवस्था- लेकिन 8 महीने से चालकों से रोजाना 9 रुपये अतिरिक्त वसूले गए। * *फर्जी रसीदें सामने, सबूत पुख्ता* एक साल का टेंडर होने के बावजूद न स्टैंड उपलब्ध, न सुविधाएं। सड़कों पर खड़े ऑटो से जाम की स्थिति बदतर होती जा रही है। विरोध करने पर ठेकेदारों की दबंगई-- गाली-गलौज और मारपीट के आरोप भी लगे हैं। * *शिकायतें बेअसर, प्रशासन मौन* करीब आधा सैकड़ा से अधिक ऑटो व ई-रिक्शा चालक न्याय की गुहार लेकर थाने पहुंचे। आरोप है कि नगर पालिका प्रशासन के संरक्षण में ठेकेदारों की मनमानी चल रही है। *नगर पालिका भरथना क्षेत्र का पूरा मामला* *सवाल:* *कब टूटेगा अवैध वसूली का जाल ?1
- औरैया जिले के,थाना ऐरवाकटरा क्षेत्रांतर्गत किसनी बिधूना रोड पर हुए सड़क दुर्घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी बिधूना द्वारा दी गई बाइट।4
- इटावा :- पुलिसकर्मी की पत्नी ने अज्ञात कारणों के चलते घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, सिपाही पति घर में ही सोता रहा वहीं पत्नी ने जाल में लटक कर फांसी लगाकर की आत्महत्या, थाना सिविल लाइन पुलिस जांच में जुटी। रिपोर्ट:-मनोज कुमार इटावा Fm news 88658001821