Shuru
Apke Nagar Ki App…
*सतलापुर दशहरा मैदान में स्टंटबाजी करनी पड़ा मंहगा,एसपी के आदेश पर सतलापुर पुलिस ने लिया संज्ञान, न्यायालय ने लगाया 6 हजार का जुर्माना..* गौहरगंज न्यायालय द्वारा स्टंटबाजी करने वाले वाहन चालक पर कड़ी कार्रवाई की गई है। सतलापुर पुलिस ने खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हुए पकड़े गए चालक अफजल खान निवासी वार्ड 5 के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वाहन को जप्त किया तथा इस्तगासा तैयार कर आरोपी को न्यायालय गौहरगंज में पेश किया।न्यायालय ने मामले की सुनवाई के बाद आरोपी चालक अफजल खान को खतरनाक वाहन चलाने का दोषी मानते हुए 6000 रुपये का जुर्माना लगाया है।
Naved khan
*सतलापुर दशहरा मैदान में स्टंटबाजी करनी पड़ा मंहगा,एसपी के आदेश पर सतलापुर पुलिस ने लिया संज्ञान, न्यायालय ने लगाया 6 हजार का जुर्माना..* गौहरगंज न्यायालय द्वारा स्टंटबाजी करने वाले वाहन चालक पर कड़ी कार्रवाई की गई है। सतलापुर पुलिस ने खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हुए पकड़े गए चालक अफजल खान निवासी वार्ड 5 के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वाहन को जप्त किया तथा इस्तगासा तैयार कर आरोपी को न्यायालय गौहरगंज में पेश किया।न्यायालय ने मामले की सुनवाई के बाद आरोपी चालक अफजल खान को खतरनाक वाहन चलाने का दोषी मानते हुए 6000 रुपये का जुर्माना लगाया है।
More news from Bhopal and nearby areas
- मध्य प्रदेश की इस वक्त की बड़ी खबर निकल के सामने आ रही है. इंदौर के कनाडिया थाना पुलिस ने मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कारवाई कर प्रतिबंधित एमडी ड्रग्स के साथ भोपाल के सेंट माइकल स्कूल प्रिंसिपल अवान शकील को गिरफ्तार किया। आरोपी मूल रूप से भोपाल का है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब 5 ग्राम ब्राउन शुगर ब्राउन एमडी ड्रग्स बरामद की जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों में है। फिलहाल पुलिस आरोपी से. पूछताछ कर ड्रग नेटवर्क की कड़ियां जोड़ने में जुटी है। इस मामले की जानकारी भोपाल पुलिस और क्राइम ब्रांच को दी गई। भोपाल क्राइम ब्रांच एसीपी सुजीत तिवारी ने कहा कि यदि किसी दूसरे शहर में कारोबारी पकड़ा जाता है तो संबंधित शहर की पुलिस भी जांच में शामिल होती है। पुलिस से संपर्क कर आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड और ड्रग कनेक्शन. भी जांच कर रही है कि आरोपी का कनेक्शन पहले भोपाल में पकड़े गए ड्रग तस्कर यासीन अहमद उर्फ़ मछली और उसके नेटवर्क से तो नहीं। गौरतलब है कि यासीन की गिरफ्तारी के दौरान छोटे भाई अदनान से भी पूछताछ की गई थी।जैसा कि आपको विदित है कि क्राइम ब्रांच लगातार यहां पर मादक पदार्थों के विरुद्ध. भी जांच कर रही है कि आरोपी का कनेक्शन पहले भोपाल में पकड़े गए ड्रग तस्कर यासीन अहमद उर्फ़ मछली और उसके नेटवर्क से तो नहीं। गौरतलब है कि यासीन की गिरफ्तारी के दौरान छोटे भाई अदनान से भी पूछताछ की गई थी।. भोपाल से आकाश सेन की रिपोर्ट1
- 🌸 मकर संक्रांति की शुभकामनाएं | इंदौर नंबर वन 🌸 वेंकटेश नगर एयरपोर्ट रोड पर ऐतिहासिक पतंग उत्सव, आतिशबाजी और नाइट कलर में इंदौर बना नंबर वन इंदौर। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर वेंकटेश नगर, एयरपोर्ट रोड क्षेत्र में पतंग उत्सव का ऐसा भव्य और ऐतिहासिक आयोजन देखने को मिला, जिसने पूरे इंदौर को गौरवान्वित कर दिया। यह इंदौर का पहला ऐसा मकर संक्रांति आयोजन रहा, जहाँ पतंगबाजी और आतिशबाजी दोनों एक साथ नाइट कलर थीम में देखने को मिलीं। इस अनूठे आयोजन में क्षेत्र के लगभग 300 मकानों में से 250 से अधिक घरों की छतों पर 1000 वॉट के शक्तिशाली हैलोजन लाइट्स आकाश की ओर लगाई गईं। इन रोशनियों के बीच रंग-बिरंगी पतंगें जब आसमान में लहराईं और साथ-साथ आतिशबाजी ने रात के आकाश को रोशन किया, तो नज़ारा देखते ही बनता था। शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक पूरे वेंकटेश नगर और एयरपोर्ट रोड क्षेत्र में उत्सव का माहौल बना रहा। आसमान में उड़ती पतंगें, रोशनी से नहाया इलाका और भव्य आतिशबाजी ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दूर-दराज़ से आए लोग भी इस अद्भुत दृश्य को देखकर दंग रह गए। इस आयोजन की पूर्ण जानकारी वेंकटेश नगर के जिम्मेदार रहवासी अशोक जी खंडेलवाल साहब द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि यह पर्व आपसी सहयोग, सौहार्द और उत्साह के साथ बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। आयोजन का उद्देश्य परंपरा के साथ नवाचार को जोड़ते हुए समाज में सकारात्मक ऊर्जा और एकता का संदेश देना था। अशोक जी खंडेलवाल साहब सहित समस्त वेंकटेश नगरवासियों ने शहरवासियों एवं देशवासियों को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और इंदौर को एक बार फिर नंबर वन बनाने वाले ऐसे आयोजनों को निरंतर आगे बढ़ाने की बात कही। इस ऐतिहासिक आयोजन के साथ इंदौर ने यह सिद्ध कर दिया कि “परंपरा हो या आधुनिकता, दिन हो या रात — हर रंग में इंदौर नंबर वन है।”4
- किसानों ने दी प्रतिक्रिया1
- सीहोर- मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर जिला सीहोर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिले के समस्त स्नान घाटों एवं धार्मिक स्थलों पर व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। 🔹 ड्रोन कैमरों से सतत निगरानी 🔹 बचाव दल (रेस्क्यू टीम) की तैनाती 🔹 समुचित एवं पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था सीहोर पुलिस द्वारा पर्व को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने हेतु निरंतर निगरानी एवं सतर्कता बरती जा रही है। 🙏 आमजन से अपील है कि प्रशासन का सहयोग करें एवं सुरक्षा निर्देशों का पालन करें।1
- थाना कोतवाली नर्मदापुरम में दिनांक 14/01/2026 की रात्रि में स्थानीय सेठानी घाट नर्मदापुरम पर एक फोर व्हीलर (कार) थार के चालक व्दारा गूगल मेप पर सर्च कर आवली घाट में भण्डारे में जाते समय सेठानी घाट नर्मदापुरम आ गये जो घाट पर कार पार्किग की जानकारी नही होने से सेठानी घाट के पास से चालक व्दारा गाडी को घ्यान नही दिया गया जिससे गाडी घाट पर से नीचे उतर गई थी जिसके चालक व्दारा वाहन को घाट से ऊपर चढाकर ले गया था जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जो पुलिस व्दारा स्थानीय सेठानी घाट के आस पास के लोगो से एवं कैमरो की मदद से उक्त गाडी के संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर उक्त गाड़ी थार होना पायी गयी जिसका नबंर MP- 04 – YU – 2563 होना पाया गया जो नबंर से वाहन मालिक का पता किया तो उक्त वाहन सोनू गुर्जर पिता मांगीलाल गुर्जर उम्र 28 साल निवासी महुआखेडा तहसील श्यामपुर जिला सीहोर के नाम पर रजिस्टर्ड होना पाया गया जो वाहन मालिक को उसके साथियो सहित मय वाहन को थाना लाया गया *उक्त व्यक्तियो व्दारा अपनी गलती स्वीकार कर लिखित में माफीनामा दिया गया है एवं सेठानी घाट के आसपास के लोगो से पूछताछ की गई जिन्होने गलती से उक्त थार गाडी नीचे उतर जाना बताया है । जो थाना कोतवाली नर्मदापुरम व्दारा वाहन मालिक के विरुध्द मोटर व्हीकल एक्ट के अतंर्गत कार्यवाही कर समझाइस दी गई*1
- जाति खत्म होने का दावा बनाम सच्चाई डेटा क्या कहता है: दलितों पर हिंसा का सच1
- *भोपाल *(दिग्विजय सिंह के राज्यसभा सीट छोड़ने वाले बयान पर मंत्री विश्वास कैलाश सारंग का पलटवार)* यह कांग्रेस और दिग्विजय सिंह का व्यक्तिगत मामला है लेकिन शाहिद बनने की कोशिश क्यों कर रहे हैं इस पर आश्चर्य है पहले वो यह बताएं कि कांग्रेस आलाकमान ने क्या उन्हें फिर से राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया है, जो वह अपनी सीट छोड़ने की बात कर रहे हैं देश का संविधान है 6 साल के बाद सीट खाली होती ही है मेरा तेरा की गुटबाजी ही कांग्रेस की दिक्कत है दिग्विजय सिंह का तीर कहीं और है निशाना कहीं और है अपने बेटे को स्टेब्लिश करने के लिए उनका हम उम्र कोई राज्यसभा ना पहुंच जाए यह उसकी रणनीति है खेल बिगड़ने की कवायत दिग्विजय सिंह इसलिए कर रहे हैं ताकि उनके बेटे के कंपटीशन में कोई ना आए *(गोकशी मामले पर मंत्री विश्वास कैलाश सारंग का बयान)* गोकशी करने वालों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए गौ माता का संवर्धन करना हमारी जिम्मेदारी है गौ माता हम सभी के लिए पूजनीय है गोकशी करने वाला इस समाज में रहने लायक नहीं गोकशी करने वाला कितना भी बड़ा व्यक्ति क्यों ना हो उसे बख्शा नहीं जाना चाहिए बाइट विश्वास सारंग खेल एवं युवक कल्याण मंत्री1
- *भोपाल - ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार..* आरोपियों के कब्जे से 16 मोबाइल फोन, 3 लैपटॉप और बड़ी संख्या में सिम कार्ड जब्त.. आरोपियों के पास से 36,250 रु कैश बरामद जब्त माल कीमत कुल करीब 5 लाख रु... आरोपी तीन गुना पैसे देने का लालच देकर लोगों को सट्टे में फंसाते थे.. ऑनलाइन क्रिकेट मैचों पर सट्टा खिलाने का नेटवर्क चला रहे थे.. अलग-अलग बैंक खातों और कैश के माध्यम से लेते थे सट्टे की रकम.. आशियाना हाईट्स, कोलार रोड स्थित फ्लैट से हो रहा था सट्टे का संचालन.. सर्च वारंट के साथ दबिश, रंगे हाथों पकड़े गए आरोपी... आरोपियोबकी पहचान भोपाल निवासी अमित सुहाने और जबलपुर निवासी अमित रावत के रूप के हुई.. दोनों आरोपियों के खिलाफ अवैध सट्टा अधिनियम के तहत मामला दर्ज... आरोपी नेटवर्क की जांच में जुटी पुलिस.. कोलार थाना इलाके का मामला...2
- रायसेन जिला अस्पताल में फिर लौटेगी आंखों की रोशनी:- 8 माह बाद आई ओटी शुरू 90 मरीजों के मोतियाबिंद ऑपरेशन से होगा आगाज - वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ एसी अग्रवाल ने किया शुभारंभ अब मरीजों को नहीं जाना होगा निजी अस्पताल या दूसरे शहर1