Shuru
Apke Nagar Ki App…
वहां क्यादोस्ती है भाई जिंदगी बचाने पर धन्यवाद
Surendra regar raithal baran raj.
वहां क्यादोस्ती है भाई जिंदगी बचाने पर धन्यवाद
More news from Baran and nearby areas
- आबादी के बीच संचालित गिट्टी क्रेशर ग्रामीणों का विरोध उपखण्ड अधिकारी को दिया ज्ञापन छीपाबड़ौद - तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत अमलावदाआली पंचायत के गुंदलाई गांव में यूनिटिंग माइनिंग सर्विसेज कंपनी द्वारा आबादी के बीचो-बीच गिट्टी क्रेशर संचालित करने की जानकारी मिली है । अमलावदाआली सरपंच दिलीप मीणा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया और कार्रवाई की मांग की है । जानकारी के अनुसार उक्त प्राइवेट कंपनी ने बिना किसी परमिशन के घनी आबादी के बीच गिट्टी क्रेशर संचालित कर रखा है । गिट्टी क्रेशर से उड़ने वाली डस्ट रेत धूल उड़ती है जिससे बच्चों बुजुर्गों को सांस लेने में परेशानी व बीमारियों का खतरा बना हुआ है वहीं गिट्टी क्रेशर के निरंतर संचालन के चलते रात के समय में अत्यधिक ध्वनि प्रदूषण होता है रात्रि में ग्रामीण चैन से नहीं सो पाते हैं और मानसिक तनाव में रहते हैं । इधर ग्राम पंचायत द्वारा उक्त क्रेशर फॉर्म को पूर्व में पंचायत द्वारा नोटिस जारी किया गया परंतु ना तो फर्म मालिक न कर्मचारियों ने किसी प्रकार के नियमों की पालना की है वहीं बड़ी संख्या में सरपंच के नेतृत्व में लोग पहुंचे और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की गई। ज्ञापन के दौरान हेमराज रेगर,इमरान खान चेनपुरिया, नरेश,जयसिंह,हंसराज सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे । अब देखना यह है विभागीय स्तर पर क्या कार्रवाई होती है या फिर गिट्टी क्रेशर ऐसे ही संचालित होता रहेगा।1
- *प्रथम चरण नव भारत साक्षरता प्रशिक्षण समपन्न।* छबड़ा:22 दिसंबर,नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में वार्षिक कार्ययोजना 2025-26 की अनुमोदित योजना के तहत ब्लॉक छबड़ा में साक्षरता प्रभारी और सर्वेयर के प्रशिक्षण के प्रथम चरण का आयोजन नीमथुर बालाजी मंदिर पर किया गया। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में 95 साक्षरता प्रभारी और सर्वेयर रहे उपस्थित।प्रशिक्षण प्रभारी सुरेशचंद्र मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ जगदीशचंद्र नागर सीबीईओ छबड़ा द्वारा मां सरस्वती के चित्रपट्ट का पूजन कर किया गया l दक्ष प्रशिक्षक सत्यनारायण शर्मा और मनीषा मौर्य ने उपस्थित संभागीयो को साक्षरता की वर्तमान स्थिति , असाक्षर सर्वे, साक्षरता के घटक, स्वयंसेवक चिन्हीकरण प्रशासनिक ढांचा , लर्नर्स मूल्यांकन एवं सर्टिफिकेशन ,उल्लास एप के बारे में विस्तार से जानकारी दी l प्रशिक्षण में ब्लॉक की विभिन्न ग्राम पंचायतों के विद्यालयों से 95 संभागीयो ने भाग लिया l मनमोहन शर्मा , पूरणमल चक्रधारी और अरविंद गुर्जर ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया ।प्रशिक्षण का द्वितीय चरण बुधवार को भी जारी रहेगा जिसमें ग्राम पंचायत बुआखेड़ी , भीलवाड़ा नीचा, जैपला , कोटरापार, भूलोंन , तेलनी ,पाली ,निपानिया , झरखेड़ी , मुड़क्या, खोपर , सेमली और शहरी क्षेत्र छबड़ा के विद्यालयों से साक्षरता प्रभारी भाग लेंगे l4
- ब्रेकिंग कोटा रॉड नंबर 1 स्थित बहुमंजिला बिल्डिंग सुवालका के आठवें फ्लोर में लगी आग सुवालका बिल्डिंग के रूम 840 की बालकनी में शार्ट सर्किट से वाशिंग मशीन में लगी लगने से मची हड़कंप फायर टीम के पहुचने से पहले बिल्डिंग में लगे फायर उपकरण से लोगो ने आग पर पाया काबू, बड़ा हादसा टला, लोगो को सुरक्षित बचाया गया1
- #mukundarahills दरा में अंडरपास का काम प्रगति पर: बार-बार लगने वाले जाम से मिलेगी निजात...1
- “बढ़ते भावों का सच: ज्वेलर्स ने बताए कारण और आगे का अनुमान1
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ का यह बुलेट उसे महान व्यक्तित्व के धनी भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजनीति के आजाद शत्रु मां सरस्वती के लाडले सपूत लखनी कलाम के धनी कोकिला वणी से कविता के द्वारा समाज को जगाने वाले स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी को उनके 101वीजन्मदिन पर देश की 140 करोड़ जनता के नम आंखों से उनके चरणों में पुष्पांजलि अर्पित करते हैं ।आज सारा देश सुशासन दिवस मना रहा है। राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ चैनल हेड रमेश गांधी जो अटल जी के सानिध्य में ग्वालियर स्वदेश में जब वह संपादक हुआ करते थे। तब हम पत्रकारता की देहलीज पर कदम कदम रख रहे थे। सदैव उनका आशीर्वाद हम पर बना रहा और उन्हीं की प्रेरणा से आज हम जो कुछ है। वह उनकी देन है निर्भीक निष्पक्ष और दबंग पत्रकारिता का गुरु मंत्र उन्होंने हमें दिया था ।आज हम उसे जीवन के अंतिम मोड पर कायम है। और पत्रकारता की निष्पक्ष मिसाल जलाए हुए। ऐसे महान व्यक्तित्व के धनी अटल जी को 101 जयंती पर हम श्रद्धा के सुमन उनके चरणों में अर्पित करते हैं। और उन्हें याद करते हैं।1
- gram kachhar ka rasta kharab hai2
- "जांच कमेटी ने मिलीभगत की तो इनकी भी जांच कराऊंगा" ऊर्जा मंत्री नागर ने दी अधिकारियों को चेतावनी कोटा सांगोद 25 दिसम्बर को अमरपुरा तालाब में निर्माण की आकस्मिक जांच करने पहुंचे नागर ने लगाई अधिकारियों को फटकार तलाव की सुरक्षा दीवार से हाथ से झड़ रहा था प्लास्टर, फर्श उखाड़कर देखा तो बिना सीमेंट बिछी मिली रेत पीडब्ल्यूडी के एसई जेपी गुप्ता और डबल्यूआरडी के चीफ इंजीनियर दयाल राम से की बात अधिकारियों द्वारा जांच कमेटी बनाने की बात कही तो मंत्री नागर ने कहा, जांच में खामी मिली तो उनकी भी जांच कराऊंगा मंत्री नागर ने जांच कमेटी के सदस्यों को शुक्रवार को अपने आवास पर तलब किया है इससे पहले कोटा से अमरपुरा जाते समय बाईपास रोड़ को भी देखा बाईपास के निर्माण में लोकल मिट्टी को भरने पर मंत्री नागर ने आपत्ति जताई, उन्होंने फ्लाई ऐश भरने के निर्देश दिए1