रायबरेली-सतांव-पांचों बीर बाबा मंदिर से जहां रात्रि,वहीं बसेरा संकल्प यात्रा की हुई कोई शुरुआत-लकी लोहार रायबरेली-सतांव-जनपद के विकासखंड सतांव के अंतर्गत ग्राम पंचायत मलिक मऊ चौबारा के पांचो बीर बाबा मंदिर प्रांगण से क्षेत्र का युवा एवं संघर्षशील जुझारू समाजसेवी अखिल विश्वकर्मा उर्फ लकी लोहार निवासी ग्राम कोरिहर के द्वारा समाज में एक अलग पहचान एवं जन समस्याओं को लेकर,,जहां रात्रि वही सवेरा ,,संकल्प यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।यह संकल्प यात्रा विकासखंड सतांव के लगभग अस्सी गांवों में चौपाल लगाकर लोगों को जागरुक करते हुए जोड़ने का काम किया जाएगा। और इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है जन-जन तक की आवाज बुलंद करना। यह कार्यक्रम प्रतिदिन के हिसाब से एक महीने का कार्यक्रम रखा गया है इस संकल्प यात्रा में गांव क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति एवं नवयुवक व महिलाएं बढ़ चढकर भाग ले रही हैं। उक्त कार्यक्रम में बृजेश पासी उमाशंकर मिश्रा राजेंद्र कुमार बच्चा सिंह अमित कुमार सुरेंद्र कुमार कन्हैयालाल व महिला वर्ग में कलावती माया देवी सावित्री उमा देवी किरण देवी सुमित्रा देवी कांति गुड़िया आदि उपस्थिति रही।
रायबरेली-सतांव-पांचों बीर बाबा मंदिर से जहां रात्रि,वहीं बसेरा संकल्प यात्रा की हुई कोई शुरुआत-लकी लोहार रायबरेली-सतांव-जनपद के विकासखंड सतांव के अंतर्गत ग्राम पंचायत मलिक मऊ चौबारा के पांचो बीर बाबा मंदिर प्रांगण से क्षेत्र
का युवा एवं संघर्षशील जुझारू समाजसेवी अखिल विश्वकर्मा उर्फ लकी लोहार निवासी ग्राम कोरिहर के द्वारा समाज में एक अलग पहचान एवं जन समस्याओं को लेकर,,जहां रात्रि वही सवेरा ,,संकल्प यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ किया
गया।यह संकल्प यात्रा विकासखंड सतांव के लगभग अस्सी गांवों में चौपाल लगाकर लोगों को जागरुक करते हुए जोड़ने का काम किया जाएगा। और इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है जन-जन तक की आवाज बुलंद
करना। यह कार्यक्रम प्रतिदिन के हिसाब से एक महीने का कार्यक्रम रखा गया है इस संकल्प यात्रा में गांव क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति एवं नवयुवक व महिलाएं बढ़ चढकर भाग ले रही हैं। उक्त कार्यक्रम
में बृजेश पासी उमाशंकर मिश्रा राजेंद्र कुमार बच्चा सिंह अमित कुमार सुरेंद्र कुमार कन्हैयालाल व महिला वर्ग में कलावती माया देवी सावित्री उमा देवी किरण देवी सुमित्रा देवी कांति गुड़िया आदि उपस्थिति रही।
- रायबरेली-सतांव-जनपद के विकासखंड सतांव के अंतर्गत ग्राम पंचायत मलिक मऊ चौबारा के पांचो बीर बाबा मंदिर प्रांगण से क्षेत्र का युवा एवं संघर्षशील जुझारू समाजसेवी अखिल विश्वकर्मा उर्फ लकी लोहार निवासी ग्राम कोरिहर के द्वारा समाज में एक अलग पहचान एवं जन समस्याओं को लेकर,,जहां रात्रि वही सवेरा ,,संकल्प यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।यह संकल्प यात्रा विकासखंड सतांव के लगभग अस्सी गांवों में चौपाल लगाकर लोगों को जागरुक करते हुए जोड़ने का काम किया जाएगा। और इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है जन-जन तक की आवाज बुलंद करना। यह कार्यक्रम प्रतिदिन के हिसाब से एक महीने का कार्यक्रम रखा गया है इस संकल्प यात्रा में गांव क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति एवं नवयुवक व महिलाएं बढ़ चढकर भाग ले रही हैं। उक्त कार्यक्रम में बृजेश पासी उमाशंकर मिश्रा राजेंद्र कुमार बच्चा सिंह अमित कुमार सुरेंद्र कुमार कन्हैयालाल व महिला वर्ग में कलावती माया देवी सावित्री उमा देवी किरण देवी सुमित्रा देवी कांति गुड़िया आदि उपस्थिति रही।5
- Post by कट्टर हिंदू सनातनी1
- मकान कब्जेदारी का मामला : आधा दर्जन अपराधिक मुकदमों की मकड़जाल में फंसे लोगों की मसीहा बनी पुलिस पर खड़े सवाल रायबरेली। मकान कब्जेदारी को लेकर आधा दर्जन से अधिक अपराधिक मुकदमों की मकड़जाल में फंसे आरोपियों की मसीहा बनी परसदेपुर पुलिस पर गंभीर आरोप लगा है आरोप है कि चौकी पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पट्टों से उसकी खाल उधेड़ दी है हालांकि पुलिस अपनी सफाई में बता रही हैं कि वह आपसी लड़ाई या फिर स्वयं चोट के निशान बना लिया है लेकिन जिस तरह से युवक की जांघ पट्टों की मार से लाल हुई है ऐसे में सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस किस तरह क्रूरता की हद पार करते हुए उसकी पिटाई की है इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक डॉ यसबीर सिंह ने उसे न्याय दिलाने का भरोसा दिया है। पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में फरमान अहमद पुत्र रियाज अहमद निवासी वार्ड नंबर 5 पूरे काजी अंसार चौक ने बताया कि घटना दिनांक 25 जनवरी सन 26 समय लगभग 6:30 बजे परिवार के ही सरताज अहमद अफताब अहमद निजाम सलमान लोग लाठी डंडे लेकर उसके घर आए और गिर लिया व लात घूसों से मारपीट किया और उसके घर पर कब्जा कर लिया मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी परसदेपुर मोहित शर्मा व सिपाही विश्वजीत और सर्वेश सिपाही सहित एक अज्ञात सिपाही मौके पर पहुंचे आरोप है कि चौकी पुलिस ने पीड़ित को ही जबरन चौकी उठा ले गई और उसके साथ बर्बरता करते हुए जांघ व पिछले हिस्से पर जमकर पट्टो से पिटाई की जिससे उसके पिछले हिस्से में काले निशान पड़ गए। पुलिस की इस बर्बरता को लेकर पीड़ित फरमान अहमद ने जनपद के पुलिस मुखिया से न्याय के गुहार लगाई है। हालांकि कि चौकी प्रभारी मोहित शर्मा का कहना है कि यह मकान कब्जेदारी को लेकर मामला काफी दिनों से चल रहा है इसमें पुलिस सिर्फ़ शांति व्यवस्था के तहत दोनों पक्षों का चालान किया गया है। स्थान -परशदेपुर रायबरेली1
- रायबरेली जनपद के विकासखंड खीरों के अंतर्गत ग्राम सभा सगुनी बने सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण एस न्यूज़ यूपी टीम के द्वारा किया गया ग्रामीणों ने बताया सामुदायिक शौचालय भवन बंद रहता है बाबा के महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ ग्राउंड जीरो कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे1
- Post by Ajay Kumar1
- कथा सम्पन्न हुआ1
- पूज्य गुरुदेव शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज जी ने फेसबुक लाइव पर आकर कही सनातनियों से यह बात... वीडियो पूरा जरूर देखें, सामाजिक संचार माध्यमों पर प्रसारित करें, सनातनी मूल्यों के संरक्षण व श्रजन में सभी सनातनियों का सहयोग अपेक्षित है.... गुरुदेव के प्रश्नो को ध्यान दें.... #viral_vedio2
- Post by कट्टर हिंदू सनातनी1
- शुभ नाम के के पांडेय जी ने आचार्य देवी प्रसाद त्रिपाठी, सहयोगी वैदिक पं विकाश बाजपेई सभी मोदनवाल रहे नि, चौंक गली के पास हजारि लाल फाटक है जि, फतेहपुर भागवन के दर्शन करे1