मिलावटी मावा और कलाकंद नष्ट करवाया, हाजीपुर में दुग्ध सहकारी समिति पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने की कार्रवाई हाजीपुर में मिलावटी मावा-कलाकंद पर बड़ी कार्रवाई, 110 किलो मिठाई नष्ट, 180 किलो मिल्क पाउडर सीज कोटपूतली-बहरोड़। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने बानसूर उपखंड के गांव हाजीपुर में मिलावटी मिठाई बनाने के एक बड़े मामले का भंडाफोड़ किया है। अधिकारियों को सूचना मिली थी कि यहां मिलावटी कलाकंद एवं मावा तैयार किया जा रहा है। खाद्य सुरक्षा आयुक्त एवं अतिरिक्त आयुक्त, जिला कलेक्टर कोटपुतली-बहरोड़ डॉ. प्रियंका गोस्वामी, एडीएम डॉ. ओमप्रकाश सहारण और सीएमएचओ डॉ. आशीष सिंह शेखावत के निर्देश पर टीम ने छापा मारा। कार्रवाई के दौरान हाजीपुर स्थित दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति परिसर से 180 किलो सरस ब्रांड मिल्क पाउडर (बाल गोपाल योजना अंकित) बरामद किया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी कोटपुतली-बहरोड़ और सीबीईओ बानसूर को भी सूचित किया गया। सीबीईओ आर.पी. शर्मा मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। टीम को जांच के दौरान 110 किलो मिलावटी कलाकंद, 35 किलो मावा, 15 किलो वनस्पति घी और 15 किलो रिफाइंड सोयाबीन तेल मिला। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने कलाकंद और मावा के नमूने अधिनियम व सर्विलांस के अंतर्गत लिए, जिन्हें जांच के लिए जयपुर प्रयोगशाला भेजा जाएगा। जनहित को ध्यान में रखते हुए 110 किलो कलाकंद और 35 किलो मावा को मौके पर ही नष्ट किया गया, जबकि 180 किल
मिलावटी मावा और कलाकंद नष्ट करवाया, हाजीपुर में दुग्ध सहकारी समिति पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने की कार्रवाई हाजीपुर में मिलावटी मावा-कलाकंद पर बड़ी कार्रवाई, 110 किलो मिठाई नष्ट, 180 किलो मिल्क पाउडर सीज कोटपूतली-बहरोड़। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने बानसूर उपखंड के गांव हाजीपुर में मिलावटी मिठाई बनाने के एक बड़े मामले का भंडाफोड़ किया है। अधिकारियों को सूचना मिली थी कि यहां मिलावटी कलाकंद एवं मावा तैयार किया जा रहा है। खाद्य सुरक्षा आयुक्त एवं अतिरिक्त आयुक्त, जिला कलेक्टर कोटपुतली-बहरोड़ डॉ. प्रियंका गोस्वामी, एडीएम डॉ. ओमप्रकाश सहारण और सीएमएचओ डॉ. आशीष सिंह शेखावत के निर्देश पर टीम ने छापा मारा। कार्रवाई के दौरान हाजीपुर स्थित दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति परिसर से 180 किलो सरस ब्रांड मिल्क पाउडर (बाल गोपाल योजना अंकित) बरामद किया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी कोटपुतली-बहरोड़ और सीबीईओ बानसूर को भी सूचित किया गया। सीबीईओ आर.पी. शर्मा मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। टीम को जांच के दौरान 110 किलो मिलावटी कलाकंद, 35 किलो मावा, 15 किलो वनस्पति घी और 15 किलो रिफाइंड सोयाबीन तेल मिला। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने कलाकंद और मावा के नमूने अधिनियम व सर्विलांस के अंतर्गत लिए, जिन्हें जांच के लिए जयपुर प्रयोगशाला भेजा जाएगा। जनहित को ध्यान में रखते हुए 110 किलो कलाकंद और 35 किलो मावा को मौके पर ही नष्ट किया गया, जबकि 180 किल
- Raj.JANTA SEVA-84 NEWSJaipur, Rajasthan🙏on 8 August
- mobile repairing course in jaipur Rajasthan 9982055449#mobilecourse #jaipur #rajasthan #hkitjaipur1
- जिंदगी की दौड़ में किस्मत से ज्यादा कुछ नहीं मिलता मन में हमेशा जीत की आशा वक्त जरूर बदलता है1
- नई दिल्ली में सदन भवन में कंगना रनौत#भाषण पर सदन में बजने लगी टेबल#विपक्ष यूं चुपचाप सुनत रहें#लोकसभा में एसआईआर पर चर्चा के दौरान बोलते हुए कंगना रनौत ने कहा कि पीएम मोदी 'EVM नहीं बल्कि दिल हैक करते हैं1
- गोविंद देव जी के मंदिर में भागवत कथा में कथावाचक अमन भारती के मुखारविंद से कथा में रस बरसाया गया गोविंद जी के मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा में कथावाचक अमन भारती के मुखारविंद से समुद्र मंथन की कथा, 52 भगवान के जन्म की कथा और गज और ग्राह की कथा एवं बालकृष्ण के जन्म की कथा व नंद उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। नंदोत्सव का महत्व भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के बाद गोकुल में उनके पालक पिता नंद बाबा और माता यशोदा के घर खुशी मनाने में है, जो जन्माष्टमी के अगले दिन मनाया जाता है; यह उत्सव आनंद, उल्लास और आध्यात्मिक शुद्धिकरण का प्रतीक है, जहाँ धन का दान, गायन और भक्ति के माध्यम से भक्तों को नंद लाला की कृपा मिलती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है आनंद और उल्लास: यह भगवान कृष्ण के जन्म की खुशी और उनके पालन-पोषण के आनंद का प्रतीक है, जो भक्तों को उत्सव और सेवा में शामिल होने का अवसर देता है. नंद बाबा और यशोदा मैया का सम्मान: यह पर्व नंद बाबा और यशोदा मैया के प्रति सम्मान व्यक्त करता है, जिन्होंने कृष्ण का पालन-पोषण किया. आध्यात्मिक शुद्धिकरण: इस दिन ब्राह्मणों और ज़रूरतमंदों को दान देने से धन और जीवन शुद्ध होता है, जैसा कि नंद बाबा ने किया था. नंद लाला की कृपा: शास्त्रों के अनुसार, नंदोत्सव मनाने से नंद के लाला (श्रीकृष्ण) की विशेष कृपा प्राप्त होती है और जीवन में धन-धान्य की कमी नहीं होती. भक्ति की पूर्णता: जन्माष्टमी (स्मरण) और नंदोत्सव (उत्सव) मिलकर भक्ति की पूर्णता दर्शाते हैं, जहाँ भगवान के अवतरण का स्मरण और भक्तों का आनंदमय प्रत्युत्तर शामिल होता है. ब्रज संस्कृति का दर्शन: यह गोकुल और नंदगांव में मनाए जाने वाले उत्सव को दर्शाता है, जहाँ हर कोई नन्हे कृष्ण के दर्शन के लिए आता था.4
- मंच पर जैसे ही कलाकार ने हारमोनियम को छुआ, ऐसा लगा मानो वाद्य खुद गाने लगा हो। हर सुर में इतनी गहराई और भाव था कि श्रोता स्तब्ध रह गए और रोंगटे खड़े हो गए। संगीत की इस दुर्लभ प्रस्तुति ने साबित कर दिया कि जब साधना सच्ची हो, तो वाद्य भी जीवंत हो उठते हैं। यह पल सुनने वालों के दिलों में हमेशा गूंजता रहेगा। #Goosebumps #IndianMusic #Harmonium #ClassicalMusic #MusicLovers #ViralReels #SoulfulMusic #DidYouKnow #TrendingNow1
- विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में राजेंद्र राठौड़ वरिष्ठ नेता भाजपा का जयपुर-पावटा दौरे के दौरान त्रिवेणी मंडल अध्यक्ष प्रमोद सैनी के नेतृत्व में आतेला पुलिया निजी होटल पर सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत । भाजपा कार्यकर्ताओं ने होटल हॉलीडे फन रिसोर्ट पावटा में पहुंचे , पूर्व मंत्री राजेंद्र यादव कोटपुतली, विधायक कुलदीप धनकड़, त्रिवेणी मंडल अध्यक्ष प्रमोद सैनी, सरदामल यादव किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष,जयसिंह पारीक पूर्व जिला पार्षद, राकेश सैनी पंचायत समिति सदस्य, श्यामलाल पूर्व महामंत्री, मुकेश प्रजापत, जयराम वर्मा,सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण लोग मौजूद थे1
- बस्सी:- सांभरिया में भीषण सड़क हादसा, डम्पर की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही मौत! #Bassi #Jaipur #Jaipurpolice1
- न्यूनतम बैलेंस शहरी 3000 ग्रामीण 15001
- राजेंद्र राठौड़ का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत* विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में राजेंद्र राठौड़ वरिष्ठ नेता भाजपा का जयपुर-पावटा दौरे के दौरान त्रिवेणी मंडल अध्यक्ष प्रमोद सैनी के नेतृत्व में आतेला पुलिया निजी होटल पर सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत । भाजपा कार्यकर्ताओं ने होटल हॉलीडे फन रिसोर्ट पावटा में पहुंचे , पूर्व मंत्री राजेंद्र यादव कोटपुतली, विधायक कुलदीप धनकड़, त्रिवेणी मंडल अध्यक्ष प्रमोद सैनी, सरदामल यादव किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष,जयसिंह पारीक पूर्व जिला पार्षद, राकेश सैनी पंचायत समिति सदस्य, श्यामलाल पूर्व महामंत्री, मुकेश प्रजापत, जयराम वर्मा,सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण लोग मौजूद थे1