सड़क हादसे में युवक की मौत एक की हालत गंभीर रामगढ़वा (आज समाचार सेवा)- मंगलवार के सुबह उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिला के शिवकला थाना क्षेत्र में रामगढ़वा प्रखंड के शिवनगर पंचायत के पूर्व मुखिया सत्येंद्र सिंह के पुत्र 20 वर्षीय निखिल कुमार सिंह की बाइक पिकअप में पीछे से टक्कर में मौत हो गई, वही एक लड़का पताही थाना निवासी गुड्डू सिंह के पुत्र का हालत गंभीर बताई जा रहा है! निखिल देहरादून में रहकर एनडीये की तैयारी करता था , फिलहाल मोतिहारी में बीसीये की तैयारी करता था, नया साल मानने उत्तराखंड जाने के क्रम में लखनऊ से बाइक लेकर जा रहे थे, उसी क्रम में बिजनौर से आगे दुर्घटना हो गई ! निखिल के बहन बड़ी है तो एक छोटा भाई है ,   जैसे ही खबर मिली पुरी गांव में मातम छा गई, बुधवार को अंतिम संस्कार पैतृक आवास परसौना मदन में हुई, जिसमें पंचायत के मुखिया शिव चंद्र यादव, सरपंच दीपक सिंह, पंचायत समिति भूषण पटेल, फैक्स अध्यक्ष मुकेश ओझा, प्रधानाध्यापक मुकेश सिंह, सुधीर सिंह, वीरेंद्र सिंह, प्रमोद सिंह, मनोज सिंह,लोहा सिंह सहित सैकड़ो लोगों उपस्थित हुए सड़क हादसे में युवक की मौत एक की हालत गंभीर रामगढ़वा (आज समाचार सेवा)- मंगलवार के सुबह उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिला के शिवकला थाना क्षेत्र में रामगढ़वा प्रखंड के शिवनगर पंचायत के पूर्व मुखिया सत्येंद्र सिंह के पुत्र 20 वर्षीय निखिल कुमार सिंह की बाइक पिकअप में पीछे से टक्कर में मौत हो गई, वही एक लड़का पताही थाना निवासी गुड्डू सिंह के पुत्र का हालत गंभीर बताई जा रहा है! निखिल देहरादून में रहकर एनडीये की तैयारी करता था , फिलहाल मोतिहारी में बीसीये की तैयारी करता था, नया साल मानने उत्तराखंड जाने के क्रम में लखनऊ से बाइक लेकर जा रहे थे, उसी क्रम में बिजनौर से आगे दुर्घटना हो गई ! निखिल के बहन बड़ी है तो एक छोटा भाई है ,   जैसे ही खबर मिली पुरी गांव में मातम छा गई, बुधवार को अंतिम संस्कार पैतृक आवास परसौना मदन में हुई, जिसमें पंचायत के मुखिया शिव चंद्र यादव, सरपंच दीपक सिंह, पंचायत समिति भूषण पटेल, फैक्स अध्यक्ष मुकेश ओझा, प्रधानाध्यापक मुकेश सिंह, सुधीर सिंह, वीरेंद्र सिंह, प्रमोद सिंह, मनोज सिंह,लोहा सिंह सहित सैकड़ो लोगों उपस्थित हुए
सड़क हादसे में युवक की मौत एक की हालत गंभीर रामगढ़वा (आज समाचार सेवा)- मंगलवार के सुबह उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिला के शिवकला थाना क्षेत्र में रामगढ़वा प्रखंड के शिवनगर पंचायत के पूर्व मुखिया सत्येंद्र सिंह के पुत्र 20 वर्षीय निखिल कुमार सिंह की बाइक पिकअप में पीछे से टक्कर में मौत हो गई, वही एक लड़का पताही थाना निवासी गुड्डू सिंह के पुत्र का हालत गंभीर बताई जा रहा है! निखिल देहरादून में रहकर एनडीये की तैयारी करता था , फिलहाल मोतिहारी में बीसीये की तैयारी करता था, नया साल मानने उत्तराखंड जाने के क्रम में लखनऊ से बाइक लेकर जा रहे थे, उसी क्रम में बिजनौर से आगे दुर्घटना हो गई ! निखिल के बहन बड़ी है तो एक छोटा भाई है ,   जैसे ही खबर मिली पुरी गांव में मातम छा गई, बुधवार को अंतिम संस्कार पैतृक आवास परसौना मदन में हुई, जिसमें पंचायत के मुखिया शिव चंद्र यादव, सरपंच दीपक सिंह, पंचायत समिति भूषण पटेल, फैक्स अध्यक्ष मुकेश ओझा, प्रधानाध्यापक मुकेश सिंह, सुधीर सिंह, वीरेंद्र सिंह, प्रमोद सिंह, मनोज सिंह,लोहा सिंह सहित सैकड़ो लोगों उपस्थित हुए सड़क हादसे में युवक की मौत एक की हालत गंभीर रामगढ़वा (आज समाचार सेवा)- मंगलवार के सुबह उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिला के शिवकला थाना क्षेत्र में रामगढ़वा प्रखंड के शिवनगर पंचायत के पूर्व मुखिया सत्येंद्र सिंह के पुत्र 20 वर्षीय निखिल कुमार सिंह की बाइक पिकअप में पीछे से टक्कर में मौत हो गई, वही एक लड़का पताही थाना निवासी गुड्डू सिंह के पुत्र का हालत गंभीर बताई जा रहा है! निखिल देहरादून में रहकर एनडीये की तैयारी करता था , फिलहाल मोतिहारी में बीसीये की तैयारी करता था, नया साल मानने उत्तराखंड जाने के क्रम में लखनऊ से बाइक लेकर जा रहे थे, उसी क्रम में बिजनौर से आगे दुर्घटना हो गई ! निखिल के बहन बड़ी है तो एक छोटा भाई है ,   जैसे ही खबर मिली पुरी गांव में मातम छा गई, बुधवार को अंतिम संस्कार पैतृक आवास परसौना मदन में हुई, जिसमें पंचायत के मुखिया शिव चंद्र यादव, सरपंच दीपक सिंह, पंचायत समिति भूषण पटेल, फैक्स अध्यक्ष मुकेश ओझा, प्रधानाध्यापक मुकेश सिंह, सुधीर सिंह, वीरेंद्र सिंह, प्रमोद सिंह, मनोज सिंह,लोहा सिंह सहित सैकड़ो लोगों उपस्थित हुए
- User3950Rampur, Kaimur (Bhabua)👏4 hrs ago
- सड़क हादसे में युवक की मौत एक की हालत गंभीर रामगढ़वा (आज समाचार सेवा)- मंगलवार के सुबह उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिला के शिवकला थाना क्षेत्र में रामगढ़वा प्रखंड के शिवनगर पंचायत के पूर्व मुखिया सत्येंद्र सिंह के पुत्र 20 वर्षीय निखिल कुमार सिंह की बाइक पिकअप में पीछे से टक्कर में मौत हो गई, वही एक लड़का पताही थाना निवासी गुड्डू सिंह के पुत्र का हालत गंभीर बताई जा रहा है! निखिल देहरादून में रहकर एनडीये की तैयारी करता था , फिलहाल मोतिहारी में बीसीये की तैयारी करता था, नया साल मानने उत्तराखंड जाने के क्रम में लखनऊ से बाइक लेकर जा रहे थे, उसी क्रम में बिजनौर से आगे दुर्घटना हो गई ! निखिल के बहन बड़ी है तो एक छोटा भाई है ,   जैसे ही खबर मिली पुरी गांव में मातम छा गई, बुधवार को अंतिम संस्कार पैतृक आवास परसौना मदन में हुई, जिसमें पंचायत के मुखिया शिव चंद्र यादव, सरपंच दीपक सिंह, पंचायत समिति भूषण पटेल, फैक्स अध्यक्ष मुकेश ओझा, प्रधानाध्यापक मुकेश सिंह, सुधीर सिंह, वीरेंद्र सिंह, प्रमोद सिंह, मनोज सिंह,लोहा सिंह सहित सैकड़ो लोगों उपस्थित हुए सड़क हादसे में युवक की मौत एक की हालत गंभीर रामगढ़वा (आज समाचार सेवा)- मंगलवार के सुबह उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिला के शिवकला थाना क्षेत्र में रामगढ़वा प्रखंड के शिवनगर पंचायत के पूर्व मुखिया सत्येंद्र सिंह के पुत्र 20 वर्षीय निखिल कुमार सिंह की बाइक पिकअप में पीछे से टक्कर में मौत हो गई, वही एक लड़का पताही थाना निवासी गुड्डू सिंह के पुत्र का हालत गंभीर बताई जा रहा है! निखिल देहरादून में रहकर एनडीये की तैयारी करता था , फिलहाल मोतिहारी में बीसीये की तैयारी करता था, नया साल मानने उत्तराखंड जाने के क्रम में लखनऊ से बाइक लेकर जा रहे थे, उसी क्रम में बिजनौर से आगे दुर्घटना हो गई ! निखिल के बहन बड़ी है तो एक छोटा भाई है ,   जैसे ही खबर मिली पुरी गांव में मातम छा गई, बुधवार को अंतिम संस्कार पैतृक आवास परसौना मदन में हुई, जिसमें पंचायत के मुखिया शिव चंद्र यादव, सरपंच दीपक सिंह, पंचायत समिति भूषण पटेल, फैक्स अध्यक्ष मुकेश ओझा, प्रधानाध्यापक मुकेश सिंह, सुधीर सिंह, वीरेंद्र सिंह, प्रमोद सिंह, मनोज सिंह,लोहा सिंह सहित सैकड़ो लोगों उपस्थित हुए1
- सुगौली में पूरे हर्षोल्लास के साथ लोगों ने मनाया नए साल का उत्सव, मंदिरों में पहुंच लोगों ने की भगवान की पूजा-अर्चना।1
- फर्श के नीचे रूम बड़े बड़े बिजनेस और नेता घराने की लड़कियां1
- नया साल आ गया… पर ठंड वही है, कंबल वही है, और ज़मीन का झंझट भी वही है ऑनलाइन कर देने से बिहार में हकीकत नहीं बदली #नया_साल_पुरानी_हकीकत #डिजिटल_बिहार #ऑनलाइन_जमीन #ग्राउंड_रियलिटी #जनता_परेशान #भूमि_सुधार #राजस्व_व्यवस्था #बिहारसरकार #सिस्टम_बनाम_सच #बिहार #निष्पक्ष_ख़बरें_अब_तक_बिहार #Ankesh_Thakur1
- ब्रेकिंग न्यूज : गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के भेडिया गांव में एक 35 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉडल अस्पताल भेजा और मामले की जाच शुरू कर दी है। मृतका की पहचान भेड़िया गांव निवासी दिलीप शर्मा की 35 वर्षीय पत्नी प्रियंका देवी के रूप में हई है। मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर प्रियंका की फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार,कटेया थाना क्षेत्र के मूकटा गांव निवासी विनोद शर्मा ने अपनी बेटी प्रियंका की शादी 15 साल पहले भेडिया गांव निवासी दिलीप शर्मा से की थी। शादी के बाद उनके एक बेटा और एक बेटी हुए। मृतका के भाई बिलकेश शर्मा ने बताया कि उनकी बडी जेठानी सहित ससुराल के अन्य सदस्य अक्सर छोटी-छोटी बातों पर प्रियंका के साथ मारपीट करते थे और कई बार उसकी हत्या करने की धमकी भी देते थे। प्रियंका के पति दिलीप शर्मा दुबई में रहते हैं। इस संबंध में अपर थाना अध्यक्ष आरसी तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि अभी तक कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने के बाद मामले की गहन जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला के घर में उसके दो बच्चे रहते थे, जबकि पति विदेश में हैं। बच्चों से पुछताछ करने पर उन्होंने बताया कि उनकी मां ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। बच्चों के अनुसार, सुबह नींद से जागने पर उन्होंने दरवाजा खोलकर लोगों को ब्लाया। पूलिस को शव पंखे से लटका हआ मिला है। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है...1
- fars ke niche kamra kamre ke andar bade bade bijnes man aur neta gharane ki ladkiya1
- मझौलिया में उठी भूख और हक की आवाज़, भूमिहीनों ने सड़कों पर किया जबरदस्त मार्च1
- Gwalior patni se milne aya boyfriend pati ne range hatho pakda phir dekhiye kya hua1