Shuru
Apke Nagar Ki App…
फर्जी दस्तावेज के सहारे जीएसटी की बोगस फर्म बनाकर करीब 11 करोड़ की राजस्व हानि करने वाले दिल्ली और प्रयागराज के तीन जालसाजों को किया गिरफ्तार। यूपी के शाहजहांपुर में राज्य कर खंड-01 की सहायक आयुक्त भावना चंद्रा ने 28 मई को थाना रोजा में दर्ज कराई थी एफआईआर। शाहजहांपुर एसपी राजेश द्विवेदी ने खुलासे को लेकर कई टीमों को लगाया था,06 माह बाद शाहजहांपुर एसपी राजेश द्विवेदी द्वारा लगाई गयी टीमों ने दिल्ली और प्रयागराज के 03 जालसाजों को गिरफ्तार कर फर्जी दस्तावेज सहित कई इलेक्ट्रानिक उपकरण भी बरामद किए हैं। UP Police Shahjahanpur Police
Ad.Faheem Rangrez
फर्जी दस्तावेज के सहारे जीएसटी की बोगस फर्म बनाकर करीब 11 करोड़ की राजस्व हानि करने वाले दिल्ली और प्रयागराज के तीन जालसाजों को किया गिरफ्तार। यूपी के शाहजहांपुर में राज्य कर खंड-01 की सहायक आयुक्त भावना चंद्रा ने 28 मई को थाना रोजा में दर्ज कराई थी एफआईआर। शाहजहांपुर एसपी राजेश द्विवेदी ने खुलासे को लेकर कई टीमों को लगाया था,06 माह बाद शाहजहांपुर एसपी राजेश द्विवेदी द्वारा लगाई गयी टीमों ने दिल्ली और प्रयागराज के 03 जालसाजों को गिरफ्तार कर फर्जी दस्तावेज सहित कई इलेक्ट्रानिक उपकरण भी बरामद किए हैं। UP Police Shahjahanpur Police
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- सपा नेता सांसद आजमगढ़ माननीय श्री धर्मेंद्र यादव जी ने संसद में उन लाखों संविदा कर्मियों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, रोज़गार सेवकों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, पंचायत कर्मियों और रसोइयों की आवाज़ उठाई, जिनके कंधों पर व्यवस्था चलती है. लेकिन जिनकी अपनी ज़िंदगी असुरक्षा में गुजरती है। ठेकेदारों द्वारा शोषण, SIR में फँसी नौकरी, मामूली मानदेय और न स्वास्थ्य सेवा, न बीमा - यह सब मिलकर उनके जीवन को लगातार मुश्किल बना रहा है। यह वे लोग हैं, जो आख़िरी पायदान पर मज़बूती से खड़े होकर व्यवस्था संभालते हैं, लेकिन खुद के लिए गरिमापूर्ण, निश्चिंत भविष्य भी नहीं पा रहे। मैंने सरकार से मज़बूती के साथ माँग की है कि अब समय आ गया है इन्हें तत्काल स्थायी किया जाए। ताकि इन्हें सम्मानजनक और स्थायी जीवन मिल सके। इन सभी सम्मानित कर्मियों को न सिर्फ़ स्थायी नियुक्ति मिले, बल्कि स्वास्थ्य सुरक्षा, बीमा, पेंशन और शोषण-मुक्त कार्य व्यवस्था की पूरी गारंटी भी मिले। ये सिर्फ़ नीतियों का सवाल नहीं, बल्कि उन परिवारों की उम्मीद, गरिमा का सवाल है, जो हर दिन सम्पूर्ण समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। हम समाजवादी लोग आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में सड़क से संसद तक उनके साथ खड़ा रहेंगे। जब तक हमारे इन सभी कर्मियों को न्याय नहीं मिलता, हमारी यह लड़ाई जारी रहेगी।1
- हवाई समाचार हसुआ गांव में हुए गाने रिलीज कलाकार दीनदयाल1
- Post by K.S. S.s2
- शाहजहांपुर में नाबालिग का अवैध निकाह रुकवाया, युवक और परिजन हिरासत में शाहजहांपुर। सदर बाज़ार थाना क्षेत्र के शाहबाजनगर रोड स्थित एक बैंक्वेट हॉल में रविवार शाम 16 वर्षीय किशोरी का 35 वर्षीय युवक से करवाया जा रहा कथित अवैध निकाह हिंदू युवा संगठन की सूचना पर पुलिस ने रुकवा दिया। संगठन के पदाधिकारियों राजेश अवस्थी और अवनीश मिश्र के अलर्ट करने पर सदर बाज़ार पुलिस मौके पर पहुंची और निकाह की तैयारियों को रोकते हुए युवक, उसके परिजनों और सहयोगियों को हिरासत में ले लिया। किशोरी को कानूनी संरक्षण में रखकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। संगठन ने इसे संदिग्ध कृत्य बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। जिला प्रशासन ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।1
- कन्नौज ताल ग्राम ब्यूरो रिपोट - ग्राम बिरौली में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट थाने में दी गई तहरीर की कार्रवाई की मांग I1
- मैनपुरी : नशे की हालत में असलहे का प्रदर्शन ➡ सरेआम असलहा लहराते वीडियो वायरल ➡ थाना बेवर के चौकी नवीगंज का मामला #Mainpuri #ViralVideo @mainpuripolice1
- सपा नेता एवं सांसद आजमगढ़ माननीय श्री धर्मेंद्र यादव जी.TET परीक्षा को लेकर देशभर के 25 लाख शिक्षकों, अकेले उत्तर प्रदेश के 2 लाख से ज़्यादा शिक्षकों में गहरा रोष व्याप्त है । शिक्षक समाज का आधार होता है और पहले ही एक प्रक्रिया के तहत उसका चयन होता है । ऐसे में 2011 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों पर TET थोपने से असुरक्षा और असंतोष की भावना फैल चुकी है, जो शिक्षा प्रणाली की स्थिरता को प्रभावित कर रही है । आज संसद में मैंने शिक्षकों के पक्ष को अपनी पार्टी के तरफ़ से मजबूती से रखा। आदरणीय धर्मेंद्र यादव जी जिंदाबाद देश और उत्तर प्रदेश की आवाज ..1
- पुवायां पुलिस ने फर्जी बैनामा प्रकरण में आरोपी को किया गिरफ्तार शाहजहाँपुर। पुवायां पुलिस ने धोखाधड़ी कर जमीन का फर्जी बैनामा कराने के आरोपित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी पुवायां के पर्यवेक्षण में की गई इस कार्रवाई में आरोपी छोटेलाल पुत्र बोदिल, निवासी ग्राम डेलखेडा, को शनिवार सुबह गिरफ्तार किया गया। मामला वर्ष 2008 में ग्राम डेलखेडा स्थित भूमि के फर्जी दस्तावेज तैयार कर 2 लाख 90 हजार रुपये में किए गए कथित अवैध बैनामे से संबंधित है। वादी अजय सिंह की शिकायत पर पंजीकृत मामले की विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी को पकड़कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की। गिरफ्तारी के दौरान सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के निर्देशों का पूर्ण पालन किया गया। गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक नीरज सिंह, हेड कांस्टेबल हरपाल सिंह और सतीश कुमार शामिल रहे।1
- #हरदोई ग्रामीणों ने उखेड़ी सड़क निर्माण के भ्रष्टाचार की बखिया, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल1